मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023
रील की दुनिया से राजस्थानी संस्कृति फैलाती सुमन चौहान.
* प्रस्तुत कर्ता:करणीदानसिंह राजपूत*
सूरतगढ। सुरतगढ़ क्षेत्र की सुमन चौहान अपने पति रामेश्वर चौहान से मिलकर टिकी एप्प के जरिए राजस्थानी कला भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। गांव भगवानगढ़ श्रीगंगानगर की सुमन चौहान ने बताया उनकी शादी सोलह वर्ष की उमर में ही हो गई थी और उस के मा बाप सपना था मै सरकारी जॉब लगूं। आठवीं के बाद मैने ससुराल से राजकीय स्कूल और पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। राजस्थानी गीतों, रंग मंच, नुक्कड़ नाटक के शौंक के चलते टिक टॉक पर रील बनानी शुरू की। भारत में टिक टॉक के बेन होने के बाद टिकी एप पर रील बनानी शुरू की और राजस्थानी कला संस्कृति को आगे बढ़ाया और राजस्थानी शेरनी चैनल बनाकर दर्शकों को राजस्थानी गीतों के जरिए जागरूक किया।
एस आई और अन्य तयारी करने वाली सुमन चौहान उभरती हुई रील मेकर है और पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए ज़रूरतमंद परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा अभियान से जोड़कर आगे बढ़ा रही है। वे आजीविका हेतु ब्यूटी पार्लर और महिलाओ सम्बन्धी कार्यों को आगे बढ़ाकर अछा नाम कमा रही है। सुमन चौहान ने संघर्ष मयी जीवन जीते हुए मास्टर ऑफ आर्ट पूरी की और सभी को यही संदेश दिया जीवन में पढ़ाई बहुत जरूरी है।
( सौजन्य. डॉ.पूनम प्रजापति.28 फरवरी 2023)
०0०
अंकुर लड़ोईया भाविप के दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए. पूरी कार्यकारिणी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 फरवरी 2023
भारत विकास परिषद ने अंकुर लडोईया को दीगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुना।
चुनाव पर्यवेक्षकक्ष मनोज शर्मा की देखरेख में कार्यकारिणी में सचिव आसकरण सोनी,कोषाध्यक्ष पवन खुराना को नियुक्त किया ।
इस कार्यक्रम में संरक्षक
डॉ.के एल.बंसल ने नई कार्यकारिणी टीम को बधाई दी। निवर्त सचिव शिवशंकर सोमानी के द्वारा वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया।
इस कार्यक्रम में रीजनल संयुक्त सचिव विनोद आढा, संस्था संस्थापक घनश्याम शर्मा ,रमेश आसमानी, बृजमोहन प्रजापति, डॉ पियूष बंसल, डॉ दीपक वर्मा ,वेध जितेंद्र राठौड़ ,राजेंद्र सारस्वत ,मुकेश सोनी पुनीत दुआ ,अजय मुंजाल ,सौरभ आहूजा ,रामेश्वर मंगलाव ,संजीव मदान , विपुल गुप्ता , नवीन खेमका, संजय सोढा एस.के.कोठारी आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अंकुर लडोईया ने दूसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाने पर सभी का आभार प्रकट किया।०0०
*******
टिब्बा बैल्ट में 2 मार्च को जनसुनवाई करेंगे डुंगरराम गेदर
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 फरवरी 2023.
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर 2 मार्च को टिब्बा बैल्ट की विभिन्न पंचायतों में जनसुनवाई करेंगे।
सूरतगढ़ जन सेवा केंद्र से श्रवण सिंगाठिया ने बताया कि गेदर 11:00 बजे पंचायत घर रायावाली, 12:30 बजे पंचायत घर भोजेवाला , 2:00 बजे पंचायत घर एटा, 3:30 बजे पंचायत घर सोमासर और 4:30 बजे पंचायत घर ठुकराना में जनसुनवाई करेंगे तथा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी जन कल्याण कारी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
* गौरतलब है कि लोगों की जन समस्याओं के निवारण के लिए हर महीने के पहले गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करने के राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हुए हैं लोगों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।०0०
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने के लिए गांवों में शिविर जारी:
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 28 फरवरी 2023.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से जारी हैं।
जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि चिन्हित वंचित परिवारों की सूची ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाने के बाद शिविर के दो दिन पूर्व ग्राम सभा बुलाकर स्टाफ के मौजूदगी में वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें योजना से जोड़ा जायेगा। मंदिर, गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों पर शिविर की मुनादी करवायी जायेगी। यदि कोई परिवार आर्थिक रूप से पंजीयन करवाने में सक्षम न हो तो भामाशाहों को ऐसे परिवारों के पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि शिविर के वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए चिरंजीवी पंचायत घोषित करना सुनिश्चित किया जाए। संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कनिष्ठ सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भी शिविर के दौरान मौजूद रहेंगे
उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 एमएल, मटीलीराठान, गोविन्दपुरा (18 जीजी), खाटलबाना, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करडू, मोकलसर, सरदारपुरा बीका, पदमपुरा, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डाबला, 16 पीएस, 7 पीएस, मालसर, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जलोकी, जीवनदेसर, माझूवास, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 10 ओ तेजेवाला, 2 डब्ल्यू गुरूसर, 3 ओ, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मन्नीवाल, छापावाली, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जैतसर, 3 केएसडी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 20 एलएम (लूनिया), 4 एलएम, 6 पी, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6 डीडी, 6 एसकेएम, 6 जैडडब्लयूएम में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
👍 02 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोधेवाला, ततारसर, दुल्लापुर कैरी, नेतेवाला, सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भगवानसर, घमण्डिया, गुरुसरमोडिया 8 एसएचपीडी, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थान्देवाला, बाजूवाला, 12 एनआरडी, मोकमवाला, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा, रतनपुरा, रतेवाला, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरायण, 48 जीजी श्रीनगर, 2 एमएम धरिंगावाली, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किलांवाली, सरदारपुरा जीवन, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7 एपीडी (भातीवाला), 42 जीबी, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 8 केबी, 9 एलएमबी 4 एसपीएस सलेमपुरा, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 7 केएनडी, 7 एमएलडी, 8 केएनडी में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
👍 03 मार्च 2023 को गंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 9 जैड, 4 जैड, 21 जीजी, मिर्जेवाला सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठेठार, 1 एलएम, भगवानगढ़, मानेवाला, रायसिंहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6/8 एलपीएम, गंगूवाला, मुकवाला, 22 पीएस, पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रिडमलसर, सावतसर, तामकोट, श्रीकरणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 25 एफ गुलाबेवाला, 27 एफ कमीनपुरा, 2 एम फूसेवाला, सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करड़वाला, मोरजण्ड खारी, श्रीबिजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 6 बीएलएम, 7 जीबी, 16 एएस, अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर, 12 ए-बी, 15 एलएम, घड़साना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 8 पीएसडी, 9 एमडी, 9 पीएसडी-ए में शिविर आयोजित किये जायेंगे।०0०
--------