मंगलवार, 1 जुलाई 2025

सूरतगढ़:अपराधियों को 10 वर्ष कैद व 2 लाख रु जुर्माना.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 जुलाई 2025.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद आसिफ अंसारी ने दिनांक 26.2.2017 को घटित घटना जिसमें अमरजीत निवासी दो जी एस तहसील सूरतगढ़ को आपसी रंजिश को लेकर कारीत घटना  जब अमरजीत खेत में बनी झोपड़ी में खेत की रखवाली के लिए सोया हुआ था, इस दौरान दयाल प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र गोपी राम निवासी 4 बी के एस एम,  प्रभु राम पुत्र लालचंद निवासी एक जी एम, चंद्रभान पुत्र भागीरथ निवासी 4 बीकेएसएम , मोहन राम पुत्र बाबूराम निवासी भोजेवाला के द्वारा  लाठी और गड़ासी से की गई गंभीर मारपीट,पालसिंह और जसवीर कौर द्वारा बीच बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की, उसके बाद में घायल अमरजीत को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और इलाज चला, उक्त घटना के संबंध में दर्ज मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक श्री संजय सोडा ने प्रभावी पैरवी की।

यह मामला करीब 8 वर्षों तक न्यायालय में विचाराधीन रहा, जिसमें अभियोजन ने सभी आवश्यक गवाहों और सबूतों को अदालत में प्रस्तुत किया। अदालत ने धारा  458,447,323,325/34 के अंतर्गत चारों आरोपियों को  दोषी पाते हुए सभी को 10 वर्ष साधारण कारावास व 2 लाख रु अर्थ दंड की सजा  सजा सुनाई। अर्थ दंड में से डेढ़ लाख रुपये पीड़ित अमरजीत सिंह को क्षतिपूर्ति के तौर पर न्यायालय ने दिए जाने का भी फैसला दिया,  सजा सुनाने के साथ ही सभी दोषीयो को तुंरत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।०0०




***



०0०

  


सो रहे नेता, जाग रहे अपराधी.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 1 जुलाई 2025.

सूरतगढ़ के घरों में आए दिन चोरियां हो रही है। लाखों रूपये के गहने नगदी नोट ऐसे ले जा रहे हैं, मानों वे पहले रख कर गये हों। ये चोरियां कौन कर रहा है?

सूरतगढ़ में मोटर साईकिलें ऐसे ले जाते हैं जैसे उनका ही हो। आसपास टहलते हैं। मोटरसाइकिल पर बैठते हैं,स्टार्ट करते हैं और लेकर बिना किसी भय के निकल जाते हैं। 

👌 बड़े शाही तौरतरीकों से हो रही है चोरियां और उड़ाए जा रहे हैं, मोटर साईकिल।

कौन चुरा रहा है? कौन है चोरों का हेल्पर?

👌हर ओर से आवाज आ रही है।सूरतगढ़ में नशा बढ रहा है। कौन बेच रहा है और कौन बिकवा रहा है?

👍 सभी अपराध बड़े आराम से हो रहे हैं। इसलिए यह सवाल उठ रहा है कि चोरियाँ कौन करवा रहा है? नशा कौन बिकवा रहा है? नशा करने वाले माध्यम से ही पकड़े जा सकते हैं नशा बेचने वाले।

* अपराधियों में भय.आम जन में विश्वास का पुलिस का यह स्लोगन कमजोर पड़ रहा है। अपराध का शिकार हुआ व्यक्ति और परिवार इस स्लोगन पर विश्वास कैसे करे जब लाखों का सामान गहने चोरी हो गये हों।

* सभी सवालों का एक ही उत्तर है कि नेता सो रहे हैं इसलिए अपराधी जाग रहे हैं। नेता जागते रहते  हैं तो पुलिस जागती रहती है। 

** कुछ दिन पहले कुछ नेता थानाधिकारी दिनेश सारण से चोरी बरामदगी के लिए कहने गये थे। विडिओ में ऐसे लग रहा था कि ये नेता वहां बातचीत करने गये थे और बातचीत करके लौट आए। उसके बाद बड़ी चोरियों की कई घटनाएं हो गई। पहले नेताओ का जनप्रतिनिधियों का भय रहता था। नेता जागते रहें तो पुलिस भी नींद नहीं लेती। यहां तो लगता है कि पुलिस के मुखबिर भी नींद ले रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने चोरियां रोकने और बरामद करने चोरों को नशा बेचने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस रात के साथ दिन में भी जागे। ०0०




०0०

लेटेस्ट:आंधी और बिजली इन जिलों में.तुरंत पढें.

 





* विशेष समाचार *

राजस्थान 1 जुलाई 2025.

अलवर बालोतरा बांसवाड़ा बाड़मेर बीकानेर चूरू डूंगरपुर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जालौर झुंझुनू जोधपुर  नागौर फलौदी प्रतापगढ़ सीकर सिरोही में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की संभावना है।०0०

यह ब्लॉग खोजें