बुधवार, 31 मई 2023

अरूट जयंती पर मुख्य अतिथि पूजा छाबड़ा का सम्मान.पूजा की अपील.सच्ची रिपोर्ट.







* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 31 मई 2023

सूरतगढ़ अरुट जयंती के उपलक्ष्य पर अरोड़ वंश कल्याण समिति द्वारा 30 मई 2023 को शोभा यात्रा व सम्मान समारोह हर्षोल्लास से आयोजित हुआ। अरुट जी पर विचार रखे गये। 


* मुख्य अतिथि पूजा भारती छाबड़ा ने भगवान अरुट जी महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

मुख्य अतिथि पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला बनाने और शराबबंदी नशामुक्ति के लिए आह्वान किया। इन अभियानों में पूजा छाबड़ा के कार्यों से 

समाज ने गौरव अनुभव करते हुए पूजा छाबड़ा को सम्मानित किया। अरोड़ वंश कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक भाटिया आदि ने पूजा छाबड़ा को साफा पहनाया और सम्मान स्मृति प्रदान किया।

अरोड़वनश कल्याण समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष  नागरमल जी बाघला, चंद्र प्रकाश जनवेजा, मनोहर लाल कवातड़ा,पूरणचंद कवातड़ा,

 सुनील नागपाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, पूर्व विधायक अशोक नागपाल,नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन काजल छाबड़ा व अरोड़ावशं कल्याण समिति की समस्त कार्यकारिणी व समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा सम्मानित किया गया। 

 पूजा छाबड़ा ने मुख्य अतिथि बनाने और सम्मानित करने पर अरोड़ावंश कल्याण समिति और समाज का आभार प्रकट किया।






( एक बड़े समाचार पत्र में नागपाल  को मुख्य अतिथि छापा गया। पूजा छाबड़ा के दीप प्रज्ज्वलन और सम्मान के फोटो छापने के बजाय उपस्थित का फोटो लगाया। सही फोटो छापे जाते तो झूठ छाप नहीं पाते। संवाददाता की करतूत रही जिनको कोई मतलब नहीं कि इससे अखबार की छवि खराब होती है। ( विधायक कासनिया से संबंधित समाचार भी तोड़मरोड़ कर छापा। अखबार के विरुद्ध भी षड़यंत्र हो सकता है।

* फोटो सच्च दिखाते हैं इसलिए यहां सभी फोटो दिए हैं।*

००००००००००००००००






 



उदयपुर की दक्षिता बनी राज्य सीनियर महिला शतरंज में चैंपियन.

30  मई 2023.

उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य सीनियर महिला शतरंज के आख़िरी चक्र में जयपुर की सौम्या जैन को हराकर और अपने सभी मैच जीतकर, 7 में 7 अंक हासिल कर राज्य सीनियर महिला शतरंज प्रतियोगिता की विजेता बनी। जयपुर की आशी उपाध्याय ने जयपुर की ही इलाक्षि श्रीवास्तव को हराकर छह अंकों के साथ उपविजेता बनी। इसी क्रम में उदयपुर की अद्विका सरूपरिया, आन्या चावत और कियाना परिहार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 5 अंकों के साथ नौवा, 4.5 अंकों के साथ दँसवा और 4.5 के साथ ग्यारहवाँ स्थान हासिल किया।


  ज़िला शतरंज संघ के सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की उदयपुर की दक्षिता कुमावत राष्ट्रीय सीनियर महिला शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।०0०




 



 

मंगलवार, 30 मई 2023

मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाले सड़कों की सफाई नहीं होनेका आरोप सच्च साबित.

 


*करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 मई 2023.

  पूर्व विधायक गंगाजल मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिए जाने का  मुद्दा उठा। 

अधिशासी अधिकारी सफाई निरीक्षक आदि निरीक्षण नहीं करते मुख्य बाजारों के नाले मिट्टी से भरे पड़े हैं सफाई नहीं होती। सफाईकर्मियों का सारा स्टाफ कहां रहता है। सरकार से हजारों रूपये वेतन लेते हैं।

 यह हालात पूर्व विधायक गंगाजल मील के सामने रखा गया हालांकि वे इस मामले में उचित जवाब नहीं दे पाए। 

 * कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हुई और मुद्दे में जो आरोप लगाए गए वह सच साबित हो गए।  सूरतगढ़ का पूरा मुख्य बाजार पानी से लबालब हो गया। नाले जाम होने से निकासी नहीं है। रेलवे रोड,करनानी धर्मशाला के आगे,छवि सिनेमा रोड, भगत सिंह चौक, बीकानेर रोड आदि पर सड़कों पर एक एक डेढ़ फुट पानी जमा हो गया।

 इस बाबत जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है कि उपखंड अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए कि वे मौके की देखें और जांच करें। ०0०






सूरतगढ:पार्षदों ने नगरपालिका बैठक आयोजित करने की मांग

 

*  करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 30 मई 2023.

 नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा द्वारा नगरपालिका की साधारण बैठक काफी समय से नहीं बुलाए जाने के बाद अब पार्षदों ने बैठक आयोजित करने की मांग की है।

 पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को यह पत्र दिया है। अध्यक्ष को यह सूचना मिलने के बाद 7 दिन में अगर बैठक आयोजित नहीं होगी तो अधिशासी अधिकारी बैठक आयोजित करने की सूचना नियमानुसार जारी करेगा।

उसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष द्वारा की जाएगी। पार्षदों ने मीटिंग का एजेंडा भी लिखा है जो  उस में रखने हैं।०0०

*****




पूर्व विधायक गंगाजल मील की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 4 बजे होगी

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 30 मई 2023.

 पूर्व विधायक गंगाजल मील की ओर से आज अपराहन 4:00 व्यापार मंडल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है।

 सूरतगढ़ क्षेत्र के नए घटनाक्रम,नगरपालिका,और राजनीतिक आदि मुद्दे हो सकते हैं।०0०



ओमप्रकाश कालवा सीवरेज मामला:मई में सुनवाई में नंबर नहीं आया:रिपोर्ट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 30 मई 2023.

ओम प्रकाश कालवा और बनवारी लाल मेघवाल के लिए महत्वपूर्ण तारीख हो गई है। पहले 26 मई थी मगर 26 मई को फाईल नहीं लगी। नयी तारीख 29 मई दी गई थी लेकिन इस पर भी सुनवाई में फाईल का नंबर नहीं आया। जून माह के शुरुआत में केवल 2 कार्यदिवस हैं और उसके बाद ग्रीष्म अवकाश है। अब आगे जुलाई के प्रथम सप्ताह में तारीख मिलना संभव हो सकेगा।

सीवरेज घोटाले के मामले में शिकायत कर्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल भी पक्ष बनाए गए थे। वे और उनका वकील भी अदालत में  मौजूद रहे।

* सीवरेज घोटाले में एक करोड़ 60 लाख से अधिक रुपए का फर्जी भुगतान कर नगर पालिका को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है। 

** यह आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर( जिला मजिस्ट्रेट) ने जांच करवाई और वह  रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। जिलाकलेक्टर की रिपोर्ट में भुगतान बिल का सत्यापन करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह,लेखापाल सुनील, दो अभियंताओं को दोषी माना गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। सीवरेज निर्माण ठेकेदार कं मोटी कार्लो से भुगतान की गई रकम वसूल करने का लिखा गया। वर्तमान अधिशासी अधिकारी ने वसूली नोटिस जारी कर दिया ऐसी सूचना है। जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी माने जाने के कारण अध्यक्ष पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। अधिशासी अधिकारी को सूरतगढ़ से हटाया जाकर एपीओ जयपुर डीएलबी किया जा चुका है। लेखापाल सुनील का सूरतगढ़ से पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया था। 


जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की अनुशंसा के  बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज की जांच रिपोर्ट पर जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। नोटिस का जवाब देने पर रोक नहीं लगी। उच्च न्यायालय ने डीएलबी को भी कार्यवाही जारी रहने पर कोई रोक नहीं लगाई। डीएलबी को यह निर्देश दिए की कार्यवाही का जो निष्कर्ष निकले वह 26 मई तक पेश किया जाए। उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया तब नयी तारीख 29 मई दी गई थी।इस पर भी सुनवाई का नंबर नहीं आया। अब हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई माह में नयी तारीख मिलेगी।

* अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह के विरूद्ध तीन घोटाले और पकड़ में आए हैं जिन पर कार्यवाही चल रही है।०0०

००००००






 

सोमवार, 29 मई 2023

जिला लोकपाल अनिल धानुका द्वारा पीएम आवास का निरीक्षण*13एसडी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 मई 2023

 जिला लोकपाल अनिल धानुका ने सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए सूरतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 13 एसडी का निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिला लोकपाल ने ब्लॉक रिसोर्स पर्सन,विलेज रिसोर्स प्रश्न व ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह स्वामी से मनरेगा  कार्यो व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की व त्वरित गति से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

जिला लोकपाल धानुका ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने हेतु  ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

लोकपाल धानुका ने निरीक्षण में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार की योजनाओं का त्वरित गति से किर्यान्वयन सुनिश्चित होना चाहिए व जन विकास के कार्यो में कोताही बरतने वालो को किसी सूरत में बख्शा नही जाएगा उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी । जिला लोकपाल ने ग्राम पंचायत में मनरेगा व अन्य योजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया । जिला लोकपाल धानुका ने कैटल शैड व पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अमरसिंह स्वामी,बीआरपी केलम कंवर,वीआरपी पूनम व सरोज कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।०0०

*******





भाविप:अध्यक्ष अंकुर लड़ोईया व कार्यकारिणी का शपथग्रहण. रिपोर्ट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 29 मई 2023

भारत विकास परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह एपेक्स कम्युनिटी हॉल में रविवार 28 मई संध्या को आयोजित किया गया।

 मुख्य अतिथि वीर तेजाजी जाट संस्था के अध्यक्ष देशराज डूडी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य राहुल लेघा, पूर्व पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा, व्यापार मंडल के पूर्व जयप्रकाश सरावगी, भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉक्टर के एल बंसल, प्रांतीय सदस्य देवेंद्र शर्मा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


    प्रांतीय सदस्य देवेंद्र शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष अंकुर लड़ोइया, सचिव आशकरण सोनी, कोषाध्यक्ष पवन खुराना को शपथ दिलाकर दायित्व ग्रहण करवाया।

         वंदे मातरम गीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में एडवोकेट संजय सोढा ने स्वागत संबोधन किया। संरक्षक डॉक्टर के एल बंसल ने भारत विकास परिषद के इतिहास की जानकारी दी।

           दूसरी बार अध्यक्ष नियुक्त करने पर अंकुर लड़ोइया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने पिछले कार्यकाल के कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी योजनाओं के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष अशोक मोदी ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक वशिष्ठ ने भारत विकास परिषद की सूरतगढ़ शाखा स्थापना के इतिहास की जानकारी दी।

      प्रांतीय सदस्य देवेंद्र शर्मा ने संस्था में सदस्यता ग्रहण करने वाले पंचायत समिति सदस्य राहुल लेघा, प्रधानाचार्य पुष्कर लाल खत्री, पंकज शर्मा, अमरेंद्र सिंह कलसी, मोहनलाल उपाध्याय, रेवत सिंह राजपुरोहित को शपथ दिलाई।

        कार्यक्रम के दौरान संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, संस्था को सहयोग करने वाले दानदाताओं को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।

       कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, आम आदमी पार्टी के विधानसभा कोऑर्डिनेटर  परमजीत सिंह बेदी, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक मखीजा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पार्षद जगदीश मेघवाल, ओम प्रकाश अठवाल, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कुम्हार समाज समिति के अध्यक्ष नाथूराम कलवासिया, श्री श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष सोनू बवेजा, एपेक्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर लड़ोइया, डॉक्टर टी एल अरोड़ा, डॉ पीयूष बंसल, न्यायिक बार संघ के अध्यक्ष अनिल भार्गव, बिश्नोई सभा के अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा, कृष्ण छिंपा, उमेश मुदगल, श्यामसुंदर अरोड़ा, अशोक आसेरी,एपेक्स क्लब के राजेंद्र बाबू मिश्रा, राजाराम बिनावर,संजय कामरा, देवचंद दैया सहित शहर के गणमान्य मौजूद रहे।

सचिव आशकरण सोनी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामेश्वर लाल मंगलाव ने किया।०0०








रविवार, 28 मई 2023

माहवारी स्वच्छता व स्वास्थ्य:अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस: सूरतगढ की रिपोर्ट.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 28 मई 2023.

महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ व वीरा केंद्र सूरतगढ़ द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता व स्वास्थ्य* जागरूकता दिवस मनाया गया। आज पूरे देश भर में एक साथ महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित *गरिमा प्रोजेक्ट* के अंतर्गत *झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो ,खुल कर बोलो* अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सूरतगढ़ में आज अपेक्स कम्युनिटी हॉल में करीब 70 महिलाओं व बालिकाओं के साथ इस दिवस को मनाया गया। 

*सबसे पहले एक पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉक्टर स्वाति सारस्वत एवं अपेक्स क्लब सूरतगढ़ के अध्यक्ष डॉ राहुल छाबड़ा , नेशनल प्रेसिडेंट श्री एल आर दहिया एवं महावीर इंटरनेशनल के सचिव वीर राजेश वर्मा, सह सचिव तुषार कमरा, विनोद जाखड़,चंद्र सिंह चौधरी,राम कुमार घोडेला,कविता सावनसुखा,आदि लोगों की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया। 

साथ ही पर्यावरण दिवस पर बांटने के लिए *कपड़े की थैली मेरी सहेली* के अंतर्गत वीरा केंद्र द्वारा बनवाई गई कपड़े की थैली का भी विमोचन किया गया।

  * स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति सारस्वत ने महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी के समय में किस प्रकार स्वच्छता रखनी चाहिए एवं अच्छे खानपान का महत्व बताया तथा सैनिटरी पैड्स के उपयोग एवं उन्हें डिस्पोज करने का भी तरीका बताया। 

साथ ही आज वीरा केंद्र द्वारा *मेंस्ट्रूअल कप* भी लड़कियों को बांटे गए उनके बारे में भी डॉक्टर स्वाति ने पूरे विस्तार से उन्हें समझाया। आज के परिवेश में मेंस्ट्रूअल कप कितना उपयोगी है, इसके बारे में उन्हें  समझाया।सब की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण भी किया। वीरा केंद्र की बहिनें समय-समय पर सैनिटरी पैड्स बांटती रही हैं और झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो इस नारे  का महत्व भी उन्हें समझाती रही हैं। आज सभी बालिकाओं व बहिनों ने झिझक छोड़कर खुलकर अपनी समस्याएं साझा की और डॉ स्वाति ने उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया ।

कार्यक्रम का संचालन वीरा केंद्र की सचिव वीरा नेहा बेद ने किया।

उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि * आज पूरे देश में गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं एवम बलिकाओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा करीब लाख सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए हैं। सूरतगढ़ में भी दोनों केंद्र द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर पैड्स वितरित किए जा रहे हैं। वीरा केंद्र  द्वारा आज 100 सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। 

*अध्यक्ष वीरा अंजना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं केंद्र द्वारा चल रहे नियमित प्रोजेक्ट की जानकारी दी। रीजन 5 की प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी एवं बेबी किट की डिप्टी डायरेक्टर वीरा नीतू बैद ने बताया कि गरिमा प्रोजेक्ट के साथ-साथ महिला स्वावलंबन के लिए भी वीरा केंद्र निरंतर कार्य कर रहा है इसी क्रम में वीरा केंद्र का *छठा निःशुल्क सिलाई केंद्र* शुरू हो चुका है एवं 1 जून से *ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी क्लास* का भी शुभारंभ होने वाला है। उन्होंने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्साहित एवं प्रेरित किया कि वह सिलाई एवं पार्लर का कोर्स सीखकर किस प्रकार अपनी आजीविका चला सकती हैं। ०0०





पृथ्वी मील प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए. राजस्थान में जेजेपी चुनाव लड़ेगी:

 

* राजस्थान में BJP के साथ मिलकर  लड़ेगी चुनाव *

* करणीदानसिंह राजपूत *

जननायक जनता पार्टी (JJP) ने राजस्थान में सन् 2023 का  विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने की घोषणा कर दी है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जयपुर में 26 मई पत्रकारवार्ता मे पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए चुनावी शंखनाद किया। जेजेपी भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
जेजेपी ने श्रीगंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं। पृथ्वी सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पार्टी ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नंदकिशोर के बेटे प्रतीक मेहरिया को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके और कोटपूतली से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके रामनिवास यादव को प्रदेश प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फारुख अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
जेजेपी में काफी समय से काम कर रहे जयपुर निवासी मोहम्मद फारुख शेख को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
👍 अजय चौटाला ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राजस्थान में ये मेहनती, ऊर्जावान पदाधिकारी संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी निरंतर राजस्थान में काम कर रही है। पार्टी के साथ निरंतर नए साथी जुड़ रहे हैं और मजबूत साथियों को जिम्मेदारी देकर संगठन को और प्रभावी बनाया जाएगा।
राजस्थान में चुनाव लड़ने के  संदर्भ में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान उनकी और उनके दादा एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ देवीलाल की कर्मभूमि है। प्रदेश के लोगों का सदैव स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है।
* उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पुरानी सहयोगी पार्टी है और राजस्थान में दोनों पार्टियां आपसी तालमेल के साथ चुनाव लड़ेंगी। अभी चुनाव में समय है और बीजेपी-जेजेपी बातचीत करके इस विषय पर निर्णय लेगी।इस अवसर पर संजय चोपड़ा, हरियाणा डिप्टी सीएम के सचिव सुरेश चौधरी भी उपस्थित थे।
अजय चौटाला ने यह भी कहा कि राजस्थान की मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार से लोग परेशान हैं। जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है क्योंकि लगातार कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का जनता को नुकसान पहुंच रहा है।
28 मई 2023.
०0०




यह ब्लॉग खोजें