बुधवार, 25 सितंबर 2019

कट गए हजारों बिना पेच लड़़े: कविता-करणीदानसिंह राजपूत


कट गए हजारों
बिना पेच लड़े।
आकाश में उड़ने के सपने
धरती पर ढेर हो गए।
हर शहर में
हर गली में
मिलेंगे बिलखते
कोई नहीं उनके
आंसू पोंछने वाला।
कितने रंगों से सजे
कितने संपर्क बनाए
कितने रिश्ते जोड़े
कितने हाथ जोड़े
कितने चरण दबाए।
मगर कट गए हजारों
बिना पेच लड़े।
सोचते थे
हम ही उड़ेंगे
मगर आरक्षण के
धागे से
बिना उड़े ही
कट गए।
बड़े भी नहीं बचे
जो ढाल कहलाते थे
बड़े का गुमान था
बड़े की ताकत थी
वे भी कट गए।
ये तो चुनाव का
खेल था
पांच साल का
सरकारी नौकरियों में तो
लाखों सिमट गए।
***
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
सूरतगढ़।
94143 81356.

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

रेलवे फुट ओवर ब्रिज बंद-पास के पुल का प्रयोग करें की सूचना

 ^^  करणीदानसिंह राजपूत ^^

 सूरतगढ़ 20 सितंबर 2019.

बिजली से गाड़ियां चलाना अभियान के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण में अब सूर्योदय नगरी को मुख्य बाजार से जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज को आज से 6 माह के लिए बंद कर दिया गया है। (इसके सूचना पट्ट पर तारीख नहीं है।)


फुट ओवरब्रिज रेल यात्रियों के लिए तो पहले ही बंद कर दिया गया था व प्लेटफार्मों  से कट कर दिया गया था। अब केवल सूर्योदय नगरी के लोगों के इस्तेमाल के लिए था।

अब सूचना पट्ट पर यह  लिखा है कि पास के दूसरे पुल का प्रयोग करें,लेकिन वह सीढियों वाला है और सीढियां भी काफी है।

सूर्योदय नगरी के हजारों लोगों को टिकट लेने के लिए मुख्य गेट पर आने के लिए परेशानी होगी। वरिष्ठ नागरिक, छूट की टिकट के लिए मुख्य गेट पर ही पहुंचना होता है, क्योंकि ये टिकट मुख्य गेट पर ही मिलती है। दिव्यांग के लिए भी भारी परेशानी होगी। 

सूरतगढ में पटरियों के साथ बिजली लाइनों से जोड़ने का कार्य चल रहा है और जल्दी ही पूरा होने के बाद बठिंडा सूरतगढ़ के बीच रेलवे गाड़ियां बिजली से संचालित होगी और उनकी स्पीड भी बढ़ाई जाएगी।



 

बुधवार, 18 सितंबर 2019

सूरतगढ के वार्डो की लाटरी/ अधिकृत सूची

 

श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर 2019.

 राज्य सरकार के निर्देशानुसार आरक्षण के क्रम में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष मे बुधवार को नगरपालिका सूरतगढ के लिये वार्डो की लॉटरी निकाली गई। 

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में वार्डों की लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड, सूरतगढ विधायक श्री रामप्रताप कासनिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री ओपी जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरितिमा, एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, एसडीएम रामावतार कुमावत,विभिन्न राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आईएनसी के श्री भीमराज डाबी, बीजेपी के श्री अमित चलाना, सीपीआईएम के श्री विजय रेवाड़, बीएसपी के श्री लूणाराम, सीपीआई के श्री इन्द्रजीत बिश्नोई एवं सूरतगढ खण्ड के पदाधिकारी महेश सेखसरिया उपस्थित थे। 

जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माह नवम्बर 2019 में नगरपालिका सूरतगढ के आगामी आम चुनाव हेतु वार्डों का आरक्षण करने बाबत स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान जयपुर अधिसूचना 6 सितम्बर 2019 नगरपालिका सूरतगढ के वार्डों का राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1994 (अधिनियम संख्या 18 वर्ष 2009) की धारा 6 के अंतर्गत एवं राजस्थान नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अनारक्षित वार्डों एवं महिलाओं के लिये विभागीय अधिसूचना 29 जुलाई 2019 एवं स्थानीय निकाय विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार वार्डों के आरक्षण हेतु लॉटरी की कार्यवाही की गई। 

जिला कलक्टर श्री नकाते ने बताया कि नये परिसीमन एवं जनगणना 2011 के अनुसार स्वायत्त शासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वार्डों का निर्धारण जनसंख्या के आधार पर किया गया है। 

नगरपालिका सूरतगढ में कुल 45 वार्ड है, जिनमें से अनुसूचित जाति के निर्धारित 9 वार्डों में से तीन वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिये आरक्षित किये गये है। एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है। ओबीसी के 9 वार्ड रहेंगे, जिनमें से तीन वार्ड ओबीसी की महिलाओं के लिये निर्धारित किये गये है। सामान्य वर्ग के 26 वार्डों में से 9 वार्ड सामान्य महिला के लिये आरक्षित किये गये है। लॉटरी की प्रक्रिया के दौरान लॉटरी  प्रारम्भ से लेकर अंत तक विडियोग्राफी करवाई गई। लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनप्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण की गई। 



---------



अब तो जागो, कब तक सोते रहोगे?

उठ जाग मुसाफिर भोर भई,

अब रैन कहां जो सोवत है?

जो सोवत है वो खोवत है,

जो जागत है सो पावत है।

यह भजन गीत या जागृति संदेश  50 से अधिक सालों से गूंज रहा है। चाहे देवालय हो चाहे, निवास स्थान, चाहे कोई आयोजन यह समय पर जागने का संदेश सुनाया जा रहा है।

 यह भजन,गीत किसने लिखा और कब लिखा?

यह तो मालूम नहीं मगर लिखने वाले को भी यह अनुमान नहीं हुआ होगा कि आने वाले सालों में यह जगाने का संदेश गूंजता रहेगा। 

समय पर जागने वाले ही सब कुछ पा लेते हैं और दिन में भी सोने वाले सब कुछ खो देते हैं। कितना सटीक संदेश है कि दिन निकलने से कुछ पहले भोर में ही जाग लेना चाहिए।

20-4-2018.

अपडेट 18-9-2019.


करणीदानसिंह राजपूत,

 सूरतगढ़

************



मंगलवार, 17 सितंबर 2019

राजस्थानः बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल


* राजस्थान में बसपा के सभी 6 विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन विधायकों के कांग्रेस का हिस्सा बनने से राजस्थान में गहलोत सरकार की स्थिति पहले से मजबूत हो गई है।*


जयुपर 17 सितंबर 2019.

राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी 6 विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। सभी बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को उनके विलय पत्र सौंप दिए हैं। विधायक वाजिब अली ने राजस्थान में बसपा के सभी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी विधायकों ने सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।

जल्द होने वाले हैं निकाय और पंचायत चुनावः


  प्रदेश में निकाय औप पंचायत चुनाव होने वाले हैं ऐसे में इस तरह बसपा के सभी विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना बसपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।


बहुमत में आई गहलोत सरकारः 

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को 99, बीजेपी को 73 औप बसपा को 6 सीटें हासिल हुई थीं। इन 6 विधायकों के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से गहलोत सरकार बहुमत में आ गई है और राजस्थान में उसकी स्थिति पहले से मजबूत हो गई है।


कौन हैं ये विधायकः 


बसपा से कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बने इन विधायकों के नाम- राजेंद्र गुढा, जोगेंद्र सिंह अवाना, वाजिब अली, लाखन सिंह मीणा, संदीप यादव और दीपचंद खेरिया है। इन विधायकों ने सोमवार (16 सितंबर) देर रात कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। सभी विधायक रात 10:30 बजे विधानसभा पहुंचे थे।


पहला मौका नहींः


यह कोई पहला मौका नहीं है जब बसपा विधायक कांग्रेस का हिस्सा बने हैं। साल 2008 के विधानसभा चुनाव के बाद जब अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे उस समय बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शामिल हुए विधायकों में से कुछ को मंत्री और संसदीय सचिव पद दिया जा सकता है।

********




शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

एसडीएम रामावतार कुमावत का स्थानांतरण। कहां गए,कौन आएगा?

सूरतगढ़ 13-9-2019.

उपखंड अधिकारी रामावतार कुमावत का यहां से नोहर स्थानांतरण हुआ है।

सूरतगढ़ एसडीएम पद पर जयपुर से मनोज कुमार मीणा स्थानांतरित हुए हैं। 

रामावतार कुमावत यहां पर करीब 6 माह रहे।  उन्होंने 6 मार्च 2019 को सूरतगढ़ एसडीएम का पद ग्रहण किया था।

०००००००००००



शनिवार, 7 सितंबर 2019

तुम्हारी एक झलक ही लुभा गई- कविता-करणीदानसिंह राजपूत.


तुम्हारी एक झलक ही लुभा गई,
फिर से आओ,उस रूप में तुम।


लाल टी शर्ट अच्छा फबता है,
गुलाबी भी तुम पर जचता है,
हरे की हरियाली भाती है।
तुम्हारे गौर वर्ण पर ।
निखर जाते हैं हर रंग
तुम टीशर्ट में स्टुडेंट लगती
दिल में चली आती हो।


काला टीशर्ट नहीं लगता
बदन पर अच्छा,
गौरे रंग पर काला तिल
नजर लगने से बचाता है।
ठोड़ी गाल गर्दन पर
कहीं बनाती रहो तिल।


तुम अभिनय करो
तुम गीत गाओ
तुम नृत्य में लुभावो
मुझे हर रूप सुहाना लगता है
आओ, देरी न करो
दिल में समाओ।


झुलसाती गर्मी में
पसीना पोंछती और
सर्दी की शीत लहर में
टोपी लगाई तुम सुंदर
दिख ही जाती हो।


ऊंची छत पर तुम
चहलकदमी करती
चांदनी में जब
नजर आती हो
सुंदर बहुत सुंदर।


तुम्हारी एक झलक ही लुभा गई,
फिर से आओ,उस रूप में तुम।


*****

करणीदानसिंह राजपूत,
विजयश्री करणीभवन, सूर्यवंशी स्कूल के पास,मिनी मार्केट, सूर्योदय नगरी।
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
9414381356.
************

रविवार, 1 सितंबर 2019

पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत के पुत्र व पुत्रवधु रवि-साक्षी अमेरिका पहुंचे


*रविप्रतापसिंह और पत्नी साक्षी अमेरिका पहुंचे.*

सूरतगढ़ 2 सितंबर 2019.सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर रविप्रतापसिंह एक प्रोजेक्ट पर अध्ययन के लिए अमेरिका गए हैं। रवि Fiserv (इंडिया) में सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट के शानदार लोकेशन  पारसीपैनी में रहेंगे। रवि की पत्नी साक्षी अरोरा भी अमेरिका साथ गई हैं। साक्षी भी सोफ्टवेयर इंजीनियर है।

*************

यह ब्लॉग खोजें