शनिवार, 30 जून 2018
क्या कांग्रेस बसपा का गठबंधन राजस्थान में भाजपा को हरा पाएगा?
कांग्रेस के कई दिग्गजों में गठबंधन की सुगबुगाहट से बेचैनी
राजस्थान में कांग्रेस व बसपा के गठबंधन की सुगबुगाहट पिछले कुछ महीनों से चलती हुई चुनाव के पास आने से तेज होने लगी है। कांग्रेस नेताओं में बेचैनी है। यह गठबंधन हुआ तो प्रदेश की लगभग 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं पर असर पड़ सकता हैै और उनकी राजनीति आगे के लिए खतरे में भी जा सकती है।
इसमें कांग्रेस के 2 बड़े नेता भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में विपक्ष ने एकजुट होकर प्रत्याशी खड़े किए तो उसके नतीजे अच्छे आए थे।
अब कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव में ऐसा गठबंधन करने की तैयारी में लगा है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा का मत प्रतिशत भले ही 4 फीसदी से कम रहा लेकिन उसके तीन प्रत्याशी जीते थे।
इसके अलावा 7 सीटों पर कांग्रेस को पछाड़कर बसपा दूसरे नंबर पर रही थी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गठबंधन हुआ तो बसपा इन सीटों पर सबसे पहले अपना हक जताएगी। कुछ अन्य दलित प्रभाव वाली सीटों पर भी बसपा दावा कर सकती है।
ऐसे में इन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं के अरमान टूट सकते हैं। इनमें पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह और दुर्रू मियां का नाम भी माना जा रहा है। खेतड़ी से बसपा के पूरणमल सैनी ने जितेन्द्र सिंह को 7500 से अधिक वोटों से हराया था। तिजारा से कांग्रेस के दुर्रू मियां चुनावी मुकाबले में 29172 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे। बसपा के फजल हुसैन 31284 वोट लेकर उनसे आगे रहे थे।
भरतपुर में कांग्रेस के महेन्द्र कुमार तिवारी को 14616 वोट मिले थे, जो कुल मत प्रतिशत का महज 9.89 था। उनसे आगे निर्दलीय गिरधारी तिवारी थे। भादरा में कांग्रेस के जयदीप 11680 वोटों के साथ चौथे स्थान पर थे। उनका मत प्रतिशत 6.36 था। खींवसर में कांग्रेस के राजेन्द्र को सिर्फ 9257 मत मिले, वह चौथे नंबर पर रहे। उनका मत प्रतिशत सिर्फ 5.9 फीसदी रहा।
2013 में यहां जीती थी बसपा
2013 के चुनाव में बसपा ने सार्दुलपुर, खेतड़ी और धौलपुर में विजय प्राप्त की थी।
इसके अलावा भरतपुर नगर, तिजारा, नदबई, सूरतगढ, खींवसर और भादरा में बसपा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
सूरतगढ पालिका में भाजपा काल में विकास कार्य:पत्रकारों को दिखाएंगे
।
- करणीदानसिंह राजपूतः -
भाजपा के बोर्ड और अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा के कार्यकाल व राजेंद्रसिंह भादू के काल में नगरपालिका सूरतगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी 1 जुलाई को दी जाएगी।
पत्रकारों को भ्रमण कराकर मौके पर विकास कार्य दिखलाएं जाएंगे और उसके बाद होटल गोल्डन इन में पत्रकार वार्ता होगी। पत्रकारों को सुबह 10:00 बजे नगर पालिका पालिका नगर पालिका कार्यालय में आमंत्रित किया गया है।
नगर पालिका मैं भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड है और अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा है जिनके नेतृत्व में विकास कार्यों का दावा लगातार किया जाता रहा है।
विधायक राजेंद्र सिंह भादू द्वारा विकास कार्यों में अपने कोटे की रकम से भी बहुत सहयोग दिया गया है।
यह संपूर्ण कार्य पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। विदित रहे कि कि भारतीय जनता पार्टी को 2013 में भारी बहुमत मिला और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी।
सूरतगढ़ से विधायक राजेंद्र सिंह भादू भाजपा टिकट पर चुने गए और उसके बाद नगर पालिका में में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना तथा पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी की प्रधान चुनी गई।
विधायक राजेंद्र सिंह भादू की देखरेख में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हुए कार्यों का बखान अब जनता के सामने पत्रकारों के माध्यम से कराने की यह योजना दिखाई देती है।
आगामी विधानसभा चुनाव को अब केवल 5 महीने का समय बाकी है और भारतीय जनता पार्टी फिर से विधानसभा के चुनाव में सूरतगढ़ सीट पर कब्जा करने के लिए प्रबल दावेदार है। भाजपा इसलिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों की रिपोर्ट जनता के सामने रखी जा रही है।
शुक्रवार, 29 जून 2018
मदनलाल सैनी राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष
जयपुर 29-6-2018.
मदनलाल सैनी राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। 72 दिन बाद राजस्थान भाजपा को उसका चीफ मिला है।
मदनलाल सैनी 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े बाद में लगातार संघ के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे। वे एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे है। 1975 तक वकालत के पेशे से जुडऩे के बाद आपातकाल में जेल में भी रहे। संघ की ओर से सैनी ने भारतीय मजदूर संघ में प्रदेश महामंत्री व अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व निभाया। 1990 में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा से विधायक रहे तथा 1991 व 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझुनूं से प्रत्याशी रहे। भाजपा में प्रदेश महामंत्री व अनुशासन समिति के सदस्य भी रहे है। वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के प्रदेश प्रभारी है।
सादगी का रहा हर कोई कायल
सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे है। सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है। सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते है। कई बाद कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भी अपने निजी वाहन की बजाय सैनी बस में ही सफर पसंद करते रहे है।
- सैनी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से सीकर की राजनीतिक पकड़ मजबूत होगी। इसके साथ ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को तवज्जो मिलेगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि सैनी का आज भी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बना हुआ है।
गुरुवार, 28 जून 2018
सूरतगढ कांग्रेस के पास सही ज्ञापन लिखने वाला भी नही:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 28 जून 2018.
कांग्रेस पार्टी के टिकटार्थियों पूर्व विधायक गंगाजल मील, पूर्व पंचायत समिति प्रधान परमजीत सिंह रंधावा और अमित कड़वासरा की ओर से हस्ताक्षर किया हुआ एक ज्ञापन आज 28 जून को उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान को भिजवाया गया।
इस ज्ञापन में तारीखें सही नहीं है जिसके कारण पूरा मैटर ही गलत सिद्ध हो रहा है।
ऐसा लगता है कि टिकटार्थी कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर तो कर दिए लेकिन उस में लिखे हुए मैटर को पढ़ने की किसी को फुर्सत नहीं थी। मैटर लिखा गया उसको समझने जितना ध्यान तो होना ही चाहिए था।
कांग्रेस जब जब सत्ता से बाहर रही है तब तब नेता संज्ञा सुन्न जैसी हालत में हो जाते हैं। ऐसी मुद्रा जिसमें किसी प्रकार का होश नहीं रह पाता।
गंगाजल मील 2013 में बुरी तरह से हारने और तीसरे क्रम पर पहुंचने के बाद पुनः 2018 में टिकट मांगने वालों की लाइन में है और गांवों में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि मील के प्रति लोगों की ओर से किसी प्रकार की रूचि ही प्रगट नहीं हो रही।
कांग्रेस के पास अपनी सही विज्ञप्ति ज्ञापन आदि लिखने के लिए भी कोई राजनीतिक बुद्धिमान व्यक्ति नहीं है। आश्चर्य यह है की इस ज्ञापन अनेक कार्यकर्ताओं ने भी हस्ताक्षर किए लेकिन मैटर नहीं पढा। क्योंकि ज्ञापन देने का एक काम पूरा करना था। संख्या बल भी नहीं होने जैसा था।
यह ज्ञापन 28 जून को दिया गया जिसमें लिखा गया कि 11 जून की भाखड़ा ब्यास प्रबंध मंडल की बैठक 15 जून को टाली गई और 15 जून को जो पानी छोड़ा गया वह 18 जून तक खेतों में पहुंच पाएगा इसकी संभावना तक नहीं।
अब समझने वाली बात यह है कि 18 जून के बाद 28 जून तक के समय में कांग्रेस यह नहीं देख पाई कि पानी खेतों में पहुंचा या नहीं पहुंचा?
आश्चर्यजनक यह भी है कि सत्ता से बाहर रहने की कारण आर्थिक हालात भी कमजोर हो जाते हैं और कांग्रेस के पास पार्टी का अपना लेटर पैड भी नहीं। यह ज्ञापन ब्लॉक के अध्यक्ष परसराम भाटिया के लेटर पैड पर दिया गया और इसी के साथ दूसरा ज्ञापन सफेद कागज पर दिया गया।
कांग्रेस के कार्यक्रमों में कार्यकर्ता कम रहने का कारण भी चर्चा में रहता है। चर्चा यह रहती है की मील को ही प्रचारित करने की नीति के तहत अनेक लोगों को बुलाया नहीं जाता व कार्यक्रमों की सूचना तक नहीं दी जाती। भाजपा से सत्ता लेने के लिए तड़प रहे काग्रेसी नेता एक नहीं है। एक दूसरे को देखकर राजी नहीं। दस टिकटार्थी और दस दिशाएं। ऐसी हालत में कैसे जीत पाएगी कांग्रेस?
सिंचाई पानी की कमी: कांग्रेस का सूरतगढ में प्रदर्शन:सीएम को ज्ञापन
श्रीगंगानगर जिले में सिंचाई पानी की मांग को लेकर आज 28 जून 2018 को कांग्रेस पार्टी सूरतगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के आगे नारेबाजी की और वर्तमान सरकार के शासन की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि पानी की कमी से श्रीगंगानगर जिला और इंदिरा गांधी नहर के अलावा भाखड़ा और गंग कैनाल के क्षेत्र में किसान पीड़ित हो रहे हैं।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के किसानों को जो पानी मिलना चाहिए था वह मिल नहीं पाया है।
राज्य सरकार और बीबीएमबी कि गत बैठक में पंजाब से पानी लेने में नाकाम रही।
काश्तकार धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।
भखड़ा,गंग कैनाल आईजीएनपी क्षेत्र के किसानों में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश और बढा है। खरीफ की फसल बिजाई का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन ऐसे समय में पानी की कमी से किसान परेशान है।
उप खंड अधिकारी को जीीी पेश करने वालों में परसराम भाटिया,पूर्व विधायक गंगाजल मील,पूर्व प्रधान परमजीतसिंह रंधावा,अमित कड़वासरा,पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल, ओम साबनिया,ओम प्रकाश कालवा,सतनाम वर्मा,राय साहब मेहरड़ा,सलीम कुरैशी,रमेश छाबड़ा,आकाशदीप बंसल,किशन आसेरी,त्रिलोकचंद,इरफान भाटी,कमलेश मीणा, जयप्रकाश गहलोत,विनोद चौधरी आदि ने आज प्रदर्शन किया।
मंगलवार, 26 जून 2018
घनश्याम तिवाड़ी के अचानक इस्तीफे से भाजपा में आपातकाल
- करणीदानसिंह राजपूत -
घनश्याम तिवाड़ी के आपातकाल की बरसी से ठीक एक दिन पहले पार्टी छोड़ने के बाद प्रदेश की राजनीति में लाभ हानि के अनुमान शुरू हो गए हैं।
तिवाड़ी का विरोध तो जयपुर से दिल्ली तक सब को मालूम था लेकिन निष्कासित होने का इंतजार किए बिना ही उनके पार्टी छोड़ देने की संभावना किसी को नहीं थी।
वे छह बार विधायक और प्रदेश की भैरोंसिंह शेखावत व वसुधंरा राजे के नेतृत्व वाली सरकारों में दो बार विधायक रहे हैं।
घनश्याम तिवाड़ी का आखिरी नमस्कार इस्तीफे से हुआ है जो भाजपा के लिए एक बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है।
हालांकि भाजपा नेता इसे तवज्जो नहीं दे रहे हैं और मामूली सी बात बताने मे लगे हुए हैं लेकिन यह फीकी हंसी जैसा है।
केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रांतीय नेतृत्व की रस्साकस्सी के चलते तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने से राजनीति जयपुर से गांवों तक गरमाई हुई साफ दिख रही है।
तिवाड़ी ने पार्टी छोड़ते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीधे निशाने पर लिया है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व राजे के बीच नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। लगभग दो महीने से प्रदेशाध्यक्ष का पद खाली है और राज्य में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं।
चार साल से वसुंधरा का विरोध
राजे के खिलाफ तिवाड़ी का विरोध तो चार साल पहले शुरू हो गया था।
तिवाड़ी जब वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीते मगर इसके बावजूद उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। क्या इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं थी?
इसके बाद से तिवाड़ी व राजे के बीच छत्तीस का आंकड़ा सदन से सड़क तक दिखा। इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया, लेकिन पार्टी उन्हें निष्कासित करने से इसलिए भी कतराती रही। भाजपा डर रही थी कि तिवाड़ी खुद को शहीद बताते हुए सहानुभूति बटोर लेंगे।
इस बात की पुष्टि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के उस बयान से भी होती है, जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी ने धैर्य रखा, तिवाड़ी ने स्वतः इस्तीफा दे दिया।
जातिगत गणित और चुनावी समीकरण
तिवाड़ी के पार्टी छोड़ने को गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया भी तवज्जो नहीं दे रहे और कह रहे हैं कि तिवाड़ी कौनसी बड़ी तुरूप हैं। उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन प्रदेश के 9 विधानसभा सीटें ब्राह्मण बाहुल्य हैं। इसके अलावा 18 से ज्यादा सीटों पर वोटर संख्या के हिसाब से दूसरे या तीसरे नम्बर पर आने वाले ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते हैं।
राजे के विरोध के साथ दीनदयाल वाहिनी के गठन अपने बेटे की नई पार्टी भारत वाहिनी के पंजीकरण से पहले तिवाड़ी ब्राह्मण संगठनों में भी सक्रिय रहे हैं। इस स्थिति में तिवाड़ी भले ही जातिगत मतों का फायदा न ले सकें, लेकिन भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी के चलते उन्होंने जिस तरह से भ्रष्टाचार, अघोषित आपातकाल व आंतरिक लोकतंत्र के सवाल उठाए हैं, उससे लगता है कि वे अपने नाम से सहानुभूति का लाभ लेने में सफल हो सकते हैं।
भाजपा नेता नहीं मानते नुकसान
भाजपा के नेता कहते हैं कि तिवाड़ी के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इनकमबेंसी में जो वोट कांग्रेस के खाते में जाने थे, वे वोट तिवाड़ी खींचेंगे तो पार्टी को तो फायदा ही होगा। लेकिन, तिवाड़ी की संघ से नजदीकी और राजे की संघ से दूरी का फैक्टर भी आज की स्थिति में अहम साबित हो सकता है।
यदि बात तिवाड़ी के जाने से सम्भावित तीसरे मोर्चे की की जाए तो जाट-ब्राह्मण गठजोड़ भी भाजपा पर भारी पड़ सकता है। प्रदेश में भले ही तीसरा मोर्चा कभी सफल नहीं रहा और कांग्रेस-भाजपा की ही पांच पांच साल में सरकार बनती रही है, लेकिन पिछले दो चुनावों में भाजपा से बगावत कर अलग अलग चुनाव लड़ने वाले देवीसिंह भाटी व किरोड़ीलाल मीणा को पार्टियों के मिले चार फीसदी से ज्यादा मत जातिगत मतों का प्रभाव बढ़ने का संकेत तो कर ही रहे हैं।
इस बीच, इनकमबेंसी कम करने के चक्कर में भाजपा कई विधायकों के टिकट काटकर नए विधायकों को मैदान में उतारेगी। इससे होने वाली अन्तरकलह भी भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
कहीं दिल्ली का इशारा तो नहीं
तिवाड़ी के इस्तीफे को कई लोग नए प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा आलाकमान की राजे से रस्साकस्सी से जोड़कर भी देख रहे हैं। तिवाड़ी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय नेतृत्व को राजे पर दबाव बनाने का मौका मिल सकता है। कुछ लोग केंद्र में सक्रिय राजे विरोधी तिवाड़ी के पुराने मित्रों की भूमिका भी इस प्रकरण में मान रहे हैं कि उनकी सलाह पर ही निष्कासन का इंतजार कर रहे तिवाड़ी ने अचानक पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है, ताकि राजे पर प्रदेशाध्यक्ष मुद्दे पर दबाव की राजनीति की जा सके। लेकिन यह अनुमान सही नहीं लग रहा क्योंकि न ई पार्टी भारत वाहिनी के आने के बाद फिर इंतजार संभव नहीं था। इस पार्टी को भी चुनाव से पहले चार पांच माह का समय तो चाहिए था।
इसलिए माने जाते हैं सियासी 'दिग्गज'
- 7वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, 13वीं तथा 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे हैं तिवाड़ी
- तिवाड़ी 1980 से 1989 तक सीकर से तीन बार चुने गए थे विधायक
- शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री बने
- तिवाड़ी राजे सरकार में भी 2003 से 2008 तक रहे काबिना मंत्री
- पिछले विस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से सांगानेर से जीते थे तिवाड़ी
सूरतगढ में आपातकाल काला दिवस मनाया गया
सूरतगढ़ 26 जून।
आपातकाल 1975 के काला अध्याय को लागू की गई तारीख 26 जून को यहां काले दिवस के रूप में मनाया गया। लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ राजस्थान के संयोजक करणीदानसिंह राजपूत के आह्वान पर शहीद गुरूशरण छाबड़ा के स्मारक पर आपातकाल में जेलों में बंद रहे सेनानी व लोकतंत्र समर्थक एकत्रित हुए।आपातकाल काल का विरोध गुरूशरण छाबड़ा के नेतृत्व में हुआ था इसलिए उनक
ो याद किया गया।छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
करणीदानसिंह राजपूत ने छाबड़ा का और आपातकाल का बयौरा दिया। खुद करणीदानसिंह राजपूत जेल में डाल दिए गए थे।उनके अखबार को सेंसर किया और बाद में बंद करवा दिया गया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी महावीर तिवाड़ी,डा.टी.एल.अरोड़ा,मुरलीधर उपाध्याय ने उस काल के अत्याचारों को बताया।
कार्यक्रम में जेलों में बंद रहे सुगनपुरी,हनुमानमोट्यार,गुरनामसिंह,
सहयोगी रहे श्याम मोदी,एडवोकेट एन.डी.सेतिया ने भाग लिया।
पूर्व राज्य मंत्री रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल,नागरिक समिति के सचिव राजेंद्र मुद्गल,सीटू नेता मदन ओझा, नारी उत्धान केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना,भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष महेश सेखसरिया,भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रजनी मोदी,मुरलीधर पारीक, बाबूसिंह खीची,महावीर चीनिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष पवन ओझा, घनश्याम शर्मा,राजस्थानी साहित्यकार मनोजकुमार स्वामी,गोविंद भार्गव आदि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर देश में लोकतंत्र को कायम रखने का संकल्प लिया गया।
इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिये गए।
ज्ञापन में लिखा गया है कि आपातकाल 1975 को देश की स्वतंत्रता में काला अध्याय माना गया है जिसके
बारे में आपको सर्वविदित है कि किस प्रकार से नेताओं व कार्यकर्ताओं को
जेलों में बंद किया गया व किस प्रकार से कष्ट उठाते हुए कार्यकर्ताओं ने
सबकुछ न्यौछावर करते हुए जान की परवाह नहीं करते हुए विरोध करके खत्म भी करवाया।
आपातकाल के विरोध में भारतीय
दंड प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107/151/116-3 व मीसा रासुका की विभिन्न धाराओं में जेलों में ठूंसा गया। यहां तक की नाबालिगों को भी जेलों में
ठूंस दिया गया था। सालों के बाद जब राष्ट्रवादियों की सरकारें प्रदेशों में आई तब आपातकाल के बंदियों को कुछ राज्यों में पेंशन सुविधा प्रदान की गई लेकिन समस्त प्रकार के राजनैतिक बंदियों को पेंशन नहीं दी गई। केवल मीसा रासुका बंदियों को कुछ राज्यों में ही सुविधा पेंशन दी जाने लगी और आंदोलन करने वाले सैंकड़ों राजनैतिक कार्यकर्ता वंचित रह गए। जहां पर राष्ट्रवादियों की सरकारें नहीं हैं उन राज्यों में कुछ भी नहीं मिल रहा है। जहां पर कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर भी कुछ नहीं मिल रहा।ऐसी स्थिति में आपसे ही आग्रह है कि -
1.समस्त भारत में एक रूपता से सभी प्रकार के आपातकाल के राजनैतिक बंदियों
को चाहे वे किसी भी कानून की किसी भी धारा में हो उन्हें स्वतंत्रता
सेनानियों के समकक्ष मानते हुए पेंशन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए।
2. जिन राजनैतिक बंदियों का जेल का व अन्य रिकार्ड गुम हो गया व जेलों
में व सरकारी कार्यालयों में खत्म हो गया है। उनके लिए जेल में बंद रहे
अन्य कार्यकर्ता का शपथ पत्र लेकर सुविधाएं प्रदान करवाई जाएं।
3. जो आपातकाल बंदी दिवंगत हो चुके हैं,उनकी वीरांगनाओं को स्वतंत्रता
सेनानी वीरांगनाओं की तरह ही पेंशन व सुविधाएं प्रदान करवाई जाएं।
4. रेल यात्रा व प्रदेशों की रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए
जिसमें किलो मीटर निर्धारित कर दिए जाएं। अधिकांश सेनानी 60-70 से 80-85
वर्ष से अधिक आयु के हो चुके हैं इसलिए एक सह यात्री की भी निशुल्क
यात्रा सुविधा प्रदान की जाए।
5. अनेक लोकतंत्र रक्षा सेनानियों के परिवारों के पास स्वयं का आवास नहीं
है इसलिए स्थानीय संस्थाओं नगरपालिका,नगरपरिषद व ग्राम पंचायत क्षेत्र
में निशुल्क भवन या निशुल्क भूखंड प्रदान किया जावे।
6. लोकतंत्र सेनानियों को राजकीय विश्राम गृहों /सर्किट हाऊस आदि में
राजकीय स्तर पर ठहरने की सुविधा दी जाए।
7. राष्ट्रीय दिवस समारोह स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस समारोह व अन्य
मंत्री आदि के समारोह में जिला स्तर पर या जिस स्थान पर निवास है वहां
उपखंड/तहसील में आमंत्रित किया जाए।
8.अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान से समस्त प्रक्रिया हो।
9. जो आपातकाल रक्षा लोकतंत्र सेनानी पति पत्नी दोनों ही दिवंगत हो चुके
हैं उनके परिवारजनों ने आपातकाल में कष्ट तो सहन किया ही था इसलिए वारिस
परिजनों पुत्रों आदि को एकमुस्त 10 लाख रूपए तक की सम्मान निधि प्रदान की
जाए।
आपातकाल में अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करनेे की कोई कीमत नहीं
होती और न कार्यकर्ता कीमत प्राप्त करने के लिए ही आंदोलन करता है। लेकिन
कार्यकर्ताओं का सम्मान करना कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय विकास की धारा
में बराबर का स्थान प्राप्त हो सके इसके लिए पेंशन निधि आदि की सुविधा
प्रदान कराना राष्ट्रीय विचारधारा की सरकारों का परम कर्तव्य है। वर्तमान
में यह दायित्व निभाने का कर्तव्य आपका है।
हम आशा करते हैं कि आपके नेतृत्व में सभी को समान रूप से लोकतंत्रसेनानी
का सम्मान और स्वतंत्रता सेनानी के समकक्ष का दर्जा प्रदान किया जाए।
लोकतंत्र सेनानियों की उम्र 60 साल से लेकर 90-95 साल की हो चुकी
है,अनेक दिवंगत हो गये जिनकी पत्नियां बहुत कष्ट व परेशानियों में है,
उसको भी ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय प्रदान करें।
******
संयोजक,
करणीदानसिंह राजपूत,
आपातकाल लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ,
सूरतगढ़
9414381356.
सोमवार, 25 जून 2018
भाजपा से वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी का इस्तीफा: भारत वाहिनी से चुनाव लड़ेंगें
जयपुर 25-6-2018.भाजपा में सीएम वसुंधरा से नाराज चल रहे सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आखिरकार भाजपा से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है। तिवाड़ी अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से न ई पार्टी भारत वाहिनी से चुनाव लड़ेंगे।आज पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष ये बताया। भाजपा को चुनाव से पहले यह तगड़ा झटका लगा है,क्योंकि उन्होंने यह दावा भी किया है कि भाजपा के 15 विधायक उनके संपर्क में है और उनको भारत वाहिनी की टिकट पर लड़ाया जा सकता है।
भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे तिवाड़ी ने अपना सालों पुराना नाता पार्टी से तोड़ लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वालेतिवाड़ी कई अहम पदों पर रह चुके हैं। वे राजस्थान की 7वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं विधानसभा के मेंबर रहे हैं। तिवाड़ी 1980 से 1985 तक पहली बार सीकर से विधायक बने। जिसके बाद 1985 से 1989 तक पुन: विधानसभा क्षेत्र सीकर से विधायक रहे। 1993 से 1998 तक विधानसभा क्षेत्र चौमूं से विधायक बने। फिलहाल 2003 से वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से ही विधायक है।
हाल ही तिवाड़ी की ‘भारत वाहिनी पार्टी‘ को केंद्रीय निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिल चुकी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने ‘भारत वाहिनी पार्टी‘ का बुधवार को विधिवत रूप से पंजीयन कर दिया। घनश्याम तिवाड़ी की इस नई पार्टी के पंजीयन व चुनाव लड़ने से राजस्थान में न ई राजनीतिक छवि उभरने की संभावनाएं है। घनश्याम तिवाड़ी के बेटे अखिलेश तिवाड़ी भारत वाहिनी पार्टी के अध्यक्ष व संस्थापक हैं।
अमित शाह को पत्र
जानकारी के अनुसार सांगानेर विधायक तिवाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा भेजते हुए एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे अगला चुनाव भारत वाहिनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर सांगानेर विधानसभा से लड़ेंगे। उन्होंने लिखा कि अब स्पष्ट हो चुका है राजस्थान के भ्रष्टाचार में पहले केंद्र ने सांठगांठ की और अब केंद्र ने राजस्थान के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं। इस्तीफा देने के बाद तिवाड़ी ने दावा किया है कि उनके संपर्क में भाजपा के 15 विधायक हैं। तिवाड़ी के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद से प्रदेश में अब राजनीतिक हलचलें और तेज हो गई हैं।
मौजूदा सरकार ने राजस्थान को किया तबाह
तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान भाजपा एक व्यक्ति की निजी दुकान बन कर रह गई है। मौजूदा सरकार ने राजस्थान को तबाह कर दिया। राजस्थान में भाजपा और वसुंधरा में कोई फर्क नहीं रह गया है। अब वसुंधरा राजे का नेतृत्व हो या नहीं हो, वापस पार्टी में नहीं आऊंगा। तिवाड़ी ने कहा कि उनके मन में पार्टी छोडऩे की पीड़ा है, लेकिन उनके पास अब और कोई रास्ता नहीं बचा है।
सीएम वसुंधरा के खिलाफ खुलकर विरोध
तिवाड़ी की भाजपा से नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि वे सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ खुलकर विरोध करने लगे थे। साथ ही संगठन के प्रति अपनी नाराजगी को समय-समय पर जाहिर करने लगे थे।
6 मई 2017 को मिला था कारण बताओ नोटिस
सीएम के खिलाफ लगातार बयानाबाजी को लेकर भाजपा केन्द्रीय अनुशासन समिति ने घनश्याम तिवाड़ी को 6 मई 2017 को कारण बताओ नोटिस देकर कर जवाब मांगा था। तिवाड़ी ने इसका जवाब भी दे दिया था। लेकिन इसके बाद भी तिवाड़ी की सीएम के खिलाफ बयानबाजी नहीं रूकी।
रविवार, 24 जून 2018
आपातकाल 1975 विरोध दिवस पर सूरतगढ मेंं कार्यक्रम होगा
आपातकाल 1975 के काला अध्याय के विरोध के दिवस 26 जून पर यहां लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ की ओर से यादगार दिवस मनाया जाएगा और देश में लोकतंत्र को कायम रखने का संकल्प लिया जाएगा।
लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ व अन्य सहयोगी संगठन 26-6-2018 को सुबह 9 बजे शहीद गुरूशरण छाबड़ा के स्मारक ( राजकीय चिकित्सालय के पास) पर एकत्रित होंगे। गुरूशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। गुरूशरण छाबड़ा के नेतृत्व में यहां आपातकाल के विरोध में राजस्थान में एकमात्र सूरतगढ़ में 26-6-1975 को आमसभा की गई थी। गुरूशरण छाबड़ा ने श्रीगंगानगर जेल में स्वतंत्रता दिवस पर 15-8-1975 को आमरण अनशन शुरू किया था जिस पर सरकार ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दर्जा दिया।
आपातकाल में सूरतगढ़ से रासुका व सीआरपीसी में बंदी रहे,विरोध में प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां देने वाले सेनानी और सेनानियों की सहायता करने वाले लोग भी मौजूद होंगे। यहां पर विचार भी रखे जाएंगे।
इसके बाद प्रशासन को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें लोकतंत्र रक्षा सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों के समकक्ष दर्जा दिए जाने की मांग होगी।
संयोजक,
करणीदानसिंह राजपूत,
आपातकाल लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ,
सूरतगढ़
9414381356.
राजस्थान में भाजपा के विरुद्ध नईपार्टी भारत वाहिनी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
^ वसुंधरा राजे के घमंड को चूर करने को बनी है भारतवाहिनी^
- सभी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव -
* करणीदानसिंह राजपूत *
भारत वाहिनी की पिंक सिटी प्रेस क्लब में 25 जून को सुबह 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्वमंत्री वर्तमान विधायक घनश्याम तिवाड़ी पत्रकारों से बात करेंगे।
सभी जानते हैं कि वसुंधरा राजे ने अपने को ऐसी स्थिति में ढाल लिया है कि विधायकों की क्या मंत्रियों तक की पावर नजर नहीं आ रही है। सभी वसुंधरा के आगे कुछ भी कहने से डरते हैं। अब तो भाजपा संगठन भी वसुंधरा के आगे लाचार है। भाजपा के मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष को स्वीकार नहीं करके राष्ट्रीय नेतृत्व को भी चुनौती दे दी गई।
घनश्याम तिवाड़ी ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बहुत बार चेताया भी मगर कार्रवाई नहीं होने से वसुंधरा की निरंकुशता बढती गई।
घनश्याम तिवाड़ी की वसुंधरा राजे से बिल्कुल ही नहीं बनती।तिवाड़ी ने ही यह नई पार्टी भारतवाहिनी का गठन करवाया है और चुनाव आयोग से भी कानूनी रूप से पंजीकरण भी करवाया है। यह पार्टी राजस्थान के आगामी चुनाव 2018 में विधानसभा की समस्त 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर चुकी है।
घनश्याम तिवाड़ी इस पत्रकार वार्ता में भाग लेंगे तो उनका भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा भी संभव हो सकती है।
नयी पार्टी खुद कितनी सीटें जीत पाएगी? लेकिन भाजपा को भारी नुकसान पहचा सकती है जो कि बिगाड़ना आसान होता है कि तर्ज पर होगा।
नाम की व्यापकता से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह अन्य राज्यों में भी काम कर सकेगी।
गुरुवार, 21 जून 2018
बसपा की सत्ता प्राप्त करो बाइक रैली व जैतसर सभा
* कांग्रेस, भाजपा की बंदरबांट को जनता अब समझ चुकी हैं - डूंगरराम गेदर*
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ -21जून 2018.
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सत्ता प्राप्त करो संकल्प बाइक रैली" जिला परिषद सदस्य श्री डूंगरराम गेदर के नेतृत्व में गांव 7 LC से प्रातः 8:30 बजे रवाना होकर मघेवाली ढाणी, किकर वाली जोहड़ी, मानेवाला, सादकवाला, 3 चक ,8चक ,7 SGM, 9 SGM, सरदारगढ़ ,हिंदो, सरूपसर ,से होकर शाम को धानक मोहल्ला जैतसर में पहुंचकर जनसभा की गई । इससे पूर्व रैली के दौरान गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डूंगरराम गेदर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की बंदरबांट को लोग अब समझने लगे हैं , तथा लगातार जन आंदोलनों से किसान, मजदूरों में जागृति आई है ,गेदर ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, बेरोजगारों और व्यापारियों का दमन करने वाली सरकार हैं । इनकी नीतियां किसान हितेषी न होकर, पूंजीपतियों के पक्ष में है ,उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्ज माफी और सिंचाई पानी के लिए किसानों द्वारा किए गए आंदोलनो के आगे सरकार को झुकना पड़ा है ,लेकिन अभी भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने, आवारा पशुओं के लिए नंदी गौशाला सहित सिंचाई पानी व बिजली के भारी भरकम बिलों की समस्या से निपटने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। बसपा के वरिष्ठ नेता रामजीवन मेघवाल ने कहा कि लोग बसपा को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ,आगरा से पहुंचे राजेंद्र बोगिया ने कहा कि SC, ST का बैकलॉग भरने ,दलितों पर जुल्म ज्यादतिया और महिला अत्याचार रोकने में प्रदेश सरकार विफल रही है, पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण सिंगाठिया व मंगल घारू ने ग्रामीणों को इस बार बसपा का साथ देने के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलवाया। बसपा के अमित कल्याणा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं । कार्यक्रम में बसपा जिला महासचिव कालूराम कड़ेला ,नगर अध्यक्ष पवन सोनी,जेठाराम धानका ,महावीर मेघवाल, एडवोकेट लोकेश गहरवार, राकेश शीला, हंसराज भाट ,इंद्राज कालवा, राजा राम बेनीवाल ,भागीरथ नायक ने भी संबोधित किया! रैली के दौरान ग्राम वासियों ने जगह-जगह बसपा नेता डूंगरराम गेदर का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम समापन पर पंचायत समिति सदस्य आदराम मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
बुधवार, 20 जून 2018
जम्मूकश्मीर में राज्यपाल शासन लागू
नई दिल्ली20-6-2018.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से मंजूरी मिलने के बाद जम्मू – कश्मीर में बुधवार को तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है.
बेहद आश्चर्यजनक तरीके से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार 19-6-2018 को खुद को प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार से अलग कर लिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दे दिया.
भाजपा ने सरकार से समर्थन वापस लेते हुए कहा था कि राज्य में बढ़ती कट्टरता और आतंकवाद के बीच सरकार में बने रहना असंभव हो गया है.
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद राज्यपाल एनएन वोहरा ने राष्ट्रपति को भेजे गए एक पत्र में राज्य में केंद्र का शासन लागू करने की सिफारिश की थी. इसकी एक प्रति केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी गई थी.
राष्ट्रपति ने वोहरा की सिफारिश को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद बुधवार को तत्काल प्रभाव से प्रदेश में राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है.
बीते एक दशक में यह चौथी बार है जब राज्य में राज्यपाल शासन लगा है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से राज्यपाल शासन लगाने की मंजूरी दे दी है.’
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात भर राजनीतिक घटनाक्रम जारी रहा. जब राज्यपाल एनएन वोहरा ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति भवन को भेजी उस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विमान में थे.
राज्यपाल की रिपोर्ट का ब्यौरा तुरंत ही सूरीनाम भेजा गया जहां राष्ट्रपति अपने पहले दौरे पर जा रहे थे और उनका विमान भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजे वहां उतरना था.
राज भवन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार रात श्रीनगर में बताया, ‘सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श करने के बाद राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज दी है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संविधान की धारा 92 के तहत राज्यपाल शासन लागू करने की सिफारिश की है.’
राष्ट्रपति ने रिपोर्ट को देखने के बाद अपनी मंजूरी दे दी और इस बाबत बुधवार सुबह छह बजे केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित किया गया. इसके बाद राज्यपाल शासन लगाने की प्रक्रिया तैयार की गई और इसे श्रीनगर भेजा गया.
बीते चार दशक में यह आठवीं बार है जब राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया है और वर्ष 2008 से वोहरा के कार्यकाल में चौथी बार राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया है.
भाजपा ने मंगलवार दोपहर अचानक ही राज्य में पीडीपी के साथ तीन साल पुराने सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था और यहां राज्यपाल शासन लगाने की मांग की थी.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने घोषणा की थी कि पार्टी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले रही है. गठबंधन में कटु राजनीतिक कलह और बदतर होती सुरक्षा स्थितियों की वजह से दरारें पड़ने लगी थीं.
माधव ने कहा था, ‘जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में बने रहना भाजपा के लिए मुश्किल हो गया है.’
वोहरा के कार्यकाल में राज्य में पहली बार राज्यपाल शासन वर्ष 2008 में 174 दिन के लिए लगाया गया था जब गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस और पीडीपी की गठबंधन सरकार से पीडीपी ने अमरनाथ भूमि विवाद के चलते समर्थन वापस ले लिया था.
उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राज्यपाल शासन पांच जनवरी 2009 को समाप्त हुआ था.
(साभार दी वायर)
सोमवार, 18 जून 2018
खान राज्यमंत्री अपने गांव के आसपास करेंगेें 6 दिन दौरा और घर में रात्रि विश्राम
* करणीदानसिंह राजपूत *
विधानसभा चुनाव अब लगभग सिर पर आ गए हैं और ऐसे में अपने ही घर को संभालना जरूरी हो गया है कि वहीं पर.कोई गड़बड़ ना हो जाए। घर में नाराजगी हो जाए तो मालूम नहीं पड़ता कि साथ चलता कोई भी विश्वास वाला ही कब पीठ पर तगड़ा धौल जमा कर सिट्टीपिट्टी गुम कर दे। खान राज्य मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी से लोग नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका विधानसभा क्षेत्र श्रीकरणपुर और उसी में गुलाबेवाला में घर। मंत्री जी का श्रीगंगानगर जिले का दौरा होता है तो गुलाबेवाला के इर्दगिर्द अधिक रहता है।
अब पांच माह चुनाव के बाकी बचे हैं। मंत्री जी का दौरा देखलें। अच्छा है जनता की नाराजगी जितनी दूर हो सके।
(श्रीगंगानगर, 18 जून 2018.)
खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी 18 जून को रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा जयुपर से प्रस्थान कर 19 जून प्रातः 7.30 बजे सूरतगढ़ पहुंचेगें। सूरतगढ़ से रवाना होकर 9.30 बजे गुलाबेवाला पहुंचेगें। प्रातः 11.30 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत मोटासरखुनी में तथा दोपहर 2 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 4 बीबी में राजस्व कैम्पों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 20 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति 16 एफएफए में किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 1.05 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 9 एफए मांझीवाला में तथा सायं 3 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 3 आरबीए में राजस्व शिविरों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 21 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति 50 एफ रूपनगर में किसान ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 12.30 बजे उपखण्ड श्रीकरणपुर की ग्राम पंचायत 25 एफ गुलाबेवाला में तथा सायं 3 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत उड़सर में राजस्व शिविरों में भाग लेगें एवं निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 22 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे बींझबायला में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेगें व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। दोपहर 1.30 बजे उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत 23 बीबी बेरा के राजस्व शिविरों में भाग लेगें व निरीक्षण करेगे। दोपहर 2.30 ग्राम सहकार समिति 2 ओ में तथा सायं 4 बजे ग्राम सेवा सहकार समिति कमीनपुरा में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेगें व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेगें। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेगें। 23 जून को प्रातः 9 से 11 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। 11.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेंगें। 24 जून को प्रातः 11.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें।
------------
रविवार, 17 जून 2018
महेंद्र सिंह शेखावत के काव्य संग्रह सफ़र का लोकार्पण
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 जून 2018.
भाषा के प्रखर ज्ञाता महेंद्र सिंह शेखावत के काव्य संग्रह सफ़र का लोकार्पण आज साहित्यकार डॉक्टर हरिमोहन सारस्वत की अध्यक्षता में टैगोर PG कॉलेज के सभागार में हुआ।
शहर के लब्ध प्रतिष्ठित लोग जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं वे इस समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि
गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष परसराम भाटिया और कार्यक्रम अध्यक्ष हरिमोहन सारस्वत सहित मंचासीन अतिथियों ने काव्य संग्रह का लोकार्पण किया।
महेंद्रसिंह शेखावत |
इस अवसर पर संग्रह में समायोजित कविताओं के बारे में महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सफ़र में हर प्रकार के सुख दुख की अनुभूति होती है। पिछले करीब 15 सालों में विभिन्न प्रकार के अनुभव मिलते रहे हैं जिन्हें काव्य रूप में संयोजित किया गया। यह काव्य संग्रह राजस्थान साहित्य अकादमी के सहयोग से प्रकाशित हुआ है।
मुख्य अतिथि परसराम भाटिया ने काव्य रचनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
हरिमोहन सारस्वत 'रूंख' |
डॉक्टर हरिमोहन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में साहित्य और शहर के बारे में विभिन्न प्रकार के सम्मेलन आदि पर अपने विचार रखे।
विशिष्ट अतिथि साहित्यकार रामेश्वर दयाल तिवारी ने विस्तृत विचार व्यक्त किए। विशेष अतिथियों एडवोकेट अमित कपूर व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने महेंद्र सिंह शेखावत के काव्य संग्रह सफ़र पर अपने विचार प्रकट किए।
आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक रमेश शर्मा ने काव्य संग्रह पर पत्र वाचन किया जिसमें समायोजित कविताओं पर विचार रखे।
इस अवसर पर अमरपुरा जाटान से पधारे किसान कवि के नाम से विख्यात रिडमाल सिंह राठौड़ ने राजस्थान की धरती के विकास व हरियाली का सांगोपांग राजस्थानी और हिंदी कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया।
रिड़मालसिंह राठौड़ |
इस समारोह का संयोजन शब्द के ज्ञाता मांगीलाल शर्मा ने किया।
आभार श्रीमती रजनी मोदी की ओर से किया गया।
समारोह में साहित्यिक संस्थाओं से संबंधित बुद्धिजीवी पत्रकार व रूचि रखने वाले लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर साहित्य गोष्ठियां आयोजित किए जाने का आह्वान किया गया।
गंगाजल मील को टिकट मिलना मुश्किल
* करणीदानसिंह राजपूत *
- मील पिछला चुनाव 32593 वोटों से हारे और तीसरे क्रम पर धकेले गए -
- अमित कड़वासरा को भी टिकट मिलना मुश्किल पिछला चुनाव जमीदारा पार्टी से लड़ा और 48 491 वोटों से हारे
लेकिन इस बार कांग्रेस में आकर के बने हैं दावेदार -
* करणीदानसिंह राजपूत *
कांग्रेस पार्टी आगामी 2018 का चुनाव उन नेताओं के बल पर नहीं लड़ना चाहती जो 2013 के चुनाव में 20 हजार वोटों से हारे। ऐसे नेता टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं।
सूरतगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर 2008 में जीत कर विधायक बने गंगाजल मील 2013 के चुनाव में तीसरे क्रम पर रहे। गंगाजल मील फिर से 2018 में दावेदार हैं मगर इस बार टिकट मिलना मुश्किल है।
कांग्रेस 108 सीटों पर बदलाव करने का प्रयत्न करने वाली है जहां पर प्रत्याशी 20,000 वोटों से हारे। सूरतगढ़ सीट पर गंगाजल मील 32593 वोटों से हारे और तीसरे नंबर पर पहुंचा दिए गए इसलिए गंगाजल मील को 2018 में कांग्रेस की टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल है।
यह मानकर चलना चाहिए कि गंगाजल मील को टिकट मिलने की रत्ती भर भी गुंजाइश नहीं है।
गंगाजल मील 2003 में पीलीबंगा से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े। भाजपा के दिग्गज नेता प्रमोद महाजन ने पीलीबंगा में प्रभावशाली भाषण दिया लेकिन आजाद उम्मीदवार रामप्रताप कासनिया ने मील की बुरी गत बनादी। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर आजाद उम्मीदवार के रूप में उतरे रामप्रताप कासनिया ने मील को पटखनी दी।
मील ने इसके बाद 2008 में सूरतगढ़ में कांग्रेस की टिकट पर भाग्य आजमाया और जीत हासिल की। लेकिन पूरा कार्यकाल विवादों में रहा और भ्रष्टाचार व्यापक रूप से हुआ। परेशान जनता ने 2013 में मील को करारी मात दी और तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया।
गंगाजल मील ने हारने के बाद पिछले 5 सालों में कोई विशेष उल्लेखनीय कार्य फील्ड में नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह भादू के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर चुप्पी धारण करके एक प्रकार से भाजपा के भ्रष्टाचार को खुली छूट दे दी। किसी एक भ्रष्टाचार पर भी और राजेंद्र भादू के कार्यकलापों पर अपना मुंह नहीं खोला और कोई कार्यवाही कहीं लिखित रूप में नहीं की। चुनाव पराजय के बाद कम से कम प्रत्याशी की पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के रूप में जो कार्य मील को करने चाहिए थे, उससे मील दूर रहे। कांग्रेस पार्टी और मील के नहीं बोलने के कारण, विरोध नहीं करने के कारण भारतीय जनता पार्टी के राज में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को खुली छूट मिली जिसकी जिम्मेवारी मील पर आती है।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में अमित कड़वासरा ने भी टिकट की दावेदारी जताई है जो जमींदारा पार्टी से कांग्रेस में घुसे हैं। अमित ने पिछला 2013 का चुनाव सूरतगढ़ सीट से जमींदारा पार्टी के टिकट पर लड़ा और बुरी तरह से मात खाई जिससे 48 491 वोटों से पराजय मिली। अमित कड़वासरा को 18 275 वोट ही मिल पाए। कांग्रेस पार्टी 20000 वोटों से पराजित कांग्रेसी को टिकट नहीं देने की प्रक्रिया अपनाने वाली है,ऐसी स्थिति में 48491 वोटों से हारे हुए अमित कड़वासरा को टिकट मिलना असंभव है। अमित कड़वासरा ने भी भाजपा के भ्रष्टाचार घोटालों व विधायक राजेंद्र भादू के कार्यकाल पर मुंह नहीं खोला।
कांग्रेस पार्टी सूरतगढ़ से पुराने कांग्रेसी को उतार सकती है जो लगातार 20- 25 सालों से कांग्रेस पार्टी में रहा हो।
शनिवार, 16 जून 2018
कांग्रेस के बुरी तरह से हारे 108 नेताओं की टिकट पर संकट!
- हारे नेता 2018 में भी टिकट के हैं दावेदार-
- नए प्रत्याशी उतारे जाएंगे -
- श्रीगंगानगर जिले की 4 सीटों श्रीगंगानगर, अनूपगढ,रायसिंहनगर और सूरतगढ में संकट-
* करणीदानसिंह राजपूत *
कांग्रेस पार्टी चुनाव 2018 की जीत की पकायत के लिए राजस्थान में 108 सीटों पर पिछले प्रत्याशियों में परिवर्तन कर नए चेहरे उतार सकती है।
पिछले विधानसभा चुनाव-2013 में करीब 108 उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हारे। इन 108 उम्मीदवारों में करीब 30 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो तीसरे से चौथे नंबर पर चले गए।
राज्य विधानसभा के 2013 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान तत्कालीन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारे उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने का प्रावधान लागू किया था। इसको लेकर पार्टी के पर्यवेक्षकों से लेकर सभी बड़े नेताओं ने सूची तक बनाई थी। हालांकि एक-दो मामलों में यह गणित पार्टी का नहीं चला, लेकिन कई दावेदार इस प्रावधान से टिकट की दौड़ में पिछड़ गए थे।
अब राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ऐसे में अब होने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में क्या नियम बनेंगे, लेकिन पार्टी में टिकट की दौड़ में शामिल नेताओं में यह डर सता रहा है। पार्टी मुख्यालयों में इस तरह की चर्चा पार्टी नेताओं में आम है।
दूसरे दावेदार दे रहे हवा
कांग्रेस पार्टी में 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारे उम्मीदवार बड़ी संख्या में फिर से टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं। वहीं इन सीटों पर टिकट को लेकर तैयारी जुटे दूसरे दावेदार पिछले चुनाव के नियमों का हवाला देकर बड़े नेताओं को पार्टी के नियम याद दिला रहे हैं। कांग्रेस में यह चुनावी जोड़तोड़ काफी तेजी से चल रहा है।
जयपुर में 19 में से 10 सीटों पर बड़ी हार
जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हारे। जबकि 2 सीटें ऐसी रहीं, जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे क्रम से भी नीचे चले गए। इस तरह तीसरे-चौथे स्थान पर रहे उम्मीदवारों को भी शामिल करें तो कांग्रेस को जिले में 19 में से 10 सीटें 20 हजार से भी ज्यादा के अंतर से गंवानी पड़ी।
-जिले जिनमें 20 हजार से ज्यादा अंतर से गंवाई गई सीटों की संख्या-
अजमेर - 6 सीट
अलवर - 7 सीट
बांसवाड़ा - 3 सीट
बांरा - 1 सीट
बाड़मेर - 5 सीट
भरतपुर - 4 सीट
भीलवाड़ा - 5 सीट
बीकानेर - 1 सीट
बूंदी - 1 सीट
चित्तौडग़ढ़ - 2 सीट
चूरू - 3 सीट
दौसा - 4 सीट
धौलपुर - 2 सीट
डूंगरपुर - 1 सीट
गंगानगर - 4 सीट
हनुमानगढ़ - 3 सीट
जयपुर - 10 सीट
जैसलमेर - 1 सीट
जालौर - 3 सीट
झालावाड़ - 4 सीट
झुंझुंनूं - 4 सीट
जोधपुर - 5 सीट
कोटा - 3 सीट
नागौर - 5 सीट
पाली - 3 सीट
प्रतापगढ़ - 1 सीट
राजसमंद - 3 सीट
सवाई माधोपुर - 2 सीट
सीकर - 3 सीट
सिरोही - 3 सीट
टोंक - 3 सीट
उदयपुर - 3 सीट
********
शुक्रवार, 15 जून 2018
ओम माथुर की शक्ल देखना पसंद नहीं था सीएम वसुंधरा राजे को.उन्हीं के घर पर 3घंटे तक बैठी रही
* अब पता चला कैसी होती है राजनीति*
*शेखावत ही हो सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष।*
======
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे जिन ओम माथुर की शक्ल देखना पसंद नहीं करती थी, उन्हीं ओम माथुर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 9 सफदर गंज में 15 जून को तीन घंटे तक बैठी रहीं। मुख्यमंत्री का पूरा लवाजमा भी माथुर के घर पर टिका रहा। लम्बे अर्से बाद माथुर के आवास पर इस तरह की चहल पहल देखी गई। 14 जून की रात को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और अन्य मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के बीच जो गंभीर मंत्रणा हुई उसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी उपस्थित रहे।
इससे वसुंधरा राजे के समझ में आ गया कि अब राजस्थान की राजनीति में ओम माथुर को महत्व मिलने वाला है। इसे राजनीति का चरित्र ही कहा जाएगा कि वसुंधरा राजे प्रातः 11 बजे ही ओम माथुर के सरकारी आवास पर पहुंच गई। कोई तीन घंटे की मुलाकात में ओम माथुर ने भी बता दिया कि राजस्थान के बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व क्या चाहता है।
हालांकि सीएम राजे अभी भी दिल्ली में ही है और प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही हैं। लेकिन जानकारों की माने तो ओम माथुर के घर से निकल कर सीएम राजे बीकानेर हाउस पहुंच गई। सीएम के प्रवेश करने के साथ ही बीकानेर हाउस में मीडिया की एंट्री बंद कर दी गई है। जानकारों के अनुसार माथुर से मिलने के बाद सीएम राजे बेहद खफा है। मालूम हो कि पिछले दो दिन से दिल्ली में रहते हुए सीएम राजे ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जबरदस्त लाॅबिंग की। राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने यह दिखाने की कोशिश की कि राजस्थान भाजपा के सारे नेता और मंत्री एक साथ हैं। यहां तक कि औंकार सिंह लखावत जैसे नेताओं को भी दिल्ली बुला लिया गया लेकिन मुख्यमंत्री के इन तौर तरीकों का राष्ट्रीय नेतृत्व पर कोई असर नहीं पड़ा। सीएम के विरोधी माने जाने वाले राज्यसभा के सांसद ओम माथुर को ही मोदी और अमितशाह की मंत्रणा में शामिल किया गया। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व अभी भी केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहता है। जबकि सीएम राजे अंतिम समय तक विरोध में है। सूत्रों के अनुसार सीएम राजे ने पिछले दो दिन में दिल्ली में जो राजनीतिक गतिविधियां की उससे भी राष्ट्रीय नेतृत्व बेहद खफा है। अब देखना है कि सीएम की मुलाकात प्रधानमंत्री से हो पाती है या नहीं। इस बीच भाजपा में पुनः शामिल हुए राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने 15 जून को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कोई एक घंटे तक मुलाकात की। राजस्थान की राजनीति की दृष्टि से इस मुलाकात को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
माथुर से मतभेदः
राजस्थान की राजनीति में ओम माथुर और वसुंधरा राजे का विवाद जग जाहिर है। हालांकि माथुर लम्बे समय तक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे और राजस्थान भर में संगठन को मजबूत करने में माथुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, लेकिन सीएम राजे से विवाद के चलते माथुर को राजस्थान की राजनीति से दूर कर दिया गया। कभी गुजरात तो कभी यूपी, के चुनावों का प्रभारी बना दिया। माथुर जब कभी राजस्थान आते तो भाजपा के कार्यकर्ता नेता बचते दिखे। ऐसा माहौल बना कि यदि माथुर का स्वागत सत्कार किया गया तो सीएम राजे नाराज हो जाएंगी। यही वजह रही कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी राजस्थान में माथुर का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। राज्यसभा का सदस्य भी राष्ट्रीय नेतृत्व के दबाव से बनाया गया। लेकिन 15 जून उन्हीं ओम माथुर के दर पर सीएम राजे को जाना पड़ा।
एस.पी.मित्तल) (15-06-18)
आतंकियों ने कश्मीर में 1 संपादक और 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली से उड़ाया
- श्रीनगर के लाल चौक के पास आतंकियों ने बुखारी पर हमला किया
- बुखारी अपने दफ्तर से इफ्तार पार्टी में शामिल होने जा रहे थे
श्रीनगर.14-6-2018.
राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार शाम आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लाल चौक के पास शाम 7.15 बजे हुए हमले में बुखारी के 2 सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई। एक नागरिक भी घायल हुआ है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। राजनाथ ने कहा- बुखारी निडर पत्रकार थे, उनकी हत्या कायरता का परिचय है।
बाइक पर आए तीन आतंकियों ने किया हमला
- जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा, "हमला इफ्तार के वक्त हुआ। बुखारी अपने प्रेस एन्क्लेव स्थित दफ्तर से बाहर निकले थे और कार में सवार होने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए 3 आतंकियों ने उन पर और सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।"
ईद से पहले आतंकियों का गंदा चेहरा सामने आया- मुफ्ती
- महबूबा मुफ्ती ने बुखारी के परिजनों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा, "ईद से एक दिन पहले आतंकियों का गंदा चेहरा सामने आया है। बुखारी की हत्या चौंकाने वाली घटना है। कुछ दिन पहले ही वे मुझसे मिलने आए थे।"
- नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "बुखारी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जान दी। उनकी हत्या कायराना हरकत है।"
बुखारी न्याय और शांति के लिए निडरता से लड़े- राहुल
- राहुल ने ट्वीट किया, "शुजात बुखारी की हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे काफी हिम्मत वाले थे। बुखारी जम्मू-कश्मीर में न्याय और शांति के लिए निडरता से लड़े।"
- केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया, "ये शर्मनाक हरकत है। भारत में मीडिया स्वतंत्र है। केंद्र और राज्य सरकार मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर प्रतिबद्ध हैं।"
गुरुवार, 14 जून 2018
राजस्थान भाजपा के आगे मोदी-शाह पस्त: प्रदेशाध्यक्ष प्रकरण लेटेस्ट
देश के सबसे अधिक ताकतवर नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन दिनों परेशान कसमसाए से हैं एक प्रधानमंत्री है और दूसरा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष है।
यह पावरफुल जोड़ी राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की खाली पड़ी कुर्सी भरने में सफल नहीं हो पार रही है।
इनके प्रस्तावित नाम गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे सहमति नहीं दे रही है।
कई दौर की बैठकों के बाद भी मामला जैस का तैस बना हुआ है और यहां राजस्थान की मुख्यमंत्री है जो टस से मस नहीं हो रही है।
नए प्रदेशाध्यक्ष के सहमति बनाने के लिए 13-6-2018 को अनेक नेता दिल्ली में एकजुट हुए, लेकिन ये कोशिश फिर से नाकाम हुई।
भाजपा कार्यकर्ता सहित जनता को भी यह समझ में आ गया है कि चाहकर भी दिल्ली में बैठे बड़े नेता राजस्थान को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे में एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में आखिर दिल्ली की कितनी चल पाएगी?
भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह राजस्थान के प्रदेश नेतृत्व के आगे बौने नजर आ रहे हैं।
यह पहला मौका है जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी प्रदेश को लेकर इतने चिंतन और मंथन के दौर से गुजर रहे हैं।
नए अध्यक्ष को लेकर जिस तरह से प्रदेश और दिल्ली के बीच मामला ठना हुआ है, उसने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की नींद उड़ा दी है।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विश्वासपात्र केंद्रीय राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को प्रदेशाध्यक्ष के पद पर देखना चाहते हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जातिगत समीकरण गड़बड़ाने के हवाले से शेखावत के नाम पर कतई तैयार नहीं हैं। शेखावत का नाम जब-जब पार्टी नेतृत्व की ओर से आगे रखा गया है, तब-तब वसुंधरा राजे केंद्रीय नेतृत्व की राह मे खड़ी हो गई।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि प्रदेशाध्यक्ष पद की इस तनातनी के बीच आगामी चुनाव में पार्टी को नुकसान होने की आशंका बढ़ती जा रही है।
हर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति में माहिर अमित शाह को राजस्थान में अत्यधिक मुश्किल पेश आ रही है।
प्रदेश अध्यक्ष पद से वसुंधरा के चहेते अशोक परनामी की अघोषित छुट्टी के बाद जैसे ही अमित शाह ने नए प्रदेशाध्यक्ष के रुप में जोधपुर से लोकसभा सदस्य एवं केंद्र में कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम का दांव चला, वसुंधरा राजे के खुले विरोध से वो उलटा पड़ गया।
अब राज्य के नए प्रदेशाध्यक्ष का नाम तय होने के बाद भी आलाकमान उसे घोषित नहीं कर पा रहा है। वो इंतजार में बैठा है कि राजस्थान थोड़ा नरम हो तो आगे कदम बढ़ाया जाए, लेकिन अभी तक के हालात ये बताते हैं कि राजस्थान के मामले में मोदी-शाह को पटखनी मिली है। दिल्ली से चले हर आदेश का पालन हर राज्य करते रहे हैं, लेकिन राजस्थान में ये आदेश हर बार हवा में ही उड़ते रहे हैं।
आलाकमान की मुश्किल ये है कि प्रदेशाध्यक्ष के मामले में यदि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के नेताओं की अनदेखी करते हुए निर्णय करता है तो चुनाव के नतीजों के लिए वह जिम्मेदार हो जाएगा। साथ ही टिकट बंटवारे से लेकर भी स्थिति उलझ जाएगी।
इस बीच माना जा रहा है कि भाजपा में इस गुटबाजी का लाभ कांग्रेस को चुनाव के दौरान मिल सकता है। साथ ही इस अंदरूनी कलह को कांग्रेस चुनाव में कैश भी करने की कोशिश कर सकती है। इस खींचतान के बीच एक बात साफ नजर आ रही है कि इसका बड़ा कारण टिकट वितरण में अपना वर्चस्व बनाए रखना ही मुख्य है। अगर केंद्रीय नेतृत्व गजेंद्रसिंह को अध्यक्ष बनाने में नाकाम रहता है तो विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का काम भी दिल्ली के पास नहीं होगा।
भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष तो होगा ही,लेकिन इस प्रकरण में खटास तो पड़ ही गई है और उसके परिणाम पार्टी को न चाहते हुए भी भोगने ही पड़ेंगे।
बुधवार, 13 जून 2018
बीजेपी का कोषाध्यक्ष कौन? कैसे बनी 1000 करोड़ वाली सबसे अमीर पार्टी?
*जब अगस्त 2014 में अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब उन्होंने पार्टी कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया था। इस नवगठित टीम में कोषाध्यक्ष का पद खाली रखा गया था।*
(जनसत्ता ऑनलाइनUpdated: June 13, 2018.)
पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2016-17 में 1034 करोड़ रुपये की कुल आमदनी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी बन गई है। बीजेपी ने चुनाव आयोग को सौंपे अपने सालाना रिटर्न्स में भी इसका खुलासा किया है। यानी 2016-17 का वित्त वर्ष बीजेपी के लिए धनवर्षा का वर्ष रहा है। इस साल पार्टी की कुल आमदनी में करीब 81 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है मगर हैरत की बात है कि जिसके कंधे पर पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करने और सभी तरह के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने की जिम्मेदारी है उसके नाम का कोई अता-पता नहीं है। पार्टी ने अपने कोषाध्यक्ष के बारे में न तो अपनी वेबसाइट पर किसी नाम का उल्लेख किया है और न ही चुनाव आयोग को सौंपे गए ऑडिट रिपोर्ट में कोषाध्यक्ष का नाम लिखा है। साल 2016-17 के ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक कोषाध्यक्ष के स्थान पर फॉर लिखकर किसी का हस्ताक्षर किया हुआ है जो स्पष्ट नहीं है। हालांकि, ऑडिट रिपोर्ट पर दो अन्य हस्ताक्षरी चार्टर्ड अकाउंटेंट वेणी थापर और पार्टी के महासचिव रामलाल के दस्तखत हैं।
‘द वायर’ ने इस बारे में कई लोगों से रायशुमारी की है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने द वायर को बताया कि बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग को सौंपा गया डिक्लरेशन गलत है। आयोग को चाहिए कि वो डिक्लरेशन स्वीकार करने की बजाय पार्टी को नोटिस जारी कर उससे कोषाध्यक्ष के बारे में पूछे। एक अन्य पूर्व सीईसी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आयोग द्वारा साल 2014 में जारी राजनीतिक दलों के वित्तीय पारदर्शिता के दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी पार्टी को अपने कोषाध्यक्ष या उस हैसियत के शख्स की जानकारी देना अनिवार्य है। उन्होंने भी कहा कि आयोग को इस बाबत संज्ञान लेना चाहिए और पार्टी विशेष से पूछना चाहिए कि क्यों कोषाध्यक्ष या उसकी हैसियत वाले पदधारी का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।
बता दें कि साल 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले पीयूष गोयल बीजेपी के घोषित कोषाध्यक्ष थे। मई 2014 में गोयल केंद्रीय मंत्री बन गए थे। इसके बाद जब अगस्त 2014 में अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तब उन्होंने पार्टी कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया था। इस नवगठित टीम में कोषाध्यक्ष का पद खाली रखा गया था। पार्टी सूत्रों ने तब कहा था कि पीएम मोदी के विश्वस्त कहे जाने वाले परिंदु भगत उर्फ कक्का जी पार्टी के कोषाध्यक्ष हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और करीब चार साल से बिना खजांची (कोषाध्यक्ष) के सहारे ही बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि पार्टी के लिए आखिर कौन फंड जुटा रहा है और अगर कोई शख्स यह काम कर रहा है तो वो कहीं इंटरेस्ट ऑफ कन्फ्लिक्ट्स का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है? इसके साथ बड़ा सवाल यह कि आखिर चुनाव आयोग पिछले तीन सालों से बीजेपी का आर्थिक विवरणी (ऑडिट रिपोर्ट) कैसे स्वीकार कर रहा है।
(साभार)
न्याय पालिका पर राजनीतिक दबाव ? लेख- रमेश छाबड़ा
अरुण जेटली ने कहा है कि जो लोग न्याय पालिका पर वर्तमान में दबाव देने की बात कहते हैं उन्हें नेहरू और इंदिरागांधी के शासनकाल को याद करना चाहिए और जानना चाहिए कि उस समय जजों पर किस तरह दबाव डालकर अपने हक़ में निर्णय करवाये जाते थे।नेहरू और इंदिरा का जमाना याद करने को कह रहे हैं जिन्हें गुजरे बहुत बरस हो गए।अब नई पीढ़ी को क्या पता उस समय क्या होता था?सत्ता जब निरंकुश हो जाय तो ऐसी सम्भावना से इंकार तो नहीं किया जा सकता। हालांकि इस बात के नाप तौल का कोई पैमाना नहीं हो सकता जिससे पता चले कि कौन कितना दबाव डालता है ।ये सब चीजें परदे के पीछे होती हैं। प्रत्यक्ष या प्रमाण तो कोई होता नहीं । इसलिए भी पता नहीं चलता। फिर भी आज जो घटनाएं घट रही हैं जिन्हें देश साफ देख रहा है और उसी से अनुमान लगाये जा सकते हैं।इसी वर्ष जनवरी में देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों को कोर्ट से बाहर आकर प्रेस कांफ्रेंस करते देखा जो कह रहे थे अब इस समय सुप्रीम कोर्ट ही नहीं देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। इन जजों की इस कार्रवाई के बाद भी कहीं ऐसा नहीं लगा कि उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों का कोई निराकरण हुआ हो।देश के आज़ाद होने के बाद न्यायपालिका में ये इस प्रकार की पहली ऐसी घटना है।इससे पहले देश ने ये भी देखा कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जे एस खेहर,जो पीएम के साथ एक मीटिंग में मंच साझा कर रहे थे आँखों में आंसू भर कर जजो की लंबित नियुक्तियों पर सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं पर शायद उस पर सरकार द्वारा कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई।सुप्रीम कोर्ट से कोलेजियम द्वारा भेजी जजो की नियुक्ति संबधी प्रस्तावों को सरकार द्वारा बिना किसी कार्रवाई के लंबित रक्खे जाने या कोलेजियम की रिपोर्ट की अनदेखी करने के समाचार आते रहे हैं। देश की प्रबुद्ध जनता ने ये भी देखा कि सुप्रीम कोर्ट अपने ही एक जज की संदिग्ध मौत की जाँच करने में अपने आप को असहाय पा रही है।कारण समझा जा रहा है कि इस जाँच की आंच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक आ सकती है इसलिए जाँच मुश्किल है।ये तो आज की स्थिति है और जिस स्थिति की तुलना करने को जेटली कह रहे है उसमें उल्लेखनीय है कि उस समय के राष्ट्रीय महत्व के फैसले जिसमे बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण व राजाओं के प्रिवी पर्स समाप्त करना शामिल थे ,सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दिए गए थे।अंत में इलाहबाद हाई कोर्ट का वो ऐतिहासिक फैसला जिसमे स्वयं प्रधान मंत्री इंदिरा गांघी के चुनाव को रद्द घोषित कर दिया गया था । आज क्या इस तरह फैसले की कल्पना की जा सकती है जिसमे पीएम को अपना पद छोड़ने को बाध्य होना पड़े?इन सब के बावजूदअगर जेटली ये कहते है कि नेहरू और इंदिरा के शासन में जजो पर अधिक दबाव डाला जाता था ये कहना पड़ेगा कि ' छाज तो बोले सो बोले छलनी भी बोले जिसमे छेद ही छेद'।
सोमवार, 11 जून 2018
दांती महाराज पर रेप का मुकदमा:महिला शिष्य का आरोप
दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक महिला शिष्य की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार 11-6-2018 को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
महिला शिष्य का आरोप है कि दो साल पहले शनि धाम मंदिर के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। दाती महाराज के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो वर्ष पूर्व दाती महाराज ने मंदिर के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया और किसी को इस बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी थी।
गांवों में पहुंचकर कर्जमुक्ति प्रमाणपत्र दे रही सरकार:भाजपा सरकार
श्रीगंगानगर के 91 हजार से अधिक किसानों के कर्जे माफ- निहालचंद सांसद
श्रीगंगानगर, 11 जून 2018.
सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने प्रदेश के लगभग 28 लाख किसानों का 8 हजार करोड़ रूपये की राशि का ऋण माफ किया है। पूरे प्रदेश में सरकार गांव-गांव जाकर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र दे रही है।
श्री निहालचंद सोमवार को गांव 5 केएसडी में ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में 91 हजार 112 छोटे किसानों को इसका लाभ मिला है। जिले में 292 करोड़ रूपये की राशि जो किसानों द्वारा ऋण स्वरूप दी गई थी, सरकार ने माफ कर दी है। ग्राम सेवा सहकारी समिति 5 केएसडी में 281 किसानों का 95.24 लाख रूपये रूपये की राशि का ऋण माफ हुआ, जिसमें 125 लघु सीमांत किसान 48.93 लाख रूपये तथा अन्य 156 किसानों का 95.24 लाख रूपये की राशि माफ की है।
श्री निहालचंद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा करवाये गये विकास कार्यों से हर क्षेत्र में विकास हुआ है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल व विधुत के क्षेत्रा में भारी सुधार हुआ है, जो यह दर्शाता है कि देश में विकास बहुत तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रा आवास योजना में जहां गरीबों को पक्का आवास दिया, वही पर गरीब माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिये उज्ज्वला योजना वरदान साबित हुई है, जिससे प्रत्येक गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिये गये है, वही पर प्रधानमंत्रा कृषि सिंचाई योजना, पक्के खालों का निर्माण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्रा फसल बीमा योजना के अलावा 2022 तक किसान की आय दौगुनी करने के प्रयास तेज गति से किये जा रहे है।
रविवार, 10 जून 2018
विधायक राजेंद्र भादू जमानत भो नहीं बचा पाएंगे! चर्चा का सच्च क्या है?
सूरतगढ सीट पर भादू के विरुद्ध क्यों फूट रहा है गुस्सा?
विपक्षी माहौल बना रहे हैं या सच्च में ऐसे हालात हो गए हैं
* विधायक कब बोलेंगे?*
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ की राजनीति में विधान सभा चुनाव से पांच महीने पहले विधायक विरोधी माहौल गर्म हुआ है।
सूरतगढ़ सीट राजस्थान में सदा से अहम रही है।
पहले अचानक आया तूफान चर्चाएं शहर और गांव तक आम चल रही है कि विधायक को फिर से टिकट मिली तो जमानत भी बच नहीं पाएगी।
यह चर्चाओं का तूफान एक दम से आया है। कौन फैला रहा है यह बातें या सच में ऐसा माहौल सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का बन गया गया है?
विधायक राजेंद्र सिंह भादू ने कांग्रेस के मील राज से बहुत ज्यादा काम करवाए हैं। ये काम गांव और शहर के वार्डो में दिख भी रहे हैं मगर इसके बावजूद विधायक की जमानत भी नहीं बचने जैसी चर्चाएं आखिर क्यों हो रही है?
इसके पीछे कोई राजनीति है? किसी का षड्यंत्र हैै या सच में लोग नाराज़ हैं? अगर काम कराने की संख्या और गति को देखा परखा जाए जाए तो यह लगता है कि विधायक ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तो फिर इस प्रकार की स्थिति में जब खूब सारे काम हुए हैं तब विधायक के विरुद्ध शहर और गांव में ऐसा माहौल क्यों बन रहा है या कोई बना रहा है?
ग्रामीण क्षेत्र में देहात मंडल अध्यक्ष पेप सिंह राठौड़ और सूरतगढ़ शहर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा, नगरपालिका के उपाध्यक्ष पवन कुमार ओझा, नगर मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार सेखसरिया और विधायक भादू के सुपुत्र अमित भादू दिन में रात रात भादू के कार्यों को प्रचारित-प्रसारित करने में लगे हुए हैं।
राजनीति में कोई साधु नहीं नहीं होता। सभी की महत्वाकांक्षाएं किसी न किसी पद के लिए बनी हुई रहती हैं तथा प्रयास भी रहता है उस पद पर पहुंचना।
अब विधानसभा चुनाव को केवल पांच साढे पांच महीने बाकी हैं।
इस बीच अचानक राजनीति के मौसम में विधायक के विरुद्ध माहौल यानि कि एकदम विपरीत उलटी दिशा में चलने लगा है।क्या राजनीतिक दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी के अन्य टिकटार्थी और उनके समर्थक यह माहौल बना रहे हैं?
क्या विरोधी पार्टी जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी ताकतवर माने जा रहे हैं वे यह माहौल बना रहे हैं?उन पर यह आरोप लगाया जा सकता है कि
विधायक के विरोध वे माहौल खड़ा कर रहे हैं?
राजनीति में जब तक सत्ताधारी के विरुद्ध माहौल बनाया नहीं जाता तब तक चुनाव में विजय प्राप्त नहीं हो सकती?
क्या भारतीय जनता पार्टी के भीतर भी टिकट मांगने वाले यह माहौल बना रहे हैं की भादू टिकट कट जाए और चाहने वाले अन्य भाजपा नेता को टिकट प्राप्त हो जाए?
इन सबके अलावा एक चर्चा बहुत समय से चल रही है कि भादू से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छिटक रहे हैं, दूर जा रहे हैं।
वर्तमान में जो आरोप भादू पर लगाए जा रहे हैं कि वह चुनाव में अपनी जमानत भी खो देगें। इसके पीछे कार्यकर्ताओं का रोल भी गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के मूल कार्यकर्ता अपनी पूछ नहीं होने से विधायक राजेंद्र भादू के विरुद्ध अंदर ही अंदर संघर्ष चलाए हुए हैं। उनकी नाराजगी से विधायक भादू के विरुद्ध यह माहौल खड़ा होने का एक अंदेशा है। भारतीय जनता पार्टी के मोर्चे के कार्यकर्ता विधायक भादू से बेहद नाराज हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से एक आवाज आ रही है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं दिया जाएगा। जिसमें खासकर भादू का नाम लिया जा रहा है। अन्य कोई भाजपा नेता आए तो क्या परिस्थिति रहेगी पर ग्रामीण क्षेत्रों से आवाज उठ रही है कि उसके लिए समय बताएगा। भाजपा के अन्य प्रत्याशी का साथ दिया जाए या नहीं दिया जाए? मतलब यह है कि विधायक राजेंद्र सिंह भादू के विरुद्ध अभियान या चर्चाएं करने वाले दूसरे प्रत्याशी पर अपनी जबान खोलने को तैयार नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी में वर्तमान में सूरतगढ़ सीट के लिए दो अन्य दावेदारों के नाम सामने हैं। पहले पूर्व राज्य मंत्री रामप्रताप कासनिया और दूसरे हैं पूर्व विधायक अशोक नागपाल।
रामप्रताप कासनिया ने गांवों और ढाणियों के निवासियों का मानस खंगालने के लिए यात्राएं शुरू कर रखी हैं। वे गांवों से भा ज पा के वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भादू की स्थिति और खुद के लिए फीडबैक ले रहे हैं। आने वाले चुनाव में क्या स्थिति रहेगी।
इन दिनों में भयानक गर्मी 48 डिग्री में उमस और लू के थपेड़ों में रामप्रताप कासनिया का गांव और ढाणियों में पहुंचना राजनीतिक दृष्टि से बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि पेड़ों के नीचे और चौपाल में गर्मी में उपस्थिति कम मिलती है मगर गांव की दैनिक चर्चाओं में जो बातें निकलती है वह सच्चाई के साथ प्रगट होती है।अब चुनाव के ठीक पांच साढे 5 महीने पहले लोग अपना मुंह खोलने लगे हैं।
एक प्रमुख बात सामने आ रही है कि विधायक काम चाहे करवाएं ना करवाएं मगर लोगों के होते हुए कामों में रोड़ा न अटकाएं।
यह आरोप सीधे रूप से विधायक की कार्यशैली पर हथौड़े के रूप में माना जाना चाहिए।
विधायक अपने ऊपर लग रहे आरोपों का खंडन या स्पष्टीकरण पत्रकार वार्ता में खोल सकता है लेकिन यह एक ऐसा सत्य है कि किसी का मुंह जबरन नहीं खुलवाया जा सकता। प्रेस वार्ता जबरदस्ती नहीं करवाई जा सकती। करीब 1 महीने से पहले विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र के बारे में विधायक सेवा केंद्र पर पत्रकार वार्ता आयोजित की थी जिसमें भूमि आवंटन के बारे में भी विचार प्रकट किए थे लेकिन भूमि आवंटन और पट्टे संबंधी कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं हो पाई है। उस समय पत्रकारों ने शहर के बारे में प्रश्न उठाने चाहे तब विधायक ने कहा था कि शहर के बारे में अलग से प्रेस वार्ता जल्दी ही आयोजित कर के जानकारी दी जाएगी लेकिन काफी समय व्यतीत होने के बावजूद विधायक की शहर के बारे में पत्रकार वार्ता आयोजित नहीं की गई।
सूरतगढ़ शहर इस समय बहुत अधिक पीड़ित है और हर गली के लोग विधायक से नाराजगी प्रकट कर रहे हैं तथा खुद को विधायक से दूर बताने में लग रहे हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
सूरतगढ़ में सीवरेज कार्य,गौरव पथ, शहर की अन्य सड़कें,नाले नालियां का निर्माण,सफाई न होना, नगर पालिका में जनता के काम न होने से जनता नाराज है। गंदा मटमैला पानी सप्लाई होना भी लोगों को नाराज कर रहा है। सूर्योदय नगरी जिसके लिए कहा जा रहा है कि विधायक ने ओवर ब्रिज और और अंडर ब्रिज की सौगात दी है। वही लोगों की नाराजगी पानी के लिए है कि पानी 2 महीने में केवल 1 महीने आता है और बिल 2 महीने का भरना पड़ता है। वहां एक दिन छोड़ कर पानी का वितरण होता है। यह महत्वपूर्ण तथ्य विधायक से छुपा हुआ नहीं है तथा पहले से रेट भी अधिक हो चुके हैं।
सूर्योदय नगरी में भी विधायक के पक्ष में वातावरण कोई अच्छा नहीं है।
विधायक को अपनी कार्यशैली पर भी ध्यान देना होगा कि आखिर लोग बेहद नाराज क्यों हो रहे हैं?
वसुंधरा राजे का 27 मार्च को सूरतगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। सीमित लोगों को सावधानी से पहुंचाया गया ताकि कोई मुंह न खोलदे। लेकिन जो मिलाए गए उन लोगों के द्वारा प्रस्तुत की गई परिवेदनाएं भी प्रशासन द्वारा दूर नहीं की गई। जिला कलेक्टर बार बार दिशा निर्देश देते रहे चेतावनी देते रहे मगर परिवेदनाओं में जो कुछ जनता ने लिखा वह दूर नहीं करवाया जा सकता। जनसंवाद पर सीधा सा आरोप है। आश्चर्यजनक है कि Facebook पर एक टिप्पणी आई जाट कन्या छात्रावास की छात्राओं की मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा थी। संचालक ने बहुत कोशिश की की इन छात्राओं को मुख्यमंत्री से मिलवाया जाए मगर अनुमति नहीं दी गई। आरोप है कि विधायक ने यह मेल नहीं होने दिया।
आश्चर्य जनक यह है कि सूरतगढ़ के ही कोचिंग सेंटर भाटिया आश्रम प्राइवेट लिमिटेड संस्था के छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री से मिलवाया गया।
उधर राजस्थान के मायड़ भाषा प्रेमी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे मगर उन्हें मिलाना तो दूर रहा अंदर भी घुसने नहीं दिया गया। बताया जाता है कि विधायक पुत्र अमित भादू का वहां कंट्रोल था उनकी अनुमति से ही कोई रिसॉर्ट में घुस सकता था। मायड़ भाषा राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री साहित्यकार मनोज कुमार स्वामी खुद अगवानी करते हुए पहुंचे थे मगर मुख्यमंत्री से भेंट नहीं करवाई गई। राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए आंदोलन चल रहा है और उनकी बड़ी इच्छा मुख्यमंत्री से बात करने की थी,मगर ऐसा नहीं नहीं हुआ।
वे लोग भी नाराज हो गए हो गए।
अभी अनेक लोग अनेक संस्थाएं चुप हैं और अपनी आवाज बाद में खोलना चाहते हैं। अभी सामने नहीं आना चाहते।
विधायक के विरुद्ध सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुस्से का बादल फट गया है। विधायक के दिन बहुत खराब माने जा रहे हैं जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं के मुंह से बोल निकल निकल रहे हैं 10 और बस। विधायक को 10 हजार से ज्यादा वोट नहीं मिल पाएंगे। यह अतिशयोक्ति हो सकती है। बेहद नाराजगी में ऐसा कहा जा सकता है लेकिन राजनैतिक वातावरण में जो आरोप लग रहे हैं उनमें यह माना जा रहा है कि इस बार जितने वोट पड़ेंगे उसमें जमानत बचाने के लिए 25 से 30 हजार तक वोटों की आवश्यकता होगी। इतने वोट नहीं मिल पाएंगे।
लोग अपना मुंह खोल ने लगे हैं जो कभी विधायक के नजदीक माने जाते थे।
अब विधायक को अपना मुंह खोलकर बताना है कि इस माहौल की सच्चाई क्या है? यह माहौल कांग्रेस बसपा आप पार्टियों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने बनाया है या भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता व आम लोग भी नाखुश हैं?
संशोधित- श्री राजेन्द्र सिंह भादू को टिकट नहीं मिला। कासनिया को टिकट मिला और वे जीते।
*******
शनिवार, 9 जून 2018
शहीद गुरूशरण छाबड़ा की 71 वीं जयंती पर शराबबंदी कराने का संकल्प
* सूरतगढ से जनता पार्टी के विधायक रहे थे*
राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर आमरण अनशन करते बलिदान देने वाले,
आपातकाल में जेल में आमरण अनशन कर राजनीतिक दर्जा दिलाने वाले शहीद गुरुशरण छाबड़ा की 71 वीं जयंती पर सूरतगढ़ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संघर्षों का इतिहास बताया गया और स्वैच्छिक रक्तदान हुआ।
छाबड़ा के आपातकाल आंदोलन व जेल साथी व अन्य संघर्षों के साथी करणीदानसिंह राजपूत ने समारोह में मुख्य भाषण दिया।
गुरुशरण छाबड़ा के नेतृत्व में आपातकाल लगते ही राजस्थान में सबसे पहले सूरतगढ में 26 जून 1975 को विरोध में आमसभा की गई। इसके साथ ही प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देना शुरु किया गया।
छाबड़ा ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को राजनैतिक बंदी घोषित करने की मांग पर 15 अगस्त 1975 स्वतंत्रता दिवस पर आमरण अनशन शुरू किया।
उन्हें आमरण अनशन करने के कारण काल कोठरी में डाल दिया गया था बाद में राजकीय चिकित्सालय में कई दिन बाद जब वे कमजोर हो गए तब पुलिस ने जबरदस्त उनके होठों से दूध लगा कर अनशन तुड़वाया।
लेकिन प्रशासन पर और सरकार पर जबरदस्त दबाव पड़ा और सितंबर में श्रीगंगानगर जेल में बंद आपातकाल कार्यकर्ताओं को राजनीतिक बंदी का दर्जा प्रदान कर दिया गया।
पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत ने गुरुशरण छाबड़ा की आपातकाल और राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी आंदोलन में आमरण अनशन करते हुए जयपुर में देहत्याग ने के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी। छाबड़ा ने तो अपनी देह भी एस एम एस होस्पीटल को दान करदी।
श्रीमती राजेश सिडाना,लक्ष्मण शर्मा,स.हरनेकसिंह,डा.टी.एल अरोड़ा ने भी छाबड़ा के जीवन पर कई बातें बतलाई।
करणीदानसिंह राजपूत ने गुरुशरण छाबड़ा स्मारक की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण किया इस अवसर पर सूरतगढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी सचिव राजेंद्र मुद्गल ने व अन्य साथियों लोकतंत्र रक्षा सेनानी लक्ष्मण शर्मा, लोकतंत्र रक्षा सेनानी महावीर तिवारी, ( दोनों रासुका में बंदी रहे) एडवोकेट एन.डी.सेतिया ने भी माल्यार्पण किया।
नारी उत्थान केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना ने भी भी गुरुशरण छाबड़ा के संघर्षों का इतिहास बखान किया।
संपूर्ण शराबबंदी की मुहिम चला रहे
गुरुशरण छाबड़ा के पुत्र गौरव छाबड़ा और उनकी पत्नी पूजा छाबड़ा ने ने छाबड़ा ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूजा छाबड़ा ने ने गुरुशरण छाबड़ा के संपूर्ण शराबबंदी मांग पर पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में जसराज गुम्बर,रमेशचंद्र माथुर,बलदेव तनेजा,अमित मोदी,पूर्ण कवातड़ा,श्वेता मोदी,ऊषा,कविता मोदी,सुरेन्द्र,प्रभुदान गेदर,सत्यनारायण छींपा,सहित अनेक लोग शामिल हुए।
इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने मैत्री ब्लड बैंक पर शैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें CRPF के डिप्टी कमांडेंट गिरीश चावला ने शिविर का शुभारंभ किया। यहां पर 38 युनिट रक्तदान किया गया।
दोनों कार्यक्रमों में छाबड़ा के साथियों व नागरिकों ने भाग लिया। अमर शहीद के रूप में छाबड़ा का जयघोष किया गया।
(9-6-2018)
सदस्यता लें
संदेश (Atom)