सोमवार, 11 जून 2018

दांती महाराज पर रेप का मुकदमा:महिला शिष्य का आरोप


दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक महिला शिष्य की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार 11-6-2018 को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।


महिला शिष्य का आरोप है कि दो साल पहले शनि धाम मंदिर के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। दाती महाराज के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो वर्ष पूर्व दाती महाराज ने मंदिर के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया और किसी को इस बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी थी।



यह ब्लॉग खोजें