रविवार, 30 जून 2024

एकल पट्टा प्रकरण की होगी जांच:सीएम भजनलाल का आदेश

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

^ पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में जांच समिति गठित ^

जयपुर, 29 जून 2024.

 राजस्थान प्रदेश में एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए राज्य सरकार ने समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है।

*गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव इस समिति के सदस्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में एकल पट्टा प्रकरण में हुई अनियमितताओं पर न्यायालय से प्रकरण वापिस लेने के लिए कमेटी गठित की गई थी। लेकिन कमेटी में तत्कालीन यूडीएच मंत्री के कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया था। इससे उक्त कमेटी की निष्पक्षता पर सवाल उठे थे। 

पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में नव गठित समिति एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।०0०






जिलों के पुनर्गठन के संबंध में समिति गठित:सीएम ने मंजूरी दी.

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

जयपुर, 29 जून 2024.

* श्री ललित के पंवार की अध्यक्षता में समिति का हुआ गठन*

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। पूर्व आई.ए.एस. श्री ललित.के.पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के पुनर्गठन के संबंध में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए नवीन जिले सृजित किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था। हाल ही में इस सन्दर्भ में मंत्रिमण्डलीय उप-समिति का गठन भी किया गया है। नवगठित कमेटी मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। ०0०






महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे अब पानी क्यों भरने लगा.ईओ पूजा शर्मा बताएं.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जून 2024.

 महाराणा प्रताप की प्रतिमा के आगे आज हुई बरसात से पानी भर गया जिसका निकास पास के नाले में नहीं हुआ। पहले कभी यहां पानी जमा नहीं रहता था। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा बताएं कि यहां पानी क्यों भरा?

अभी यहां सड़क मरम्मत कार्य हुआ है। अभियंता ने और मिस्त्री ने लेवल नहीं देखा।०0०








शनिवार, 29 जून 2024

सूरतगढ़ की उपखंड अधिकारी सीता शर्मा निलम्बित:पूगल भूमि घोटाला

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जून 2024.

सूरतगढ़ की वर्तमान उपखंड अधिकारी सीता शर्मा को पहले के एक भूमि आवंटन घोटाले में निलंबित कर दिया गया है। आदेश आज जारी हुआ है पालना करने के लिए बहुत सख्त निर्देश है।

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सिविल सेवा नियम, (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील ) नियम 1958 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पूगल की तत्कालीन उपखंड अधिकारी सीता शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार सीता शर्मा का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग, शासन सचिवालय जयपुर रहेगा। इस संबंध में जारी आदेश अनुसार तत्कालीन पूगल उपखंड अधिकारी सीता शर्मा (आरएएस) के विरुद्ध राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 16 के तहत विभागीय जांच कार्यवाही विचाराधीन है। 


०0०







अबअखबारों की खैर नहीं. सांध्य ज्योति दर्पण पर सीबीआई द्वारा केस

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सरकारी विज्ञपन लेने के लिए प्रसार संख्या फर्जी रूप में बढा कर दस्तावेज बनाने के मामले में जयपुर सहित कुछ और स्थानों से निकलने वाले सांध्य ज्योति दर्पण के विरूद्ध सीबीआई ने शुक्रवार 28 जून 2024 को मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा षड्यंत्र रचने,कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की भादंसं की धाराओं 120 बी,420, 467,471 में दर्ज किया गया है। अखबार की मालिक निदेशक सरोज शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सन् 2019 में भरतपुर और अलवर संस्करणों की संख्या बढा कर बिक्री दिखाई गई।

👍 आजकल अनेक अखबारों की संख्या केवल फाईल कापियां छपवाना ही हो रहा है। 

जिलों में भी अनेक अखबारों में यह सब हो रहा है। मालिक फाईल कापियां ही छपवाते हैं। अनेक साप्ताहिक अखबारों के कार्यालय झोले में चल रहे हैं। न दफ्तर न रोकड़ बही,न कार्यालय में प्रतियां। विज्ञापन मिलता है तब उसकी प्रतियां छाप कर डीआईपीआर से भुगतान उठा लेते हैं।

* इस कारण से जो सही में अखबार निकालते हैं वे विज्ञापनों की कमी से प्रभावित हो दम तोड़ रहे हैं।


०0०





अनिवार्य:निजी अस्पतालों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में दर्ज करनी होगी.



* करणीदानसिंह राजपूत *

 प्रदेश के निजी अस्पतालों को भी अब मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट हर माह पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में दर्ज करनी होगी। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक परिपत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में संचालित कुछ ही अस्पतालों द्वारा अभी तक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट पीसीटीएस पोर्टल पर दर्ज की जा रही थी। प्रत्येक जिले के लक्ष्य अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आवंटित किए जाते हैं। निजी क्षेत्र में संचालित अस्पताल भी इसी जनसंख्या में से गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं शिशुओं को टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसे देखते हुए निजी अस्पतालों द्वारा प्रदत्त की गई समस्त सेवाओं की रिपोर्ट, लाइन लिस्ट, पीसीटीएस पोर्टल एवं यूविन पोर्टल पर अपडेट किया जाना आवश्यक है।


निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत एवं इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी परिपत्र में निर्देश दिए गए है कि निजी अस्पतालों को पोर्टल पर एएनसी रजिस्ट्रेशन, 12 सप्ताह पूर्व एएनसी रजिस्ट्रेशन, प्रसव पूर्व 4 जांच, टी.डी., संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी, पीपीआईयूसीडी निवेशन एवं आईयूडी निवेशन की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी।


डॉ. राणावत ने बताया कि पीसीटीएस एवं यूविन पोर्टल में प्रत्येक निजी अस्पताल नजदीकी राजकीय चिकित्सा केन्द्र के साथ मैप किया हुआ है। परिपत्र में निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक राजकीय चिकित्सा संस्थान उनके साथ मैप्ड निजी अस्पताल की मासिक रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित कराएं। जिन निजी अस्पतालों की मासिक रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी, उन अस्पतालों की समीक्षा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में की जाएगी। 

(जयपुर, 28 जून 2024.)०0०

***





सूरतगढ़:देवेंद्र शर्मा वार्ड 32 घर में फांसी लगाया शव मिला.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जून 2024.

देवेंद्र शर्मा पुत्र स्व.मोहनलाल शर्मा उम्र करीब 55 साल वार्ड न 32 का शव अपने घर (सूर्यवंशी स्कूल की सड़क ) में फांसी लगा मिला। खिड़की से फंदा लगाया हुआ मिला।

लीव इन रिलेशनशिप का मकान सूर्यनगरी में अलग है। वह बीएसएनएल में थी। 

फांसी लगाने से पहले उक्त लीव इन रिलेशनशिप को फोन कर फांसी लगाने का कहा। लीव इन रिलेशनशिप ने मोहल्ले में एक व्यक्ति को फोन किया मालुम करने के लिए। तब देखा गया। आत्महत्या के कारण का अभी स्पष्ट मालुम नहीं। देवेंद्र इस घर में कुछ दिनों से अकेला ही रह रहा था। 

दो बड़े भाई गांधी और कीर्ति अलग रहते हैं वे आये हैं। भीड़ लगी हुई है। पुलिस शव ले गई। पुलिस के जाने के बाद उक्त लीव इन रिलेशनशिप घटना स्थल वाले घर पहुंची है।

०0०

शुक्रवार, 28 जून 2024

राष्ट्रीय वाल्मीकि अधिवेशन हनुमानगढ़ में 14 जुलाई 2024 को होगा.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 हनुमानगढ 28 जून 2024.

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा, हनुमानगढ के जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा तथा शहर अध्यक्ष विनोद अठवाल ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है कि दिनांक 14.07.2024 को दोपहर 12ः00 बजे मोर्चा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. शान्तिलाल जावा की अध्यक्षता में हनुमानगढ जंक्शन स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में ‘‘राष्ट्रीय वाल्मीकि अधिवेशन‘‘ का आयोजन होगा। 

इस दौरान उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, झारखण्ड, गुजरात, पश्चिमम बंगाल आदि प्रान्तों से मोर्चा के पदाधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में डाॅ. प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री, राजस्थान तथा हनुमानगढ के विधायक श्री गणेशराज बंसल व केबिनेट मंत्री दर्जा (मध्यप्रदेश) श्री प्रताप करोसिया, मुख्य अतिथि स्वरूप शिरकत करेंगे। 

श्री सुमित रणवा सभापति नगरपरिषद हनुमानगढ अतिविषिष्ट अतिथि व डाॅ. धर्मसिंह मीणा, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पारीक, पूर्व उप सभापति नगीना बाई, पार्षद श्री गुरदीपसिंह बराड़, मोर्चा के प्रधान राष्ट्रीय महामंत्री श्री भारत भूषण, राजस्थान प्रदेष अध्यक्ष श्री इन्द्रमल बारासा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राजस्थान के पूर्व सदस्य श्री सत्यनारायण भूमल्या, सफाई मजदूर संघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री राजकुमार गठेरा, महाराष्ट्र शासन दलित मित्र श्री कविराज संघेलिया विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में शिक्षा/सांस्कृतिक/खेल/सामाजिक /राजनैतिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले  समाज की प्रतिभाओं को ‘‘समाज गौरव सम्मान‘‘ प्रदान कर सम्मानित जायेगा।०0०







गुरुवार, 27 जून 2024

तोड़े अतिक्रमणों की लाखों की सामग्री सरकारी.सुरक्षित रखना ईओ की जिम्मेदारी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 जून 2024.

नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा के आदेश पर आज वार्ड नं 4 में बीसियों बड़े बड़े अतिक्रमण ध्वस्त किये गये। आज बीस पच्चीस लाख की रूपये की ईंटे, लोहे के दरवाजे, गाडर,टिन आदि  सामग्री मिली। तोड़े गए अतिक्रमणों की लाखों की सामग्री सूचीबद्ध करना नगरपालिका स्टोर में सुरक्षित रखना और विधिवत नीलाम करना अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी होती है। अतिक्रमण से मिली सामग्री खुर्दबुर्द नहीं की जा सकती। अतिक्रमण की सामग्री सैंकड़ों में नहीं लाखों मे होती है। नगरपालिका अतिक्रमण तोड़ने की विडिओग्राफी भी करवाती है जिससे मालुम पड़ता है कि किस प्रकार की कितनी सामग्री मिली।















इससे पहले 3 मई 2024 को भी 8 बड़े अतिक्रमण तोड़े गए थे। ईओ पूजा शर्मा ने सामग्री जब्त करने का कहा था। उस दिन भी करीब 15 लाख रूपयों की ईंटे दरवाजे लोह सामग्री मिली थी।

* अतिक्रमण तोड़ने से मिली सामग्री करीब 35-40 लाख रूपये नगरपालिका कोष में आय हुई।असली कीमत नीलामी से ही सामने आती है।०0०




करणी प्रेस इंडिया देखने की संख्या 22 लाख से पार:सभी को धन्यवाद. शुभकामनाएं.

 




* करणीदानसिंह राजपूत  *


सूरतगढ़  27 जून 2024.


सच्च को सामने लाने, दबे पिछड़े हुए लोगों की आवाज को उठाने,समाज को जगाने वाले विचारों को सामने लाने के प्रयास में करणी प्रेस इंडिया पाठकों की पसंद में लगातार शिखर पर है। 


 22 लाख से अधिक बार देख कर और आगे बढ चुके हैं। यह ऊंचाई पार करना प्रसन्नता पैदा करने वाली तो है ही और आगे बढने की प्रेरणा देने वाली भी है।


इस ब्लॉग साइट को सीधेे ही देेखने या इसके लिंक को फेस बुक मेरे नाम karnidansinghrajput पर देखने पढने में देश विदेश में पाठक बढ रहे हैं।

फेस बुक लिंक पर पढ कर तत्काल विचार प्रगट करने में पाठक गण भी आगे रहे हैं। 

💐पाठक सीधे करणी प्रेस इंडिया देखते हैं तब एक साथ कई समाचार देख सकते हैं। 

www.karnipressindia.com

*लिंक ग्रुपों में भी लगाए जाते हैं। अनेक महत्वपूर्ण स्तंभ है। महीनों और वर्षों से भी सामग्री पढी जा सकती है। ये कदम ऐसे प्रभावशाली रहे हैं कि इनसे निरंतर तेज गति मिली  है।

* राजनीतिज्ञ​ सत्ताधारी धनबली और भ्रष्टाचारी सदा ही मीडिया को अपने विचारों से चलाना चाहते हैं। लेकिन हम इस ब्लॉग में लोगों के साथ रहते हुए सच्चाई को ही आगे लाने के प्रयास में रहे हैं।


राजनैतिक आपराधिक सामाजिक धार्मिक आर्थिक विषय शहरी व ग्रामीण,सरकारी व गैर सरकारी सभी में आगे रहने का प्रयास सदा सफल रहा है

  विचार,टिप्पणियां,लेख कहानियां,कविताएं  आदि सामग्री आसपास और देश प्रदेश और विश्व में सभी वर्गों द्वारा सराहे जाते रहे हैं।

हमारे असंख्य पाठकों की आलोचनाओं समालोचनाओं ने ही इस ब्लॉग को ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है। उनकी आलोचनाओं समालोचनाओं भरी राय से ही आगे और आगे बढने की प्रेरणा मिली है।

हमने ब्लॉग में विभिन्न विचारों को नया विस्तार दिया है जिसमें अनेक नए विषय शामिल किए हैं।

व्यक्तियों के बजाय तथ्यों वाले कानून   एवं नियमों को सर्वाेपरि मानते हुए आगे बढे हैं।

महिलाओं व लड़कियों के साथ अपराध बढ़े हैं इसलिए सावधान व सतर्क रहने की जागरूकता के लिए सच्चे समाचार रिपोर्ट की पोस्टों को लिखा जा रहा है। 

* कन्याओं को बचाने का अभियान हो  या नशा मुक्ति अभियान हो, रक्तदान हो,वृक्षारोपण हो,उनकी सामग्री देने में आगे रहे हैं।

कई लोग व संगठन कानूनों से परिचित नहीं होते इसलिए उनको हमारा लिखा हुआ अनेक बार अच्छा नहीं लगता,फिर भी उनकी आलोचनाओं  व टिप्पणियों पर गौर किया जाता रहा है।


👍 जयपुर व श्रीगंगानगर के महत्वपूर्ण राजकीय समाचार सूचनाएं भी शुरू की है।

सरकारों व  जिला प्रशासन ने सजगता के लिए जो कार्य योजनाएं लागू की,उनको हमने तुरंत जनता के पास पहुंचाया। उनका प्रभाव भी तुंरत हुआ।सरकारी महत्वपूर्ण सूचनाएं और समाचार भी जनहित के लिए प्रमुखता से देते रहे हैं।


समाचारों और घटनाओं पर उच्च कोटि की  समालोचना के लिए लोग इस ब्लॉग साइट पर भरोसा करते हुए देखते हैं।

पाठकों से आग्रह है कि करणी प्रेस इंडिया को देखते रहें व फोलोवर बनें।

सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!

www.karnipressindia.com


Mail** karnidansinghrajput@gmail.com


^^^

27 जून 2024.




करणीदानसिंह राजपूत,

60 वर्ष (1965-66) से लेखन व पत्रकारिता.

स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान) भारत.

91 94143 81356.

**







यह ब्लॉग खोजें