मंगलवार, 31 जुलाई 2018

श्रीगंगानगर से कोच्चुवेली रेल को निहालचंद ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गत चार वर्षों में इस क्षेत्र को मिली 10 नई रेलगाड़ियां

श्रीगंगानगर, 31 जुलाई। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने मंगलवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से श्रीगंगानगर कोच्चुवेली रेल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गाड़ी को दोपहर बाद 3.30 बजे रवाना किया गया। 

श्रीगंगानगर कोच्चुवेली रेल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में श्री निहालचंद ने कहा कि श्रीगंगानगर व कोच्चुवेली एक दूसरे कोने पर स्थित है तथा तीन राज्यों के बाद यह गाड़ी कोच्चुवेली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिये खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार के चार वर्षों में इस क्षेत्र को 10 नई गाड़ियां दी है। पिछले 70 वर्षों के इतिहास में इतनी गाड़ियां नही मिली। 

उन्होंने कहा कि माननीय रेल मंत्री व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर चार वर्षों में लगभग 265 करोड़ रूपये की राशि विकास स्वरूप खर्च की गई है। श्रीगंगानगर में नई वाशिंग लाईन, गुड्स शेड, प्लेट फार्म, रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज सहित अनेक कार्य हुए हैं तथा इस क्षेत्र के प्रत्येक रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण करने के लिये 2-2 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई है।

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने कहा कि जब पूरे देश में विद्युत संचालित गाड़ियां चल रही है, लेकिन हमारा क्षेत्र इस सुविधा से वंचित रहा था। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र की गाड़ियों को विद्युतीकरण करने के लिये केन्द्र सरकार ने 286 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ से फिरोजपुर व बिलासपुर की गाड़ियां भी हमें मिली है। आगामी माह में 11 अगस्त 2018 से एक नई सौगात और मिलेगी। श्रीगंगानगर से नांदेड़ एक्सप्रेस गाड़ी भी मिलने जा रही है। श्रीगंगानगर के लोग सीधा बम्बई तक की यात्रा कर सकेगें। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र रेल सेवा में कही पीछे नही है। उन्होंने यहां की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया। रेल अधिकारियों ने भी प्रत्येक कार्यों में रूचि लेकर कार्य किया। जिससे वे भी बधाई के पात्र हैं । रेल सेवाओं व विस्तार के लिये जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा के सहयोग की भी सराहना की तथा उनका माला पहनाकर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप धेरड़ ने किया।

इस अवसर पर पंजाबी अकादमी के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) श्री रवि सेतिया, एडीआरएम श्री सुरेश चन्द्रा, सीनियर डीई श्री राजु माथुर, सीनियर डीएमई श्री सुरेशचन्द्र, डीसीएम श्री अनिल रैना, न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल, श्री हरभगवान सिंह बराड़, डीआरयूसीसी के सदस्य श्री सुनिल अग्रवाल, श्री जुगल डूमरा, श्री मनीष गर्ग, श्री राजेन्द्र श्योरान, श्री क्रांति चुघ, श्री ओमी नायक सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 

************



गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति राजस्थान का बीकानेर संभागीय सम्मेलन(सूरतगढ )


सूरतगढ़ 30 जुलाई 2018.

 गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति राजस्थान की शाखा सूरतगढ़ के तत्वावधान में चोपड़ा धर्मशाला में 39वां संभागीय सम्मेलन समिति सरंक्षक एमसी बिनानी, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

 एमसी बिनानी ने कहा कि गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति राजस्थान पूरे देश भर में *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* अभियान सेवा भाव से संकल्पित कार्यकर्ताओं के बदौलत समाज में नई ऊर्जा के साथ चला रही है। इससे समाज में जन जागृति के साथ साथ आमजन में सामाजिक जागरूकता बढ़ी है ।

मुख्य वक्ता रामकिशोर  तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समिति के स्थापना से लेकर अब तक हुए कार्यों की पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि सरंक्षण समिति ने युवा वर्ग में शिक्षा, संस्कार के साथ -साथ आमजन को जोड़कर कार्य कर रही है जिस के बदौलत प्रदेश व देश में अनैतिक तरीके से गर्भपात को रोकने के लिए नए कानून बनाए गए हैं जिससे सामाजिक स्तर व कानूनी स्तर पर इस जघन्य अपराध को रोकने में लगाम लगी है। उन्होंने युवाओं व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की इस आंदोलन को गांव -गांव ढाणी- ढाणी, शहर -शहर तक ले जाकर पुनीत कार्य करेंगे। सम्मेलन की मुख्य अतिथि रचना भाटिया, उपनिदेशक महिला बाल विकास बीकानेर ने नारी शक्ति के विभिन्न रूपों को रेखांकित करते हुए नारी के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव को जरूरी बताया उन्होंने नारी को शिक्षा, समानता व नेतृत्व देने के लिए समाज को पहल करनी चाहिए। 

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रनियावाला ने संगठन की रूपरेखा, विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए राजस्थान प्रदेश का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

सम्मेलन के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल सूरतगढ़ के अध्यक्ष ललित सिडाना ने सूरतगढ़ की धरा पर इस सम्मेलन के आयोजन के लिए सूरतगढ़ की जनता की जागरूकता की मिसाल बताते हुए देश व प्रदेश से पधारे प्रतिभागियों का शब्दों से स्वागत किया ।

सम्मेलन के शुरुआत में कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार स्वामी ने अतिथियों का व संभाग के प्रतिभागियों का स्वागत किया। 

जिलाध्यक्ष परसराम भाटिया ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों आभार जताया ।सम्मेलन का संचालन समिति के प्रदेश मंत्री लीलाधर पटवा ने किया।


सम्मेलन से पूर्व नगर पालिका के सामने सूरतगढ़ शहर की विभिन्न संस्थाओं के छात्र और छात्राएं शहर के गणमान्य नागरिक एकत्रित हुए। यहां से जन जागरण रैली रवाना हुई।

 रैली को हरी झंडी सीआई निकेत पारीक ने दिखाई। बच्चे नारे लगाते हाथों में नारे लिखी तख्तियां थामे पैदल पुराना बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक मुख्य बाजार होते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा पहुंचे। शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करनेवालों में पूर्व विधायक अशोक नागपाल,शरणपाल सिंह मान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

 नारी उत्थान केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती राजेश सिडाना,लाजपतराय भाटिया, किशन स्वामी, डॉ. एस. के. जेटली पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल डेलू, ललित सिडाना, सावित्री स्वामी, प्रभुदयाल सिंधी, मनोज कुमार स्वामी डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, प्रवीण भाटिया,योगेश स्वामी, मुरलीधर पारीक, जगदीश स्वामी आदि उपस्थित थे। 





सोमवार, 30 जुलाई 2018

बीजेपी शासित महाराष्ट्र में 500 करोड़ का ‘खेल’:फडणवीस सरकार घिरी



* कैग ने ऑडिट के दौरान महाराष्ट्र में पांच सौ करोड़ की वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया है। *


^^ मराठा आंदोलन की आंच की तपिश महसूस कर रही बीजेपी की देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए इस रिपोर्ट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ^^


Navneet Mishra July 30, 2018.


मराठा आंदोलन की आंच के बाद अब कैग की जांच ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। परिवहन विभाग मे जहां साढ़े चार सौ करोड़, वहीं अन्य विभागों में 60 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं हैं। यह अनियमितताएं 2016-17 के दरमियान हुईं।कुल 52 यूनिट की जांच में 461.01 करोड़ के घपले का खुलासा हुआ। गड़बड़ियां दो कटेगरी में हुईं, एक नॉन या शॉर्ट लेवी के चलते तो दूसरा मद कई तरह की गड़बड़ियों यानी मिसलेनियस खाते का रहा।


नॉन या शॉर्ट लेवी ऑफ टैक्स के कुल 194 मामलों में 11.93 करोड़ की गड़बड़ी कैग ने पकड़ी, जबकि अलग-अलग अन्य 119 मामलों में सर्वाधिक 449.08 करोड़ रुपये के घपले का खुलासा हुआ। जब देश की सबसे बड़ी ऑडिट एजेंसी कैग ने इन गड़बड़ियों पर संबंधित विभाग से सवाल-जवाब किए तो अफसरों की नींद टूटी और वसूली शुरू हुई। हालांकि विभाग 291 मामलों में महज 18.61 करोड़ रुपये ही वसूल पाया। माना जा रहा है कि गिरेबान बचाने के लिए अफसरों ने बाद में ये कार्रवाई की। फिर भी पूरा पैसा नहीं वसूल हो पाया। महाराष्ट्र सरकार के रेवेन्यू सेक्टर पर आई वर्ष 2018 की रिपोर्ट नंबर चार में कैग ने इन गड़बड़ियों की पोल खोली है।

यूं हुईं गड़बड़ियांः 

महाराष्ट्र मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट, 1958 के सेक्शन 3(1) के तहत बस आदि परिवहन साधनों पर सरकारी टैक्स लगता है। मार्च 2015 से फरवरी 2017 के बीच सात आरटीओ दफ्तरों के रिकॉर्ड की जांच हुई तो पता चला 97 बसों से 52.32 लाख रुपये ही नहीं वसूले गए। यहां तक कि आरटीओ ने बस मालिकों को नोटिस भी नहीं जारी की थी। बाद में कैग की ऑडिट से खुलासा होने के बाद 14 मामलों में महज सात लाख की वसूली हुई। इसी तरह माल ढुलाई वाले 123 वाहनों से 26.72 लाख की वसूली नहीं हुई।


ये गड़बड़ियां आरटीओ के मुंबई ईस्ट, वेस्ट, नासिक, अंबाजोगोई, कल्याण, पनवेल और वाशी कार्यालय से जुड़ीं रहीं। परिवहन विभाग ने गाड़ियां आदि उठाने में इस्तेमाल होने वाले क्रेन आदि भारी वाहनों से भी 25.25 लाख की वसूली नहीं की। ये घपले आरटीओ के नासिक, डिप्टी रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अंबाजगोई, कल्याण, पनवेल, अंधेरी, जलना, नासिक में सामने आईं। महाराष्ट्र सरकार के रेवेन्यू सेक्टर को लेकर वर्ष 2018 की रिपोर्ट नंबर चार में कैग ने कहा है कि जून 2017 में सरकार को ऑडिट की आपत्तियों को लेकर नोटिस जारी हुई मगर फरवरी 2018 तक कोई जवाब ही नहीं दिया गया।


यहां भी हुआ खेलः

देवेंद्र फडणवीस सरकार में स्टेट एक्साइज, शिक्षा सेस, रोजगार गारंटी सेस आदि वसूलने मे भी खेल हुआ। 2016-17 में ऑडिट के दौरान जब 139 यूनिटों की कैग ने छानबीन की तो लाइसेंस फीस सहित वित्तीय अनियमितता की 55.26 करोड़ रुपये की धनराशि का पता चला। कुल 412 मामलों मेंये घपले सामने आए। हालांकि जब कैग ने संबंधित विभाग से इन आपत्तियों को लेकर जवाब तलब किया तो विभाग ने 398 मामलों में 50.21 करोड़ की धनराशि वसूल ली। छह करोड़ रुपये की अन्य वित्तीय अनियमितताएं भी सामने आईं।

( जनसत्ता)

रविवार, 29 जुलाई 2018

हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-फिरोजपुर एक्सप्रेस शुरू: निहालचंद व रामप्रताप द्वारा हरी झंडी

श्रीगंगानगर, 29 जुलाई 2018.पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के अथक प्रयासों से विस्तारित फिरोजपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाडी को रविवार को हनुमानगढ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर के लिए रवाना किया गया। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद, जल संसाधन मंत्री डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक श्री ए.के. दुबे व अन्य जनप्रतिनिधियों ने हनुमानगढ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से सुबह 11.20 बजे गाडी संख्या 14602 को फिरोजपुर प्रस्थान के लिए हरी झण्डी दिखाई तो रेल यात्रियों की खुशी का ठिकाना नही था। बडी संख्या में इलाके के गणमान्य नागरिक इस मौके के साक्षी बने। गाड़ी रवानगी के मौके पर सांसद श्री निहालचंद, जल संसाधन मंत्रा डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल में सवार होकर श्रीगंगानगर तक की यात्रा की। 


इस अवसर पर श्री निहालचंद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम इलाके की जनता को ज्यादा से ज्यादा रेल सुविधाएं  उपलब्ध करवा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही हनुमानगढ व सादुलशहर की जनता को दिल्ली के लिए रेल सेवा दिलवाने के प्रयास चल रहे है। इसके लिए बठिण्डा से दिल्ली के बीच चलने वाली किसान एक्सप्रेस को वाया संगरिया, हनुमानगढ व सादुलशहर, श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया गया है। उन्होने कहा कि बीकानेर से लम्बी दूरी की अन्य गाडियों को वाया हनुमानगढ-श्रीगंगानगर तक विस्तारित करवाने के लिए भी प्रयास चल रहे है। जल्द ही इलाके के लोगों को खुश खबरी मिलेगी। हनुमानगढ-फिरोजपुर गाडी संख्या 14602 के 11.55 बजे सादुलशहर स्टेशन पहुंचने पर वहां मौजूद बडी संख्या में नागरिकों ने श्री निहालचंद, डॉ0 रामप्रताप व मण्डल रेल प्रबन्धक को माला पहनाकर उनका सम्मान किया व इस गाड़ी को विस्तारित करवाने के लिए आभार जताया। इस मौके पर सादुलशहर रेलवे स्टेशन पर उत्सव का सा माहौल दिखाई दिया। 


जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि विस्तारित की गई यह गाड़ी सादुलशहर  मंडी वासियों के लिये किसी तोहफे से कम नही है। यह मंडी पहली बार रेलमार्ग से पंजाब के विभिन्न स्टेशनों से जुड़ गई है। उन्होने बताया कि  हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना होने के बाद यह गाड़ी 11.55 बजे सादुलशहर, 12.30 बजे श्रीगंगानगर, दोपहर 1.26 बजे अबोहर, 1.45 बजे चूड़ीवाला धन्ना, दोपहर 2 बजे खुईखेड़ा, 2.22 बजे फाजिल्का, 2.40 बजे लाधुका, सायं 3 बजे जलालाबाद, 3.24 बजे गुरूहरसहाय, सायं 4.03 बजे फिरोजपुर सिटी होते हुए सायं 4.35 बजे फिरोजपुर कैन्ट पहुंचेगी। फिरोजपुर कैन्ट से यह गाड़ी प्रतिदिन सायं 5.10 बजे रवाना होकर प्रातः 8.55 बजे श्रीगंगानगर, 9.22 बजे सादुलशहर व प्रातः 10.20 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचा करेगी। 


गाड़ी की रवानगी के अवसर पर श्री बलवीर बिश्नोई श्रीमती दयमन्ती बेनीवाल, श्री गुलाब सींवर, श्री अरूण खिलेरी, रेलवे के सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियन्ता/उत्तर श्री राजू माथुर, सहायक अभियन्ता हनुमानगढ श्री संदीप जांगडा, सहायक अभियन्ता श्रीगंगानगर श्री अवधेश मीणा, सहायक यांत्रिक अभियन्ता श्री अमरदेव व स्टेशन अधीक्षक श्री मदन सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

****************





सावन के सोमवारों पर शिव की पूजा और मनोकामना


 इस साल सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई 2018  को है। माना जाता है सावन के सभी सोमवार विधिपूर्वक भगवान की शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

गरीबी की समस्या से परेशान हों  या विवाह में मुश्किल हो तो सावन के सभी सोमवार व्रत रखने और भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है।

16 सोमवार का व्रत करने से मां पार्वती का विवाह भगवान शिव से हुआ था।

मां पार्वती की शादी को लेकर एक कथा है जिसमें बताया जाता है कि उन्होंने भगवान शिव से शादी करने के लिए 16 सोमवार का व्रत किया था। इसीलिए हर जगह सावन के सोमवार के विशेष महत्व का उल्लेख किया जाता है। यह भी मान्यता है कि जिनको संतान न हो रही हो वह पूरे सावन नियम से भगवान शिव की पूजा करे और सावन के सोमवार में व्रत रखे तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।

सावन के सोमवार की पूजा की विधि-



1- प्रात: काल स्नान करके ताजे विल्बपत्र लाएं। पांच या सात साबुत विल्बपत्र साफ पानी से धोएं और फिर उनमें चंदन छिड़कें या चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखें।

2- इसके बाद तांबे के लोटे (पानी का पात्र) में जल या गंगाजल भरें और उसमें कुछ साफ  साबुत चावल डालें। और अंत में लोटे के ऊपर विल्बपत्र और पुष्पादि रखें।

3- विल्बपत्र और जल से भरा लोटा लेकर शिव मंदिर में जाएं और वहां शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। रुद्राभिषेक के दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप या भगवान शिव के कोई अन्य मंत्र का जाप करें।

4- रुद्राभिषेक के बाद समय हो तो मंदिर परिसर में ही शिवचालीसा, रुद्राष्टक और तांडव स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं।

5- मंदिर में पूजा करने के बाद घर में पूजा-पाठ करें। इसके बार व्रत वार या गैर व्रत वाला सुविधानुसार प्रसाद ग्रहण करें।

*************************************




शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

कांग्रेस भाजपा टिकटार्थियों की जासूसी जानकारियां लेने लगी पार्टियां




* पत्रकार बता कर लोगों से करते हैं पूछताछ*

आपके आसपास कई 'जासूस' घूम रहे हैं। जो आपके बारे में छोटी से छोटी जानकारियां एकत्र कर रहे हैं। न सिर्फ आपकी बल्कि आपके घनिष्ठ समर्थकों का बायोडाटा भी तैयार कर रहे हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य यह पता लगाना है कि आप जिताऊ उम्मीदवार हैं या नहीं?


दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इन दिनों सर्वे टीम पहुंच रही है। स्वयं को पत्रकार बताते हुए यह लोग क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मिल रहे हैं। संभावित प्रत्याशियों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं। उनके समर्थक कैसे हैं? कितने हैं? उनकी 'फेसवेल्यू' क्या है?


दोनों पार्टियां करा रही हैं सर्वे


दोनों राजनीतिक पार्टियां इन दिनों सर्वे करा रही हैं। हालांकि सर्वे का एक राउंड पहले ही पूरा हो चुका है। तब यह पता लगाया गया था कि कहां कौन जीत रहा है? अब उम्मीदवार के नाम से पता किया जा रहा है कि वो जीत सकता है या नहीं? जो लोग स्वयं को उम्मीदवार बताते हुए पिछले महीनों में सक्रिय हुए हैं, उनके नाम और मोबाइल नंबर के साथ तमाम तरह की रिपोर्ट इन सर्वेकर्ताओं के पास है।


इसी महीने सौपेंगे रिपोर्ट


माना जा रहा है कि इसी महीने सर्वे पूरा हो जाएगा और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। इस सर्वे के आधार पर ही अभी एक बार फिर यही लोग क्षेत्रों में फिर से जाएंगे। माना जा रहा है कि टिकट वितरण से पहले दो-तीन बार अलग-अलग तरह से यह पता लगाया जाएगा कि टिकट मांगने वाला कौनसा नेता जीत  सकता है। 

( साभार अमर उजाला)




बुधवार, 25 जुलाई 2018

कांग्रेस को संभवतः मायावती या ममता बनर्जी पीएम मंजूर हो सकती हैं! मोदी को रोकने वास्ते

* कांग्रेस को PM पद के लिए बिना RSS-BJP समर्थन वाला कोई भी नेता मंजूर *

25 जुलाई 2018.


नई दिल्ली : कांग्रेस भले ही 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी को देख रही हो लेकिन उसने मंगलवार 24-7-2018.को संकेत दिया कि उसे शीर्ष पद के लिए विपक्ष में से किसी भी ऐसे किसी उम्मीदवार को स्वीकार करने में एतराज नहीं है जिसकी पीठ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ नही हो।

पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने यह संकेत देते हुए यह भी कहा कि भाजपा को 2019 में सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस राज्यो में विभिन्न दलों का गठबंधन बनाने पर गौर करेगी। इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संभावित विपक्षी गठबंधन से किसी महिला उम्मीदवार के लिए दौड़ से हट जाएंगे , सूत्रों ने कहा कि उन्हें ‘आरएसएस समर्थित व्यक्ति को छोड़कर किसी को भी प्रधानमंत्री के रूप में देखने में कोई आपत्ति नहीं हैं।’

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी महिला को किया जा सकता है पेश

सूत्रों ने कहा कि देखते हैं कि आगे स्थितियां कैसी बनती हैं। विपक्षी खेमे में ऐसी अटकलें हैं कि अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी महिला को पेश किया जाए और ऐसे में बसपा नेता मायावती और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के नामों की चर्चा चल रही है।


रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा था कि उसकी ओर से राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे। उसने राहुल गांधी को सत्तारुढ़ दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ करने के लिए अधिकृत किया था। इसे विचारधारा की लड़ाई करार देते हुए सूत्रों ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को सभी विपक्षी दलों को एकसाथ लाना होगा।

सूत्रों ने कहा कि पहले के मुकाबले हालात अब बदल चुके है। यह हमारी नियमित राजनीतिक लड़ाई से परे है। ऐसा पहली बार है कि सभी संस्थानों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा , ‘आरएसएस जितना ही कांग्रेस पर हमला करेगा , पार्टी को आगे बढऩे में उतनी ही मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘दक्षिणपंथ या वामपंथ’ में नहीं बल्कि उदारवाद और व्यावहारिकता में यकीन करती है।


भाजपा को अगला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी

सूत्रों ने कहा कि भाजपा को अगला आम चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी क्योंकि तेदेपा , शिवसेना जैसे दल उससे खुश नहीं है। नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें 280 के दायरे में सीटें हासिल करनी होगी और वह होने नहीं जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि यदि उत्तरप्रदेश और बिहार में महागठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर जाता है तो मोदी के लिए सत्ता बचाने में मुश्किल होगी।

उन्होंने दावा किया कि मोदी 2019 चुनाव जीतने के लिए आतुर हैं क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वह सत्ता से बाहर आ गए तो आरएसएस और सीबीआई जैसी एजेंसियां उनके पीछे पड़ जाएंगी। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80, और बिहार में 40 सीटें हैं जो लोकसभा की कुल सीटों का 22 फीसद से अधिक है। 

साभार-पंजाब केसरी





आकाशवाणी कैजुअलकर्मियों का दिल्ली में धरना-प्रदर्शन जन्तर-मन्तर पर



नई दिल्ली 25-7-2018.

आल इंडिया रेडियो कैजुअल एनाउंसर एंड कॉम्पीयर्स यूनियन रजिस्टर्ड के तत्वाधान एवम भारतीय मजदूर संघ के सहयोग से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

आज जब देश के कोने कोने कोने से उद्घोषक साथी दिल्ली पहुच रहे थे तो उन्हें आकाशवाणी महानिदेशालय तक जाने से रोकने के लिये पुलिस ने मेट्रो स्टेशन पर घेर लिया।इसके बावजूद काफी साथी निदेशालय तक पहुंचने में सफल हो गये।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने चल रहे संसद अधिवेशन और सुरक्षा का हवाला दे कर सभी कैजुअल कर्मियों को संसद मार्ग पर भारतीय स्टेट बैंक के पास जगह दे कर रोक दिया गया।

पुलिस से बार बार निदेशालय तक जाने के अनुरोध पर उन्हें बताया गया कि महानिदेशक कार्यालय में नही है लिहाजा कर्मियों की मुलाकात सीईओ प्रसार भारती से कराई जा सकती है ।

लिहाजा यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा और महासचिव डॉ शबनम की अगुआई में सीईओ शशि एस वेम्पति से मुलाकात करने पर सहमति दी पर उस के बाद सीईओ ने 7 लोगों के प्रतिनिधि मंडल से मिलने से मना कर दिया।पर प्रसार भारती के एक अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश माहुर से मुलाकात कराई गई।

इस अवसर पर मंडल ने देश भर की समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया।इन मांगों में नियमितीकरण,री स्क्रीनिंग से मुक्ति,इस आधार पर षड्यंत्र कर के फेल किये गए कैजुअल कर्मियों की वापसी,नियमितीकरण तक कैजुअल के लिये 4000 रूपये प्रति ड्यूटी की मांग,महिला उत्पीड़न से मुक्ति,कोटा और बैतूल जैसे बन्द किये गए रेडियो स्टेशन को दोबारा शुरू करना,कोर्ट गए उद्घोषकों की पुनः कोर्ट के आदेशानुसार डयूटी लगाना,माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करना आदि की चर्चा की गई ।

इन पर कोई सुदृढ़ आश्वासन न मिलने के कारण ये मुलाकात बे नतीजा रही लिहाजा कल दोबारा प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।आज के प्रदर्शन में देश के 50 केन्द्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा,महासचिव डॉ शबनम खानम,सुधीर मेश्राम,करताप ठाकुर,समीर गोस्वामी,नवीन भारद्वाज,जुगल किशोर चौधरी,भूपेन्द्र शर्मा,नरेश वर्मा,मोहम्मद रेहान,नरेन्द्र धरतीपकड़,शशिकांत सुमन,महेंद्र शर्मा,नरेन्द्र चहल,नितिन बाघमारे,हेमन्त शेंडे,अजय मौर्य,मनोज खत्री,राजेन्द्र दुहान,कविता शर्मा,वन्दना तिवारी,तृषा झा,अन्जू तिवारी,ऊषा मलिक सहित देशभर के सैंकड़ों कैजुअलकर्मी एवम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर अनेक मीडिया कर्मी भी मौजूद थे।



सोमवार, 23 जुलाई 2018

धर्मपरायणा अमरीदेवी तावणिया का निधन



सूरतगढ 24-7-2018.

करनाणी धर्मशाला के प्रबंधक ओमप्रकाश तावणिया,लक्ष्मी नारायण,संपत एवं महेश की माता धर्मपरायणा श्रीमती अमरीदेवी का 80 वर्ष की आयु में आज 23-7-2018 को करीब पौने चार बजे निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार 24-7-2018 को मुख्य कल्याण भूमि में किया गया। जाएगा। अंतिम यात्रा निवास वार्ड नं 19 से सुबह 10-00 बजे रवाना हुई। परिवार जनों,संबंधियों के अलावा ब्राह्मण समुदाय के इतर समुदायों के गणमान्य,राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता,व्यवसायी आदि अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।

अमरीदेवी और भीमराज तावणिया दोनों ही धर्म को मानने वाले रहे।खासकर हरद्वार तीर्थ करना प्रमुख रहा जहां बीसियों बार गए।

रविवार, 22 जुलाई 2018

अमित शाह का शाही ऐलान, वसुंधरा राजे फिर बनेंगी मुख्यमंत्री राजस्थान


 जयपुरः 22-7-2018.

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेंगी और इसके बाद अगले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही देश के फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।


शाह ने शनिवार 21-7-2018  को तोतूका भवन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और प्रचंड बहुमत के साथ वह एक बार फिर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएंगी और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।


वसुंधरा सरकार ने राजस्थान में किया काम


बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की परम्परा इस बार टूट जायेगी। राज्य की भाजपा सरकार ने राजस्थान में बहुत काम किया है। भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान और गौरव पथ जैसी कई योजनाओं को देशभर में यश मिला है। वसुंधरा सरकार की कई योजनाओं को देश में मॉडल के रूप में स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।


शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नकारात्मक राजनीति कर अफवाहें फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर अघोषित हमला बताते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की लड़ाई और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर राजे ने कहा कि राज्य में भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतेंगी और इस बार की जीत पहले से बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतकर एक बार फिर श्री मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की चालों को समझ गयी है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास चुनाव जीतने की हर वजह मौजूद है।


भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल

राजे ने कहा कि शाह के विजन और मेहनत से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। उन्होंने कहा कि संसद में गत शुक्रवार को जिस तरह से मोदी सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है, उससे एक बार फिर साबित हो गया है कि आने वाला समय भाजपा का ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी एक्ट खत्म करने की अफवाह फैलाई, लेकिन बाद में एससी-एसटी के लोग कांग्रेस की इस चाल को समझ गये। अब चुनाव का दौर आ गया है। कांग्रेस रात को दिन और दिन को रात बताने का प्रयास करेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब देना होगा। इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

*************




शनिवार, 21 जुलाई 2018

भारतीय स्टेट बैंक सूरतगढ:खाता खुलवाने में बैंक मित्रों को परेशानी



सूरतगढ़। एसबीआई पुराना बस स्टैंड बैंक के पास की शाखा में बैंक मित्रों के माध्यम से नए खाते खोलने का रिकॉर्ड महीनों तक पड़ा रहता है और संबंधित बैंक अधिकारी उस पर नजर तक नहीं डालते।इससे बैंक मित्र तो परेशान होते ही हैं खाता खुलाने वाले लोग ही परेशान होते हैं सरकार की योजना है अधिक से अधिक लोगों को बैंक से से जोड़ा जाए जाए लेकिन सूरतगढ़ में बैंक मित्रों के माध्यम से बैंक मित्रों के माध्यम से नया खाता खुलाने वालों को परेशानी का शिकार होना पड़ता है खाता रिकॉर्ड के बाद तत्काल खोलदिया जाना चाहिए लेकिन डेढ़ 2 महीने तक उस पर गौर नहीं किया जाता यदि फार्म भरने में कोई चूक रही हो तो बैंक मित्र को बताने पर ही यह दूर की जा सकती है। बैंक में किस कमी से खाता नहीं खोला जा रहा या महीनों तक का समय लगाया जा रहा है इस बाबत बैंक कोई उत्तर बैंक मित्रों को नहीं देता।  बैंक मित्र शिकायत करने से से दूर रहना चाहते हैं कि अगर शिकायत की गई तो अधिकारी और ज्यादा जानबूझकर परेशान करेंगे सूरतगढ़ के इस बैंक के  करीब छह बैंक मित्र शहर में और अन्य गांव में है।

 उच्च स्तरीय बैंक जहाँ शिकायत की जाती है वह हनुमानगढ़ में है। प्रधानमंत्री अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाना चाहते चाहते हैं लेकिन बैंक खुद ही बाधा बने हुए हैं।

बैंक में भीड़ से बचने के लिए वृद्ध स्त्री पुरूष और छात्रवृति के इच्छुक विद्यार्थी बैंक मित्र के पास जाते हैं। लेकिन बैंक में तो अधिकारी को ही यह कार्य निपटाना होता है।

बैंक मित्र शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी है। उच्च शाखा को जांच करनी चाहिए कि बैंक मित्रों के यहां से प्रस्तुत रिकॉर्ड  कितने दिन से रुके पड़े हैं और इसके लिए काम रोकने वाले को दोषारोपित कर एक्शन लिया जाना चाहिए। संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक से भी जवाब तलबी होनी चाहिए कि ऐसी अनदेखी और लापरवाही क्यों हो रही है।

बैंक मित्र परेशानी से हतोत्साहित हो रहे हैं। बैंक मित्र विभिन्न प्रकार के कार्य निपटाते हैं और यह योजना सरकारी योजना है।

अभी कुछ दिन पूर्व आपातकाल लोकतंत्र रक्षक गुरनाम सिंह कम्बो सिख को शाखा में खाता खोलने से मना कर दिया गया। कहा गया कि अंगुलियों की रेखाएं नहीं आ रही है,जबकि इस हालत में भी खाता खोला जाता है।



****************************







                                                           


शुक्रवार, 20 जुलाई 2018

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव


श्रीगंगानगर के नए एसपी योगेश यादव होंगे। 

अब तक वे दौसा, करौली और बूंदी के एसपी रह चुके हैं। बूंदी मेँ उनकी नियुक्ति फरवरी 2018 मेँ हुई थी। केवल साढ़े पांच माह बाद उनका बूंदी से तबादला कर गंगानगर लगा दिया गया।

 योगेश यादव 7 नवंबर 2015 से 2 फरवरी 2018 तक दौसा के एसपी रहे। करौली मेँ 11 सितंबर 13 से 6 नवंबर 15 तक एसपी रहे। जयपुर मेँ डिप्टी कमिश्नर के रूप मेँ भी उन्होने अपनी सेवा दी। 

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले योगेश यादव ने बीई किया हुआ है। बाद मेँ वे आईपीएस बने। 

दूसरी तरफ गंगानगर के एसपी हरेन्द्र महावर को अब नागौर स्थानांतरित किया गया है।


डॉ.विशाल छाबड़ा ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की

नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ में दंत विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल छाबड़ा ने विद्यार्थियों का दंत परीक्षण किया और दांतो के के रखरखाव के बारे में परामर्श दिया।एपेक्स क्लब व स्कूल की तरफ से यह आयोजन था।

जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बच्चों के साथ खाना खाया


* विद्यालय में पोषाहार का किया निरीक्षण*

श्रीगंगानगर, 20 जुलाई 2018.

 जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को दिये जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता परखने के लिये स्वयं बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया। जिला कलक्टर ने गांव 5 जी सहारणावाली के राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों के लिये बन रहे पोषाहार की गुणवत्ता परखी। जिला कलक्टर स्वयं ने विद्यार्थियों के साथ पंक्ति में बैठकर पोषाहार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने विद्यालय में बच्चों की संख्या, शिक्षकों की उपस्थिति, अध्ययनकक्ष, कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में वर्षाऋतु के दौरान वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये। 

गुरुवार, 19 जुलाई 2018

श्रीगंगानगर में रोवर रेंजर स्नेह मिलन 2018 कार्यक्रम होगा

* 22 जुलाई रविवार को आना है  और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में

..... रोवर्स व रेंजर्स--जिस घड़ी की हमें इंतजार थी वह आ गई यानी शीघ्र ही हमारा पुनः मिलन होने वाला है। आप अचंभित होंगे पुनः मिलन शब्द से ! हम आपसे 1985 में बचपन की सी उम्र में मिले थे। और 1995 तक स्काउट गाइड गतिविधियों का खूब आनंद लिया।

उसके बाद बहूत से साथी रोजी रोटी के जुगाड़ व पारिवारिक बंधन में व्यस्त हो गए और हम आपस में दूर होते गए यानी बिछुड़ गए। अढाई दशक तक बिछुड़े हुए रहे हैं तो अब 22 जुलाई 2018 रविवार के दिन जिला स्काउट मुख्यालय श्रीगंगानगर  में हम एक बार पुनः मिलेंगे तो वो ही है पुनः मिलन। तो साथियों इस दिन दोपहर 11 से 3 बजे तक आप सादर आमंत्रित है मेरे आग्रह पर।मुझे विश्वास है आप आएंगे।हमारे साथ होंगे कुछ नए रोवर रेंजर जो इस कार्यक्रम में आने को उत्सुक है।जो हमारे सम्पर्क में हैं।हम यहां पुरानी यादों को सांझा करेंगे और यादो के साथ अपने अनुभव भी बाटेंगे एक दूसरे को।। तो आ जाइये ना।मैं सब साथियों से संपर्क कर रहा हूँ।अगर फिर भी कोई रह जाता है तो प्लीज इसे ही आमंत्रण समझे।हम आपके स्वागत को आतुर है।हमारे बीच उस दिन हमारे पूर्व स्काउट अधिकारी श्री रविनंदन भनोत व श्री घनश्याम व्यास व अन्य भी होंगे।इन्हें हम सब को आशीर्वाद देने यहां आने का आग्रह किया है।मुझे विश्वास है ये अपना कीमती समय हमें जरूर देंगे। ये प्रोग्राम श्रीगंगानगर जिले के रोवर रेंजर के लिए है। अगर कोई पुराना साथी जो हमारे से जुड़ा रहा है अन्य जिले का तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। एक बार पुनः आग्रह आपको 22 जुलाई रविवार को आना है  और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में हमारा सहयोग करे।   

प्रस्तुतकर्ता-

 अशोक कुमार वर्मा

 (राष्ट्रपति व् उप राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार से सम्मानित )


निहालचंद ने इंदिरा गाँधी नहर में पानी में प्रदुषण का मुद्दा संसद में उठाया


श्रीगंगानगर, 19 जुलाई 2018.

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचंद ने केन्द्र सरकार का ध्यान इंदिरा गाँधी नहर के पानी में दिन ब दिन बढ़ते प्रदुषण की तरफ आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी नहर का पानी पीने व सिंचाई योग्य नही रह गया है। राजस्थान प्रदेश में पानी एक बड़ी समस्या है और बहुत ही सीमित मात्रा में इसकी उपलब्धता है। इंदिरा गाँधी नहर, जिसका पानी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश को आवंटित होता है, में प्रदुषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है, जिसका मुख्य कारण पंजाब राज्य की औद्योगिक इकाइयों द्वारा केमिकल व अन्य प्रदूषित कचरा इंदिरा गाँधी नहर में प्रवाहित करना है। इस दूषित पानी का मुद्दा पहले भी मेरे द्वारा आपके माध्यम से सदन में उठाया जा चुका है, परन्तु अभी भी पानी के प्रदुषण स्तर में सुधार नही हो सका है। इंदिरा गाँधी नहर के पानी से राजस्थान के चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर,  बाडमेर और नागौर जैसे रेगिस्तानी जिलों के निवासियों को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है और इसमें बढ़ते प्रदुषण के कारण ये सभी जिले प्रभावित हो रहे है। राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के लिए जीवनदायिनी बन चुकी इंदिरा गांधी नहर अब बीमारियों का कारण बन रही है। पंजाब से आ रहे बेहद प्रदूषित पानी का इस्तेमाल करने वाले लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं और पीलिया व कैंसर जैसे रोग में बढ़ोतरी हई है। राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में इस प्रदुषण का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि मेरा अध्यक्ष महोदया के माध्यम से केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इंदिरा गाँधी नहर में प्रदुषण के स्तर को कम करने और इस जीवनदायिनी नहर के पानी को पीने योग्य बनाये रखने हेतु जरुरी कदम उठाये जाए और राज्य सरकारों को भी इसके लिए निर्देशित किया जाए।


बुधवार, 18 जुलाई 2018

ऋण माफी प्रमाण-पत्र मिले: किसानों ने जलाये घी के दीये - प्रह्लादराय टाक

-  भाजपा सरकार किसान हितैषी, तभी तो इतनी बड़ी संख्या में माफ किये  ऋण -

श्रीगंगानगर 18-7-2018.

देश व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान हितैषी हैं, तभी तो इतनी

बड़ी संख्या में किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं, जो अपने आप में एक

मिसाल हैं। यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने आज बुधवार को

ख्यालीवाला के ग्राम 11 एलएनपी में ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए

कहीं। कार्यक्रम के दौरान करीब 167 ऋण माफी प्रमाण-पत्र भाजपा नेता

प्रहलादराय टाक ने बैंक अधिकारियों के साथ किसानों को वितरित कियेे।

उन्होंने कहा कि यह राजनीति के इतिहास में पहली बार हुआ हैं जब इतने बड़े

स्तर पर किसानों को नकद राशि के समान ही ऋण माफ किये जा रहे हैं। इससे अब

यह पूरी तरह स्पष्ट हैं कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी हैं ओर नित नई

योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभाविंत कर रही हैं। इस मौके पर भाजपा जिला

उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक, पंचायत समिति प्रधान पुरूषोतम बराड़, विधायक

कामिनी जिंदल, बैंक एमडी रणवीरसिंह सहारण, सीनियर मैनेजर मीनू मित्तल,

शिविर प्रभारी पूर्णाराम, बृजमोहन यादव, सोसायटी चेयरमैन गुरूविन्द्र

कौर, सरपंच उर्मिला देवी, मीडिया कोडिर्नेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, नरेन्द्र

कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर श्रीगंगानगर के गांव तीन एमएल में किसानों को मिले ऋण माफी

प्रमाण पत्र पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अनोखे ढंग से धन्यवाद

ज्ञापित करते हुए किसानों ने अपने-अपने घरों में घी के दिये जलाये। वहीं

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद टाक को गांव के किसानों ने

आश्वस्त किया कि हम किसान हित के काम में सरकार के साथ हैं।



राजस्थान भाजपा: जिला संगठन प्रभारियों में फेरबदल


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने प्रदेश में पहला फेरबदल करते हुए जिला संगठन प्रभारियों में बदलाव किया है। 

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में संगठन प्रभारियों को बदल दिया गया है।


पार्टी की ओर से किए गए इस बदलाव में एक पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्यों के साथ ही पूर्व अध्यक्षों को जगह दी गई है। 

पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए प्रभारियों में बीकानेर देहात से पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, श्रीगंगानगर से विजय आचार्य, हनुमानगढ़ से जालम सिंह भाटी, बीकानेर शहर से महेन्द्र सोढ़ी, चूरू से रामगोपाल सुथार, जयपुर शहर से महेश शर्मा, जयपुर देहात से संजय शर्मा, सीकर से काशीराम गोदारा, झुंझुनू से पंकज गुप्ता, अलवर से शैलेन्द्र भार्गव ,दौसा से प्रेमप्रकाश शर्मा (पूर्व अध्यक्ष ), भरतपुर से बृजेष शर्मा (प्रदेश कार्यसमिति ), करौली से सत्येन्द्र गोयल, धौलपुर से भैरों सिंह जादौन, सवाई माधोपुर मनीश पारीक ( पूर्व उप महापौर), अजमेर शहर से तुलसीराम शर्मा-प्रदेश विभाग संयोजक, अजमेर देहात से प्रसन्न मेहता, भीलवाड़ा से पुखराज पहाडिया ( पूर्व जिला प्रमुख) शामिल हैं।


इसके अलावा टोंक से अखिल शुक्ला ( प्रदेश कार्यसमिति ) नागौर से शहर नन्दकिशोर सोलंकी, नागौर देहात से सुरेश टांक, कोटा शहर से श्याम शर्मा, कोटा देहात से रमेश जिंदल, बूंदी से शंकरलाल, बारां से दिनेश जैन, उदयपुर शहर से लक्ष्मीनारायण डाड, उदयपुर देहात से हीरेन्द्र शर्मा, बांसवाड़ा से इन्द्रमल सेठिया, प्रतापगढ़ से ओम पालीवाल चित्तौडग़ढ़ से ताराचंद जैन, राजसमन्द से हरीश पाटीदार, जोधपुर से शहर महेन्द्र बोहरा, जोधपुर देहात से दिलीप पालीवाल, फलोदी से गोविन्द मेघवाल, जैसलमेर से घनश्याम डागा, सिरोही से नरेन्द्र कच्छावा, पाली से देवीशंकर भूतड़ा और जालौर से जगतनारायण जोशी को संगठन प्रभारी बनाया गया है।


सूरतगढ की विशाल नंदीशाला:सेवा की प्ररेणा:गौ वंश का प्यार दुलार:संरक्षण



^ करणीदानसिंह राजपूत ^

 नगरपालिका सूरतगढ़ द्वारा निर्मित विशाल क्षेत्र 55 बीघा में निर्मित विशाल नंदी शाला गलियों सड़कों पर घूमते असहाय निराश्रित पशुओं खासकर गोवंश के लिए जीवनदायिनी होगी।

विधायक राजेंद्रसिंह भादू के निर्देश और ईच्छा पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा और पार्षदों ने नंदीशाला के निर्माण का कदम उठाया।

नगर पालिका की ओर से  किशनपुरा आबादी की तरफ तरफ विशाल क्षेत्र में नंदीशाला का ऐतिहासिक निर्माण हुआ है। 

नंदीशाला अभी अनेक प्रकार की सुविधाएं और विकास चाहती है। नंदीशाला का निर्माण गरीब 55 बीघा में में हुआ है जिस पर अभी तक 81 लाख  रुपए व्यय होने का अनुमान है।

कुछ दिन पूर्व विधायक राजेंद्र भादू  और पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा की अगुवाई में पत्रकारों के दल को इसका अवलोकन कराया गया था।

नंदीशाला में 3 शैड गौवंश के लिए और 1 शैड तूड़ी के लिए बनाया जा चुका है।  करीब 800 की तादाद में गौ वंश शैडों के नीचे बैठे खड़े थे। तूड़ी शैड तूड़ी से भरा था।

अवलोकन से यहां धूप अधिक मिली  जिसके कारण वृक्षारोपण की आवश्यकता है। वृक्ष छायादार होंगे तो भयानक गर्मी में गौ वंश उनके नीचे बैठकर विश्राम कर सकेगा। पीपल और बड़ के पेड़ लगाए जा सकते हैं। अन्य पेड़ों में भीे छायादार वृक्ष लगाए जा सकते हैं। 

अवलोकन के बाद मेरी भाजपा नेता अमित भादू से बात हुई और उन्होंने स्वीकार किया कि किया कि नंदीशाला में वृक्षारोपण की आवश्यकता है और उसको अति शीघ्र ही पूरी करवाई जाएगी ताकि आने वाले सालों मैं यह नंदीशाला हरियाले रूप में स्थापित हो जाए।

फोटो के माध्यम से पाठक भी इस नंदीशाला का अवलोकन करें।





अब तो पर्यावरण प्रेमियों ने पौधे भी लगा दिए हैं।



रेल यात्रा में डिजीटल आधार तथा ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हुए

* भारतीय रेलवे का डिजीटल क्रांति को समर्थन*

श्रीगंगानगर, 17 जुलाई 2018.

भारतीय रेलवे पर आरक्षित श्रेणी में यात्रा के दौरान यात्रा को निश्चित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज अपने साथ रखना अनिवार्य होता है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के डिजीटल लॉकर खाते में ‘‘जारी परिपत्र’ खण्ड से आधार या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाए जाने को भी अनुमति दे दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार वर्तमान में रेलवे के आरक्षित श्रेणी में यात्रा के दौरान एक टिकट पर यात्रा/यात्रियों के समूह में से किसी एक यात्री को अपना वैध पहचान पत्र मूल रूप से दिखाना होता है। पहचान के वैध प्रमाण के रूप में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड, सड़क परिवहन कार्यालय द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा क्रम संख्या युक्त जारी फोटो पहचान पत्र, मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को जारी फोटोयुक्त विद्यार्थी पहचान पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंकों के फोटोयुक्त पासबुक, बैंकों द्वारा जारी लेमीनेटेड फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड, युनिक आईडेन्टीफिकेशन कार्ड-आधार, एम-आधार व ई-आधार तथा केन्द्र/राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, जिला प्रशासन, नगर पालिका निकाय तथा पंचायत प्रशासन द्वारा जारी क्रम संख्या युक्त फोटो पहचान पत्र शामिल है। 

इसके अतिरिक्त शयनयान तथा आरक्षित द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने के लिए कम्प्यूटरीकृत यात्रा आरक्षण काउन्टर पर टिकट बुक कराने पर यात्रा के दौरान फोटो युक्त राशन कार्ड तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के फोटो युक्त पासबुक की प्रमाणित छायाप्रति भी स्वीकार की जाती है। 

अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ अब डिजी लॉकर अकाउंट के ‘‘इश्यूड डॉक्यूमेंट’’ खण्ड में जाकर कोई भी यात्री अपना आधार या ड्राइविंग लाइसेंस यात्रा के दौरान अपने वैध पहचान पत्र के रूप में दिखा सकेगा। (ध्यान देने योग्य बात है कि इसके अर्न्तगत यात्री के स्वयं के द्वारा अपलोड दस्तावेज पहचान के वैध प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होंगे।) इससे यात्रियों को कागजी या भौतिक दस्तावेज अपने साथ रखने की दिक्कत या भूलने की आदत से राहत मिलेगी, साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पेपरलैस कार्यप्रणाली को भी बढ़ावा मिलेगा। 


छोटे स्टेशनों और फील्ड में कार्यरत रेलकर्मियों के परिवार को बड़े स्टेशनों पर मिलेगी आवास सुविधा

श्रीगंगानगर, 17 जुलाई 2018.

 श्री पीयूष गोयल रेलमंत्री भारत सरकार की पहल से रेलकर्मियों को होने वाली परेशानियों का निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। 

छोटे स्टेशनों और फील्ड में कार्यरत रेल कर्मचारियों को दिन-प्रतिदिन आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर नीतिगत निर्णयों में बदलाव किया जा रहा है। 


रेलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुये ऐसे रेलकर्मी, जो छोटे स्टेशनों तथा फील्ड में कार्यरत् है तथा उनके परिवारजन, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा अथवा अन्य किसी कारणों के चलते साथ रहने में असमर्थ है तथा अन्य स्थानों पर रह रहे है, उनके लिये कार्यरत स्टेशन से 50 से 100 किलोमीटर के दायरें में स्थित बड़े स्टेशन पर आवास सुविधा प्रदान करने का निर्णय किया है। ऐसे बड़े स्टेशनों को नोडल स्टेशन बनाया जायेगा। जोनल रेलवे को नोडल स्टेशन निर्धारित करने के लिये प्राधिकृत किया है, जिसमें वह इस स्कीम को सुसंगत तरीके से लागू कर सकें। इसके लिये नोडल स्टेशनां पर खाली आवास को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रेलकर्मियों के परिवार को आवंटित किया जायेगा। 

इस स्कीम के लागू होने में रेलकर्मियो को अपने बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा अथवा अन्य किसी कारणों के कारण बड़े स्थान पर परिवार के रहने के लिये आवास की चिन्ता से मुक्ति मिलगी और उनकी कार्यकुशलता में अपेक्षित वृद्धि होने साथ-साथ संतोषप्रदत्ता के स्तर में भी सुधार आयेगा। 


डॉ.अक्षय भंसाली अध्यक्ष डॉ.पर्वत सिंह शेखावत सचिऊव चुने गए




^  करणीदानसिंह राजपूत ^

सूरतगढ़।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सूरतगढ़ शाखा के अध्यक्ष पद पर  डॉक्टर अक्षय भंसाली और सचिव पद पर डॉक्टर  पर्वत सिंह शेखावत चुने गए। 

इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डा.इन्द्र चुघ को उनकी सेवाओं और सामाजिक सेवाओं की सराहना के साथ सम्मानित किया गया। चुघ करीब 34 सालों से चिकित्सा के साथ सामाजिक सेवाओं में सक्रिय हैं। 

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाईयां मिल रही है।


मंगलवार, 17 जुलाई 2018

आपातकाल 1975 में जेलो में बंद: सूरतगढ़ के लोकतंत्र रक्षकों ने कलेक्टर को प्रमाणपत्र पेश किए

सूरतगढ।

आपातकाल 1975 का विरोध कर लोकतंत्र बहाली के संघर्ष में जेलों में बंद किए गए लोकतंत्र रक्षा सेनानियों ने मंगलवार 17-7-2018 को श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर  को अपने जेल प्रमाण पत्र व अन्य कागजात आदि प्रस्तुत किए। भाजपा नेता प्रह्लाद राय टाक ने श्रीगंगानगर में सेनानियों को स्वागत कर सम्मान प्रदान करते हुए कार्य में सहयोग प्रदान किया।

विदित रहे कि आपातकाल में जेलों में 1 माह से अधिक सीआरपीसी धाराओं में बंद रहने वाले कार्यकर्ताओं को भी मीसा रासुका बंदियों की तरह लोकतंत्र सेनानी सम्मान और सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस संबंध में सार्वजनिक बयान देने के बाद सरकार ने 4 जुलाई 2018 को अधिसूचना जारी कर दी थी।

इसके तहत श्री गंगानगर जिले में सूरतगढ़ एक ऐसा क्षेत्र रहा जहां आपातकाल लगते ही उसी दिन 26 जून 1975 की शाम को आपातकाल के विरोध में गुरुशरण छाबड़ा के नेतृत्व में जबरदस्त आम सभा हुई।

उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से कार्य करते हुए प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारियां दी गई पूर्व में श्रीगंगानगर जिले में सम्मान निधि 26 लोगों को प्रदान की जा रही है।

हाल ही में सरकार ने लोकतंत्र सेनानी उपाधि भी प्रदान की है।

 यही सभी सुविधाएं और सम्मान सीआरपीसी में  एक माह से अधिक समय तक जेलों में बंद रहे कार्यकर्ताओं  आंदोलनकारियों को भी दिए जाने की घोषणा हुई है।

श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर ज्ञानाराम को मंगलवार 17-7-2018 को पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत मुरलीधर उपाध्याय गुरनाम सिंह कंबोज सिख और मांगीलाल जैन ने प्रमाण पत्र पेश किए। 

सबका साथ ओर सबका विकास वाली पार्टी भाजपा : प्रहलादराय टाक


- ऋणमाफी प्रमाण-पत्र मिलने पर खिले किसानों के चेहरे

श्रीगंगानगर 17-7-2018.

 दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड़ की शाखा सुखाड़िया सर्किल में राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत ऋणमाफी प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस दौरान ऋणमाफी प्रमाण-पत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने किसानों को सौंपे। इस दौरान किसानों के प्रमाण-पत्र पाकर चेहरे खिले हुए थे। वहीं भाजपा नेता टाक ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाओं

के बलबूतें जरूरतमंदों को लाभ दे रही है। जिसमें से एक योजना ये भी हैं

कि किसानों के ऋण माफ किये जा रहे हैं। इस मौके जीकेएसबी सुखाडिया सर्किल की सीनियर मैनेजर श्रीमती नीनू मित्तल, शिविर प्रभारी पूर्णराम वर्मा,

हरद्वारीगढ़ सोसायटी के अध्यक्ष पारसराम सेवटा, उपसरपंच 2 एमएल कृष्ण स्वामी, विनोद झटवाल, धूकलराम, डूंगरराम, रूपसिंह भूल्लर, भजनलाल भादर माहर, मूलाराम सूडिया, नत्थूराम, लिखमीचंद जलंधरा, जयप्रकाश, भानीशंकर जलंधरा, रमेश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, शंकरलाल भाटी, कृष्ण छींपा सहित काफी संख्या में किसान  मौजूद थे।

करणी प्रेस इंडिया के पाठकों की संख्या 11 लाख से पार!

 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़,17-7- 2018.

सच्च को सामने लाने में और दबे हुए लोगों की आवाज को उठाने व समाज को जगाने के समाचारों विचारों के सामने लाने के प्रयास में करणी प्रेस इंडिया पाठकों की पसंद में शिखर पर है। पाठक 11 लाख से अधिक बार देख कर और आगे बढ चुके हैं। यह ऊंचाई पार करना प्रसन्नता पैदा करने वाली तो है ही और आगे बढने की प्रेरणा देने वाली भी है।

इस साइट को देखने, या इसके लिंक को फेस बुक पर तथा ऑल वर्ल्ड ब्लॉग संगठन की न्यूज में देख पढ़ कर तत्काल विचार प्रगट करने में पाठक गण भी तत्पर रहे हैं। ये कदम ऐसे प्रभावशाली रहे हैं कि इनसे निरंतर तेज गति मिली  है।

 हमने विचारों को नया विस्तार दिया है जिसमें अनेक नए विषय शामिल किए हैं। व्यक्तियों के बजाय तथ्यों वाले कानून   एवं नियमों को सर्वाेपरि मानते हुए आगे बढ़ें हैं।

 महिलाओं व लड़कियों के साथ अपराध बढ़े हैं इसलिए सावधान व सतर्क रहने की जागरूकता के लिए भी पोस्टों को लिखा जा रहा है। कन्याओं को बचाने का अभियान हो  या नशा मुक्ति अभियान हो, उनके समाचार देने में आगे रहे हैं।

कई लोग व संगठन कानूनों से परिचित नहीं होते और इसलिए उनको लिखा हुआ अच्छा नहीं लगता,लेकिन उनकी आलोचनाओं  व टिप्पणियों पर गौर किया जाता रहा है। 

विशाल देश में नए नए समाचार तेजी से आते हैं। हमारे क्षेत्र में भी समाचारों का बाहुल्य है इसलिए किसी विषय को पकड़ कर नहीं रखा जा सकता। नए विषय पर भी आगे बढना होता है।

राजनीतिज्ञ​ और भ्रष्टाचारी सदा ही मीडिया को अपने विचारों से चलाना चाहते हैं लेकिन लोगों के साथ रहते हुए सच्चाई को ही आगे लाने के प्रयास में रहे हैं।

बड़े अखबार जिन समाचारों को रोकने में दबाने में व अपनी ईच्छानुसार बदल कर छापने में समय के अनुसार लगे हुए हैं। ऐसे समय में निर्भीक स्वतंत्र लेखन व समाचार देने का प्रयास रहा है। यही एक महत्वपूर्ण प्रमाण है कि अनेक समाचार बड़े अखबारों में नहीं मिलते जो करणी प्रेस इंडिया में पढ़ने को मिल जाते हैं। अखबारों में व चैनलों में आसपास के समाचार देने में आनाकानी होती है,लोग समाचार देखने को पढ़ने को आतुर रहते हैं लेकिन मिलते नहीं हैं। वे समाचार विचार करणी प्रेस इंडिया में देने का प्रयास रहता है। 

राजनैतिक आपराधिक सामाजिक धार्मिक आर्थिक विषय शहरी व ग्रामीण,सरकारी व गैर सरकारी सभी में आगे रहने का प्रयास सदा सफल रहा है।

हमारे समाचार,विचार,टिप्पणियां,लेख कहानियां,कविताएं एवं 

फोटो कवरेज आसपास और देश प्रदेश में सभी वर्गों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। 

हमारे असंख्य पाठकों की आलोचनाओं समालोचनाओं ने ही इस ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है। उनकी आलोचनाओं समालोचनाओं भरी राय से ही आगे और आगे बढने की प्रेरणा मिली है।

उच्च कोटि की टिप्पणियों व समाचारों के लिए लोग इस साइट पर भरोसा करते हुए देखते हैं। 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 अब सिर पर है और उन पर व्यापक दृष्टिकोण से समाचार देने का पूरा प्रयास रहेगा।

पाठकों से आग्रह है कि करणी प्रेस इंडिया को देखते रहें व फोलोवर बनें।

www.karnipressindia.com

mail- karnidansinghrajput@gmail.com

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^


सोमवार, 16 जुलाई 2018

उमसभरी गर्मी के बाद सूरतगढ में बूंदाबांदी



* करणीदानसिंह राजपूत *

सात आठ दिन की उमसभरी गर्मी से लोग और जीवजंतु बेहाल हो रहे थे कि आज 16-7-2018 को सवा चार बजे बूंदें गिरने लगी।

कितने समय तक गिरेंगी और कितनी गिरेंगी? 

साइबर योद्धाओं के विजय संकल्प शंखनाद का शुभारम्भ करेंगे-अमित शाह'


श्रीगंगानगर 16-7-2018.

 - 21 जुलाई को होगा जयपुर में प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग का महासम्मेलन,

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के पदाधिकारी लेगें भाग

श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा 21 जुलाई को जयपुर

में प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग का महासम्मेलन व कार्यशाला  का आयोजन

करेगी। जिसमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के आईटी सैल के पदाधिकारी बीकानेर

संभाग के प्रभारी चन्द्रशेखर गौड़ के नेतृत्व में भाग लेगें। वहीं भाजपा

आईटी विभाग के संभाग प्रभारी चंद्र शेखर गौड़ ने बताया 21 जुलाई को जयपुर

में आयोजित प्रदेश स्तरीय आईटी विभाग महासम्मेलन व कार्यशाला की तैयारी

जोरों पर हैं ओर इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का

मार्गदशर्न मिलेगा। वहीं इस सम्मेलन में 'साइबर योद्धाओं द्वारा विजय

संकल्प शंखनाद का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इस

सम्मेलन को सफल बनाने के लिये शहर व देहात के मंडल संयोजक व विधानसभा

प्रभारी, कार्यकारणी सदस्य व जिला कार्यकारणी सदस्य तथा मोर्चा से आईटी

विभाग के संयोजक व उनके पदाधिकारियों को इस सम्मेलन में आवश्यक रूप से

शामिल होने के लिये विशेष निर्देश दिये गये हैं। इस कार्यशाला को सफल

बनाने के लिये आईटी विभाग की बीकानेर संभाग में  तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। वहीं भाजपा आईटी सैल के कार्यकर्ता पूरे उत्साह व जोश में है।

फोटो:- भाजपा आईटी सैल श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर में 12 दिवसीय राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन



श्रीगंगानगर न्यूज -16-7-2018

'राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में दूसरे दिन भी पहुंचे अलग-अलग राज्यों से किन्नर'

श्रीगंगानगर। पदमपुर रोड स्थित ग्रीन वैली रिसोर्ट में दूसरे दिन भी अखिल

भारतीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से पहुंच रहे किन्नरों का ग्रीन वैली

में स्वागत सत्कार किया गया। हालांकि इस सम्मेलन में देशभर से दो हजार से

अधिक किन्नर समुदायों के पहुचने की संभावना हैं।

वहीं श्रीगंगानगर में जम्मू कश्मीर की हाजी मियां शायरा गद्दीनशीन के

नेतृत्व में हो रहे इस 12 दिवसीय आयोजन में हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम

होंगे, जिनमें किन्नरों के साथ-साथ आम जनता की भी सहयोगात्मक भागीदारी

रहेगी। हालांकि सम्मेलन की शुरूआत रविवार को भाजपा नेता जुगल डुमरा ने

रिबन काट कर की। वहीं सम्मेलन की संयोजक हाजी मियां सायरा ने बताया कि 18

जुलाई को भव्य कलश यात्रा किन्नरों द्वारा निकाली जायेगी, जिसमें पूरे

शहर में लोग जगह-जगह इस कलश यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके अलावा किन्नर

रामप्यारी की गद्दी पर वारिस के रूप में गद्दीनशीनी का कार्यक्रम भी

होगा। जिसमें श्रीगंगानगर के पप्पू हाजी को गद्दीनशीन किया जायेगा। इस

अवसर पर ग्रीन वैली में 3 बड़े वाटर प्रूफ टेंट लगाये गये हैं इसके अलावा

2 कंडीशन हॉल में भी किन्नरों के ठहरने की शानदार व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को शहरभर के गणमान्य लोगों का इस आयोजन में

सामूहिक भोज का भी कार्यक्रम रखा गया है । देश भर से आये किन्नर

श्रीगंगानगर में हो रहे इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है और किन्नरों

का लगातार श्रीगंगानगर पहुंचना जारी है।

कार्यक्रम में गौरी माई ने बताया कि दस दिन चलने वाले इस किन्नर सम्मेलन

में किन्नर समाज देश और समाज की खुशहाली के लिए कामना करता है, जिससे देश

के बच्चे स्वस्थ रहें उन्हें रोजगार मिलें और सभी आगे बढ़ें। इस दौरान

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा किन्नर समाज में फैली

अशिक्षा का कलंक मिटाने पर जोर दिया जायेगा। इस मौके पर महासभा के प्रधान

हाजी मियां सायरा, सुनीता हाजी, सीतो हाजी, गौरी माई व पूजा माई,

प्रवक्ता मनीष गर्ग, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकान्त शर्मा सहित काफी

संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब हैं कि ग्रीन वैली रिसोर्ट

से 18 जुलाई को सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी। जो शहर के मुख्य

मुख्य मार्गों व इंद्रा चौक स्थित कमला माई के घर से होते हुए वापस

रिसोर्ट में संपन्न होगी। इसके बाद शाम को विधि-विधान के साथ पूजा होगी।

इसी कड़ी में कमला माई की गद्दी पप्पू माई को सौंपी जायेगी। इसके लिए

समाज की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। महासम्मेलन में

देशभर से 2 हजार से ज्यादा किन्नर शामिल होने के लिए श्रीगंगानगर पहुंच

रहे हैं। इसमें पंजाब, जम्मू, कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों

से किन्नरों के आने का सिलसिला जारी है।

अधिस्वीकृत पत्रकारों को रेल रियायती टिकट आनलाइन करने की मांग

श्रीगंगानगर, 16 जुलाई 2018.

अधीस्वीकृत पत्रकारों को रेल यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत की टिकट आॅनलाईन सिस्टम से शुरू किये जाने की मांग की है। 

जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य व जिला अधीस्वीकृत स्वतंत्र पत्राकार संघ के महासचिव श्री भीम शर्मा ने शनिवार को केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के समक्ष चर्चा के दौरान यह मुद्दा रखा। श्री शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि लम्बा समय हो गया है, जब रेल बजट में पत्रकारों को आॅनलाईन टिकट बनाने की सुविधा देने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक पत्रकारों को कोई राहत नही मिली। पत्रकारों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत की रियायत की टिकट बनवाने के लिये रेलवे के आरक्षण काउंटर पर जाना पड़ता है। केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही रेलमंत्री से मिलकर इस संबंध में चर्चा कर राहत दिलवाने का प्रयास करेगें। 


रविवार, 15 जुलाई 2018

राज्यमंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी का 5 दिवसीय दौरा



^  करणीदानसिंह राजपूत ^


श्रीगंगानगर, 15 जुलाई 2018.

 खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी पांच दिवसीय दौरे पर 16 जुलाई 2018 सोमवार को गुलाबेवाला (श्रीगंगानगर) पहुंचेंगे।


श्री टीटी 15 जुलाई 2018 रविवार को जयपुर से रात्रि 9.30 बजे रेल द्वारा प्रस्थान कर 16 जुलाई 2018 को प्रातः 7.45 बजे सूरतगढ पहुंचकर प्रातः 8 बजे सूरतगढ से प्रस्थान कर 9.15 बजे 52 जीजी (गुलाबेवाला) पहुंचेंगे। श्री टीटी प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 2डब्ल्यू गुरूसर में, 11 बजे ग्राम पंचायत धरंगावाली में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 20 बीबी द्धितीय में, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत 11 ईईए में, 2.30 बजे ग्राम पंचायत 23 बीबी के अटल सेवा केन्द्र में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तथा रात्रि विश्राम  गुलाबेवाला में करेंगे। 17 जुलाई को गुलाबेवाला में 8.30 बजे से 9.15 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात  प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत मोहलां में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत बडिंगा में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 48 जीजी में तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत चिट्टाबूटर (5केके) में किसान ऋण माफी व ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम गुलाबेवाला में करेंगे।


श्री टीटी 18 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे 9.15 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 6 वीं धनूर में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत माझीवाला में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत 16 बीबी में, तथा दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत घमूडवाली के अटल सेवा केन्द्र में किसान ऋण माफी माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रा वितरित करेंगे। 19 जुलाई को प्रात 8.30 बजे से 9.15 बजे तक गुलाबेवाला में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत 2 वीं में, 11.30 बजे ग्राम पंचायत अरायण में, 12.30 बजे ग्राम पंचायत9 एफए में, दोपहर 1.30 बजे ग्राम पंचायत चानणा में 2.30 बजे ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा में तथा 3.30 बजे ग्राम पंचायत 83 एनएनपी (जलौकी) के अटल सेवा केन्द्र में किसान के ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसी प्रकार 20 जुलाई 2018 को गांव गुलाबेवाला में प्रातः 8.30 बजे 9.15 बजे तक जनसुवाई करेंगे तथा प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत फूसेवाला में, 11.30 बजे 1 पीएस में एवं दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत मांझूवास में किसान ऋण माफी कार्यक्रम में भाग लेंगे व किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। 

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

दिल्ली चीफ सेक्रेटरी को हाईकोर्ट से झटका, विधानसभा समिति के सामने पेश होना होगा



* जस्टिस विभू बाखरू की बेंच ने मुख्य सचिव समेत तीनों अफसरों को हिदायत दी कि अगर वो समिति के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर आवमानना की कार्यवाही शुरू हो सकती है। *

दिल्ली के मुख्य सचिव अंजू प्रकाश।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंजू प्रकाश एवं दो अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (13 जुलाई) को झटका देते हुए विधान सभा की समिति के सामने पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली विधान सभा की प्रश्न एवं उत्तर और प्रिविलेज कमेटी ने इन अधिकारियों को पेश होने का नोटिस दिया था लेकिन इन अधिकारियों ने कमेटी के सामने पेश होने की बजाय उस आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्य सचिव अंजू प्रकाश के अलावा दो अन्य अधिकारियों में सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार जे बी सिंह और दिल्ली शहरी आश्रय कल्याण बोर्ड के सीईओ शूरवीर सिंह शामिल हैं।

जस्टिस विभू बाखरू की बेंच ने मुख्य सचिव समेत तीनों अफसरों को हिदायत दी कि अगर वो समिति के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर आवमानना की कार्यवाही शुरू हो सकती है। कोर्ट ने कहा कि आप अधिकारी हैं, इसलिए समिति के सामने पेश होना होगा और उनके सवालों का जवाब देना होगा। कोर्ट में दिल्ली विधान सभा एवं विधान सभा अध्यक्ष की तरफ से पेश वकील ने कहा था कि ये अफसर न तो समिति के सामने पेश हो रहे हैं और न ही समिति द्वारा मांगी गई सूचनाओं पर कोई जवाब दे रहे हैं। इससे पहले हाईकोर्ट ने 9 मार्च को विधान सभा की समिति से कहा था कि इन अफसरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे। कोर्ट के इस फैसले की आड़ में अधिकारी समिति के सामने पेश नहीं हो रहे थे।

संबंधित खबरें

दिल्ली: पुलिस की किरकिरी, दारोगा को वॉशरूम में बंद करके भाग गया अपराधी

16 December Rape Case Verdict: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 3 गुनहगारों की फांसी बरकरार

दिल्ली: सामने आया परिवार के 11 लोगों की खुदकुशी से ठीक पहले का फुटेज, 11 डायरियों का ब्यौरा

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रपति का फैसला पलटा, आप के 20 विधायकों की सदस्यता बहाल

कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा, “यह इस अदालत का निर्देश है कि आपको विधान सभा की समिति के सामने पेश होना पड़ेगा। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उनके (समिति) बारे में भूल जाइए, यह अदालत ही आपके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करेगी।” बता दें कि अंजू प्रकाश इस साल तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने आप के विधायकों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल मुख्य आरोपी  बनाए गए थे।

साभार जनसत्ता ओन लाईन 13-7-2018.

सांसद निहालचंद व विधायक राजेंद्र भादू कैसा बनाना चाहते हैं सूरतगढ़ स्टेशन: उन्हीं की जबानी


- करणीदानसिंह राजपूत -

* * बीकानेर-बिलासपुर अंतोदय एक्सप्रेस का सूरतगढ़ में किया भव्य स्वागत

सांसद श्री निहालचंद और विधायक समेत सैंकड़ों लोगों ने किया स्वागत

बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन चलाकर रेल यात्रियों की मांग पूरी की- श्री निहालचंद * *


सूरतगढ 13 जुलाई 2018.

बीकानेर से बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा और सांसद श्री निहालचंद मेघवाल, सूरतगढ़ विधायक श्री राजे्न्द्र सिंह भादू, श्री सुशील श्योराण ने रेल के चालक श्री सुगनाराम मीणा, सहायक लोको पायलट श्री विष्णु स्वामी, गार्ड श्री आर.के.वर्मा एवं सीएलआई श्री मीठालाल मीणा का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। 

                             इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद श्री निहालचंद मेघवाल ने कहा कि इलाके के रेल यात्रा लंबे समय से इस ट्रेन की मांग कर रहे थे। वो आज पूरी हो गई है। इसके अलावा एक महीने के अंदर ही 2 अन्य ट्रेन बीकानेर-नांदेड़ और बीकानेर-कोच्चिवली भी यहां से चलेगी।  सांसद ने कहा कि रेलवे के पास धन की कोई कमी नही है। अकेले सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ रूपए खर्च कर इसे आधुनिक बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्रा में कुल 26 रेलवे स्टेशन आते हैं सभी पर 2 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक खर्च कर आधुनिक बनाया गया है। श्री मेघवाल ने बताया कि सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ की लागत से फूट ओवर ब्रिज शीघ्र ही बनेगा। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ से बिजली की ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे ने 286 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। शीघ्र ही हमारे यहां से ट्रेन बिजली से चलने लगेगी।

                            सूरतगढ़ विधायक श्री राजेन्द्र सिंह भादू ने कहा कि सूरतगढ़ की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां आर्मी व एयरफोर्स स्टेशन होने के साथ-साथ सीमेंट फैक्ट्री, सूरतगढ़ थर्मल, कोचिंग इंस्टीट्यूट इत्यादि है, जहां देशभर से लोग आते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर भी सूरतगढ़ हब बन चुका है। यहां 8 से 10 हजार विधार्थी बाहर के रहते हैं। लिहाजा इस ट्रेन की लंबे समय से आवश्यकता महसूस हो रही थी और रेल यात्रा इसकी मांग भी कर रहे थे, जो आज सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद मेघवाल के प्रयासों से पूरी हो गई है। श्री भादू ने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के ध्येय के साथ काम कर रही है। हवाई यात्रा लालगढ़ से शुरू हो चुकी है। हवाई यात्रा के साथ-साथ रेल, बस इत्यादि सुविधाओं का भी ध्यान दिया जा रहा है। 

                             गौरतलब है कि बीकानेर- बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक है। ये ट्रेन ( 14719 ) प्रत्येक बुधवार को सुबह सवा 7 बजे बीकानेर से रवाना होकर सूरतगढ़ होते हुए सीधे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। यहां से नोहर, भादरा, सादुलपुर जंक्शन, चुरू, रतनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते गुरूवार की रात को बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से ये ट्रेन (14720)प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.25 पर रवाना होगी। 

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती बिरमा देवी, श्री अमित भादू, रेलवे के एडीईएन श्री आनन्द स्वरूप, सीएमआई श्री वेद प्रकाश शर्मा, जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा, श्री सीताराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


यह ब्लॉग खोजें