आपकी घोषणा से तो आज ही सांसद और विधायक बेदाग हुए:
क्या सच में आप अकेले बुद्धिमान हैं और बाकी सभी बुद्धिहीन:
- करणीदानसिंह राजपूत -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन और नोट बंदी के बाद भाजपा के समस्त सांसदों व विधायकों को निर्देशित किया है कि वे अपने बैंक खातों की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपें।
मोदी जी की यह घोषणा ही स्पष्ट है कि सभी सांसद और विधायक आज ही बेदाग हो गए हैं। कैसे बेदाग हुए तो जानलें कि आगे क्या होने वाला है? इसके अलावा अन्य कोई संभावना नहीं हो सकती?
1. प्रधानमंत्री ने बैंक खातों की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपने का कहा है और कोई भी पार्टी अध्यक्ष कोई गड़बड़ निकल भी गई तब अपनी पार्टी के सांसद विधायक को आरोपित करके पार्टी को संकट में क्यों खड़ा करेगा? यह रिपोर्ट सरकार को सौंपने का नहीं कहा है।
2. प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ही महामूर्ख समझा है लेकिन ऐसा है नहीं। प्रधानमंत्री जी को मालूम है कि कालाधन बैंकों में कोई नहीं रखता। वह बोरियों में,जमीनों की खरीद में या फिर सोने की खरीद में इस्तेमाल होता है।
3. देश का साधारण नागरिक तक यह बात जानता है कि कालाधन कहां पर रखा जाता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?