गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार श्रीगंगानगर तक करवाओः- भीम शर्मा


* कोटा-जयपुर ट्रेन के हिसार तक विस्तार के निर्णय में संशोधन की रखी मांग*

श्रीगंगानगर, 28 नवम्बर2019.
रेल प्रशासन द्वारा कोटा-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को चार दिन वायां लुहारू व तीन दिन वाया चुरू हिसार तक विस्तारित किये जाने के निर्णय पर जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां व श्रीगंगानगर सांसद श्री निहालचंद से इस निर्णय को रूकवाने की मांग की है। भीम शर्मा के अनुसार इस गाडी के तीन दिन वायां चुरू विस्तार से न ही तो चुरू संसदीय क्षेत्र की जनता को कोई बड़ा लाभ होगा व न ही श्रीगंगानगर की जनता को लाभ होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि रेल प्रशासन से इस निर्णय को रूकवाकर गाडी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर सुपरफास्ट को एक अतिरिक्त रैक की सहायता से जयपुर से वायां सीकर, चुरू, सादुलपुर, भादरा, नोहर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने चुरू सांसद श्री राहुल कस्वां को बताया कि विगत 7 नवम्बर को जयपुर में रेल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने उतर पश्चिम रेलवे के सीपीटीएम श्री तरूण जैन से इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की थी। यह गाड़ी वाया कोटा, रतलाम संचालित होती है। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से सीकर, चुरू व श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ होगा। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये दिन के समय इंटरसिटी गाड़ी की डिमांड भी पूरी हो जायेगी। साथ ही मुम्बई के लिये इस रूट पर अतिरिक्त टेªन हो जायेगी। गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल से प्रतिदिन सायं 6.50 बजे रवाना होकर वायां सूरत, बडोदरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.45 बजे जयपुर पहुंचने के बाद दोपहर 2 बजे गाड़ी संख्या 12956 के रूप में मुम्बई के लिये वापसी प्रस्थान करती है। इस गाड़ी को श्रीगंगानगर में अनुरक्षण की आवश्यकता भी नही पड़ेगी।
कोटा-जयपुर गाड़ी के दो अलग-अलग रूटों से हिंसार तक विस्तार से किसी भी संसदीय क्षेत्र को कोई बड़ा लाभ होने वाला नही है।
**********


गुरुवार, 14 नवंबर 2019

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का सूरतगढ़ में शानदार स्वागत

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 नवंबर 2019.

नगर पालिका सूरतगढ़ के चुनाव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शानदार स्वागत किया गया सतीश पूनिया को विशाल माला पहनाई गई पुनिया के एक और जिला अध्यक्ष हरि सिंह कामरा और दूसरी ओर विधायक रामप्रताप कासनिया सहित अन्य नेतागण मौजूद थे अग्रसेन भवन में यह कार्यक्रम 14 नवंबर को हुआ जिसमें भाजपा के विभिन्न मोर्चा के कार्यकर्ताओं की काफी संख्या मौजूद थी।००





गुरुवार, 7 नवंबर 2019

बड़ी खबर:श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन वाया जयपुर 9 नवंबर को शुरू होगी

** करणीदानसिंह राजपूत **

श्रीगंगानगर, 7 नवम्बर 2019.

श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनस (वाया जयपुर)के लिये सीधी रेल सेवा 9 नवम्बर शनिवार से शुरू होगी। रेल मंत्रालय की ओर से इस गाड़ी को हरी झण्डी मिल चुकी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य  भीम शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। 

यह गाड़ी इलाका वासियों के लिये बहुउद्देश्यीय ट्रेन साबित होगी। श्रीगंगानगर से जयपुर जाने वालों  को तो राहत मिलेगी, साथ ही गुजरात के अहमदाबाद, बडौदा, सूरत के कपड़ा व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये वाया  हनुमानगढ, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चुरू, सीकर बहुप्रतीक्षित ट्रेन को शुरू किया जाना पिछले कई दिनों से प्रस्तावित था। इसके लिये रेल प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। ट्रेन के लिये रैक श्रीगंगानगर पहुंच चुका है। इस ट्रेन से रेलयात्रियों को जयपुर जाने की सुविधा तो होगी ही साथ ही रेलवे द्वारा प्रस्तावित रूट के अनुसार श्रीगंगानगर से हनुमानगढ, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चुरू, सीकर के यात्री आसलपुर जोबनेर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड़, सोमेसर, जवाई, रानी, फालना, जवाईबांध, मोरीबेरा, नैना, पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड़, पालनपुर जंक्शन, छापी, सिद्धपुर, ऊंझा, मेहसाना जंक्शन, कलोल, साबरमती, अहमदाबाद जंक्शन, नदियाड़ जंक्शन, आणन्द जंक्शन, बडोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, अंकलेश्वर जंक्शन, सूरतए नवसारी, वापी, डहाणु रोड़, बोरिवली व अंधेरी स्टेशन के लिये श्रीगंगानगर से सीधी यात्रा कर सकेगें। इस ट्रेन में श्रीगंगानगर से बान्द्रा टर्मिनल का सफर करीब-करीब 1610 किलोमीटर को होगा। श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 19708 रात्रि प्रतिदिन 9.40 बजे रवाना होने के बाद अगले दिन प्रातः 8.30 बजे जयपुर पहुंचने के बाद वहां से 8.50 बजे रवाना होकर करीब 33 घंटे का सफर तय कर गाड़ी तीसरे दिन प्रातः 6.35 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19707 बान्द्रा टर्मिनल से प्रतिदिन रात्रि 8.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन प्रातः 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। श्री गंगानगर जयपुर के मध्य यह ट्रेन सादुलपुर, हनुमानगढ़, टिब्बी, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सीकर, रींगस, गोविंदगढ़, चैमू, डहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

...........






यह ब्लॉग खोजें