मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

मील की प्रेसवार्ता में कई घोटाले उजागर जो कालवा की मुसीबत व भाजपा की परेशानी.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 28 फरवरी 2023.

मील की प्रेसवार्ता में सीवरेज घोटाले के अलावा ऐसे मामले सामने लाए गए हैं जिनसे नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की मुसीबत बढाते रहेंगे और भाजपा को उन परेशानियों से सामना करना पड़ेगा। यह दावा किया गया कि सीवरेज घोटाले में गलत भुगतान के मुकदमें में कालवा को सजा मिलेगी और भाजपा भी उसको बचा नहीं सकेगी बल्कि भाजपा नेताओं के लिए परेशानी होगी जिन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त कालवा को अपनी पार्टी में शामिल किया। चैलेंजिंग रूप से कहा गया कि ओमप्रकाश कालवा चाहे भाजपा नेताओं की गोदी में बैठ जाएं लेकिन सीवरेज घोटाले आदि में कोई भी नहीं बचा सकता,सींखचों के पीछे जाना ही पड़ेगा।

मील की प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक गंगाजल मील,हेतराम मील हनुमान मील के अलावा पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल, पार्षद पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व पार्षद राजाराम गोदारा ने कालवा को आरोपों से मंढा। इनके पीछे कांग्रेस के पार्षद व पार्षदों के प्रतिनिधि रिश्तेदार मौजूद थे। ये इसलिए बैठाए हुए थे कि नगरपालिका बोर्ड में बहुमत अभी कांग्रेस के पास ही है।

गंगाजल मील और हनुमान मील के हस्ताक्षरों से कम्युटर टाईप से साढे चार पृष्ठ के प्रेसनोट में जो घोटाले उजागर किए हैं वे कालवा की मुसीबत हैं और भाजपा के विधायक रामप्रताप कासनिया को भी आरोपों के कटघरे में खड़ा करते हैं। कासनिया के अलावा कुछ अन्य भाजपा नेताओं जो कोलोनाईजर्स हैं को भी आरोपों में लपेटा गया है। सीवरेज घोटाले को तो चर्चित पहला घोटाला माना है। उसके बाद घोटालों की सूची दी गई है उन पर एक्शन होने पर भूचाल आएगा और अनेक लोग प्रभावित होकर परेशानियों में पड़़ेंगे। यह दावा किया गया है कि और घोटाले भी हैं जिन पर पड़ताल हो रही है तथा पड़ताल पूरी होने पर पत्रकारों के समक्ष रख दिए जाएंगे।

* कांग्रेस और मील परिवार को लगातार झूठे बदनाम करने पर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

* हनुमान मील ने कहा कि कालवा ने परिवार वाद का आरोप लगाया है जो हमारा सौभाग्य है कि आज के समय में बहुत बड़े परिवार के होते हम सभी संयुक्त रूप में रह रहे हैं।

** गंगाजल मील ने कहा कि कालवा ने आरोप लगाया है कि गलत कामों के लिए दबाव डालते थे जो एकदम झूठा इरोफ है। कालवा पर  गलत कामों को करने का दबाव डालते तो उसने वे काम बताए नहीं। मील ने कहा कि उसको विकास कार्यों के लिए कभी रोका टोका नहीं  उसने तीन साल से अधिक समय तक कहा नहीं। अब भाजपा में जाने के बाद ये कहना झूठ है।

*** हेतराम मील ने कहा कि गलत काम के लिए दबाव नहीं डाला। दबाव अतिक्रमण होने के मामलों का था कि इससे बदनामी हो रही है और ये सब तोड़े जाएं। 

**** गंगाजल मील ने कहा अतिक्रमण को हमने तुड़वाया। इससे कालवा परेशान हुए।  

👍 घोटालों और आरोपों की सूची में सीवरेज घोटाला, नगरपालिका नया भवन घोटाला,अरोड़वंश धर्मशाला से संबंधित पट्टा घोटाला, वार्ड 10 में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के समीप का भूखंड घोटाला, विधायक रामप्रताप कासनिया से संबंधित स्कूल भूमि आरोप,मुकेश का मामला, तीन दशक पूर्व नीलामी के एक भूखंड का मामला, सफाई कर्मचारी से डेढ लाख रूपये लेने का मामला जिसमें 5 लाख एरियर रकम देने की एवजी में रकम लेने का आरोप।

 (ये बडे़ आरोप हैं जो अलग अलग जनता के सामने रखने की कोशिश करेंगे)

मील से पूछा गया कि कालवा ने बड़े दलाल  बड़े ठेकेदार ने नगरपालिका की व्यवस्था बिगाड़ दी कहा है। यदि आपकी जानकारी में हो तो उसका ब्यौरा दें। मील ने कहा बड़ा दलाल और बड़ा ठेकेदार तो कालवा ने पाल रखा है जिसे अपने पास ही रखता है। 

* पत्रकार वार्ता में गुरजंट नामक एक व्यक्ति का नाम भी उछला। 

** पत्रकार वार्ता में राजकुमार छाबड़ा का नाम भी आया कि बड़े लेनदेन उसी के माध्यम से होते रहे।

* गंगाजल मील से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को काम के लिए नगरपालिका में ही जाना चाहिए। वहां कोई परेशानी हो तब हमारे पास आए,हम उसका काम वाजिब होगा, करवाएंगे।

* पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल लाल ने सीवरेज घोटाले के तकनीकी बिंदुओं और गलत भुगतान का ब्यौरा दिया। परसराम भाटिया भी इस पर बोले। राजाराम गोदारा ने नगरपालिका ने राजनीति कुछ शब्द कहे। 

* सुभाष चौक पर कालवा हटाओ धरना लगाने वाले अमित कल्याणा ने भी अपनी बात रखी और कहा कि घोटालों में घिरे कालवा को जेल जाना ही पड़ेगा। कोई भी बचा नहीं सकता। 

** विदित रहे कि ओमप्रकाश कालवा 24 फरवरी 2023 को कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए। भाजपा ने 27 फरवरी को समारोह रूप में अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया।०0०








रील की दुनिया से राजस्थानी संस्कृति फैलाती सुमन चौहान.

 

* प्रस्तुत कर्ता:करणीदानसिंह राजपूत*


सूरतगढ। सुरतगढ़ क्षेत्र की सुमन चौहान अपने पति रामेश्वर चौहान से मिलकर टिकी एप्प के जरिए राजस्थानी कला भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। गांव भगवानगढ़ श्रीगंगानगर की सुमन चौहान ने बताया उनकी शादी सोलह वर्ष की उमर में ही हो गई थी और उस के मा बाप सपना था मै सरकारी जॉब लगूं। आठवीं के बाद मैने ससुराल से राजकीय स्कूल और पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। राजस्थानी गीतों, रंग मंच, नुक्कड़ नाटक के शौंक के चलते टिक टॉक पर रील बनानी शुरू की। भारत में टिक टॉक के बेन होने के बाद टिकी एप पर रील बनानी शुरू की और राजस्थानी कला संस्कृति को आगे बढ़ाया और राजस्थानी शेरनी चैनल बनाकर दर्शकों को राजस्थानी गीतों के जरिए जागरूक किया। 



एस आई और अन्य तयारी करने वाली सुमन चौहान उभरती हुई रील मेकर है और पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए ज़रूरतमंद परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा अभियान से जोड़कर आगे बढ़ा रही है। वे आजीविका हेतु ब्यूटी पार्लर और महिलाओ सम्बन्धी कार्यों को आगे बढ़ाकर अछा नाम कमा रही है। सुमन चौहान ने संघर्ष मयी जीवन जीते हुए मास्टर ऑफ आर्ट पूरी की और सभी को यही संदेश दिया जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है।

( सौजन्य. डॉ.पूनम प्रजापति.28 फरवरी 2023)

०0०






अंकुर लड़ोईया भाविप के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए. पूरी कार्यकारिणी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 फरवरी 2023

 भारत विकास परिषद ने अंकुर लडोईया को दीगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना।  

चुनाव पर्यवेक्षकक्ष मनोज शर्मा की देखरेख में  कार्यकारिणी में सचिव आसकरण सोनी,कोषाध्यक्ष पवन खुराना को नियुक्त किया ।

           इस कार्यक्रम में संरक्षक

 डॉ.के एल.बंसल ने नई कार्यकारिणी टीम को बधाई दी। निवर्त सचिव शिवशंकर सोमानी के द्वारा वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया।

इस कार्यक्रम में रीजनल संयुक्त सचिव विनोद आढा, संस्था संस्थापक घनश्याम शर्मा ,रमेश आसमानी, बृजमोहन प्रजापति, डॉ पियूष बंसल, डॉ दीपक वर्मा ,वेध जितेंद्र राठौड़ ,राजेंद्र सारस्वत ,मुकेश सोनी पुनीत दुआ ,अजय मुंजाल ,सौरभ आहूजा ,रामेश्वर मंगलाव ,संजीव मदान , विपुल गुप्ता , नवीन खेमका, संजय सोढा एस.के.कोठारी आदि उपस्थित रहे।

     अध्यक्ष अंकुर लडोईया ने दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर सभी का आभार प्रकट किया।०0०

*******

 


टिब्बा बैल्ट में 2 मार्च को जनसुनवाई करेंगे डुंगरराम गेदर

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 28 फरवरी 2023.


शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर 2 मार्च को टिब्बा बैल्ट की विभिन्न पंचायतों में जनसुनवाई करेंगे।

सूरतगढ़ जन सेवा केंद्र से श्रवण सिंगाठिया ने बताया कि गेदर 11:00 बजे पंचायत घर रायावाली, 12:30 बजे पंचायत घर भोजेवाला , 2:00 बजे पंचायत घर एटा, 3:30 बजे पंचायत घर सोमासर और 4:30 बजे पंचायत घर ठुकराना में जनसुनवाई करेंगे तथा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी जन कल्याण कारी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

*  गौरतलब है कि लोगों की जन समस्याओं के निवारण के  लिए हर महीने के पहले गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हुए हैं लोगों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।०0०



चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए गांवों में शिविर जारी:

 





* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 28 फरवरी 2023.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से जारी हैं।
जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि चिन्हित वंचित परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने के बाद शिविर के दो दिन पूर्व ग्राम सभा बुलाकर स्टाफ के मौजूदगी में वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ा जायेगा। मंदिर, गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों पर शिविर की मुनादी करवायी जायेगी। यदि कोई परिवार आर्थिक रूप से पंजीयन करवाने में सक्षम न हो तो भामाशाहों को ऐसे परिवारों के पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि शिविर के वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए चिरंजीवी पंचायत घोषित करना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कनिष्ठ सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भी शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे

उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 एमएल, मटीलीराठान, गोविन्दपुरा (18 जीजी), खाटलबाना, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करडू, मोकलसर, सरदारपुरा बीका, पदमपुरा, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डाबला, 16 पीएस, 7 पीएस, मालसर, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जलोकी, जीवनदेसर, माझूवास, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 10 ओ तेजेवाला, 2 डब्ल्यू गुरूसर, 3 ओ, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मन्नीवाल, छापावाली, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैतसर, 3 केएसडी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 20 एलएम (लूनिया), 4 एलएम, 6 पी, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6 डीडी, 6 एसकेएम, 6 जैडडब्लयूएम में शिविर आयोजित किये जायेंगे।

👍 02 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोधेवाला, ततारसर, दुल्लापुर कैरी, नेतेवाला, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भगवानसर, घमण्डिया, गुरुसरमोडिया 8 एसएचपीडी, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थान्देवाला, बाजूवाला, 12 एनआरडी, मोकमवाला, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा, रतनपुरा, रतेवाला, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरायण, 48 जीजी श्रीनगर, 2 एमएम धरिंगावाली, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किलांवाली, सरदारपुरा जीवन, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7 एपीडी (भातीवाला), 42 जीबी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 8 केबी, 9 एलएमबी 4 एसपीएस सलेमपुरा, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7 केएनडी, 7 एमएलडी, 8 केएनडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
👍 03 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 9 जैड, 4 जैड, 21 जीजी, मिर्जेवाला सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठेठार, 1 एलएम, भगवानगढ़, मानेवाला, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6/8 एलपीएम, गंगूवाला, मुकवाला, 22 पीएस, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिडमलसर, सावतसर, तामकोट, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 25 एफ गुलाबेवाला, 27 एफ कमीनपुरा, 2 एम फूसेवाला, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करड़वाला, मोरजण्ड खारी, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6 बीएलएम, 7 जीबी, 16 एएस, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर, 12 ए-बी, 15 एलएम, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 8 पीएसडी, 9 एमडी, 9 पीएसडी-ए में शिविर आयोजित किये जायेंगे।०0०



--------

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

बीरमाना में डूंगरराम गेदर का भव्य अभिनंदन होगा: समारोह की तैयारियां जोरों पर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 27 फरवरी 2023.

राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023-24 में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई विशेष घोषणाओं के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा 1 मार्च शाम 4:00 बजे बाबा रामदेव मंदिर के पास बीरमाना में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ,(राज्यमंत्री )डूंगरराम गेदर का सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बजट के अंदर विशेष घोषणाओं के लिए किए गए प्रयास के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


 जन सेवा केंद्र सूरतगढ़ से श्रवण सिंगाठिया ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सूरतगढ़ शहर में सावित्रीबाई फुले कन्या छात्रावास,  लव कुश वाटिका, बीरमाना में राजकीय महाविद्यालय एवं सहायक अभियंता कार्यालय ढाबा झल्लार और संघर में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पूर्व में पदमपुरा में पशु चिकित्सालय, हरदासवाली और दो एस डी में उप स्वास्थ्य केंद्र।

विधानसभा क्षेत्र में समस्त खाले पके करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी इसी उपलक्ष्य में लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच केसरा राम टाक पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसराज भाट पंचायत समिति सदस्य विक्रम टाक ओमप्रकाश गेदर के नेतृत्व में कार्यकर्ता क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।०0०

*****





डूंगरराम गेदर 2 दिन सूरतगढ़ में कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़/श्रीगंगानगर, 27 फरवरी 2023.

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री डूंगरराम गेदर 1 मार्च 2023 को सूरतगढ़ आयेंगे। प्राप्त यात्रा कार्यक्रम अनुसार श्री गेदर 28 फरवरी को नागौर से रवाना होकर रात को सूरतगढ़ पहुंचेंगे। गेदर 1 और 2 मार्च को वे सूरतगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।०0०

०0०

*****



सूरतगढ़ सीवरेज घोटाला:अध्यक्ष काजल से अध्यक्ष कालवा तक.दबा हुआ सच्च.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 फरवरी 2023.

सूरतगढ़ में सीवरेज घोटाला गलत भुगतान काजल छाबड़ा के अध्यक्ष काल में हुआ और विस्तार पाता हुआ ओमप्रकाश कालवा के अध्यक्ष काल तक आ पहुंचा और कालवा पर मुकदमा भी करा दिया गया। राजनीति कारणों से ओमप्रकाश कालवा को आरोपी बनाया गया कि यह हटे तो अध्यक्ष की कुर्सी दूसरे को मिले हालांकि कालवा गलत भुगतान का आरोपी तो है। काजल छाबड़ा का कार्यकाल 2014 से 2019 खत्म हो गया और उससे कुछ मिलने वाला नहीं था। लेकिन सच्च यही है कि काजल छाबड़ा के अध्यक्ष रहते घोटाला हुआ और सारा फर्जीवाड़ा हुआ। काजल छाबड़ा भाजपा की थी और अभी भाजपा में हैं। कालवा घोटाला करते समय कांग्रेस में थे और अब भाजपा में हैं। आश्चर्य हो गया है कि अब दोनों ही भाजपा में है। 

ओमप्रकाश कालवा को आज 27 फरवरी 2023 को भाजपा ने कुर्सी पर बिठाने का कार्यक्रम किया जिसमें काजल छाबड़ा भी स्वागत सम्मान में आगे रही। ओमप्रकाश कालवा और काजल छाबड़ा का यह फोटो यहां दिया गया है। 

* मामला घोटाले का है और गलत कागजात बनाने और भुगतान का है। दोनों भाजपा के हैं। कांग्रेस में कोई समझदार होगा तो वह काजल छाबड़ा को भी लपेटेगा। काजल छाबड़ा को भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह भादु का सपोर्ट था।

रामप्रताप कासनिया ने विधानसभा में यह प्रकरण उठाया तब ओमप्रकाश कालवा नहीं काजल छाबड़ा अध्यक्ष थी। 

1- 28 जून 2019 को मुख्यमंत्री को शिकायत हुई। 

2- जुलाई 2019 में रामप्रताप कासनिया ने विधानसभा में यह मामला उठाया।

3- ओमप्रकाश कालवा ने 2 दिसंबर 2019 को अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।

👍 ये सभी समाचार विस्तार से करणी प्रेस इंंडिया में प्रसारित हुए और अभी भी हैं तथा देखे जा सकते हैं। इन समाचारों को वहां से कॉपी करके यहां प्रस्तुत किया है।

*****

सूरतगढ़ः सीवरेज घोटाले का समाचार 28 जून 2019 को प्रसारित हुआ। ओमप्रकाश कालवा के 6 माह पहले: काजल छाबड़ा अध्यक्ष थी।

👍👍👍

- माकपा और कांग्रेस के पार्षदों की शिकायत --


^ करणी दान सिंह राजपूत ^


नगर पालिका सूरतगढ़ के कांग्रेस पार्टी के पार्षद विनोद पाटनी व मार्क्स कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षद लक्ष्मण शर्मा  ने मुख्यमंत्री को शिकायत की है कि नगर पालिका सूरतगढ़ ने सीवरेज कार्य निर्माण में 2 करोड़ 78 लाख 64 हजार 150 रू का भारी घोटाला किया है।


 इस घोटाले की जांच करवाने के लिए 27 जून 2019 को यह शिकायत की गई है जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की गई है।


1- आरोप लगाया गया है कि सीवरेज कार्य निर्माण के दौरान 4763 सेफ्टी टैंक समतल कराई गई इस समतलीकरण के नाम पर नगर पालिका के अभियंताओं और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा 1 करोड़ 60 लाख 98हजार 940 रू का भुगतान किया गया। मेजरमेंट बुक में कहीं भी कोई जगह दर्ज नहीं की गई और ना ही शहर में कोई सेफ्टी टैंक खाली कराए गए। 


2- सीवरेज कार्य निर्माण के तहत सूरतगढ़ शहर में 31 किलोमीटर पाइप लाइन डालने का भुगतान किया गया। यह भुगतान 96 लाख 42हजार 456 रुपए का है,जबकि शिकायतकर्ताओं का कहना है कि सीवरेज सिस्टम से पहले ही वार्डों में पीने के पानी के पाइप डाले हुए थे।


3- जी आई पाइप 15 एमएम डाया के  14 से 15 किलोमीटर का भुगतान 21 लाख 22 हजार 700 रुपए का किया गया है जबकि शहर के लोगों द्वारा खुद के खर्चे पर जी आई पाइप डलवाए गए।


  इन तीनों पर जांच कराने की मांग की गई है। 


इसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर श्री गंगानगर, उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सूरतगढ़ को भी दी गई है। शिकायत कर्ताओं में सावित्री स्वामी, किशन स्वामी, मदन ओझा के भी नाम हैं। 



( नगरपालिका के ईओ की स्वीकृति बिना कोई भी भुगतान नहीं होता। मुख्य मंत्री को शिकायत करने के बाद ईओ, उपखंड अधिकारी को प्रति देने का क्या अर्थ है? बोर्ड का कार्य काल दो तीन माह का ही बचा है तब शिकायत हुई है।पहले सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करवाने मेंं साथ रहे।)


सूरतगढ़ में सीवरेज सिस्टम निर्माण में शुरू से लेकर अब तक घोटालों के आरोप और गलत निर्माण के आरोप लगते रहे हैं। अभी भी निर्माण अधूरा सा पड़ा है। सीवरेज के सड़कों से ऊंचे मेनहोल दुर्घटना के कारण बने हुए हैं। कई जगह मेनहोल धरातल से नीचे हैं। 


समाचार पत्रों और चैनलों पर स्पेशल रिपोर्ट कई बार आ चुकी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को की गई शिकायत पर जांच से असलियत सामने आएगी।


*****



* 3 अगस्त 2019 को सीवरेज का दूसरा समाचार करणी प्रेस इंंडिया में प्रसारित हुआ था.


करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ के सीवरेज निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप अखबारों चैनलों पर छाए रहने के बाद विधानसभा में भी गूंज उठा लेकिन घोटालों पर रोक की बजाए नए रूप में फिर घोटाला करने का खुला तरीका एक और सामने आने वाला है जिसका खाका बन चुका है।


नगर पालिका प्रशासन पर आरोप है कि उसने बिना काम किए ही सिवरेज कंपनी को करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया। उसका ब्योरा भी खबरों में आया व विधानसभा में भी विधायक राम प्रताप कासनिया ने बताया जिसमें रकम तक का उल्लेख किया गया था। आरोप था कि संबंधित फर्म को करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया जो कार्य उसने किया ही नहीं। 


👍 अब आश्चर्य यह है कि नगर पालिका की बैठक का प्रस्ताव है कि सीवरेज का कार्य निर्धारित से अधिक हो गया उसके भुगतान के बाबत विचार किया जाना है। मतलब कि लाखों रुपए कंपनी को और देने वाले हैं और यह बोर्ड की बैठक की स्वीकृति से देने का प्रस्ताव रखा गया है। पार्षदों की सहमति से यह भुगतान होगा। नगर पालिका की बैठक 6 अगस्त 2019 को होने वाली है। बैठक की तिथि पूर्व में थी,मगर विधानसभा सत्र चलने के कारण यह अब 6 अगस्त को होगी।  

* बैठक में सीवरेज कंपनी संबंधित यह प्रस्ताव 20 वें क्रम पर दिया हुआ है।  इस बैठक की सूचना सभी पार्षदों को और विधायक को भी दी जा चुकी है। जब पूरे शहर में सीवरेज कंपनी को बिना काम किए भुगतान करने का आरोप लगा हुआ है ऐसी हालत में यह कहना कि निर्धारित कार्य से अधिक कार्य हो गया जिसका निर्णय करना है। आश्चर्य यह है कि जो कार्य निर्धारित था उससे अधिक कार्य बिना किसी सर्वे बिना आकलन तखमीना और स्वीकृति के कैसे किया गया और करवाया गया। यह कार्य हुआ या नहीं हुआ? इसकी भी क्या गारंटी है? पालिका बोर्ड बैठक का एजेंडा यानि प्रस्ताव अध्यक्ष की स्वीकृति से ही होते हैं। नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा और उपाध्यक्ष पवन ओझा भारतीय जनता पार्टी से हैं।  यह बोर्ड भारतीय जनता पार्टी का है। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ छवि का प्रचार और प्रदर्शन करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामप्रताप कासनिया विधानसभा में नगर पालिका में भयानक घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। 

*अब फिर प्रस्ताव नंबर 20 से यह सामने आ रहा है कि अभी और रुपया लुटाया जाना है और इसमें पार्षदों की भी सहमति होगी। भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए है। सरकार को शिकायतें हो चुकी है उसके बावजूद पार्षद गण इस प्रस्ताव की सहमति देते हैं तो वे भी भ्रष्टाचार के दोषी माने ही जाएंगे। पार्षदों को यह हक नहीं है कि वे बैठक में चाहे जिस प्रकार के प्रस्ताव पारित करके राज्य सरकार के कोष  को नुकसान पहुंचाएं। ऐसा कोई अधिकार उन्हें कानून नियमों में मिला हुआ नहीं है।  अगर वे जानते हुए प्रस्ताव पारित करते हैं तो भ्रष्टाचार की मिलीभगत में दोषी होंगे। अब यह पार्षदों को सोचना है कि वे जानते बुझते यह अपराध करेंगे या नहीं करेंगे?पार्षदों को भ्रष्टाचार में लिप्त होना है या नहीं होना है इतनी बुद्धि तो उनमें जरूर होनी ही चाहिए। अब नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल कुछ महीनों का ही बाकी है और जाते-जाते इस अपराध में पार्षद शामिल होते हैं तो वे कहीं ना कहीं मुकदमों में निश्चित रूप से फंसने वाली स्थिति में होंगे और हो सकता है कि खुद जेल में जाने का रास्ता बनाएं। पालिका में महिला पार्षद भी हैं उनको अपना भविष्य सोचना चाहिए।

***

नगर पालिका की इस प्रस्तावित बैठक में एक और प्रस्ताव भी है। यह भी सीवरेज से संबंधित है जिस में लिखा गया है कि जो सड़के आदि सीवरेज कंपनी ने तोड़ दी और निर्माण नहीं करवाया वह निर्माण नगर पालिका करवाएगी और संबंधित सिवरेज मद में से पैसा लेगी। यह भी एक आश्चर्य है कि सीवरेज कंपनी ने तोड़कर पुनर्निर्माण क्यों नहीं करवाया और नगर पालिका ने उस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की? 


सीवरेज कंपनी को पहले भी भुगतान किया गया है उस पर आरोप लग रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के प्रस्ताव रखना सूरतगढ़ की जनता के साथ खुले रूप से धोखाधड़ी है। आश्चर्य यह है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बने हुए 8 महीने बीत चुके हैं और यहाँ के सभी नेता, संगठन पदाधिकारी, पूर्व विधायक आदि सभी चुप हैं।

******

ये हालात थे काजल छाबड़ा के कार्यकाल के जब ओमप्रकाश कालवा अध्यक्ष चुने भी नहीं थे। 

* काजल छाबड़ा के कार्यकाल में घरों में बने हुए सेफ्टी टैंकों को तोड़ने गंदगी फेंकने का गलत काम और फर्जी दस्तावेज तैयार हुए। भुगतान हुआ। तब कंपनी से वापस वसूलने की कार्यवाही नहीं हुई। बाद में कंपनी के रुपये रोके गए। ये रोके गए रुपये का भुगतान ओमप्रकाश कालवा के काल में हुआ। 

*** 

कालवा पर मुकदमा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल ने कराया हुआ है। काजल छाबड़ा को शामिल नहीं किया क्योंकि उससे कोई लाभ नहीं था। ओम प्रकाश कालवा हटे सस्पेंड हो तो इस पद पर बैठने का अवसर मिले।

* अब कांग्रेस में कोई समझदार होगा तो शुरू से जांच करवाएगा या एक और मुकदमा करवाएगा। ०0०

*****




















रविवार, 26 फ़रवरी 2023

कालवा के भाजपा प्रवेश पर खुशी:27 को भव्य स्वागत करेगी भाजपा.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 फरवरी 2023.

नगर पालिका भवन में 27 फरवरी 2023 को भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिन में 12:00 बजे पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह स्वागत कालवा के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आने की खुशी में किया जाएगा। भ्रष्टाचार और सीवरेज घोटाले के मुकदमें में फंसे कालवा के भाजपा में आने के समय से भाजपा नेताओं में अपार खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस का बोर्ड खत्म कर भाजपा का बोर्ड बना दिया। इसी खुशी में यह भव्य स्वागत किया जाएगा। इस स्वागत में विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा,जिला पदाधिकारी शरणपालसिंह मान,युवा कार्यकर्ता आदि के उपस्थित रहने और स्वागत किए जाने की संभावना है। भाजपा पार्षद भी उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम को इस तरह से मनाया जाने की चर्चा हो रही है कि काफी दिनों तक लोग याद रखें। भाजपा नगर मंडल के महासचिव लालचंद शर्मा की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं को इह कार्यक्रम में पहुंचने के लिए अपील भी की गई है।

ओमप्रकाश कालवा पं दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका भवन में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर सोमवार 27 फरवरी को 12 बजे माल्यार्पण करेंगे।

भव्य स्वागत के साथ ही ओमप्रकाश कालवा अपनी कुर्सी पर बैठेंगे। ०0०




कालवा अब तो सच्च बोलें:मील ने कौनसे गलत कामों का दबाव डाला.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा सच्च बोलना शुरू करें जो वे बोल नहीं रहे हैं। गंगाजल मील कौनसे गलत काम करवाने के लिए दबाव डाल रहे थे जिसके कारण कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा में छलांग लगानी पड़ी? भाजपा में आने के बाद मील का कोई दबाव नहीं,मील से कोई खतरा नहीं रहा। अब सच्च बोलें कि कौनसे गलत काम करने के लिए गंगाजल मील दबाव डाल रहे थे? 

* मील गलत काम करने के लिए दबाव डाल रहे थे तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में छलांग लगाने के बजाय मीडिया में खुलासा कर सकते थे। अपनी आपबीती बता सकते थे। लेकिन मीडिया को सच्च नहीं बताया। 


** 20 फरवरी 2023 दोपहर में दो वरिष्ठ पत्रकारों करणीदानसिंह राजपूत और राजेंद्र जैन पटावरी ने आपसे सच्च बताने के लिए  बार बार कहा। आपने उस दिन मील पर ये आरोप नहीं लगाए। आपसे पहला प्रश्न बहुत साधारण रूप से सहजता से पूछा गया था कि मील और आपके बीच में बड़ा प्रेम था,फिर ऐसी क्या बात हुई कि आज एक दूसरे के विरोधी हो रहे हैं? यह प्रश्न जैन ने पूछा था। राजपूत ने कहा मील से मंच पर पट्टे तक बंटवाते रहे फिर क्या हुआ की खटक गई? आपने जवाब दिया कि जनप्रतिनिधि के नाते पट्टे बंटवाए। राजपूत ने कहा कि आप तो जनप्रतिनिधि हैं चुने हुए हैं। मील तो किसी भी चुने हुए पद पर नहीं। राजपूत ने तीन चार बार कहा कि बोल दो बतादो सच्च, जो बताओगे वह प्रसारित कर दूंगा। इसके बाद भी सच्च नहीं बताया। यदि मील गलत कामों के लिए दबाव डाल रहे थे तो उस दिन 20 फरवरी को जरूर बताना था। अध्यक्ष के कक्ष में यह भेंट हुई। उस समय दो तीन पार्षद भी हम पत्रकारों के पीछे बैठे थे। यह भेंट समाचार उसी दिन 20 फरवरी को करणी प्रेस इंडिया पर प्रसारित भी कर दिया गया था।

👍 हमारी बातचीत 20 फरवरी के पांचवे दिन 24 फरवरी को श्री गंगानगर में भाजपा में प्रवेश करने तक सच्च नहीं बताया। भाजपा में शामिल होने के बाद यह आरोप लगाया गया कि गंगाजल मील परिवार वाद में थे। गंगाजल मील गलत काम कराने के लिए दबाव डाल रहे थे। उस समय भी गलत काम कौनसे थे का खुलासा नहीं किया। 

👍 भाजपा में प्रवेश 24 फरवरी के बाद भी तीसरा दिन 26 फरवरी बीत गया। मील गलत काम कौनसे कराने के लिए दबाव डाल रहे थे जिनकी परेशानी सहन नहीं करके कांग्रेस छोड़ भाजपा में गये। अब भी सच्च बताने में क्या डर है? 

👍 20 फरवरी से 26 फरवरी तक 7 दिन हो गये। सच्च बोलें। सोमवार 27 फरवरी को सच्च बतलाएं। यह एक दिन और सच्च बोलने के लिए। एक दो पत्रकारों को ही नहीं समस्त मीडिया को पत्रकार वार्ता आयोजित कर सच्च बतलादें की मील ने कौनसे गलत काम कराने के लिए दबाव डाला जो किए नहीं? अब अनँय पत्रकार भी सच्च जानने के लिख चुके हैं। उन गलत कामों की फाईलें भी निश्चित ही नगरपालिका कार्यालय में होंगी? 

*सोमवार का दिन निश्चित ताकि सच्च बताने के बाद बचीखुची परेशानी भी खत्म हो जाए और अध्यक्षीय कार्य अच्छे रूप में कर सकें। यदि कोई गलत काम मील ने दबाव देकर करवा भी लिए हैं तो वे भी पत्रकारों को बताएं।

* यदि अब सोमवार तक भी सच्च नहीं बताया जाता है तो यही माना जाएगा कि भाजपा में प्रवेश के बाद मील पर आरोप मनघड़ंत और झूठे बना कर लगाए जा रहे हैं। आप भ्रष्टाचारों के आरोपों में बुरी तरह से घिरने के बाद अपने बचाव के लिए भाजपा की शरण में गए हैं। तीन साल से अधिक समय तक मील के साथ रहे और कोई आरोप मील पर नहीं था। तीन साल तक मील ने गलत कामों के करने का दबाव नहीं डाला।

प्रायः ऐसा होता है।

** अध्यक्ष का पद राजनीतिक और सार्वजनिक रूप में बड़ा माना जाता है। इस पद पर विराजमान व्यक्ति को निर्भय एवं स्वाभिमान तरीके से ऐसा सच्च जनता को बताना चाहिए।

भाजपा से सूरतगढ़ के विधायक रामप्रताप कासनिया और पूर्व विधायक अशोक नागपाल तो आपके साथ मौजूद रहे हैं। भाजपा तो सच्च बोलने, सच्च करने कराने वाली पार्टी है और अब आप ओमप्रकाश कालवा उसके सच्चे कार्यकर्ता भी हैं।

अब बोलदें सच्च! 

26 फरवरी 2023.

०0०







 

सूरतगढ़ःभ्रष्टाचार आरोपों की जांचों में दूध का दूध पानी का पानी होगा-कालवा

 




* करणीदानसिंह राजपूत *


नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा ने  25 फरवरी को एक बयान में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच के मामले में कहा है कि जांचें जारी है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।  उन्होंने भी जांच होने की वकालत की कि जांच होनी चाहिए जांच चल रही है। हालांकि कुछ शब्द उन्होंने छोड़ दिए लेकिन बयान को महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए।

*ओम प्रकाश कालवा ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद नगर पालिका कार्यालय के आगे भाजपा के दो पार्षदों हरीश दाधीच और राजीव चौहान के धरने पर अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने नगर पालिका से संबंधित कार्यों से संबंधित बात की और उस समय यह धरना उठाया गया।

 धरना उठाने के वक्त विधायक रामप्रताप कासनिया पूर्व विधायक अशोक नागपाल नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा महासचिव लालचंद शर्मा युवा नेता प्रेम प्रकाश विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे। इसका विडिओ क्लिप चल रहा है।


* ओमप्रकाश कालवा को अपने और नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित बयान आदि मीडिया के समक्ष पत्रकार वार्ता में कहें तो यह आम नागरिकों तक पहुंच सकते हैं।०0०

******






मील और कालवा में किसकी चलेगी? कौन चलाएगा पालिका प्रशासन.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है मगर नगरपालिका सूरतगढ़ में मील/ कांग्रेस की पावर चलेगी या कालवा / भाजपा की पावर शुरू होगी? 

सोमवार 27 फरवरी 2023 पावर दिखाने और इस्तेमाल करने का पहला और आखिरी दिन होगा। केवल एक दिन सोमवार बड़ा महत्वपूर्ण दिन होगा। जो हिम्मत दिखा देगा वही भविष्य के महीनों मार्च से अक्टूबर तक भारी पड़ेगा। केवल 6 महीने के ताकतवर राज के लिए सोमवार होगा एक दिन। इस दिन मील पावर नहीं दिखा पाए मतलब पावर का काम नगरपालिका प्रशासन से नहीं करा पाए तो राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी मात खा जाएंगे। काम कौनसा करना है जो भाजपा नेताओं को चोट पहुंचाने वाला। पावर तो ऐसे ही दिखाई जाती है। मील  और मील के सलाहकारों में दिमाग है तो सोच लें क्या काम प्रशासन से करवाना है? मील के सलाहकार टाईम पास करने वाले हैं और एक भी नगरपालिका नियमों का जानकार नहीं है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया,पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल से ताकत की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती कि ये पावरगेम में कहीं साथ दे सकेंगे। अभी तक ढीले लेटलतीफ रहे। अपनी ही सरकार को कोई लैटर पर लैटर नहीं लिख पाए तो क्या समझा जाए? इनके घर के काम ही इतने हैं कि राजनीति टाईम पास के लिए करते हैं। परसराम भाटिया वर्तमान में पार्षद है। दोनों के पास नगरपालिका एक्ट का ज्ञान नहीं। एक्ट की कोई किताब नहीं। नगरपालिका में जब पावरगेम हो तब नगरपालिका एक्ट का ज्ञान तो बहुत जरूरी है। एक्ट बताता है शक्तियां जो इस्तेमाल की जाती है और प्रशासन से करवाई जाती है। नगरपालिका एक्ट न सलाहकार जानते हैं न मील जानते हैं। मील का मतलब है, पूर्व विधायक गंगाजल मील, हनुमान मील और हेतराम मील। हेतराम मील पंचायत समिति में डायरेक्टर हैं और नगरपालिका में दखल दे रहे हैं इसलिए उनका नाम छोड़ा नहीं जा सकता। गंगाजल मील खुद कभी नगरपालिका गये नहीं। उनको कालवा ही लेकर जाते और मंच बिठाते,पट्टे आदि बंटवाते। कालवा अब भाजपा में चले गये सो वे अब गंगाजल मील को लेकर नहीं जाएंगे। कालवा अब विधायक रामप्रताप कासनिया को लेकर जाएंगे। मील तो अब राजनीतिक दुश्मन हो गये हैं। अब दो मील हनुमान मील और हेतराम हैं और काम कराने पावर शुरू करने का एक दिन सोमवार तथा सोचने के लिए एक दिन केवल रविवार। नगरपालिका में कोई ऐसा काम जो प्रशासन से करवाया जाए जो पावर दिखाए और उसकी चर्चा हो जाए। सोमवार का दिन ही गाड़ी को आगे के लिए दौड़ाएगा। एक बार एक दिन किसी ढील से गाड़ी रुक गई तो नहीं चलेगी।

* मील परिवार को अब कालवा भी झटके देने वाले काम करेंगे।  कालवा साथ रहे हैं इसलिए मील की कमजोरियों को भी जानते हैं। 

* मील को सोमवार को पावर दिखानी है तो टारगेट रविवार को ही तय करना होगा। आक्रमण  सही जगह हो और उसका धमाका पूरे शहर में सुनाई पड़े। 

👍 क्या मील ऐसा कोई काम नगरपालिका प्रशासन से करवा पाएंगे। सोमवार को और उसके बाद और काम। निरंतर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और अगला चुनाव भी लड़ना है।०0०




3 फाईलें.1 स्कूल 1 कॉलोनी 1पैट्रोल पंप.अध्यक्ष करवा सकते हैं काम।



* करणीदानसिंह राजपूत *


भाजपा नेताओं से संबंधित या नेताओं के इंटरेस्ट की तीन फाईलें हैं। तीनों फाईलों से संबंधित नेता सक्रिय हैं। अध्यक्ष के लिए काम करना करवाना कोई मुश्किल नहीं होता। अध्यक्ष कांग्रेस में परेशान रहे भाजपा नेताओं ने बचाया और परेशानी से मुक्त करने के लिए भाजपा में लेकर सुरक्षा दी है तब ऐसी स्थिति में अहसान उतारा जा सकता है। ०0०






यह ब्लॉग खोजें