राजस्थान के शहरों में कौन लगाएगा तीसरी आंख:नया आदेश
* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान सरकार ने नगर निकायों में सार्वजनिक रूप से लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के लगाए जाने के लिए नया आदेश जारी किया है। इस आदेश से Department of Information Technology & Communication.ही सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। यह राजस्थान सरकार का ही विभाग है।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशालय से आदेश F55( )Engg/CE/DLB/ESPC/guide line 24/14705-14986 dtd.12 June 2024.के अनुसार आयुक्त और अधिशासी अधिकारी को आदेशित किया गया है कि अब सौर ऊर्जा से चलित ही सीसीटीवी कैमरे निदेशालय की अनुमति से ही लगाए जाएंगे।
( सूरतगढ़ में सीसीटीवी कैमरे रख रखाव का ठेका 30 सितंबर 2024 तक ही था। संपत्ति नगरपालिका की है। देखते हैं आगे क्या व्यवस्था होती है?चलेंगे तब तक ठीक और खराब हो गये उस दिन आंख बंद)०0०
16 अक्टूबर 2024.
करणीदानसिंह राजपूत
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
******