रविवार, 28 मई 2023

माहवारी स्वच्छता व स्वास्थ्य:अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस: सूरतगढ की रिपोर्ट.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 28 मई 2023.

महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ व वीरा केंद्र सूरतगढ़ द्वारा *अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता व स्वास्थ्य* जागरूकता दिवस मनाया गया। आज पूरे देश भर में एक साथ महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा संचालित *गरिमा प्रोजेक्ट* के अंतर्गत *झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो ,खुल कर बोलो* अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सूरतगढ़ में आज अपेक्स कम्युनिटी हॉल में करीब 70 महिलाओं व बालिकाओं के साथ इस दिवस को मनाया गया। 

*सबसे पहले एक पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉक्टर स्वाति सारस्वत एवं अपेक्स क्लब सूरतगढ़ के अध्यक्ष डॉ राहुल छाबड़ा , नेशनल प्रेसिडेंट श्री एल आर दहिया एवं महावीर इंटरनेशनल के सचिव वीर राजेश वर्मा, सह सचिव तुषार कमरा, विनोद जाखड़,चंद्र सिंह चौधरी,राम कुमार घोडेला,कविता सावनसुखा,आदि लोगों की उपस्थिति में पोस्टर का विमोचन किया गया। 

साथ ही पर्यावरण दिवस पर बांटने के लिए *कपड़े की थैली मेरी सहेली* के अंतर्गत वीरा केंद्र द्वारा बनवाई गई कपड़े की थैली का भी विमोचन किया गया।

  * स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति सारस्वत ने महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी के समय में किस प्रकार स्वच्छता रखनी चाहिए एवं अच्छे खानपान का महत्व बताया तथा सैनिटरी पैड्स के उपयोग एवं उन्हें डिस्पोज करने का भी तरीका बताया। 

साथ ही आज वीरा केंद्र द्वारा *मेंस्ट्रूअल कप* भी लड़कियों को बांटे गए उनके बारे में भी डॉक्टर स्वाति ने पूरे विस्तार से उन्हें समझाया। आज के परिवेश में मेंस्ट्रूअल कप कितना उपयोगी है, इसके बारे में उन्हें  समझाया।सब की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण भी किया। वीरा केंद्र की बहिनें समय-समय पर सैनिटरी पैड्स बांटती रही हैं और झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो इस नारे  का महत्व भी उन्हें समझाती रही हैं। आज सभी बालिकाओं व बहिनों ने झिझक छोड़कर खुलकर अपनी समस्याएं साझा की और डॉ स्वाति ने उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया ।

कार्यक्रम का संचालन वीरा केंद्र की सचिव वीरा नेहा बेद ने किया।

उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि * आज पूरे देश में गरिमा प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं एवम बलिकाओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा करीब लाख सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए हैं। सूरतगढ़ में भी दोनों केंद्र द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर पैड्स वितरित किए जा रहे हैं। वीरा केंद्र  द्वारा आज 100 सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। 

*अध्यक्ष वीरा अंजना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं केंद्र द्वारा चल रहे नियमित प्रोजेक्ट की जानकारी दी। रीजन 5 की प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी एवं बेबी किट की डिप्टी डायरेक्टर वीरा नीतू बैद ने बताया कि गरिमा प्रोजेक्ट के साथ-साथ महिला स्वावलंबन के लिए भी वीरा केंद्र निरंतर कार्य कर रहा है इसी क्रम में वीरा केंद्र का *छठा निःशुल्क सिलाई केंद्र* शुरू हो चुका है एवं 1 जून से *ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी क्लास* का भी शुभारंभ होने वाला है। उन्होंने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्साहित एवं प्रेरित किया कि वह सिलाई एवं पार्लर का कोर्स सीखकर किस प्रकार अपनी आजीविका चला सकती हैं। ०0०





यह ब्लॉग खोजें