रविवार, 31 मार्च 2024
शनिवार, 30 मार्च 2024
देश नै ताकत देवै आपणो राजस्थान अर आपणी राजस्थानी :कविता:
देश नै ताकत देवै
आपणो राजस्थान
अर आपणी राजस्थानी।
जीणै रा आधार दोनूं
राजस्थान अर राजस्थानी।
डूंगरा मांय आवाज गूंजे
धोरिया सोने सिरखा चमकै
हरा हरा खेतां री महक
जीणै रा आधार दोनूं।
देश रै कण कण मांय
राजस्थान बोलै
बठै बठै राजस्थानी
सगळा नै जोडै़।
राजस्थानी गळै मिलावै
सागै सागै कदम बढावै
देश री शान है राजस्थान
देश री ताकत है राजस्थानी।
राजस्थान मांय उपजै
नुंई नुंई उम्मीदां
अर बिंयानै सींचै
सरचै राजस्थानी।
राजस्थानी सूं
सज्योड़ौ है
साहित्य संसार,
वीर रस सगळौ
राजस्थानी भरयौ
सीनो चोड़ौ
करै राजस्थानी।
देश नै ताकत देवै
आपणो राजस्थान
अर आपणी राजस्थानी।
करणीदानसिंह राजपूत
स्वतंत्र पत्रकार,
सूरतगढ़।
94143 81356
:::::::::::::::::::::::::::::::::::
5-12-2015.
updated 30-3-2017.
Updated 15 फरवरी 2021.
अपडेट 30 मार्च 2024.
बंद कुए की कीमती जमीन पर माफिया की नजरें: पालिका प्रशासन चेते.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 मार्च 2024.
सूर्योदय नगरी क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं 2 के सामने "खारिया कुए" के नाम से प्रसिद्ध बंद पड़े कुए की दो सड़कों से जुड़ी कीमती जमीन पर नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी और भूमाफिया की अतिक्रमण करने की नजरें लगी है। करीब 40 गुणा 40 फुट, 1600 वर्गफुट की जमीन पर चारदीवारी आधी टूटी है और अंदर ईंटों के ढेर में कुआ भी अभी मौजूद है। कुए के पास में पंपरूम बना है जहां पहले ईंजन मोटरें होती थी। शहर में 60-70 साल पहले पानी का गंभीर संकट होता था उस वक्त यह कुआ भी चलाया जाता था। कुए का पानी कुछ कड़वा होने की वजह से यह खारिया कुआ नाम से बोला जाने लगा था।
नगरपालिका प्रशासन ने असुरक्षित स्थिति मान कर सब ईंजन मोटर आदि हटवा कर स्टोर में रखवा दी।
नगरपालिका प्रशासन ने कुए की जमीन को करीब 50 साल पहले लावारिस हालत में छोड़ दिया। चारदीवारी टूट गई। टीन से बना दो पटों का बड़ा गेट था जो उखड़ कर गिरा पड़ा था। महीनों तक पड़ा रहा और अनदेखी हालत में किसी ने चुरा लिया।नगरपालिका प्रशासन तुरंत ही जमीन का माप लिखा अपनी संपत्ति का बोर्ड लगाए और इस कीमती जमीन को बचाए। फोटोज 30 मार्च 2024 की स्थिति. विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट karnidansinghrajput पर देख सकते हैं।०0०
०0०
श्रीगंगानगर:चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में होने चाहिए
-चुनाव पर्यवेक्षकों ने विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को बैठक में दिये निर्देश
श्रीगंगागानगर, 29 मार्च 2024.
लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान संसदीय क्षेत्र गंगानगर में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये पर्यवेक्षकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस श्री मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए। सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व अधिकारी सभी को मिलकर टीम भावना के साथ व अच्छी मैनेजमेंट के साथ चुनाव के कार्य को भली प्रकार से पूर्ण करवाना है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी-कर्मचारी को जो उतरदायित्व दिये गये है, उसकी पूरी पालना सुनिश्चित की जाये। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। जो कार्य सौंपा गया है, उसे निष्ठा के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण अच्छी प्रकार से दिया जाना चाहिए तथा ईवीएम व वीपीपैट का परिवहन ठीक प्रकार से किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यों को पूरा करना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित टाईमलाईन के अनुसार सभी कार्य सम्पादित किये जायें।
व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस श्री तेज कुमार एम. एस. ने कहा कि चुनाव के दौरान जो एसएसटी व एफएसटी लगाये गये हैं, वे भली प्रकार से अपने कार्यों को करें तथा 10 लाख रूपये से अधिक की राशि मिलने पर आयकर अधिकारी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि व्यय लेखों के लिये निर्धारित पंजिका तथा प्रपत्रों का उपयोग करें।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व पुलिस पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूरी पालना की जाये। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना हो। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त सुनिश्चित की जाये। मतदान से पूर्व जहां-जहां नाके व एफएसटी व एसएसटी कार्यशील है, वे निरन्तर सीजर की कार्यवाही करें। चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार या समर्थित व्यक्ति बिना अनुमति वाहनों का चुनावी कार्यों में उपयोग नहीं करेंगे, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये। मतदान दिवस 19 अप्रैल के दिन मतदान केन्द्र के आसपास 100 मीटर की दूरी में मोबाइल का उपयोग नहीं होगा और न ही कोई मोबाइल ले जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में निरन्तर एफएसटी व एसएसटी सक्रिय है। संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ सीमावर्ती एरिया में चैक पोस्ट और नाकों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें भी लगातार सक्रिय हैं और निष्पक्ष व भयमुक्त निर्वाचन के लिये तत्पर है।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने स्वीप, कार्मिक, प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ, एमसीसी प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए अब तक हुई गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस असवर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार चौधरी, न्यास सचिव व सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री कैलाश चंद शर्मा, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, एएसपी श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा, श्री बी. आदित्य, आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, एमसीएमसी एण्ड मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकरी श्री अनिल कुमार शाक्य और अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, बीमा एवं प्रावधायी विभाग के उपनिदेशक श्री राजेश हजारा, सहायक निदेशक सांख्यिकी श्री मोहन लाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।०0०
*******
शुक्रवार, 29 मार्च 2024
भाजपा में आने वाले कांग्रेसियों व अन्यों का न आकर्षकण न खास चर्चा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
भाजपा में आने वाले कांग्रेसजनों व सहयोगियों,अन्य दलों,स्वतंत्र लोगों की पहले खूब चर्चा होती और वे कुछ दिन आकर्षण बने रहते। लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा,आचार संहिता लगने के बाद भाजपा में आने वालों का आकर्षण खत्म हो गया। अब चर्चा भी एक दिन तक सिकुड़ गई। अब लोग कहने भी लगे हैं कि ये अपने स्वार्थों के कारण घुसे हैं। कोई जनसेवा के लिए तो भाजपा में आए नहीं।
* पहले भाजपा में आते हैं फिर पदों में कुछ नहीं मिलता।मंचों पर कुर्सी नहीं मिलती। कुर्सी मिलती है तो कहीं किनारे पर मिलती है या पीछे की दूसरी तीसरी पंक्ति में मिलती है। भाषण के लिए समय नहीं दिया जाता।अनेक बार मुख्य वक्ता नेता नाम बोलते वक्त नाम नहीं बोलता तब बड़ी हार्ट अटैक सी पीड़ा होती है। भीतर ही भीतर रोते हैं। अपने एक दो खास के आगे रोते हैं या जिसके मार्गदर्शन में भाजपा में घुसे उसके आगे रोते हैं।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी जब सब अकेले करते हैं अन्य मंत्रियों तक को शिलान्यास लोकार्पण नहीं करने देते तब भाजपा में घुसने वालों को सोचना चाहिए कि उनकी हैसियत भाजपा में घुसने के बाद क्या हो जाती है।
*अनेक बड़े कांग्रेसी पदाधिकारी नेताओं के पास भाजपा में पद नहीं बल्कि उनके नाम ही लुप्त हो गये। लेकिन फिर भी भाजपा में घुस रहे हैं चाहे छापों या जेल के डर से। अपने ही हाथों से अपने चेहरे को लीप लेना इसे कहते हैं।
👍 वैसे भी यह मशहूर है कि कोई दो चार को ही सम्मान मिलता है बाकी को तो नयी पार्टी में सालों तक घसीटा ही जाता है। जो पुराने कार्यकर्ता हैं वे नये को सम्मान से देखते भी नहीं। पुरानों को लगता है कि उनका अधिकार छीनने आए हैं।
*पार्टी का पटका पहनाया जाता है वह फंदा लगने लगता है।०0०
।0०
आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन खातों में जमा होने लगी।
* करणीदानसिंह राजपूत *
पाली जिले में सभी लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि खातों में जमा हो जाने की सूचना है। लोकतंत्र सेनानी मेघराज जी 'बंब' के प्रयासों से यह कार्य जल्दी सम्पन्न हो गया।
झालावाड़ में भी खातों में रकम जमा की सूचना है।
दौसा जिले में सभी 39 सेनानियों की राशि ट्रांसफर होने की सूचना है। जयपुर में 54 सेनानियों के बिल ट्रेजरी में बनने की सूचना है। फरवरी माह की राशि 31 मार्च तक जमा होने की संख्या बहुत हो जाएगी। ( सेनानियों के ग्रुपों से साभार)
करणीदानसिंह राजपूत.
29 मार्च 2024.
*******
बुधवार, 27 मार्च 2024
श्रीगंगानगर:भाजपा जिलाध्यक्ष की बड़ी गलती. श्रीगणेश में ही विवाद.
* करणीदानसिंह राजपूत *
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलाण के नामांकन से पहले आयोजित सभा में नेताओं का आपसी व्यवहार लोगों के सामने आना और उसकी न्यूज विडिओ सोशल साईटों ग्रुपों में प्रसारित होना वह बड़ी गलती है जो नहीं होनी थी।
जिलाध्यक्ष स.शरणपालसिंह मान द्वारा सादुलशहर के विधायक गुरवीरसिंह को समय के लिए टोका गया जब उनका भाषण पूरा हो चुका था और ज्यादा समझा जाए तो वे एक दो मिनट और बोल लेते। विधायक ने प्रत्याशी प्रियंका बैलाण को संबोधन के लिए बुला लिया था। भाजपा नेता भूल गये कि उनको कांग्रेस से टकराना है और वे आपस में ही उलझ गये। विधायक गुरवीरसिंह को भी संयम रखना था।
* बोलने की समय सीमा पहले तय होनी चाहिए ताकि सभी को एक अवधि बोलने की मिले। पहले कहा नहीं जाए और बाद में बोलने वाले को जल्दी करने के लिए कहा जाए तो चुभेगा ही।
* चुनावी सभाओं में बहुत शालीनता और संयम सावधानी रखी जाती है ताकि किसी विपक्षी नेता या दल से किसी प्रकार का विवाद न हो जाए जो चुनाव में परेशानी का कारण बन जाए। लेकिन यहां तो भाजपा जिलाध्यक्ष का संयम नहीं रख पाना बड़ी गलती हो गई। आखिर इसके अदृश्य कारण की संभावना हो सकती है। न चाहते हुए टिकट नारीशक्ति बैलाण को मिल गई। संगठन किसी नेता की पैरवी करे और उसे टिकट न मिले तो संयम हो। जिसे टिकट मिले संगठन उसके साथ हो। भाजपा के कितने नेता भीतर से खुश नहीं है यह स्थिति भी जनता के सामने आएगी। भाजपा में ही एकता होती तो लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों में 5 सीटों पर हार नहीं होती। जनता में उस हार का असर हटाने और वोट मिले ऐसा व्यवहार प्रदर्शन होना था लेकिन जो हुआ वह शोभायमान नहीं था। आगे के लिए सुध रखते हुए चुनाव लड़ा जाए यह संयम धारण हो।क्योंकि नारी शक्ति को पहली बार आगे लाया गया है और कांग्रेस से टक्कर है। मोदी के नाम पर वोट जीत मिल जाए, यह सोचना भी बड़ी भूल होगी।०0०
०0०
अभ्यर्थियों के शपथपत्र, संपत्ति, आपराधिक विवरण इस वेबसाइट पर देखें
* करणीदानसिंह राजपूत *
लोकसभा चुनाव के अभ्यर्थियों के शपथपत्र, संपत्ति, आपराधिक विवरण आदि जानकारियां
निर्वाचन विभाग की इस वेबसाइट पर देखें।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।०0०
*******
मंगलवार, 26 मार्च 2024
श्रीगंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 मार्च 2024.
सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन जनसेवा केंद्र ,रामदेव मंदिर रोड़ में हुआ जिसमें श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व राज्य मंत्री परमजीत सिंह रंधावा ने की।
* रंधावा ने कहा " केंद्र की भाजपा मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर देश के आमजन को भ्रमित करने का प्रयास किया है। आज महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
* सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा दो, धंधा लो ईडी ,सीबीआई के दुरुपयोग को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसने किसने की आय दुगनी करने 15 लाख खाते में आने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने वाले वादों का जनता जवाब देगी।
* वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा ने श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा को सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़े बहुमत से बूथ मैनेजमेंट व कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र वादों को घर-घर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का संकल्प दिलाया।
* बैठक को किसान नेता साहबराम पुनीया,गगनसिंह विडिंग,अमित कड़वासरा, पूर्व प्रधान हरिराम मेघवाल, नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे परसराम भाटिया,जुलेखां बेगम,बनवारीलाल थोरी, गिरधारीलाल स्वामी, जेपी गहलोत अमर सिंह राठौड़ ,जगदीश गुप्ता,जेपी गीला ,मनदीप सिंह,प्रभुराम सेन,सिकंदर खान बरड़ा,पार्षद जसराम टाक ,भीम जोशी,मांगीलाल बिश्नोई ने सम्बोधित किया।
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौर के 27 मार्च को पब्लिक पार्क श्री गंगानगर में रखी नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं के ज्यादा से ज्यादा पहुँचने पर विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई।०0०
सदस्यता लें
संदेश (Atom)