मंगलवार, 28 सितंबर 2021
सूरतगढ़: शहीदेआजम भगतसिंह की जयंती पर जयघोष और श्रद्धा सुमन अर्पित
सूरतगढ़ 28 सितंबर 2021.
सूरतगढ आज शहीदे आजम भगत सिंह की 115 जयंती के उपलक्ष मे भगत सिंह चौक की प्रतिमा पर आज श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इसके बाद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाकर वातावरण गुंजायमान कर दिया गया इस अवसर पर क्रांतिकारी महावीर भोजक के द्वारा भगत सिंह के विचारों पर चलने की सबको प्रेरणा दी गई व युवाओं को नशा मुक्ति का आह्वान किया गया इसमें कामरेड मदन ओझा पूर्व विधायक अशोक नागपाल भवानी भोजक हरजिंदर सिंह सिद्धू रमेश पारीक कमल दाधिच अकुंर धानुका शक्ति सिंह महावीर तिवारी हेमंत चांडक पूर्व विधायक राजेंद्र भादू सत्यनारायण छिंपा नरेन्द्र सिंह भाटी मुरलीधर उप्पाध्याय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर भगत सिंह जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।०0०
शुक्रवार, 24 सितंबर 2021
अभियान में विधवाओं को भूखंड दिए जाएं जिनके पास खुद का घर नहीं है।- पूर्व विधायक स. हरचंद सिंह सिद्धु का मुख्य मंत्री को पत्र।
सूरतगढ़ 24 सितंबर 2021.
राजस्थान में प्रशासन शहरों / गांवों की ओर अभियान में विधवाओं को भूखंड दिए जाएं जिनके पास खुद का घर नहीं है और किसी अन्य के आश्रित या किराए के मकान में रह रही हैं।
पूर्व विधायक सरदार हरचंद सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री को 24 सितंबर को एक पत्र प्रेषित किया है जिसमें यह अनुरोध है।
सिद्धु ने लिखा है कि अनेक विधवाएं परिवार में मुखिया हैं और परिवार चला रही है। उनके पास स्वयं का घर नहीं है। वे किसी किराये के घर में या किसी के आश्रित घर में रहती हैं। ऐसी बेघर विधवाओं को भूखंड दिए जाएं। शहरों में पालिका प्रशासन व पार्षद खाली जगह खोजें और गांवों में सरपंच पंच व ग्राम विकास अधिकारी खाली जगह खोजें जो अभियान में बेघर विधवाओं को दी जाए। सिद्धु ने लिखा है की ऐसा करके महात्मा गांधी का भारत बनाने का इतिहास रचा जाए।०0०
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
सूरतगढ़ में पानी पाईप लाईनों से अवैध कनेक्शन किए 120 लोगों पर कारवाई। पुलिस को पत्र.
सोमवार, 20 सितंबर 2021
फूड सैम्पल अवमानक पाए जाने पर 5 व्यापारियों पर भारी जुर्माना
* करणीदानसिंह राजपूत *
हनुमानगढ़ 20 सितंबर 2021.
खाद्य पदार्थों के अवमानक/ मिथ्याछाप पाए जाने पर माननीय न्यायालय ने पांच खाद्य पदार्थ व्यापारियों पर 2 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। संबंधित फर्म संचालकों को यह राशि एक माह के अंदर-अंदर जमा करवानी होगी। जुर्माना राशि जमा ना करवाने पर खाद्य विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर वसूली की कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियानÓ एवं रुटीन निरीक्षण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव द्वारा गत माह हनुमानगढ़ जिले में अनेक संस्थानों पर निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र करने की कार्यवाही की गई थी।
एकत्र नमूनों को जांच के लिए बीकानेर स्थित जांच लैब में भेजा गया। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि पांच फर्मों के नमूनों को अवमानक अथवा मिथ्याछाप होना पाया गया। उक्त पांच फर्मों पर माननीय न्यायालय एडीएम कोर्ट हनुमानगढ़ ने जुर्माना लगाया है।
1- रावतसर के सतवीर जाट पुत्र किशनलाल जाट के संस्थान से मावा का सैम्पल भरा गया था, जो जांच में अवमानक पाया गया, जिस पर एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।
2- पीलीबंगा के चेतराम पुत्र काशीराम स्वामी के संस्थान से घी का सैम्पल भरा गया। यह सैम्पल जांच में अवमानक पाए जाने पर कोर्ट ने इन पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
3- नोहर के देवकीनंदन पुत्र चेतनदास के संस्थान से सरसों के तेल का सैम्पल लिया गया, जो मिथ्याछाप पाए जाने पर संस्थान पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
4- हनुमानगढ़ निवासी राजेश कुमार पुत्र बलराम के संस्थान से गाय के दूध का सैम्पल भरा गया, जो अवमानक पाया गया। इन पर कोर्ट द्वारा 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
5- हनुमानगढ़ के बालकिशन पुत्र रामचन्द्र हलवाई के संस्थान से मावा का सैम्पल लिया गया, जो फेल हो गया। इन पर भी 10 हजार रुपए की जुर्माने से दण्डित किया गया।
उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा संबंधित संस्थानों को जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए अवगत करवा दिया गया है।
डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को आवश्यक रूप से दें। ०0०
रविवार, 19 सितंबर 2021
सूरतगढ़ में छापा:28,800 लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ जब्त.पवन पुत्र हीरालाल पर कार्यवाही.
* करणीदानसिंह राजपूत *
जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के निर्देश पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही हुई है।
श्रीगंगानगर, 19 सितंबर 2021.
जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर रविवार को जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी व प्रवर्तन अधिकारी गंगानगर श्री सुरेश कुमार द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी टीम ने सूरतगढ़ शहर में बाबा रामदेव रोड पर स्थित नन्दलाल स्वामी के नोहरे पर छापा मारा। वहां हजारों लीटर पैट्रोलियम पदार्थ बरामद हुआ।
पवन पुत्र हीरालाल निवासी वार्ड नम्बर 23 सूरतगढ ने नोहरा किराये पर लेकर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ का भारी मात्रा में भंडारण कर रखा था। वह बिना किसी परमिट या बिना वैध लाईसेंस से विक्रय करने की मंशा से यह भंडारण किया हुआ था।
मौके पर नोहरे पर पवन के कब्जे से 2000 लीटर क्षमता की 15 प्लास्टिक की सिथेंटिक टंकियों में कुल 28800 अवैध पट्रोलियम पदार्थ, एक इलेक्ट्रोनिक डिस्पेंस यूनिट नोजल, एक बिजली मोटर दो बडी पाईपो से जुडी 5 लीटर लोहे की कीप को जब्त किया गया। यह पदार्थ सामान आदि जब्त कर चन्द्रशेखर पुत्र गुलाबचंद को सुपर्दगी मे दिया गया। सूरतगढ़ में इतनी अधिक मात्रा में पैट्रोलियम पदार्थ पकड़े जाने का यह पहला मामला है। यदि आग जैसी दुर्घटना हो जाए तो इलाके में भारी नुकसान का खतरा। अग्नि शमन की व्यवस्था नहीं।
टेक्स वोईस अलका पेट्रो ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद के नाम से जीटीएल लाईट पेराफिन के नाम से 59 रुपये प्रति लीटर से कटा हुआ था जो कि जोधपुर की विनायक ट्रेड लिंक नियर डीपीएस स्कूल पीएल बाइंपास से कटा हुआ था। जिसको कि मुताबिक ट्रांसपर्टर बिल के अर्जुन लाजेस्टिक गांधीधाम कच्छ 370201 गुजरात के ट्रांसपोर्टर द्वारा 14 सितंबर को सूरतगढ लाया गया था।
जब्तशुदा सामग्री को इसी एक्ट 1955 के तहत 6ए में इस्तगासा न्यायालय जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा। ०0०
---------
शनिवार, 18 सितंबर 2021
पुलिस कर्तव्य और दायित्व पुस्तक पर भारतसरकार का पुरस्कार: लेखक आरपीसिंह का सम्मान.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 सितंबर 2021
राजस्थान मेघवाल समाज के संरक्षक पार्षद परसराम भाटिया के नेतृत्व में पुस्तक "पुलिस कर्तव्य और दायित्व" के लेखक सेवानिवृत्त आईपीएस डॉक्टर आर पी सिंह का अभिनंदन किया गया । यह कार्यक्रम अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
पुस्तक "पुलिस कर्तव्य और दायित्व"पर पंडित गोविंद बल्लभ प्रथम पुरस्कार भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किये जाने पर सूरतगढ़ में लेखक का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मेघवाल समाज के संरक्षक कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया ने कहा समाज की प्रतिभा सेवानिवृत्त आई पी एस डॉक्टर आरपी सिंह ने साहित्य के क्षेत्र में देश में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किया है ।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल, काशीराम मेघवंशी, केसरा राम दहिया, राकेश राठी सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सेवानिवृत्त आईपीएस साहित्यकार डॉक्टर आरपी सिंह को मालाएं पहनाकर सम्मान प्रतीक भेंट किया।
डॉक्टर आरपी सिंह ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप लोगों के स्नेह, प्यार आशीर्वाद से मिल रही ऊर्जा की बदौलत ही उन्नति के पथ पर प्रगति कर रहे हैं।
आपका स्नेह और प्यार इसी तरह बना रहे । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर सभी को जागरूकता का संदेश देते हुए आगे बढ़ना है।
विदित रहे कि लेखक की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।०0०
शुक्रवार, 17 सितंबर 2021
कैसा हो रहा है सूरतगढ़ का विकास और उसमें परेशानियां- अध्यक्ष कालवा से बातचीत
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 16 सितंबर 2021.
नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने बताया के सूरतगढ़ नगर पालिका नगरीय सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है और इस बाबत उच्च स्तरीय बैठक में यह बात रखी गई थी। नगरपालिका का पेराफेरी एरिया तो है लेकिन नगरीय सीमा वर्षों पुरानी ही पड़ी है।
नगर पालिका अपनी नगरीय सीमा में ही पट्टे आदि वितरण का कार्य कर सकती है। उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों की ओर में नगर पालिका सरकार द्वारा निर्धारित हर कार्य बहुत कुछ पूरी तरह करने की इच्छा रखती है। अतिक्रमण के पट्टे बनाने के बारे में अभी गाइड लाइन में यह नहीं बताया गया कि किस वर्ष तक के अतिक्रमण के पट्टे बनाए जा सकते हैं यह सूचना आने पर यह कार्य किया जाएगा। शहरी अभियान विभिन्न चरणों में चलेगा उनमें अतिक्रमण के पट्टे बनाए जाने के मामले में भी पूरी तैयारी है। इसमें सरकार ने आवासीय क्षेत्र भी बढ़ाया है।
रेलवे स्टेशन से भगत सिंह चौक तक सड़क निर्माण का टेंडर करवाया जा चुका है लेकिन उसमें एक बाधाआ रही है कि पूर्व में इंटरलॉकिंग का एक मामला भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में चल रहा है वह निस्तारित होना बहुत जरूरी है। उसकी जांच पूरी होने तक वहां कोई बदलाव नया निर्माण नहीं कराया जा सकता। एसीबी से जांच शीघ्र करने का आग्रह किया है।
नालों पर आरसीसी निर्माण और उससे भी आगे लोहे के ऐंगल से बने अतिक्रमण से सफाई कर्मचारियों को बहुत परेशानी होने तथा अनेक बार नालों में हाथ डालकर सफाई करने का बिंदु भी अध्यक्ष के सामने रखा गया कि यह किसी भी हालत में सही नहीं बताया जा सकता।
उन्होंने माना कि सफाई में परेशानी आती है और सफाई भी पूरी नहीं हो पाती। इस मामले में बताया गया कि जब सुभाष चौक से भगतसिंह चौक तक सड़क का निर्माण होगा तब साथ ही यह कार्य संपन्न कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह हुई कि नालों पर ढक्कन नहीं हो और यदि आवश्यकता हुई तो नगर पालिका की ओर से ही यह व्यवस्था की जाएगी।
नगरपालिका के नये भवन और जनरल मार्केट बाबत भी बात हुई। पालिका के भवन निर्माण बाबत लोन की स्वीकृति होने के बाद लेट क्यों की बात रखी गई। उन्होंने कहा कि निर्माण की सभी तकनीक आदि से निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि शहर को असहाय गौवंश और पशुओं से मुक्त करने की घोषणा और कार्य पर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन इसकी असलियत पर गौर नहीं करते। नंदीशाला में करीब 350 संख्या में गौवंश और पशु थे जिनकी संख्या अब एक हजार तक पहुंच गई है। शहर में से ही ये नंदी शाला में पहुंचाए हैं। अब असलियत यह है कि गावों से लाकर शहर में पशु छोड़ने का क्रम निरंतर चल रहा है। इन पर बहुत बड़ा खर्च हो रहा है।
नगरपालिका में और खुद अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने की बात खुद ने ही सामने रखते हुए कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं वे जबानी जमाखर्च हो रहा है, उनके पास कोई सबूत आदि हैं तो मुकदमा कर सकते हैं तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन इन कदमों से पीछे रहते हैं।
उन्होंने खुद ने ही बताया कि एक और आरोप लगाया जा रहा है कि चैयरमैन अतिक्रमण करवा रहा है। लेकिन जब कहा गया कि बताओ कहां कहां चैयरमैन के अतिक्रमण हैं उनको तुड़वाएं। इसके बाद कोई आगे नहीं आता। उन्होंने कहा कि आश्चर्य तो इस बात का है कि इस तरह के सभी जबानी जमाखर्च वाले झूठे आरोप उन्हीं के दल वाले पार्षद संगठन पदाधिकारी लगा रहे हैं। अध्यक्ष इस प्रकार के आरोप लगाने को शहर हित में बाधा मानते हैं कि इनके जवाब देने में ही रहें।
उन्होंने कहा कि सीवरेज निर्माण तो मेरे कार्यकाल से पहले ही शुरू हो चुका था। उसकी गड़बड़ी में आरोप मुझ पर लगाना और सीवरेज कं से 25 लाख रूपये लेने का आरोप लगाना। चैयरमैन ने इस आरोप को एकदम झूठा बताया।
उन्होंने कहा कि गढ के बिखरते जाने पर सवाल नगरपालिका पर किए जा रहे हैं जबकि नगरपालिका का इस संपत्ति से कोई संबंध नहीं। यह शुद्ध रूप से राजस्व विभाग तहसील से जुड़ा है। गढ के बाहरी तरफ बीस पच्चीस फुट की खाली जगह मार्ग होने की बात भी सामने आई कि अब ऐसी मौजूदा स्थिति नहीं है।
उनका मानना है कि पूर्व विधायक गंगाजल मील और नगरपालिका बोर्ड का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की बातों से यह सारांश निकला कि वे खुद को राजनैतिक व्यक्ति नहीं मानते जो खेल करे,वे तो साधारण आदमी है जो सरलता से काम करना चाहते हैं और उस नीति पर चल रहे हैं। ०0०
शुक्रवार, 10 सितंबर 2021
प्लास्टिक की कौनसी वस्तुओं पर लगेगा प्रतिबंध- आज से ही तैयार रहें. महत्वपूर्ण जानकारी
* करणीदानसिंह राजपूत *
भारत सरकार के राजपत्र 11 मार्च 2021 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर 1 जनवरी 2022 एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीस्टाईरीन और विस्तारित पोलीस्टाईरीन वस्तुओं पर 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंध लागू हो जाएगा।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राजस्थान सरकार के उद्योग आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग को बंद करने एवं उसके वैकल्पिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये सांकेतिक कार्य योजना भिजवायी जा रही है।
जिला स्तर पर आयोजित होने वाली डीआरएम की नियमित बैठकोें के ऐजेण्डे में इसे शामिल कर संबंधित विभागों, ओद्यौगिक संघों, प्रतिष्ठानों के स्तर से व्यापक जानकारी दी जाये।
* एक बार इस्तेमाल होने वाली
प्लास्टिक से बनी वस्तुएं जैसी प्लास्टिक स्टिक युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के लिये प्लास्टिक की डंडियां, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आईसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाइरीन (थर्मोकोल), सजावटी सामग्री 1 जनवरी 2022 से तथा एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक पोलीस्टाइरीन और विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुएं जैसे प्लेट, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा टेª जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों के ईर्द-गिर्द लपेटने, पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक, पीवीसी बैनर, स्ट्रिई 1 जुलाई 2022 से उत्पादन, विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगेगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह वैकल्पिक उत्पाद
सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के वैकल्पिक उत्पादों के स्थापित होने वाली इकाईयों को मुख्यमंत्री लघु उधोग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमत्री रोजगार सजृन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि में दी जा रही सहायता सुविधाओं की जानकारी ओद्यौगिक संघों, उद्यमियों को व आमजन को दी जाये। संभावित वैकल्पिक उत्पादों में लकड़ी एवं बांस की स्टिक, डंडियां, कपड़े के झण्डे, कांच, स्टील, पेपर, बोन चाईना, मिट्टी कांच, बांस, आयरन स्टील, लकड़ी स्टील, पत्ते, कपड़े के बैनर, सजावटी पेपर इत्यादि को वैकल्पिक के तौर पर उपयोग किया जा सकता है। ०0०
---------