गुरुवार, 31 जुलाई 2025

स्मार्ट मीटर :भाजपा अपने से शुरुआत कर प्रेरित करे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

विद्युत के स्मार्ट मीटर लगाने का राजस्थान में विरोध हो रहा है और सरकार स्मार्ट मीटर की अच्छाईयां बता रही है। 

स्मार्ट मीटर श्रेष्ठ हैं,तेज नहीं चलते,रीडिंग अधिक नहीं दिखाते यह भाजपा की सरकार का पक्ष है। 

ये मीटर अच्छे हैं और प्रदेश में लगाने हैं तो सरकार जनता को प्रेरित करे और प्रेरणा देने का शुभ कार्य भाजपा के नेता, कार्यकर्ता अपने घर से करे। यानि कि पहले मंत्रियों और सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों कर्मचारियों के सरकारी आवासों पर लगाए जाएं। इसके साथ ही बिना देरी के सभी भाजपा नेता नेतियां कार्यकर्ता अपने आवासों दुकानों व्यवसायों पर स्मार्ट मीटर लगाएं और इसका जोरदार प्रचार करें। मीटर तेज नहीं चलते तो यह तो निश्चित ही है कि भाजपा वालों के बिल अधिक राशि के नहीं आएंगे। जब छह आठ माह बीत जाएं तब जनता को यह बताएं। 

* गैर भाजपा के दल और लोग यह मांग भी करें कि सरकार पहले भाजपा के नेताओं के घरों से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत करे। ऐसे मांग पत्र संपूर्ण प्रदेश में हर स्थान पर 1 अगस्त 2025 से जारी हो जाएं और एक सप्ताह तक मांग पत्र पर मांगपत्र दे दिए जाएं। सरकार को भी भिजवाए जाएं। भाजपा के अच्छे संस्कार हैं इसलिए हर नेता आगे बढ कर सबसे पहले शुरुआत भी करे।०0०

31 जुलाई 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से मान्यता लाईफटाइम).

 सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*******

वोटरों का सत्यापन:ऐसे होगा.


निर्धारित दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवाने होंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई 2025.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत राजस्थान में 2002 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए 25 जून 2025 तक पंजीकृत समस्त मतदाताओं का आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में सत्यापन किया जायेगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम गंगानगर श्री नयन गौतम ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित समय में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। इसके लिये समस्त मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवाने होंगे।०0०


पंजाबी अकादमी,सिख कल्याण बोर्ड आदि अध्यक्ष पद: भागदौड़

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 राजस्थान पंजाबी भाषा साहित्य अकादमी,गुरूनानक सिख कल्याण बोर्ड, राजस्थान अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड  के अध्यक्ष पदों के लिए सूरतगढ़ और श्री गंगानगर जिले में कुछ दिनों से भागदौड़ तेज हुई है। राज्य मंत्री स्तरीय पावर सुविधाएं इन पदों के साथ मिलती है। 

श्रीगंगानगर जिले से,सूरतगढ़ से अनेक भाजपा के संगठनों से नेता एवं राजनीति करने वाले और पूर्व विधायक आदि भी जयपुर और दिल्ली मेल मिलाप और अपने नाम के लिए चक्री चढे हुए हैं। पहले राजस्थान प्रदेश संगठन में कार्य होगा और उसके बाद राजनीतिक नियुक्तियों का कार्य होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद ये दोनों कार्य होंगे इसलिए ईच्छुक अपने अपने संपर्को में दिल्ली तक पहूंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी संसद के चलते दिल्ली में लगातार उपस्थित है इसलिए उनसे भी भेंट करना आसान है। पंजाबी भाषा अकादमी और गुरूनानक सिख कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद श्रीगंगानगर  जिले में ही होने के लिए भी नेताओं ने पूरा जोर लगाया हुआ है। दि. 31 जुलाई 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356

०0०



०0०

बुधवार, 30 जुलाई 2025

सूरतगढ़:मास्टर प्लान 2047.देखें.आपत्ति, सुझाव दें.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 जुलाई 2025.

सूरतगढ़ नगरीय क्षेत्र का मास्टर प्लान 2047 का प्रारूप सुझाव और आपत्ति के लिए नगरपालिका में कार्यालय में आज 30 जुलाई 2025 से 28 अगस्त 2025 तक देखा जा सकता है। वर्तमान क्षेत्र में आसपास के गांव व चक जो शामिल किए जाने वाले हैं उनकी सूची भी है। इसकी प्रारूप की प्रति नक्शों सहित नगरपालिका सूरतगढ़ से खरीदी जा सकती है। अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि 25 वर्षों के लिए मास्टर प्लान का यह प्रारूप है।


०0


मंगलवार, 29 जुलाई 2025

SDM भारत जयप्रकाश मीणा जोईनिंग: नगरपालिका प्रशासक भी हैं.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जुलाई 3025.

IAS भारत जयप्रकाश मीणा ने आज  यहां  SDM के पद पर ड्युटी जोईन की। श्री मीणा सुबह श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर डा.मंजु से मिले। भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित श्री मीणा के प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद यहां लगाए गए हैं। नगरपालिका सूरतगढ़ के प्रशासक भी होते हैं एसडीएम।०0०





सूरतगढ़. संविधान बचाओ रैली. कितना दम!

 




 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जुलाई 2025. 

 सूरतगढ़ में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली (28 जुलाई) नई धानमंडी में कांग्रेसी नयी हलचल के साथ एकजुट पर्याप्त संख्या में दिखाई दिए। 

विशाल मंच पर नेताओं का आधिक्य भी रहा। जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी,विधायक डुंगरराम गेदर,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु,परमजीत सिंह रंधावा, बलराम वर्मा, सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी स्वामी, योगेश मेघवाल,पूर्व उप प्रधान,कृष्ण गोदारा, गगनदीपसिंह विडिंग, जुलेखां,बिमला देवी,इंटक नेता श्यामसुंदर शर्मा,अमित कड़वासरा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं सहित लोग उपस्थित रहे। संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे लगे। भाजपा सरकार को खूब कोसा गया। सरकार की नीतियों पर रोष प्रगट किया गया।

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जुलूस रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

 वहां उपस्थित अधिकारी नायबतहसीलदार को डुंगरराम गेदर ने दो ज्ञापन सौंपे। एक मुख्यमंत्री और दूसरा जिला कलेक्टर के नाम था।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को शीघ्र कराने की मांग थी। चुनाव में देरी, बिगड़ती कानून व्यवस्था,स्मार्ट मीटर,महानरेगा की अनदेखी भुगतान में देरी की ओर ध्यान दिलाते हुए उचित व्यवस्था की मांग थी। जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन में सूरतगढ़ शहर में बरसात पानी निकासी,सफाई कचरा निस्तारण, पेयजल और बिजली आपूर्ति की उचित व्यवस्था कराए जाने की मांग थी।

०0

रविवार, 27 जुलाई 2025

गैंगस्टर हरि बॉक्सर की विकास गुप्ता सूरतगढ़ को धमकी.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेशी क्रिमिनल सदस्य हरि बॉक्सर का नाम राजस्थान में करोड़ों रू.की फिरौती धमकियां में आ रहा है।

 हरि बॉक्सर के नाम से विदेशी फोन से राजस्थान के सूरतगढ़ निवासी विकास गुप्ता को बदल बदल नंबरों से कॉलें आई और कॉलें अटैंड नहीं करने पर एक धमकी ऑडियो संदेश व्हाट्सएप पर आया जिसकी भाषा बहुत खतरनाक थी। 

विशाल गुप्ता गुप्ता को 16 जुलाई  2025 को कॉल अटेंड नहीं करने पर ऑडियो मैसेज विदेशी नंबर से मोबाइल पर प्राप्त हुआ जो खतरनाक है। 

  ' विशाल गुप्ता फोन उठा ले, बात कर ले, फायदे में रहेगा। मैं हरी बॉक्सर बोल रहा हूं। बात कर ले वरना नहीं तो तेरे को इतना बड़ा नुकसान दूंगा की जिंदगी में कभी उभर नहीं पाएगा।इतनी बड़ी चोट दूंगा,तेरे समझ में नहीं आएगा, जिंदगी भर की यह क्या हो गया।जितना जल्दी हो सके बात कर ले, कांटेक्ट कर ले। 

इस संदेश और पूरे विवरण के साथ विशाल गुप्ता (42 वर्ष) पुत्र देशराज गुप्ता निवासी वसंत विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 38 सूरतगढ़ ने सिटी पुलिस थाने में देते हुए 26 जुलाई 2025 को

मुकदमा दर्ज कराया है।  

विशाल गुप्ता एक जाने माने प्रसिद्ध ठेकेदार हैं। पुलिस में दी रिपोर्ट में विशाल गुप्ता ने लिखाया की 10 जुलाई को 12 डिजिट से व्हाट्सएप पर विदेशी नं से कॉल आई। उसने बात नहीं की। 16 जुलाई को दोपहर में एक अन्य बदले नंबर से दो बार कॉल आई। उसने बात नहीं कीः व्हाट्सएप पर वाहेगुरु लिखा हुआ आ रहा था। 20 जुलाई को वह अपने माता-पिता को लेकर दिल्ली जा रहा था, नोहर के पास पहुंचे तब 12 डिजिट के विदेशी बदले हुए नंबर से कॉल आई। उसने फिर बात नहीं की तब उसी समय एक  ऑडियो मैसेज वाट्सएप पर आया जो इस समाचार के ऊपर दिया गया है।

 विशाल गुप्ता दिल्ली में अपनी माता का इलाज करवाने के बाद सूरतगढ़ लौटा और पुलिस थाना सूरतगढ़ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया जो बीएनएस में धारा 308/4  और 351/ 2 में दर्ज किया गया। इसकी सूचना एसपी कार्यालय को दी गई।

* विदित रहे की हरि बॉक्सर लॉरेंस गैंग का विदेशी सदस्य है जिसके ऊपर राजस्थान में पुलिस पहले से ही मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।  राजस्थान जयपुर के साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे के तहत 13 जुलाई को हरि बॉक्सर गैंग से जुड़े दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।०0०



शनिवार, 26 जुलाई 2025

डेली ड्रिंकर.मजा मस्ती और तड़पते मौत.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

बकवास लेख! दारू से भी कोई मरता है कभी। डेली डेली ड्रिंक। अकेले या यार दोस्तों,नेताओं, अधिकारियों संग मेलमिलाप और कामकाज के लिए नजदीकियां बढाने का एक प्रभावी नुस्खा। कितने ही प्रकार की सोच। जो पीता है उसके दावों को तर्कों को काटना बहुत मुश्किल होता है।

ऊंचे से ऊंचे रेट की शराब पी और पिलाई टिकट के लिए मगर टिकट नहीं मिली कोई दूसरा ले गया लेकिन दारू की आदत तो पड़ गई। 

ठेके टेंडर लेने के लिए पी और पिलाई। पार्टियां दी। टेंडर ठेका कोई मिला नहीं। मात मिली। लेकिन दारू की लत तो लग ही गई। 

डेली ड्रिंक करना बड़ी बड़ाई है। सोसायटी में यह प्रचारित होता है कि फलाना तो बोतल को तो कुछ समझता ही नहीं। बोतल तो यूं पी लेता है मानों पानी पी गया हो। ये तो ड्रम है यार,इतनी पी लेता है और इसके तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता। जब ये बातें सुनते हैं तो दिल को सुकून मिलता है। सोसायटी में नाम होना बहुत बड़ी बात होती है। 

शराब स्वास्थ्य के लिए खतरा है। बोतल पर लिखी चेतावनी डेली ड्रिंकर को झूठी बेकार लगती है। बस पीना है इसलिए इस कड़वे सच्च को चेतावनी को वह नहीं मानता।

खुशी में पीने का बहाना।

गम में पीने का बहाना।

सर्दी में ठंड भगाने का बहाना।

गर्मी में चील्ड बेहद ठंडी पीना। 

शराबी को समझाना बेहद मुश्किल होता है लेकिन फिर भी समझाना बार बार समझाना एक कर्तव्य एक सामाजिक दायित्व तो है ही और जो लोग यह कार्य कर रहे हैं उनका कोई मुकाबला नहीं। यह बड़ी समाजसेवा है।

शराब पीकर कोई ना मरे। दारूड़िया नाम से कोई ना मरे। लेकिन फिर भी लोग दारूड़िया कहलाते मरते हैं।

डेली ड्रिंकर की मस्ती कब हवा हो जाए कब सामने खतरनाक तस्वीर आ जाए कि लीवर खत्म! लीवर यानि यकृत! शरीर का महत्वपूर्ण अंग जो जीवन को चलाता है उसके लिए चिकित्सक कहे कि बहुत डेमेज हो गया है। अब छोड़ दो ड्रिंक नहीं तो पांच सात महीनों के मेहमान हो इस धरती पर। लेकिन जिनकी राजनीति जिनकी ठेकेदारी है वे पीने पिलाने का बहाना निकाल ही लेते हैं। लीवर खराब होने का मतलब तड़पती हुई मौत! लीवर खराब होना मतलब बहुत दर्दनाक मौत! जो डेली ड्रिंकर है उनके लिए आज नहीं तो कल यह संदेश निश्चित ही आएगा कि अब कुछ भी नहीं किया जा सकता। लेख सच्च में बकवास है दारूड़यों के लिए। वे इससे आगे सोच भी नहीं सकते। यह कोशिश है समझाने की। इस सच्च को जान लेना चाहिए कि दारूड़िये की मौत दर्दनाक तड़पते होती है।०0०

26 जुलाई 2025.

लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाइम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

👌 अच्छा लगे तो प्रकाशित करें। शेयर करें कि कोई सुधर सके।




गुरुवार, 24 जुलाई 2025

गढ का जीर्णोद्धार होगा.आदेश PWD को मिले.



करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 जुलाई 2025.

राजस्थान पर्यटन विभाग ने सूरतगढ़ के गढ का  जीर्णोद्धार कराने के लिए विशेष स्कीम के तहत वित्तीय स्वीकृति 21 जुलाई को जारी की जिसके आदेश सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जयपुर और सूरतगढ़ के अधिशासी अभियंता कार्यालयों में पहुंच गये हैं।

भाजपा नेता एडवोकेट पूनम शर्मा का ऐतिहासिक प्रयास सफल होने की बड़ी खबर है।  गढ का जीर्णोद्धार 1करोड़ 88 लाख  67 हजार रूपये से होगा। 

👌 बुर्ज चारदीवारी गढ एंड लाईट्स 1 करोड 36 लाख 27 हजार रू., खुली हवा थियेटर,ग्रीन रूप,फ्लड लाईट्स 45 लाख 8 हजार रू,और टॉयलेट्स (स्त्री एवं पुरूष) 7 लाख 32 हजार रू की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

प्राचीन गढ की एक एक ईंट बचाने के लिए जीर्णोद्धार के लिए भाजपा नेता एडवोकेट पूनम शर्मा ने दिन रात एक किया।  पूनम शर्मा का प्रयास सफल हुआ की जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन विभाग ने वित्तीय स्वीकृति जारी की।

पूनम शर्मा का कहना था कि बिना गढ के सूरतगढ़ का कोई अर्थ नहीं रहेगा। 

👌 पूनम शर्मा ने पहली बार 14 अक्टूबर 2022 को सूरतगढ़ का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कर गढ बचाने और संरक्षित करने की ओर जनता का ध्यान आकर्षित किया था।

अब वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा।

०0०

करणीदानसिंह राजपूत, लोकतंत्र सेनानी,एवं

पत्रकार ( राजस्थान सरकार द्वारा अधि स्वीकृत लाईफटाईम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356.



बुधवार, 23 जुलाई 2025

गौवंश की मौतें:MLA डुंगरराम के कड़े पत्र से हड़कंप.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 जुलाई 2025.

नगरपालिका द्वारा संचालित शिव नंदीशाला सूरतगढ़ में गौवंश की मौतों और गंभीर स्थिति पर विधायक डूंगरराम गेदर का कैबिनेट मंत्री  जोराराम को जांच की मांग के पत्र ने यहां हड़कंप मचा दिया है। 

* नगरपालिका प्रशासन और शिवनंदी शाला की प्रबंध समिति मामले को  लीपापोती कर दबाने में लगे वहीं गौ प्रेमियों में आक्रोश फैला है। नगरपालिका की ईओ पूजा शर्मा हैं और नंदी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल धानुका हैं।

नंदी शाला में गौवंश की मौतें,लाशें, घायल कीड़े पड़े तड़पते,गंदगी के विडिओ फोटो आदि वायरल होने के बाद जिलाकलेक्टर से उसी रात को और एडीएम सूरतगढ़ के समक्ष 22 जुलाई को जांच की मांग उठी। गौवंश की मौतों और अव्यवस्था तथा प्रेमियों में बढ रहे आक्रोश की गंभीरता को समझते हुए विधायक के पत्र में शब्द बहुत कड़े हैं। ऐसा लगता है कि इसपत्र के बाद शीघ्र ही जांच शुरू होगी। अब इस संपूर्ण घटना पर लीपापोती कर पर्दा नहीं डाला जा सकेगा।

सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने आज 23 जुलाई 2025 को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत को पत्र लिखकर नगर पालिका सूरतगढ़ द्वारा संचालित शिव नंदी शाला में गौवंश की अत्यंत दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

विधायक डूंगरराम गेदर ने पत्र में बताया कि नंदी शाला में अनेक गौवंश घायल एवं अत्यधिक दुर्बल अवस्था में पाए जा रहे हैं। कई पशुओं के शरीर पर कीड़े पड़ चुके हैं और संक्रमण के चलते उनकी मृत्यु भी हो रही है। 

विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा कि नंदी शाला में चारा, पानी, स्वच्छता एवं चिकित्सा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भारी कमी है, जिससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित प्रशासनिक इकाइयों द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि निरीक्षण और देखरेख की प्रक्रिया केवल कागज़ों तक सीमित रह गई है और जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही।

श्री डूंगरराम गेदर ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि यह स्थिति केवल मानवीय ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्थाओं से भी जुड़ी है और इससे आमजन, गौप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने इस विषय पर प्रशासन की उदासीनता और असंवेदनशीलता की आलोचना की।

 उन्होंने सूरतगढ़ प्रशासन की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच की मांग की है वहीं लापरवाह अधिकारियों पर कार्वाई का भी लिखा है। 



०0०



०0०

संस्थाओं में चुनाव नहीं हो तब ऐसा करें

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सामाजिक संस्थाओं में कार्यकाल समाप्ति से पहले संस्था के संविधान के अनुसार नये अध्यक्ष,संपूर्ण कार्यकारिणी के चुनाव करा लिए जाने चाहिए ताकि उचित समय पर नया अध्यक्ष और नयी कार्यकारिणी कार्य कर सके। 

👌 अनेक संस्थाओं में अध्यक्ष अपनी मनमानी करने लगते हैं और वे नये चुनाव नहीं कराते। अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बावजूद वे पद का दुरुपयोग करते रहते हैं। कुछ धनी प्रभावशाली सदस्यों की जुंडली अध्यक्ष को  पद पर जमे रहने के लिए साथ देती रहती है। जो लोग संस्था को बड़े चंदे दिए हुए होते हैं, वे भी मनमानी कर रहे अध्यक्ष को साथ देते रहते हैं। अनेक संस्थाओं में यह परेशानी रहती है कि मनमानी करने वाला अध्यक्ष आय व्यय का विवरण नहीं देता। अपने मनमाने तरीके से खर्च करता है जिसका वह अकेला निर्णय नहीं कर सकता। अनेक संस्थाओं में अध्यक्ष और उसकी हम प्याला हम निवाला जुंडली बन जाती है जो समय पर नयी कार्यकारिणी के चुनाव नहीं कराती।

👌 नये चुनाव नहीं हो तब क्या किया जाए? क्या तरीका अपनाया जाए? यह हिम्मत एक सदस्य व्यक्ति भी कर सकता है या पांच सात या अधिक सदस्य भी मिलकर कर सकते हैं।

👌 संस्था के अध्यक्ष को रजिस्ट्री से नोटिस दें कि आपका कार्यकाल इतनी तारीख को समाप्त हो गया है। आपका कार्यकाल बढाया नहीं गया है। आप इतनी तारीख से अध्यक्ष नहीं है, इसलिए नये चुनाव के लिए तारीख तय करने के अलावा कोई भी कार्य अध्यक्ष के नाते करने,खर्च करने आदि का अधिकार नहीं रखते। यदि खर्च आदि करते हैं तो वह सभी दुरुपयोग व गबन की श्रेणी में माना जाएगा। यह नोटिस स्वयं दे सकते हैं और वकील के माध्यम से भी दे सकते हैं। इसमें सात दिन,15 दिन की अवधि भी दें। इस अवधि में नये चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाए तो ठीक नहीं तो फिर आगे की कार्यवाही करें। ( नोटिस को मीडिया में न्यूज के रूप में भी दें ताकि सभी को मालुम हो जाए।

👌संस्था जहां से रजिस्टर्ड है वहां के अधिकारी को रजिस्ट्री से शिकायत की जाए।

शिकायत में मांग की जाए कि उक्त कार्यकारिणी पर कार्य करने की रोक लगाई जाए। नये चुनाव का आदेश जारी करने का लिखा जाए। यह लिखा जाए कि वह अधिकारी अपनी देखरेख में चुनाव कराए। 

👌 मनमानी कर रहे अध्यक्ष को चुनाव कराना ही पड़ेगा और वह नहीं कराया है तो फिर अधिकारी उसके कार्य करने पर रोक लगाकर नया चुनाव अपनी उपस्थिति में करवाएगा।

* 23 जुलाई 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाइम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

* प्रकाशन प्रसारण, शेयर कर सकते हैं।

०००००


मंगलवार, 22 जुलाई 2025

नंदीशाला में मौतें.अध्यक्ष पद छोड़ें

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 जुलाई 2025. नगरपालिका द्वारा संचालित शिव नंदीशाला में गौ वंश की अप्रत्याशित अधिक मौतों पर अध्यक्ष अनिल धानुका को पद छोड़ देना ही उचित कदम रहेगा। उनके पास समय नहीं है कि वे नंदी शाला की उचित देखभाल करने के लिए गौ वंश के बीच नियमित पहुंच सकें। अध्यक्ष नियमित नहीं पहुंच सके तो समिति की कार्यकारिणी के अन्य सदस्य पहुंचे, लेकिन अध्यक्ष के पास ऐसे सदस्यों की टीम भी नहीं है। अध्यक्ष के स्वयं के पास समय नहीं, टीम नहीं तब अध्यक्ष पद पर एक दिन भी बने रहना बुद्धिमत्ता नहीं है।

नंदी शाला की प्रबंधन समिति कार्यकारिणी की  सार संभाल में खामियों के कारण गौ वंश की मौत होती रही और मामला सामने आने के बाद भी समिति कार्यकारिणी चुप है,जिसका मतलब यही है कि गड़बड़ी हुई है। समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के पास अपनी खामियों में से बच सकने के लिए कोई आधार नहीं है।

* गोवंश की मौतें होना गंभीर प्रकरण है। गौवंश अत्याचार निवारण अधिनियम है और अध्यक्ष पद पर चिपके रहने से मुकदमें का सामना करना पड़़ सकता है। 

👌नंदी शाला में गोवंश की मृत्यु,भयानक कीड़ों से तड़पते गोवंश, सफाई नहीं होने आदि के वीडियो व फोटो 21 जुलाई 2025 की शाम से वायरल होने लगे थे। समाचार और जिला कलेक्टर को लिखे पत्र आदि के बाद भी समिति के अध्यक्ष सचिव आदि की ओर से किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण और बयान जारी नहीं हुआ। इसका मतलब है कि नंदी शाला में  असाधारण रूप से गंभीर गलतियां हुई हैं। समिति की कार्यकारिणी को खामियां, गलतियों का मालूम हो गया था इसके बावजूद रखरखाव में खामियां जारी रही और गौवंश की मौत होती रही। गोवंश को खुले से पकड़ कर नंदी शाला में बंद रखना एक प्रकार की कैद हुई और उसमें गौवंश तड़पता रहा मरता रहा। इसे मामूली घटना मान कर समिति की कार्यकारिणी से गलती हो गई कहते हुए क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। समिति की कार्यकारिणी पूर्ण रूप से दोषी है। यह अध्यक्ष और यह कार्यकारिणी रहेगी तो ये गलतियां आगे जारी रहेंगी। इसलिए वर्तमान अध्यक्ष को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। यदि ये पद पर रहते हैं और फिर से कोई घटना घटित होती है तो यह अध्यक्ष  और कार्यकारिणी सदस्य अधिक मुसीबत में फंस जाएंगे। देखरेख के लिए समय का अभाव है लिखते हुए त्यागपत्र दे देना उचित हो सकता है। यदि इसमें आनाकानी हो तो प्रशासन नयी एडहोक समिति बनाकर संचालन करे।

👌वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य  गोवंश पर दया रखें कि वह दोबारा आपकी  अव्यवस्था के शिकार ने हो जाएं। समिति की कार्यकारिणी से जो गलतियां हुई हैं जिनके कारण मौतें हुई है वे माफी के योग्य नहीं है।०0०

सोमवार, 21 जुलाई 2025

नगरपालिका की नंदी शाला में अप्रत्याशित मौतें.किसकी जिम्मेदारी?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21 जुलाई 2025.

नगरपालिका द्वारा संचालित शिव नंदी शाला में गौ वंश की अप्रत्याशित संख्या में मौतें,बीमारियों घायलावस्था में कीड़े लगे तड़फते गंदगी में पड़े फोटो विडिओ चौंकाने वाले हैं। जिलाकलेक्टर डा. मंजु 17 जुलाई को नंदी शाला में पौधरोपण कर रही थी,ईओ पूजा शर्मा भी मौजूद थी,उस समय भी गौवंश कीड़ों से तड़पता मौत से जूझ रहा था। यहां गौ वंश का ईलाज कौन किन दवाईयों से करता है? 

भयानक गंदगी में गौवंश को रखना कैद और मारना है। जिलाकलेक्टर उस समय निरीक्षण कर लेती तो यह भयानकता उसी समय उजागर हो जाती। कितने गौ वंश मरे हैं? यह जांच होनी जरूरी है। इसके लिए तुरंत जांच समिति और अधिकारिक निरीक्षण भी जरूरी है।

आखिर इस दुर्दशा के जिम्मेदार वे हैं जिनके पास दायित्व है और उन्होंने अनदेखी की।

नगरपालिका की ईओ पूजा शर्मा अधिकारिक रूप में जिम्मेदार। वे कब कब निरीक्षण को गई?

नंदी शाला की संचालन समिति के अध्यक्ष अनिल धानुका, सचिव कृष्ण छींपा और संपूर्ण कार्यकारिणी बताएंगे सार संभाल के बारे में, आखिर इनकी भी जिम्मेदारी है। गौ वंश की इन अप्रत्याशित मौतों की बीमारियों की संपूर्ण जांच हो तब तक नयी एडहोक समिति गठित होनी चाहिए।











०0०


श्रीगंगानगर नालों के अतिक्रमणों हटाए:मटका चौक.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर 21 जुलाई 2025.

नगरपरिषद ने मटका चौक पर नालों फर हुए अतिक्रमणों को हटवा दिया। मलबा कबाड़़ को हाथों  हाथ हटवाया गया।

 *नालों पर अतिक्रमण होने से सफाई नहीं हुई और श्रीगंगानगर की सड़कों पर बरसात का पानी भर गया था। नालों पर अतिक्रमण होने से शहर में सड़कों पर पानी भर गया था। इसलिए नालों की सफाई के लिए सभी नालों पर से सभी अतिक्रमण हटाने का निर्णय 

अभियान शुरू किया गया।

👌 अन्य शहरों में नालों पर अतिक्रमण है तो कार्रवाई के लिए कोशिश करनी चाहिए। विधायक, नेताओं में मुर्दगनी हो तो अन्य व्यक्तियों, संस्थाओं को आगे आकर  लिखित में शिकायत करके अतिक्रमण हटवाने चाहिए।सड़कों को चलने लायक हालात में रखा जाना चाहिए।( फोटो: आहुति श्रीगंगानगर से साभार)










०0०








०0०

श्रीगंगानगर में नाले सफाई अभियान.नालों के अतिक्रमण हटवाना शुरू.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर के विधायक जयदीप बिहाणी और नगरपरिषद आयुक्त की मौजूदगी में सोमवार 21 जुलाई 2025 को नालों का सफाई अभियान शुरु हुआ। नालों के कवर और नालों के ऊपर के अतिक्रमण हटाने का कार्य जेसीबी से शुरू किया गया। नालों की पूरी सफाई के लिए अतिक्रमण हटाना और एकबार कवर हटाना अनिवार्य माना गया। 





* विधायक जयदीप बिहाणी ने मौके पर आहुति संपादक दीनानाथ चलाना को अपने विचार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि आगामी साल में नावों में बैठ कर जो प्रचार किया जा रहा है, उनको अपनी नावें बेच देनी पड़़ेंगी। बिहाणी ने कहा कि बरसात के पानी निकासी के लिए यह अभियान है।०0०





०००००

रविवार, 20 जुलाई 2025

अपराध रोके अपराधी कांपे,तो सिंघम!

 


 * करणीदानसिंह राजपूत *

जनता के बीच खड़ा दिखाई दे वही होता है असली सिंघम! फिल्म और असलियत में बहुत अंतर होता है। फिल्मी सिंघम से कितना बदलाव  हुआ?

* जनता से अलग क्यों दिखना चाहते हैं अधिकारी?

** अधिकारी कार्यालयों और पुलिस थानों का निरीक्षण करते हैं तब वहां चुपचाप जाते हैं। लोगों को पूर्व सूचना हो तो लोग भेंट करें और वहां की जानकारी भी दें,अपनी पीड़ा बताएं। पुलिस केवल सीएलजी के सदस्यों को बुला कर भेंट कराती है। सीएलजी सदस्य असलियत नहीं बताते। मीडिया के भी उन लोगों को बुलाते हैं जो बताया वह प्रसारित कर दे। प्रश्न नहीं करे। उनमें केवल वे होते हैं जो रोजाना थाने जाते हैं। हां में हां कहने वाले। अधिकारी जनता से मिलना ही नहीं चाहते। 

सिंघम मतलब जिससे अपराधी कांपे और अपराध का खात्मा हो। 

श्रीगंगानगर में अपराधियों की गैंग द्वारा करोड़ों रूपये मांगना, धमकी को पावर देने डर पैदा करने के लिए गोलीबारी करना। अब कौन मालुम करेगा कि कितना रूपया दिया जा चुका है? जीवन को बचाने के लिए डरते हुए धनी देंगे तो बताएंगे नहीं। 

श्री गंगानगर जिला नशे कारोबारियों के लिए बहुत बड़ा और कमाई का सेंटर बन चुका है। कोचिंग वाले विद्यार्थी फंस रहे हैं। सूरतगढ़ अनूपगढ़ रावला घड़साना श्रीकरणपुर आदि तो नशे के फैलाव में समाचारों में रहते हैं। पुलिस के होते हुए कैसे बढ रहा है नशे का कारोबार और कैसे बढ रहे हैं नशेड़ी? पुलिस की नजर से ही अपराधी घबराते हैं। भय खत्म हो जाता है या अपराधियों से घालमेल हो जाता है तब नशे का कारोबार,चोरियां, वाहन मोटर साइकिल चोरियां,पर्ची सट्टा,क्रिकेट बुकी आदि बढ जाते  हैं। 

* अभी तक किसी एसपी ने थानाधिकारी को पुलिस सर्कल आफिसर को बढते अपराधों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया। अपराध रूकते हैं या नहीं?यह देखना है। अभी तक अपराध बढ़ते क्यों चले गए?

सिंघम ही आते हैं लेकिन गंगानगर का दाना पानी सब बदल देता है।०0०

20 जुलाई 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाईम)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*****




*****



यह ब्लॉग खोजें