* कोटा-जयपुर ट्रेन के हिसार तक विस्तार के निर्णय में संशोधन की रखी मांग*
श्रीगंगानगर, 28 नवम्बर2019.
रेल प्रशासन द्वारा कोटा-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को चार दिन वायां लुहारू व तीन दिन वाया चुरू हिसार तक विस्तारित किये जाने के निर्णय पर जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां व श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद से इस निर्णय को रूकवाने की मांग की है। भीम शर्मा के अनुसार इस गाडी के तीन दिन वायां चुरू विस्तार से न ही तो चुरू संसदीय क्षेत्र की जनता को कोई बड़ा लाभ होगा व न ही श्रीगंगानगर की जनता को लाभ होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि रेल प्रशासन से इस निर्णय को रूकवाकर गाडी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर सुपरफास्ट को एक अतिरिक्त रैक की सहायता से जयपुर से वायां सीकर, चुरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां को बताया कि विगत 7 नवम्बर को जयपुर में रेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने उतर पश्चिम रेलवे के सीपीटीएम श्री तरूण जैन से इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की थी। यह गाड़ी वाया कोटा, रतलाम संचालित होती है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से सीकर, चुरू व श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ होगा। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये दिन के समय इंटरसिटी गाड़ी की डिमांड भी पूरी हो जायेगी। साथ ही मुम्बई के लिये इस रूट पर अतिरिक्त टेªन हो जायेगी। गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल से प्रतिदिन सायं 6.50 बजे रवाना होकर वायां सूरत, बडोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.45 बजे जयपुर पहुंचने के बाद दोपहर 2 बजे गाड़ी संख्या 12956 के रूप में मुम्बई के लिये वापसी प्रस्थान करती है। इस गाड़ी को श्रीगंगानगर में अनुरक्षण की आवश्यकता भी नही पड़ेगी।
कोटा-जयपुर गाड़ी के दो अलग-अलग रूटों से हिंसार तक विस्तार से किसी भी संसदीय क्षेत्र को कोई बड़ा लाभ होने वाला नही है।
**********
श्रीगंगानगर, 28 नवम्बर2019.
रेल प्रशासन द्वारा कोटा-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को चार दिन वायां लुहारू व तीन दिन वाया चुरू हिसार तक विस्तारित किये जाने के निर्णय पर जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां व श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद से इस निर्णय को रूकवाने की मांग की है। भीम शर्मा के अनुसार इस गाडी के तीन दिन वायां चुरू विस्तार से न ही तो चुरू संसदीय क्षेत्र की जनता को कोई बड़ा लाभ होगा व न ही श्रीगंगानगर की जनता को लाभ होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि रेल प्रशासन से इस निर्णय को रूकवाकर गाडी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर सुपरफास्ट को एक अतिरिक्त रैक की सहायता से जयपुर से वायां सीकर, चुरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां को बताया कि विगत 7 नवम्बर को जयपुर में रेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने उतर पश्चिम रेलवे के सीपीटीएम श्री तरूण जैन से इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की थी। यह गाड़ी वाया कोटा, रतलाम संचालित होती है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से सीकर, चुरू व श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ होगा। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये दिन के समय इंटरसिटी गाड़ी की डिमांड भी पूरी हो जायेगी। साथ ही मुम्बई के लिये इस रूट पर अतिरिक्त टेªन हो जायेगी। गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल से प्रतिदिन सायं 6.50 बजे रवाना होकर वायां सूरत, बडोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.45 बजे जयपुर पहुंचने के बाद दोपहर 2 बजे गाड़ी संख्या 12956 के रूप में मुम्बई के लिये वापसी प्रस्थान करती है। इस गाड़ी को श्रीगंगानगर में अनुरक्षण की आवश्यकता भी नही पड़ेगी।
कोटा-जयपुर गाड़ी के दो अलग-अलग रूटों से हिंसार तक विस्तार से किसी भी संसदीय क्षेत्र को कोई बड़ा लाभ होने वाला नही है।
**********