मंगलवार, 26 मार्च 2013

सीएम अशोक ने पूर्व विधायक गुरूशरण को जूस पिला आमरण अनशन खत्म करवाया


राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी विचार वास्ते कमेटी बनाई गई:दो माह में रिपोर्ट देगी

खास रपट- करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, 26 मार्च 2013. राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जयपुर एसएमएस चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भी अनशन जारी रखे हुए पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा का अनशन सोलहवें दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जूस पिला कर खत्म करवाया। मुख्यमंत्री ने शाम को करीब साढ़े पांच बजे जूस पिलाया। मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा.चन्द्रभान,आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक व राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल थे।

मुख्यमंत्री ने 25 मार्च को चिकित्सालय में छाबड़ा से बात की थी जिसमें एक कमेटी बनाने की बात रखी जिस पर छाबड़ा ने अपनी बात रखी कि उसमें विधानसभा के सदस्य भी शामिल किए जाने चाहिए। छाबड़ा के सुझाव को शामिल किया गया व कमेटी बनाई गई।

 आबकारी विभाग के उप शासन सचिव की विज्ञप्ति के अनुसार  5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव सी.एस.राजन,आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार,एसएमएस के अधीक्षक डा.वीरेन्द्रसिंह तथा 2 विधायक होंगे। विधायकों के नामों की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से होगी। यह कमेटी अपनी रिपोर्ट 2 माह में प्रस्तुत करेगी।

होली पर्व और छाबड़ा जी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिंतित थे। उन्होंने 25 मार्च को छाबड़ा जी से कहा कि वे खुद शराबबंदी के हामी है। उन्होंने छाबड़ा को विश्वास दिलाया कि इसके लिए एक कमेटी बना कर विचार विमर्श कर शराब बंदी के प्रयास का कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ में आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक भी थे। पारीक पहले एकेले मिल कर गए थे। उसके बाद मुख्यमंत्री और पारीक आए मिले लेकिन छाबड़ा ने अनशन छोडऩा अस्वीकार कर दिया था। मुख्यमंत्री के दुबारा मिलने पर भी छाबड़ा ने कहा कि पहले शराबबंदी के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। छाबड़ा जी से राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री दर्रू मियां भी मिल कर गए थे। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। वे और कई विधायक,पूर्व मंत्री ललितकिशोर चतुर्वेदी आदि उनसे लगातार कई बार मिले।

छाबड़ा जी के पुत्र गौरव छाबड़ा व पुत्रवधु पूजा छाबड़ा ने मीडिया के माध्यम से राजस्थान के समाजसेवी संगठनों व एनजीओ से शराबबंदी के कार्यक्रम में सहयोग की मांग के साथ आग्रह किया है कि वे अपने अपने स्थानों पर प्रदर्शनों मांगों के द्वारा सरकार तक बात पहुंचाएं।

छाबड़ा के अनशन खत्म करते समय शराबबंदी मंच की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना,उनके पति एम.एल.सिडाना,समाजसेवी बाबूसिंह खीची आदि मौजूद थे।

गुरूशरण छाबड़ा जनता पार्टी की टिकट पर सूरतगढ़ सीट से चुनाव जीत कर 1977 में विधायक बने थे। उससे पहले वे आपातकाल में मीसा में विभिन्न जेलों में बंद रहे थे। उनके समाजसेवी कार्यों का इतिहास रहा है।


शराबबंदी मांग:अनशनकारी पूर्व विधायक गुरूशरण से सीएम गहलोत दुबारा मिल:


सीएम ने कहा कमेटी गठित कर शराबबंदी का कोई हल निकालने का प्रयास किया जाएगा:

गुरूशरण के अनशन का सोलहवां दिन-स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट

खास रपट- करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, 26 मार्च 2013. राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जयपुर एसएमएस चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भी अनशन जारी रखे हुए पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 25 मार्च को दूसरी बार मिले।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छाबड़ा जी से कहा कि वे खुद शराबबंदी के हामी है। उन्होंने छाबड़ा को विश्वास दिलाया कि इसके लिए एक कमेटी बना कर विचार विमर्श कर शराब बंदी के प्रयास का कदम उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ में आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक भी थे। पारीक पहले एकेले मिल कर गए थे। उसके बाद मुख्यमंत्री और पारीक आए मिले लेकिन छाबड़ा ने अनशन छोडऩा अस्वीकार कर दिया था। मुख्यमंत्री के दुबारा मिलने पर भी छाबड़ा ने कहा कि पहले शराबबंदी के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।

छाबड़ा जी से राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री दर्रू मियां भी मिल कर गए थे।

छाबड़ा जी के आमरण अनशन के समर्थन में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में उद्योग मैदान पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। छाबड़ा जी की पुत्रवधु पूजा छाबड़ा ने मीडिया के माध्यम से राजस्थान के समाजसेवी संगठनों व एनजीओ से शराबबंदी के कार्यक्रम में यहयोग की मां की है तथा आग्रह किया है कि वे अपने अपने स्थनों पर प्रदर्शनों मांगों के द्वारा सरकार तक बात पहुंचाएं।

गुरूशरण छाबड़ा जनता पार्टी की टिकट पर सूरतगढ़ सीट से चुनाव जीत कर 1977 में विधायक बने थे। उससे पहले वे आपातकाल में मीसा में विभिन्न जेलों में बंद रहे थे। उनके समाजसेवी कार्यों का इतिहास रहा है।


सोमवार, 18 मार्च 2013

शराबबंदी मांग:अनशनकारी गुरूशरण से आबकारी मंत्री की भेंट


आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक व राज्यमंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर ने अनशन खत्म करने का आग्रह किया

शराबबंदी व अनशन का समर्थन भी जारी

खबर- करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ़, 18 मार्च 2013.राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी कानून बनाने और लागू करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा का अनशन जयपुर में एसएमएस हॉस्पीटल में भी आठवें दिन 18 मार्च को जारी रहा। राजस्थान के आबकारी मंत्री राजेन्द्र पारीक व गुरमीतसिंह कुन्नर ने हॉस्पीटल में छाबड़ा से भेंट की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आग्रह किया कि अनशन खत्म करदें। मुख्यमंत्री ने कहलवाया कि आपका जीवन कीमती है और उसकी रक्षा की जानी चाहिए। आबकारी मंत्री ने छाबड़ा से कहा कि शराबबंदी लागू करने में कई परेशानियां दुविधाएं हैं,इसलिए संभव नहीं है।

छाबड़ा से विधायक संतोष सहारण सादुलशहर व श्रीमी सूर्यकांता व्यास जोधपुर तथा पूर्व मंत्री व पूर्वप्रदेशाध्यक्ष भाजपा भंवरलाल शर्मा ने भी भेंट की और उनके अभियान को समर्थन दिया।

राजस्थान संपूर्ण शराब बंद मंच की 19 मार्च को बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाकर कार्य किया जाएगा।


शराबबंदी मांग:सुभाष चौक धरना सभा और मोमबत्ती जूलूस

   करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 18 मार्च 2013.राजस्थान में संपूर्ण शराब बंदी कानून बनाने और लागू करने की मांग को लेकर सूरतगढ़ में अठारह मार्च की शाम को मंच की महिला मोर्चे की ओर से धरना देने सभा करने के साथ नारे लगाते हुए बाजारों में मोमबत्ती जूलूस निकाला गया। राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी मंच की महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया। धरना स्थल पर हुई सभा में श्रीमती राजेश सिडाना,श्रीमती रूपा कंवर,डा.टी.एल.अरोड़ा, करणीदानसिंह राजपूत,त्रिलोकचंद अग्रवाल, विष्णु शर्मा ने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में महिला संगठनों से जुड़ी महिलाओं सुमनकौर,कांताअरोड़ा,लता शर्मा, करूणा रत्न, ऊषा तिवारी,कांता तनेजा,विमला घोड़ेला, सावित्री शर्मा,शशि मूंधड़ा,संतोष स्वामी,सरस्वती,अरूणासिंह व सावित्री बाजीगर ने भाग लिया।
    शराब बंदी को लेकर जयपुर में मंच के संरक्षक पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा भारती के आमरण अनशन का ब्यौरा दिया गया। 








रविवार, 17 मार्च 2013

दूसरी दुनियां के मानव एलीयन्स रात को हमारी बस्तियों में यों आएंगे


 फोटो कल्पना-करणीदानसिंह राजपूत

दूसरी दुनिया दूसरे ग्रहों के मानव एलियन्स के धरती पर आने और धरती के वर्तमान मानव के अतिविकसित रूप अतिमानव कि मिली जुली कल्पना के तहत यह फोटो 16 मार्च 2013 की रात्रि में लिए गए। 

अतिमानव नामक एक महत्वपूर्ण पुस्तक है,जो आध्यात्म दर्शन विज्ञान और धर्म अनुभव पर रविदत्त मोहता की ओर लिखी गई है। असल में रविदत्त मोहता के स्वर उच्चारित हुए और उन्हें लिपिबद्ध किया गया। प्रसिद्ध दार्शनिक डा.छगन मोहता के पौत्र हैं रविदत्त मोहता। इस पुस्तक अतिमानव के बारे में जिज्ञासा है तो उसके बारे में अवश्य जानिए। हमारी इसी साईट पर पुस्तक चर्चा स्तंभ में।


यह ब्लॉग खोजें