शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

रेल यात्रा में 53 प्रकार के यात्रियों को किराए में छूट: महत्वपूर्ण जानकारी:


* करणीदानसिंह राजपूत *

- रोगियों सहित अनेक प्रकार की रियायतें-

- विभिन्न श्रेणियों में 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की रियायतें-


भारतीय रेलवे में वर्तमान समय में टिकट की कीमतों पर 53 विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत छूट व रियायतें उपलब्ध करवाई जाती है। यह छूट व रियायतें विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत 25 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक होती है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि ऑफ लाइन अथवा रिजर्वेशन ऑफिस (विन्डो) से टिकट करवाने पर दिव्यांग जनों,मरीजों, वरिष्ठ नागरिकों, पुरस्कार विजेता (अवार्ड), शहीदों की विधवाओं, छात्रों, युवाओं, किसानों, कलाकारों व खिलाड़ियों, मेडिकल प्रोफेशनल्स और अन्य लोगों को रियायतें उपलब्ध करवायी जाती हैं। ऑन लाइन माध्यम से टिकट बुक करायी जाती है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कारर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) पर सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही छूट उपलब्ध करवायी जाती है। 


दिव्यांगजनों हेतु रियायतः

 दिव्यांगों (अस्थि विकलांगता) या पक्षाघात से पीड़ित दिव्यांगजनों जो कि किसी दूसरे की मदद के बिना नहीं चल सकते है, दृष्टि दिव्यांग एवं मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को एक सहचर (एस्कार्ट) कर रहे व्यक्ति के साथ प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित शयनयान में 50 प्रतिशत एवं अन्य सभी श्रेणियों में 75 प्रतिशत की छूट की जाती है, जबकि ऐसे यात्रियों को शताब्दी एवं राजधानी रेल सेवाओं की तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 25 प्रतिशत की छूट दी जाती है। मूक एवं बधिर व्यक्ति को जो या तो अकेले सफर कर रहा है या फिर किसी सहचर के साथ सफर कर रहा है तो उसे द्वितीय श्रेणी शयनयान और प्रथम श्रेणी में 50 प्रतिशत की छूट उपलब्ध करवायी जाती है। 


बीमार व्यक्तियों हेतु रियायतें


अकेले अथवा किसी सहचर के साथ सफर कर रहे केन्सर मरीजों को जो कि उपचार अथवा चैकअप के लिए यात्रा कर रहे होते है तो उन्हें द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित चेयरकार में 75 प्रतिशत की छूट उपलब्ध करवायी जाती है, वही ऐसे यात्रियों को स्लीपर एवं तृतीय वातानुकूलित कोच में 100 प्रतिशत की छूट अर्थात् मुफ्त में टिकट उपलब्ध करवाया जाता है वहीं द्वितीय एवं प्रथम वातानुकूलित कोच में 50 प्रतिशत तक की रियायत उपलब्ध करायी जाती है। यह रियायत सहचर के लिए भी लागू होती है, केवल स्लीपर एवं तृतीय वातानुकूलित शयनयान में सहचर यात्रा को 75 प्रतिशत रियायत ही मिलती है। थैलिसीमिया, ह्नदय तथा किडनी (गुर्दा रोग) से सम्बन्धी बीमारी से जूझ रहे मरीजों जो कि सर्जरी के लिए अकेले या किसी सहचर के साथ यात्रा कर रहे हों, तो उन्हें द्वितीय श्रेणी, स्लीपर, प्रथम श्रेणी, तृतीय वातानुकूलित शयनयान एवं वातानुकूलित कुर्सीयान में 75 प्रतिशत की रियायत दी जाती है जबकि प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित शयनयान में 50 प्रतिशत की रियायत दी जाती है।  हीमोफीलिया से ग्रसित रोगी को द्वितीय श्रेणी, स्लीपर, प्रथम श्रेणी, तृतीय वातानुकूलित शयनयान एवं वातानुकूलित कुर्सीयान के किराये में 75 प्रतिशत की रियायत सहचर के साथ उपलब्ध है। टीबी एवं लूपास वल्गेरिस जैसी बीमारियों से ग्रसित रोगियों को इलाज अथवा आवधिक चैकअप पर जाने हेतु सहचर के साथ द्वितीय श्रेणी, स्लीपर, प्रथम श्रेणी में 75 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है। नान इन्फेक्टियस लेप्रोसि से ग्रसित रोगियों को इलाज अथवा आवधिक चैकअप कराने जाने के लिए द्वितीय श्रेणी, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणी के किराये में सहचर के साथ किराये में 75 प्रतिशत की रियायत दी गई है। एड्स (एआईडीएस) से ग्रसित रोगियों को द्वितीय श्रेणी में नामित केन्द्रों पर इलाज/आवधिक चैकअप हेतु जाने के लिए द्वितीय श्रेणी में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध करायी गई है। एपलास्टिक एनिमिया/सिकल सेल एनिमिया रोगों से ग्रसित रोगियों को इलाज/आवधिक चैकअप हेतु जाने के लिए स्लीपर, वातानुकूलित कुर्सीयान, वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणियों में यात्रा करने हेतु किराये में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है।


वरिष्ठ नागरिकों हेतु रियायतें


  60 वर्ष के ऊपर आयु के समस्त पुरूषों को 40 प्रतिशत एवं 58 वर्ष से ऊपर आयु की महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट उपलब्ध करवाई जाती है यह छूट राजधानी शताब्दी एवं दूरन्तों जैसे रेल सेवाओं में भी दी जाती है।


पुस्कार विजेताओं को प्रदत्त रियायतें


अपनी सेवा के दौरान उत्कृठ सेवा के प्रदर्शन से राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्राप्त पुरूष को 50 प्रतिशत एवं महिलाओं को 60 प्रतिशत राजधानी, शताब्दी एवं जन शताब्दी सहित समस्त श्रेणियों में रियायत प्रदान की गई है।


 उद्योगों के अन्तर्गत नवाचार एवं उत्पादकता से सम्बद्ध प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से नवाजित सभी को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों के किराये में 75 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है। 


शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा देने पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है।

राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार प्राप्त बच्चों को उनके परिजनों के साथ द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध करायी गयी है। 

युद्ध में हुए शहीद की विधवाओं, आईपीकेएफ सेवा में श्रीलंका में शहीद हुए जवानों की विधवाओं, संसद में सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिस एवं सेना के सेवकों की विधवाओं को, सेना के ऐसे जवानों की विधवाओं को जिन्होंने आंतकवादी गतिविधियों के दौरान शहीद हुए एवं ऑपरेशन विजय के दौरान शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों के किराये में 75 प्रतिशत तक रियायत प्रदान की गई है।


छात्रा/छात्राओं हेतु रियायत


ऐसे छात्रा जो कि छुट्टियों के दौरान अपने गृह क्षेत्र जाने आने एवं शैक्षणिक दौरों पर आने जाने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र व छात्राओं को द्वितीय एवं शयनयान में 50 प्रतिशत एवं एमएसटी व क्यूएसटी के लिए भी 50 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है।  अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों हेतु यह रियायत 75 प्रतिशत रखी गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को वर्ष में एक बार शैक्षणिक दौरे पर जाने हेतु द्वितीय श्रेणी में 75 प्रतिशत को रियायत उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल की छात्राओं को जो कि राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल, इंजीनियरिंग इत्यादि प्रवेश परीक्षाओं में जाने हेतु द्वितीय श्रेणी में 75 प्रतिशत की रियायत।

केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य लिखित परीक्षाओं में भाग लेने हतु छात्र/छात्राओं को द्वितीय श्रेणी में 50 प्रतिशत रियायत। विदेशी छात्रों को भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सेमीनारों में भाग लेने एवं छुट्टियों के दौरान ऐतिहासिक क्षेत्रों में भ्रमण पर जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत की रियायत। 35 वर्ष तक के रिसर्च स्कॉलर्स को अपनी रिसर्च के कार्य से भ्रमण पर जाने के लिए द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों के 50 प्रतिशत की रियायत। स्टूडेन्स एव नान स्टूडेन्टस जो कि कैम्प्स कार्य हेतु जाते है उनके लिए द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 25 प्रतिशत तक की रियायत। केडिट एवं सामुद्रिक इंजीनियरिंग प्रशिशुओं को नेविगेशनल/इंजीनियरिंग ट्रेनिंग इत्यादि में गृह नगर से सेवा कार्य तक जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत तक रियायत उपलब्ध है। 


युवाओं हेतु रियायतें

राष्ट्रीय एकीकरण कैम्पों में भाग लेने जाने वाले युवाओं को इस योजना के तहत राष्ट्रीय युवा परियोजना में भाग लेने पर द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है। मानव उत्थान सेवा समिति में भाग लेने पर द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 40 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है। 

  बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत अगर वे सरकारी अन्डर टेकिंग, म्युनसिपल कारपोरेशन, विश्व विद्यालय एवं पब्लिक सेक्टर संस्थाओं में साक्षात्कार हेतु जाने के लिए द्वितीय एवं शयनयान में 50 प्रतिशत की रियायत केन्द्र एवं राज्य सरकारों में नौकरी हेतु साक्षात्कार में जाने हेतु द्वितीय श्रेणी में 100 प्रतिशत एवं शयनयान में 50 प्रतिशत की रियायत उपलब है। 

भारत स्काउट एवं गाइड से सम्बद्ध छात्र/छात्राओं को स्काउटिंग ड्यूटी पर जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है।


किसानो हेतु रियायतें

किसानों एवं औद्योगिक मजदूरों को कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनियों में भाग लेने जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 25 प्रतिशत तक रियायत। सरकार द्वारा प्रायोजित विशेष रेल सेवाओं में यात्रा करने वाले किसानों को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 33 प्रतिशत तक रियायत। किसानों एवं दुग्ध उत्पादकों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं ट्रेनिंग लेने हेतु इंस्टीट्यूट में जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत तक रियायत। भारतीय कृषक समाज एवं सर्वोदय समाज, वर्धा द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों के किराये में 50 प्रतिशत तक रियायत उपलब्ध है। 


कलाकारों एवं खिलाड़ियों हेतु रियायत्


कलाकारों को अभिनय करने जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 75 प्रतिशत रियायत, प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित कुर्सीयान, वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में 50 प्रतिशत राजधानी, शताब्दी एवं जनशताब्दी रेलसेवाओं की वातानुकूलित कुर्सीयान तृतीय एवं द्वितीय शयनयान श्रेणियों में 50 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है। फिल्म तकनीशियनों को फिल्म बनाने सम्बन्धी कार्य हेतु जाने के लिए स्लीपर श्रेणी में 75 प्रतिशत, प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित कुर्सीयान, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित शयनयानों में 50 प्रतिशत की, जिसमें शताब्दी एवं राजधानी गाड़ियाँ शामिल हैं, रियायत प्रदान की गई है। 

अखिल भारतीय व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने जाने वाले प्रतिभागियों को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 75 प्रतिशत तथा प्रथम श्रेणी में 50 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है।  

राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान द्वारा चलाये गये पर्वतारोहण अभियानों में भागीदारी करने वाले प्रतिभागियों को द्वितीय एवं स्लीपर श्रेणियों में 75 प्रतिशत एवं प्रथम श्रेणी में 50 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है।

अधीस्वीकृत पत्रकारों को प्रेस कार्य हेतु सभी मेल/एक्सप्रेस रेल सेवाओं में छूट 50 प्रतिशत  उपलब्ध। अधीस्वीकृत पत्रकार अपनी पत्नी/सहचर एवं 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चे के साथ वित्तीय वर्ष में 2 बार राजधानी/शताब्दी/जन शताब्दी रेल सेवाओं में 50 प्रतिशत रियायत के साथ यात्रा कर सकते है। 


मेडिकल प्रोफेशनल्स को रियायत


एलोपैथिक डॉक्टर किसी भी कार्य से भ्रमण करते है तो इन्हें सभी रेल सेवाओं की समस्त श्रेणियों में 10 प्रतिशत की रियायत उपलब्ध है।  नर्स एवं मिडवाइव्स को छुट्टियों अथवा ड्यूटी पर जाने हेतु द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 25 प्रतिशत रियायत उपलब्ध है। 

अन्य सम्मेलनों, वर्कशाप इत्यादि में भाग लेने जाने हेतु के प्रदत्त रियायतें

   राष्ट्रीय स्तर की पंजीकृत सामाजिक/शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं में प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने, भारत सेवा दल बैंगलुरू के सदस्यों को कैम्प, बैठकों, रैलीयों एवं ट्रैकिंग आयोजनों में भाग लेने, अन्तर्राष्ट्रीय मानव सेवा समिति के सदस्यों को सामाजिक कार्य/सेवा हेतु, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकें को शैक्षणिक दौरों पर जाने व सेन्ट जोन एम्बूलेंस बिग्रेड एवं रिलीफ वेलफेयर एम्बूलेस केम्पों एवं प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए तथा उपरोक्त सभी को द्वितीय एवं शयनयान श्रेणियों में 25 प्रतिशत तक की रियायत उपलब्ध है। 

( नियम बदलते रहते हैं:ताजा जानकारी रेलवे से लेते रहेंं)

---------------



गुरुवार, 30 अगस्त 2018

एमपी: शिवराज के जूते-चप्‍पल बांटने पर बवाल

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं। दोनों ही दलों को आलोचना के मौके की तलाश रहती है।


सीएम शिवराज को मिला कानूनी नोटिस


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर हमले बोल रहे हैं। दोनों ही दलों को आलोचना के मौके की तलाश रहती है। राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता मजदूरों को बांटे गए जूते-चप्पल में हानिकारक रसायन होने की बात सामने आने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमलों की बौछार कर दी। वहीं भाजपा को इस मसले पर सुरक्षात्मक रुख अपनाना पड़ा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता का काम करने वाले मजदूरों का दिल जीतने के लिए मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना शुरू की। इस योजना के जरिए भाजपा आदिवासियों के घर-घर तक पहुंचने की तैयारी में जुटी थी, तभी एक रिपोर्ट सामने आई और उसमें कहा गया कि इन जूते-चप्पलों के निर्माण में जिस रसायन का उपयोग किया जा रहा है, वह कैंसर जैसी बीमारी पैदा कर सकता है। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमलों का दौर शुरू कर दिया। अब तक 10 लाख से ज्यादा जूते-चप्पल बांटे जा चुके हैं।

राज्य की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है, “आदिवासियों के हक और सम्मान की बात करने वाली भाजपा सरकार का ये कारनामा देखिए, 10 लाख आदिवासियों को बांटे गए कैंसर वाले जूते-चप्पल। 

केंद्रीय चर्म संस्थान की जांच में इसका खुलासा भी हो गया है। राज्य के वनमंत्री गौरी शंकर शेजवार ने दावा किया कि आदिवासियों को बांटे गए जूते और चप्पलों में किसी तरह का हानिकारक रसायन नहीं है। इसकी जांच नोएडा की फुटवेयर, डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और चेन्नई की चर्म अनुसंधान संस्थान में की गई, जिसमें प्रतिबंधित रसायन एजेंडओ नहीं है।

वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिह ने नोएडा के फुटवेयर, डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और चेन्नई की चर्म अनुसांान संस्थान की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। समाजवादी नेता गोविंद यादव का कहना है कि सरकार को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि जो जूते-चप्पल बांटे गए हैं, वे किस कंपनी के हैं, किससे खरीदी की गई है, उनकी जिस संस्थान से जांच कराई गई है, उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें। सरकार सिर्फ यह कहकर नहीं बच सकती कि जूते-चप्पलों में घातक रसायन नहीं हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस मसले को गंभीरता से ले ही नहीं रही है।

आदिवासियों को बांटे गए जूतों में अगर वास्तव में घातक रसायन है तो यह चिंता की बात है। सत्तापक्ष का मौन रहना तो समझ में आता है, मगर विपक्षी दल कांग्रेस का सिर्फ संवाददाता सम्मेलनों और विज्ञप्तियां जारी करने तक सीमित रहना कई सवाल खड़े करता है। राज्य की कांग्रेस इकाई के किसी भी बड़े नेता ने आदिवासियों के बीच पहुंचकर यह जानने की कोशिश नहीं की कि क्या वास्तव में इन जूतों से उन्हें कोई दिक्कत हो रही है।


SC/ST पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक ही राज्य में ले सकेंगे आरक्षण का लाभ


नई दिल्ली 30, 2018.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि एक राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के सदस्य दूसरे राज्यों में सरकारी नौकरी में आरक्षण के लाभ का दावा नहीं कर सकते यदि उनकी जाति वहां SC/ST के रूप में अधिसूचित नहीं है। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति के फैसले में कहा कि किसी एक राज्य में अनुसूचित जाति के किसी सदस्य को दूसरे राज्यों में भी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता जहां वह रोजगार या शिक्षा के इरादे से गया है। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति एम. शांतानागौडर और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं।


संविधान पीठ ने कहा, ‘‘एक राज्य में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित व्यक्ति एक राज्य में अनुसूचित जाति के रूप में अधिसूचित होने के आधार पर दूसरे राज्य में इसी दर्जे का दावा नहीं कर सकता।’’  न्यायमूर्ति भानुमति ने हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अजा-अजजा के बारे में केन्द्रीय आरक्षण नीति लागू होने के संबंध में बहुमत के दृष्टिकोण से असहमति व्यक्त की। पीठ ने 4:1 के बहुमत के फैसले में कहा कि जहां तक दिल्ली का संबंध है तो अजा-अजजा के बारे में केन्द्रीय आरक्षण नीति यहां लागू होगी।

संविधान पीठ ने यह व्यवस्था उन याचिकाओं पर दी जिनमें यह सवाल उठाया गया था कि क्या एक राज्य में SC/ST के रूप में अधिसूचित व्यक्ति दूसरे राज्य में आरक्षण प्राप्त कर सकता है जहां उसकी जाति को अजा-अजजा के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है। पीठ ने इस सवाल पर भी विचार किया कि क्या दूसरे राज्य के SC/ST सदस्य दिल्ली में नौकरी के लिए आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

( पंजाब केसरी)

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश:गिरफ्तारियां:5 राज्यों में छापे: माओवादियों पर आरोप


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्‍या की साजिश रचने के मामले में नया मोड़ आ गया है। माओवादियों की साजिश की तह तक जाने के लिए पुलिस ने पांच राज्‍यों के 8 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। न्‍यूज एजेंसी यूएनआई के अनुसार, इस मामले में लेखक पी. वारावारा राव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। तकरीबन सात घंटे तक चली छानबीन के दौरान उनके घर से कई दस्‍तावेज बरामद किए गए हैं। मालूम हो कि दिल्‍ली स्थित सामाजिक कार्यकर्ता रोना विल्‍सन के घर पर मारे गए छापे में एक चिट्ठी बरामद की गई थी, जिससे पीएम मोदी की हत्‍या की साजिश का खुलासा हुआ था। पुणे पुलिस को संदेह है कि इस पत्र में वारावारा राव के नाम का भी उल्‍लेख था। माओवादियों के पत्र के सामने आने के बाद पुलिस ने पूर्व में भी कई जगहों पर छापा मारा था, लेकिन पीएम मोदी की हत्‍या की माओवादी साजिश के मामले में यह अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने महाराष्‍ट्र, गोवा, तेलंगाना, दिल्‍ली और झारखंड में संयुक्‍त तौर पर एक साथ छापे मारे हैं।

+

पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले भीमा कोरेगांव में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में 5 दलित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दलित कार्यकर्ताओं में से एक रोना जैकब विल्सन के लैपटॉप से पुलिस को एक पत्र बरामद हुआ था। इस पत्र से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिस तरह से हत्या की गई थी, उसी तरह से पीएम मोदी की भी हत्या की साजिश रची जा रही थी। अब इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि ‘ मैं यह नहीं कहता कि यह पूरी तरह से गलत है। लेकिन यह पीएम मोदी का पुराना हथकंडा भी हो सकता है। जब वो मुख्यमंत्री थे और जब उनकी लोकप्रियता कम होने लगी थी तो इस तरह की कहानियां प्रचारित कई गई थीं। इसलिए इसमें कितनी सच्चाई है इसकी जांच होनी चाहिए।

इधर सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीताराम येचुरी ने कहा है कि देश के अंदर सुरक्षा संस्थाएं हैं वो अपना काम करेंगी। अभी तक तो नेताओं की हिफाजत यह संस्थाएं करती रही हैं और आगे भी करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी खबरें प्रचारित की जा रही हैं इसपर सीपीआई (एम) के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि अभी इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि मामला अदालत में और जांच के बाद ही पता चलेगा की असलियत क्या है?

इससे पहले पुणे पुलिस ने जो ख़त बरामद किया है उसमें इस बात का जिक्र है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिस तरह से हत्या की गई थी उसी तरह से ही रैली के दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह ख़त किसी माओवादी नेता को लिखा गया है। इस ख़त में कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व वाला हिंदू कट्टरवाद आदिवासियों के जीवन को बर्बाद कर रहा है।

पत्र में लिखा हुआ है कि- ‘पीएम मोदी का पूरे देश में बढ़ता दायरा हमारी पार्टी के लिए हर लिहाज से बड़ा खतरा है. मोदी लहर का फायदा उठाते हुए बीजेपी देश के 15 से ज्यादा राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल रही है. ऐसे में हमें पीएम मोदी के खात्मे को लेकर सख्त कदम उठाने ही होंगे. हम सोच रहे हैं कि राजीव गांधी हत्याकांड की तरह इसे भी अंजाम दिया जाए ताकि देखने में यह आत्महत्या या दुर्घटना जैसा लगे. एक और राजीव गांधी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पीएम के रोड शो को टार्गेट किया जा सकता है’। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

+

पुणे पुलिस ने एक पत्र बरामद किया है, जिसमें बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल इस पत्र से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जिस तरह से हत्या की गई थी, उसी तरह से पीएम मोदी की भी हत्या करने की साजिश रची जा रही थी। इस पत्र में पीएम मोदी को किसी रोड शो के दौरान निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते बुधवार पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में 5 दलित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पुणे पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर रोना जैकब विल्सन, सुधीर धावले, शोमा सेन, महेश राउत और सुरेंद्र गाडलिंग को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि इन दलित कार्यकर्ताओं के संबंध माओवादियों के साथ है, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है। इन्हीं गिरफ्तार दलित कार्यकर्ताओं में से एक रोना जैकब के लैपटॉप से पुलिस ने पीएम मोदी की हत्या की साजिश वाला पत्र बरामद किया है।

पुणे पुलिस द्वारा बरामद किया गया पत्र किसी माओवादी नेता को लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि “हिंदू कट्टरवाद हमारे एजेंडे की प्रमुख चिंता है। कई नेताओं ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। हम समान विचारधारा के लोगों के साथ गठजोड़ करके इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व वाला हिंदू कट्टरवाद आदिवासियों के जीवन को बर्बाद कर रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल में मिली जबरदस्त हार के बावजूद मोदी ने 15 राज्यों में सफलतापूर्वक भाजपा की सरकार बना दी है। यदि भाजपा और मोदी की यही रफ्तार कायम रही तो इससे पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है। पत्र में कहा गया है कि कामरेड किशन और कुछ अन्य वरिष्ठ कामरेड मोदी राज को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहते हैं। इसके लिए राजीव गांधी जैसे हमले के बारे में सोचा जा रहा है। हालांकि यह आत्मघाती हो सकता है और हम इसमें फेल भी हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टियों PB/CC को हमारे इस सुझाव पर विचार करना चाहिए। इसके लिए मोदी के रोड शो को निशाना बनाना असरदार साबित हो सकता है।”

पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुणे के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रविंद्र कदम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि “हम इनके लिंक और कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। हमने कई घरों पर भी छापेमारी की है। रोना जैकब विल्सन के घऱ से हमने एक पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं, जिन्हें फिलहाल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। हमें पता लगा है कि रोना विल्सन और सुरेंद्र गाडलिंग के नक्सलवादियों के साथ संबंध हैं। सुरेंद्र गाडलिंग को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”



शनिवार, 25 अगस्त 2018

नरेंद्र मोदी के 2019 में पुनः प्रधानमंत्री बनने का चास आधा रह गया




(पंजाब केसरी नेशनल डेस्क)

वैश्विक अर्थशास्त्र और राजनीति पर व्यापक रूप से लिखने वाले अर्थशास्त्री और निवेशक रुचिर शर्मा ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने के फिर से चांस घट गए हैं। विश्वभर के समाचार पत्रों के स्तंभकार के तौर पर लिखने वाले शर्मा ने बताया कि 2019 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 99 फीसदी से 50 पर आ गई है।

रुचिर शर्मा 24 चुनाव कवर कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 99 फीसदी थी। लेकिन 2018 में यह घटकर 50 फीसदी रह गई है। बता दें कि शर्मा ने इसके पीछे कोई खास वजह नहीं बताई। उनके कहना है कि अलग-अगल बंटे विपक्ष के 2019 में एक साथ आने के संकेत बन रहे हैं। अपनी आने वाली किताब ‘डेमोक्रेसी ऑन रोड’ के लिए काम कर रहे रुचिर शर्मा ने कहा कि 2014 में बीजेपी 31 फीसदी वोटशेयर के साथ जीती थी क्योंकि उस समय विपक्ष बंटा हुआ था। सीटों का शेयर असंगत था और वोट एक जगह केंद्रित था।

शर्मा ने कहा 2019 के चुनाव एकदम अलग होने वाले हैं। अब नाटकीय रूप से आंकडों का अंतर बदल गया है। अब चुनाव 50-50 होने जा रहा है और गठबंधनों को ज्यादा अवसर मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से बंटा हुआ विपक्ष अब वास्तव में एकजुट होने के संकेत दे रहा है। कोई नहीं चाहता कि चुनाव नतीजे एक तरफा रहें। अर्थशास्त्री की विश्व की राजनीति पर गहरी नजर है, खासकर भारत पर।

रुचिर की आने वाली किताब संभवता 2019 चुनाव से पहले फरवरी में लॉन्च होगी। उनका दावा है कि चुनावों को लेंस के तौर पर इस्तेमाल करते हुए उनकी अंतदृष्टि उपलब्ध कराएगी कि भारतीय लोकतंत्र कैसे काम करता है। शर्मा के पास भारत में दो दर्जन चुनाव कवर करने का अनुभव है और वे यह काम 1990 से कर रहे हैं।

रुचिर 2004 के चुनाव को याद करते हुए बताते हैं, कि तब अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी आज जैसी स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि जब वाजपेयी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने लगा था, तब यही सवाल खड़ा हो गया था, कि वाजपेयी नहीं तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? और ऐसी स्थिति में चुनाव एक्सीडेंटल बन गया था।

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश को माइक्रोसोम्स बताते हुए शर्मा ने कहा कि अगर सपा और बसपा के बीच राज्य में गठबंधन होता है, तो चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देगा और गठबंधन नहीं होता, तो बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी भी जाति के आधार पर वोट डाला जाता है।

25-8-2018.








पूर्वचेयरमेन बनवारीलाल पर यौनशोषण आरोप: हाईकोर्ट में तारीख 5-9-2018.





सूरतगढ़ 25-8-2018.

कांग्रेसी नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल, ओम साबनिया व सिपाही रोहताश पर अनुसूचित जाति की महिला का यौन शोषण करने के आरोप के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय में आगामी तारीख 5 सितंबर 2018  की है। 

उच्च न्यायालय में पत्रावली कई बार तारीखों पर आई लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। अभी 23-8-2018 तारीख थी जिस पर अगले दिन की तारीख 24-8-2018 दी गई। इस दिन भी दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें नहीं हो पाई। इसके बाद अगली तारीख 5-9-2018 दी गई। 5 सितंबर को दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनी जाएंगी। उसी दिन बनवारीलाल व रोहतास की रिट पर निर्णय दिया जा सकता है।

विदित रहे की इन तीनों पर रेप व देह शोषण का आरोप है। उक्त मुकदमा 10-10-2010 को अदालत के आदेश से सिटी पुलिस थाने में दर्ज हुआ था।

इस मामले में पुलिस ने दो बार अंतिम रिपोर्ट लगाकर सूरतगढ़ की अदालत में पेश की और दोनों बार चुनौती दी गई जिस पर अदालत ने दोनों बार प्रसंज्ञान लिया। बनवारीलाल ने श्रीगंगानगर अदालत में भी सूरतगढ़ की अदालत के प्रसंज्ञान लिए जाने को चुनौति देते हुए अपील की थी। 

सूरतगढ़ की अदालत द्वारा अभियुक्तों के वारंट जारी होने वाले थे कि बनवारीलाल ने राजस्थान उच्च न्यायालय में पुनर्विचार  482 के तहत रिट लगादी।  उसके बाद रोहताश ने भी अलग से उच्च न्यायालय में पुनर्विचार रिट लगादी।

पीडि़ता खुद दो तीन बार उच्च न्यायालय में तारीख पेशी पर मौजूद रही थी। इस बार भी पीड़िता 23 अगस्त को उच्च न्यायालय में पेश हुई थी।

============================













गुरुवार, 23 अगस्त 2018

जोहड़ पायतन व जल बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटे-कलेक्टर ज्ञानाराम


श्रीगंगानगर, 23 अगस्त 2018.

जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि जोहड़ पायतन की भूमि तथा जल बहाव क्षेत्रा में किसी प्रकार के अतिक्रमण हो, उन्हें हटाये जाये। 

जिला कलक्टर गुरूवार  23-8-2018 को कलेक्ट्रेट सभा हॉल में जल बहाव अतिक्रमण से संबंधित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर में जोहड़ पायतन के अतिक्रमण से संबंधित 342 प्रकरण विचारणीय है, जिनमें से 10 का निर्णय हुआ है। उन निर्णयों की प्रतियां मंगवाकर संदर्भित निर्णय के रूप में काम में लिये जाये। घग्घर नाली बैल्ट में किये गये अतिक्रमण के संबंध में 49 अतिक्रमणियों के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घग्घर बैल्ट के डिपरेशन संख्या 1 से 18 में 5 से 18 तक क्षेत्र श्रीगंगानगर जिले में आता है। इस बहाव क्षेत्र में जिन किसानों ने अतिक्रमण कर फसल बुवाई की है, उनके विरूद्ध एलआर एक्ट की धारा 91 में कार्यवाही के लिये संबंधित तहसीलदार को विभाग प्रकरण प्रस्तुत करेगा। जल बहाव क्षेत्र में किसी तरह की रूकावट नही होनी चाहिए। श्रीगंगानगर जिले में किसी तरह का डेम नही होने के कारण इस बिन्दु पर कोई चर्चा नही हुई। 

बैठक में एसडीएम श्री सौरभ स्वामी, सूरतगढ़ एसडीएम श्रीमती सीता शर्मा, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री वी.एल.धनकड़, अधीशाषी अभियंता श्री विजय कुमार पुरोहित सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 









पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन:(95 वर्ष) आपातकाल विरोधी रहे।


नई दिल्ली 23-8-2018.

प्रख्यात पत्रकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप नैयर का निधन 22 -8-2018 बुधवार देर रात हो गया. उनकी उम्र 95 साल थी और वह पिछले तीन दिनों से राजधानी नई दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.


काफी समय से उनकी सेहत नासाज़ थी. आज यानी 23 अगस्त की दोपहर तकरीबन एक बजे लोधी रोड पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


कुलदीप नैयर उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने आपातकाल का खुलकर विरोध किया और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत जेल भी गए.


‘बियॉन्ड द लाइंस’, ‘इंडिया आफ्टर नेहरू’, ‘डिस्टेंट नेबर्स: अ टेल आॅफ द सबकॉन्टिनेंट’, ‘वॉल ऐट वाघा – इंडिया पाकिस्तान रिलेशंस’, ‘सप्रेशन आॅफ जजेस’, ‘द जजमेंट: इन्साइड स्टोरी आॅफ इमरजेंसी इन इंडिया’, ‘विदाउट फीयर: द लाइफ एंड ट्रायल आॅफ भगत सिंह’ और ‘इमरजेंसी रिटोल्ड’ समेत तकरीबन 15 किताबें लिखने वाले कुलदीप नैयर ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार का संपादक रहने के साथ ही 1990 में ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में बतौर उच्चायुक्त अपनी सेवाएं भी दी थीं.


14 अगस्त 1923 को सियालकोट (अब पाकिस्तान) में जन्मे कुलदीप नैयर ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत उर्दू अख़बार ‘अंजाम’ से की थी. वह अंग्रेज़ी अख़बार ‘द स्टेट्समैन’ के दिल्ली संस्करण के संपादक रहे. इसी दौरान आपातकाल का विरोध करने की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा.


पत्रकार और लेखक होने के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे हैं. वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का भी वह हिस्सा थे. 1997 में उन्हें राज्यसभा का सदस्य नामांकित किया गया.


अमृतसर में भारत-पाकिस्तान (अटारी बाघा) सीमा पर साल 2000 से 14 और 15 अगस्त को शांति बनाए रखने के उद्देश्य से वह मोमबत्तियां जलाया करते थे. यह सिलसिला एक दशक से ज़्यादा समय तक चला.


इसके अलावा भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी क़ैदी और पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय क़ैदी, जिनकी सज़ा पूरी होने के बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया था, उनके लिए भी वह मुहिम चलाते थे.


वर्ष 1985 से कुलदीप नैयर तकरीबन 80 पत्र-पत्रिकाओं में 14 भाषाओं में कॉलम लिख चुके थे. इनमें बेंगलुरु का ‘डेक्कन हेरल्ड’, ‘द डेली स्टार’, ‘द संडे गार्जियन’, ‘द न्यूज़’, ‘द स्टेट्समैन’, ‘प्रभा साक्षी’ और पाकिस्तान के अख़बार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ और ‘डॉन प्रमुख’ हैं.


पाकिस्तान के लाहौर स्थित फोरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से उन्होंने बीए आॅनर्स किया और लाहौर में ही लॉ कॉलेज से एएलबी की डिग्री हासिल की. वह सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर के पिता थे.


इसके अलावा 1953 में कुलदीप नैयर ने एक स्कॉलरशिप मिलने के बाद अमेरिका की नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल आॅफ जर्नलिज़्म से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी.


साल 2015 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उनके नाम से कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान भी मीडिया में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है.


बुधवार, 22 अगस्त 2018

श्रीगंगानगर सीट कांग्रेस में चल रहा तूफान:अरोड़ा को टिकट से टालना बहुत मुश्किल:



- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिये संकेत, जयपुर में पूर्व सीएम से मिले अरोड़ा समाज के कश्मीरीलाल जसूजा ओर शिवदयाल गुप्ता-

श्रीगंगानगर 22-8-2018.

श्रीगंगानगर शहर से  जयपुर तक श्रीगंगानगर विधानसभा सीट खासी चर्चा बनी हुई हैं। अरोड़ा,वणिक,जाट व ब्राह्मण समुदाय के नाम टिकटार्थियों में हैं और हर रोज नया नाम हलचल मचा देता है।

श्रीगंगानगर में मुख्य जातिगत समीकरण के तहत अरोड़ा समाज के उम्मीदवार को ही टिकट देने की बात तय मानी जा रही हैं। पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष शैलजा ने भी अपने एक बयान में यह बात कहीं थी, तो वहीं आज जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसके संकेत दिये हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो श्रीगंगानगर से अरोड़ा समाज के चहेते ओर वरिष्ठ पदाधिकारी कश्मीरीलाल जसूजा को उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

ने टिकट के लिये प्रयासरत्त कांग्रेसियों को फिल्ड में जाकर कार्य करने को कहा हैं। वहीं बुधवार को जयपुर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आये बुलावे पर जयपुर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ओर ब्लाक कांग्रेस कमेटी (देहात) के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रदेश नेताओं से बातचीत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने श्रीगंगानगर जिले का फीडबैक लिया ओर अरोड़ा समाज की मंशा पर यह बोलते हुए मुहर भी लगा दी कि आना वाला समय आपका भी हो सकता हैं, क्योंकि जिसके पास ज्यादा जनाधार होगा, टिकट वहीं ले जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा ने मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम गहलोत को बताया कि श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा जनाधार अरोड़ा बिरादरी का हैं ओर वे काफी समय से टिकट के लिये प्रयासरत्त हैं एवं उनकी समाज में भी पैठ बहुत अच्छी हैं ओर तो ओर पिछली बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी उन्होंने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा था, हालांकि कई लोग पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव में खड़े हो गये थे, लेकिन उन्होंने आजतक कभी ऐसा नहीं किया। हमेशा कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में जी-जान लगा दिया था। वहीं अब फिर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिये श्रीगंगानगर विधानसभा सीट से अरोड़ा समाज को टिकट दी जायें, यहीं समाज की मांग हैं।  मुलाकात के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कश्मीरीलाल जसूजा से पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी तैयारियों के बारे में समीक्षा की तो जसूजा ने गहलोत को आश्वसत किया इस बार श्रीगंगानगर जिले के सभी विधानसभा सीटें कांग्रेस के ही झोली में आयेगी, जिसके लिये कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी ओर सदस्य एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं, आने वाला समय कांग्रेस का ही होगा। 


सूरतगढ-पंकज शर्मा पुराने मोटर मार्केट यूनियन के प्रधान निर्वाचित

सूरतगढ़ 21 अगस्त 2018.

पुराने बस स्टैंड के पास स्थित मोटर मार्केट के पंकज शर्मा एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रधान चुने गए।

 पुराना मोटर मार्केट यूनियन के सदस्यों की एक बैठक 21 अगस्त को आहूत की गई। बैठक में इंद्रजीत सिंह सोढ़ी, सुंदरलाल जैन, पोपी मोयल, राजू सोनी, परमजीत सिंह कलसी, मनोज अंगी, दीपक बजाज, कृष्णलाल आहूजा, रामस्वरूप वर्मा, हनुमान वर्मा, सतीश, राजीव, संजय चोपड़ा, राजिंदर सिंह, संजय कांडा, रेंवतराम सोनी, गुरुचरण सिंह, राजा सग्गू, कुलदीप, अवतार शर्मा व गोपाल आदि शामिल हुए।

बैठक में सभी की सर्वसम्मति से पंकज शर्मा को यूनियन का प्रधान चुना गया ।

पंकज शर्मा पुराना मोटर मार्केट यूनियन के दूसरी बार प्रधान चुने गए हैं । इससे पूर्व वे 2010 में भी प्रधान के पद का निर्वहन बखूबी कर चुके हैं ।













मंगलवार, 21 अगस्त 2018

अशोक चांडक का कांग्रेस में प्रवेश:श्रीगंगानगर में कांग्रेस का वजन बढा:




कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की अध्यक्षता में जयपुर में   दिनांक 21-8 2018 को हुए एक कार्यक्रम मेंअशोक चांडक श्रीगंगानगर का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुआ।

अशोक चांडक गंगानगर के नामी उद्योगपति हैं I वे नगर परिषद के चेयरमैन अजय चांडक के बड़े भाई है I चांडक परिवार का श्री गंगानगर की राजनीति में दबदबा रहा है I 

नगर परिषद चेयरमैन अजय चांडक भाजपा की टिकट पर पार्षद बने थे और भाजपा के समर्थन से ही वे नगर परिषद के चेयरमैन चुने गए थे I मगर बाद में अजय चांडक को भाजपा ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था I चांडक परिवार और भाजपा के संबंधों में खटास चल रही है I विधानसभा सभा चुनाव 2018 के कुछ समय पहले अजय चांडक के कांग्रेस में जाने से श्रीगंगानगर की राजनीति  के पक्ष और विपक्ष में खलबली मच गई है I आगामी चुनाव में यह प्रवेश असरदार होगा।

 विधानसभा चुनाव में अशोक चांडक के कारण कांग्रेस पार्टी को बड़ा लाभ मिलना तय है I

संभावनाएं यह भी जताई जा रही है कि चांडक परिवार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकता है I

चांडक का बयान आया है कि वे बिना शर्त के कांग्रेस में आए हैं।मगर राजनीति में ऐसे बयान कोई सच्चाई व्यक्त नहीं करते।



                         

           


सोमवार, 20 अगस्त 2018

सूरतगढ:एडवोकेट दीपक मोदी का अंतिम संस्कार सम्पन्न: दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु

सूरतगढ़ 20-8-2018.एडवोकेट दीपक मोदी का आज सुबह 11 बजे अरोड़वंश आदर्श कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार किया गया।पुत्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार मेंं परिजन,मित्र,वकील,राजनीतिक कार्यकर्ता,पत्रकार,व्यापारी आदि शामिल हुए। विधायक राजेंद्र भादू,पूर्व विधायक गंगाजल मील,कांग्रेस नेता विमलकुमार पटावरी  (जैन),बलराम वर्मा आदि अंतिम संस्कार पर उपस्थित थे।

कल दि. 19-8-2018 शाम को करीब 4:30 बजे सड़क दुर्घटना डिग्री कॉलेज के सामने निरंकारी भवन के पास में राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 62 पर हुई जिसमें दीपक मोदी का निधन हो गया।दीपक मोदी मोटरसाइकिल पर सवार मानकसर की तरफ से आ रहे थे। वे अपनी बाईं साईड पर  सही चल रहे थे।

ट्रक सामने से आया और पूरी तरह अपनी साईड छोड़ गलत होता हुआ दूसरी ओर सड़क से नीचे जाकर दीपक मोदी की मोटरसाइकिल को टकर मारी। ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। बाइक। बाइक और दीपक ट्रक के नीचे दब गए। दीपक मोदी( 62 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मोदी का निवास श्रीगौशाला के पास है।

 दीपक मोदी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम कुमार मोदी, राजकुमार मोदी,नारी उत्थान केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना, वस्त्र व्यापारी सुशील मोदी के छोटे भाई थे।

सुशील मोदी की ओर से ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा करवाया गया है। ट्रक चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग गया।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

श्रीगंगानगर जिले में भाजपा के सर्वाधिक पॉपुलर 3 नेता




* करणीदानसिंह राजपूत *

सत्ताधारी भाजपा के राजनेताओं में 3 नामों को प्रमुखता से स्थान दिया जा सकता है।ये नाम हैं सांसद के रूप में निहालचंद मेघवाल राज्य मंत्री के रूप के रूप में सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और विधायक के रुप में राजेंद्र सिंह भादू। 

इन सभी की कार्यप्रणाली की कार्यप्रणाली भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को विकास रूप में पूर्ण करने व कार्यों को अधिक से अधिक प्रचारित करने की रही है और अधिक से अधिक फंड लगाने की रही है।

 विदित रहे कि श्रीगंगानगर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से सांसद बने निहालचंद मेघवाल ने लगातार कोशिश करके श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में रेलगाड़ियों की बढ़ोतरी करके आम जनता को बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है, लंबी दूरी की गाड़ियां जो बीकानेर में रुक जाती थी उनको गंगानगर तक विस्तार दिया विस्तार दिया है। इनके कार्यकाल में कुछ ही महीनों में रेलगाड़ियों का विस्तार हुआ है जो अपने आप में में एक रिकॉर्ड माना जाना चाहिए। श्री गंगानगर जिले के विभिन्न संगठन जिले के विभिन्न संगठन दूर की गाड़ियों को गंगानगर तक विस्तार देने की मांग करते रहे हैं उनकी मांग को निहालचंद ने ने बहुत खूबी के साथ आगे बढ़ाया और यह साबित किया कि कि उनकी सरकार जनहित में आगे है।


राजस्थान के सीमा क्षेत्र में श्री करणपुर से से विधायक और वर्तमान में राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी भी अपने कार्यकाल में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को पब्लिक के सामने लाने और लाभान्वित करने में करने में लाभान्वित करने में करने में बहुत आगे रहे। सुरेंद्र पाल सिंह टीटी एक ऐसे मंत्री हैं जिन्हें राजस्थान सरकार की हर योजना योजना योजना की जानकारी कंठस्थ है।

वे योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाते हुए लगातार दो-तीन घंटे तक वक्तव्य दे सकते हैं। वक्तव्य देना एक कला हो सकती है है है हो सकती है है है कला हो सकती है है है लेकिन योजनाओं को विकास के रूप में स्था

पित करने में अग्रणीय रहे हैं। इसी कारण वे मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी मंत्रियों में माने जाते हैं।

राजनीतिक क्षेत्र में काम करने के कारण उनके आलोचक भी काफी हो सकते हैं मगर विकास कार्यों को गति देने वाला कभी भी पीछे नहीं रह सकता।

सूरतगढ़ क्षेत्र से निर्वाचित होकर पहली बार विधान सभा में पहुंचे में पहुंचे राजेंद्र सिंह भादू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी झड़ी लगा दी। 

सरकारी बैठकों  और विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में में भादू की सर्वाधिक उपस्थिति है ।

अनेक कार्य जो पिछली सरकारों में नहीं हो पाए थे वे राजेंद्र सिंह भादू ने पूरे करवाए हैं। भादू की योग्यता है कि राजस्थान सरकार ने जो बजट उपलब्ध करवाया उससे भी अधिक बजट लाने की कोशिश सदैव की है।

 यही कारण है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने श्रीगंगानगर दौरे में गंगानगर मुख्यालय पर 28 मार्च को आयोजित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया था तब मंच पर राजेंद्र सिंह भादू की प्रशंसा की और कहा कि वह अधिक से अधिक बजट लाते अधिक बजट लाते रहेहैं। श्रीगंगानगर जिले के ये तीन नेता भाजपा की योजनाओं को गति देने में लोकप्रिय हैं।

 

 



शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

अटल तेरा नाम रहेगा,जब तक सूरज चांद रहेगा:सूरतगढ में श्रद्धांजलि

- करणीदानसिंह राजपूत -

सूरतगढ 17-8-2018.

संसार प्रसिद्ध भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी को यहां आज शाम को महाराणा प्रताप चौक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

उनकी तस्वीर पर अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किए गए। पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया,लोकतंत्र रक्षा सेनानी संघ राजस्थान के संयोजक करणीदानसिंह राजपूत,शरणपालसिंह मान,पीताबंरदत्त शर्मा,एडवोकेट आनंद शर्मा,पूनमचंद तावणिया,मुरलीधर उपाध्याय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना,विजयकुमार गोयल,महेन्द्र गोदारा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता,व्यापारी,आम नागरिकों ने अटल की शान में नारे लगाए।




स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान:121 लोगों ने किया रक्तदान


72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्क्षय  में सरदार पटेल सेवा समिति, सूरतगढ़ व ग्राम अमरपुरा जाटान के समाजसेवी सतनाम सिंह बराड़ एवं गुरविन्द्र सिंह तथा उनके साथियों के सहयोग से सरदार पटेल मार्केट में दिनांक 15 अगस्त, 2018 को समिति का दूसरा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सेवा निवृत डॉ. दलीप सिंह सिहाग ने किया। समिति के अध्यक्ष ओम चाहर के अनुसार शिविर में मैत्री ब्लड बैंक, सूरतगढ़ द्वारा डॉ. टी.एल. अरोड़ा व निदेशक सुनील योगी के सानिध्य में 121 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। बृजेन्द्र बिश्नोई, अनु चौधरी, कोमल माखिजा ने रक्तसंग्रहण में सहयोग किया। समिति के सचिव कमल प्रकाश पारीक के अनुसार सेवा निवृत ए.एस.आई. हंसराज सुथार व महावीर इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष संजय बैद ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर में कोच अतुल यादव, जेठनाथ तंवर, दयाराम धींगड़ा, राजीव सारस्वत, हेमप्रकाश भूत, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुभाष भूकर, चन्द्रभान इंदलिया, विजेन्द्र नैण, अनिल स्वामी, दीवान चन्द ओस्तवाल, भूपेन्द्र सिहाग, पृथ्वीराज वर्मा, राजेन्द्र मिस्त्री, देवेन्द्र सिंह, रमेश भाटी, मनोज शर्मा, विष्णु कारगवाल, जाकिरहुसैन, राजेश वर्मा का विशेष सहयोग रहा। ब्लड बैंक व समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहनस्वरूप प्रशस्ति-पत्र व उपहार प्रदान किये गये। 

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

अटल जी का निधन अपूर्णिय क्षति-सांसद निहालचंद मेघवाल


 सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश के लिये अपूर्णिय क्षति है। अटल जी सच्चे मायने में एक महान जननेता थे। श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से जो स्थान खाली हुआ है, उसकी पूर्ति कभी नही की जा सकती। श्री निहालचंद ने उन्हें श्रृद्धाजंलि अर्पित की है। 

श्री निहालचंद ने बताया कि संसद में उनके साथ 1996 से 2008 तक कार्य करने का अवसर मिला। उनसे बहुत कुछ सिखने को मिला, वे सही मायने में एक अच्छे राजनेता की पाठशाला थे। विपक्ष में रहते हुए भी वे अपनी बात को बहुत ही अच्छे ढ़ंग से रखते थे। श्री अटल जी की बात सत्ता पक्ष द्वारा बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनी जाती थी। श्री निहालचंद ने बताया कि 1975 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रीगंगानगर दौरे के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने पूछा था कि आपकी सरकार कब बनेगी, अटल जी का उतर था कि जब श्रीगंगानगर से हमारे दल का सांसद चुनकर जायेगा तब हमारी सरकार जरूर बनेगी।

---------------

श्री गोपाल खडगावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट सम्मानित:श्रीगंगानगर स्वतंत्रता दिवस समारोह:

श्रीगंगानगर 15-8-2018.श्री गोपाल खडगावत सहायक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को  स्वतंत्रता दिवस समारोह में माननीय सुरेंद्रपालसिंह टीटी एवं जिला कलेक्टर श्री ज्ञानाराम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री गोपाल खडगावत को उत्कृष्ट राजकीय सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा 15 अगस्त 2018 को सम्मानित  किए जाने पर लख लख बधाइयां।

श्री गोपाल खडगावत  'कैलेंडर बाबू' के नाम से भी ख्यातिप्राप्त हैं। खडगावत जी 33 वर्षों से हस्तलिखित कैलेंडर वितरित करते रहे हैं जिसमें राजकीय अवकाश भी दिए हुए होते हैं। वर्तमान वर्ष 2018 का कैलेंडर यहां दिया जा रहा है।








अब ट्रेन का लाइव स्टेट्स वाट्सएप नं. 7349389104. पूरा पढें.क्लिक करें.


जनसत्ता ऑनलाइन

July 24, 2018.

वॉट्सऐप नंबर पर सिर्फ ट्रेन का नंबर लिखकर भेजना है। इसके बाद कुछ ही पलों में उस ट्रेन का स्टेटस आपके वॉट्सऐप पर आ जाएगा।

भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन का लाइव स्टेटस पता करने का बहुत ही आसान तरीका निकाला है। 1.इसमें ट्रेन कहां चल रही है।

2. ट्रेन देरी से चल रही है तो कितनी देरी से चल रही है।

3. अगला स्टेशन कौन सा है और कितनी देर में स्टेशन पर पहुंचने की संभावना है।

अब ट्रेन का लाइव स्टेट्स चेक करने लिए एक वॉट्सऐप नंबर पर सिर्फ ट्रेन का नंबर लिखकर भेजना है। इसके बाद कुछ ही पलों में उस ट्रेन का स्टेटस आपके वॉट्सऐप पर आ जाएगा। इस सर्विस के लिए रेलवे ने मेक माय ट्रिप के साथ सामझौता किया है।

इसके लिए रेलवे और मेक माय ट्रिप ने मिलकर एक वॉट्सऐप नंबर 7349389104 जारी किया है। आपको जिन ट्रेन का स्टेटस पता करना है उस ट्रेन का नंबर इस नंबर पर वॉट्सऐप करना है। इस नंबर से जानकारी पाने के लिए इसे अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा। उसके बाद जैसे आप किसी से चेट करने के लिए वाट्सऐप मैसेज करते हैं ठीक वैसे ही ट्रेन नंबर मैसेज कर देना है। मैसेज करने के कुछ समय में ही ट्रेन का स्टेटस आपके फोन पर आ जाएगा।IRCTC ने कुछ समय पहले ही अपनी वेबसाइट में भी काफी बदलाव किए थे। इसका यूजर इंटरफेस पहले से आसान हो गया है। IRCTC में बिना लॉगिन किए ही ट्रेन सर्च की जा सकती है। इसके अलावा ट्रेन का डिपार्चर, अराइवल, और सीट की जानकारी भी होम पेज पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा वेबसाइट पर फॉन्ट साइज को भी अपनी सुविधानुसार बदला जा सकता है। इसके अलावा अब वेबसाइट पर इसका भी अनुमान लगाकर बताया जाता है कि आपकी टिकट अगर वेटिंग में है तो उसके कन्फर्म होने या RAC होने के कितने फीसदी तक उम्मीद है















बुधवार, 15 अगस्त 2018

नायब तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा सम्मानित:स्वतंत्रता दिवस समारोह श्रीगंगानगर



श्रीगंगानगर 15-8-2018. स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के समारोह में सूरतगढ़ तहसील के  राजियासर उप तहसील के  नायब तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा को  कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका एवं लोक अदालत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के   फलस्वरुप  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, जिला कलेक्टर ज्ञानाराम एवं जिलापुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

श्रीगंगानगर में राज्यमंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी ने किया ध्वजा रोहण


श्रीगंगानगर, 15 अगस्त 2018. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2018 का मुख्य समारोह महाराजा गंगासिंह स्टेडियम हुआ। मुख्य अतिथि खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजा रोहण किया। 

    मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्री टीटी ने मार्च पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड में आरएसी, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जुनियर, विद्यार्थी, पुलिस, हिन्दुस्तान स्काउट, गाइड, गुरूहरकिशन पब्लिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक तथा पुलिस के घुड़सवारों ने भाग लिया। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया।

 विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एक हजार से अधिक बालक-बालिकाओं ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित स्वतंत्राता सैनानियों व वीरांगनाओं का शॉल उढाकर सम्मान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों, समाज सेवा करने वाले नागरिकों व राजकीय कार्यालयों में अपने कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वह्न करने वाले कार्मिकों को पुरूस्कृत किया गया। 

    समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आग लगने पर बचाव के तरीके तथा अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी दी। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जुबिन नर्सिंग कॉलेज, किड्स कैम्प, सेकर्ट हार्ट एवं नोजगे पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। परेड में शस्त्र टुकड़ियों में आरएसी की टुकड़ी ने प्रथम, अर्बन होमगार्ड ने द्वितीय तथा एनसीसी जुनियर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गुरहरकिशन पब्लिक स्कूल की टुकड़ी ने प्रथम, हिन्दुस्तान स्काउट ने द्वितीय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय मटका चौक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में किड्स कैम्प ने प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा गुड शेफर्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव, विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल, पूर्व राज्यमंत्री श्री राधेश्याम, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका श्योरान, न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, श्री प्रहलाद राय टॉक, श्री राजकुमार सोनी, श्री प्रदीप धेरड़, श्री सुशील श्योरान, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, श्री ओमी नायक, श्री हंसराज पूनिया, पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह मान, श्री सुरेन्द्र भांभू, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री चिन्मयी गोपाल, एसडीएम श्री सौरव स्वामी, क्षेत्रीय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलु, नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों तथा आमनागरिकों ने भाग लिया।


स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति भरी सांस्कृतिक पूर्व संध्या


* प्रस्तुतकर्ता-करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 14 अगस्त2018.स्व

 जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत बनाई गई मानव श्रृंखला में जिस तरह से विद्यार्थियों, अभिभावकों व आम नागरिकों ने बढ चढ कर उत्साह से भाग लिया वे सभी बधाई के पात्रा है।

जिला कलक्टर मंगलवार को स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम के बहुउद्धेशीय हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होने कहा कि आज मानव श्रृंखला में जिस तरह से उत्साह के साथ नगारिकों ने भाग लिया है, यह शहीदों के लिए सची श्रृद्धाजंली है, इसके अलावा सीमाओं पर डटे जवानों के साथ एक-एक नागरिक खडा होने का संदेश देता है। उन्होने कहा कि शहीदों व उनके परिवारजनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होने कहा कि गंगानगर जिले के लोग देश भक्ति के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखते है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेटियन इन्टरनेशनल स्कूल, गुप्ता बाल भारती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जगदम्बा अंध विद्यालय, जुबिन स्पास्टिक मूक बधिर विद्यालय, सनातन धर्म बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बी.डी.आई.एस., श्रीगुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरू हरकिशन पाब्लिक स्कूल, श्री आत्म बल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, फलोराडेल पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र चिल्ड्रन एकेडमी, अर्सिया पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर व जवाहर नवोदय विद्यालय महियावाली के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री नखत दान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, यूआईटी सचिव श्री कैलाशचंन्द शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदरा, प्राचार्य एवं अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिक तथा छात्रा-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा व डॉ0 शीतल ने किया।


---------











मंगलवार, 14 अगस्त 2018

सूरतगढ:सारस्वत (श्री कुंडिया) समाज की धर्मशाला दुकानों का बिजली कनेक्शन काटा जाए:समिति कि मांग


सूरतगढ 14-8-2018.

सारस्वत (श्री कुंडिया) समाज समिति की ओर से एक पत्र जोधपुर विद्युत वितरण निगम जोधपुर के सूरतगढ़  अधिशासी अभियंता को दिया गया। जिसमें मांग की गई कि समाज की धर्मशाला में बनाई गई दुकानों में दिए  बिजली कनेक्शनों को तुरंत काटा जाए।

विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध रूप से बिजली कनेक्शन दिए जाने का लिखा गया है और संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।

 यह पत्र आज समाज की समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद बन्नानी और महासचिव श्याम सुंदर शर्मा की ओर से दिया गया। 

पत्र पर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि धर्मशाला के रूप में ही छूट कीमत पर नगरपालिका से जमीन ली गई थी लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिया व बिजली कनेक्शन भी ले लिए। समिति ने दुकानों को तुड़वाने की मांग कर रखी है।






यह ब्लॉग खोजें