सोमवार, 23 जुलाई 2018

धर्मपरायणा अमरीदेवी तावणिया का निधन



सूरतगढ 24-7-2018.

करनाणी धर्मशाला के प्रबंधक ओमप्रकाश तावणिया,लक्ष्मी नारायण,संपत एवं महेश की माता धर्मपरायणा श्रीमती अमरीदेवी का 80 वर्ष की आयु में आज 23-7-2018 को करीब पौने चार बजे निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार 24-7-2018 को मुख्य कल्याण भूमि में किया गया। जाएगा। अंतिम यात्रा निवास वार्ड नं 19 से सुबह 10-00 बजे रवाना हुई। परिवार जनों,संबंधियों के अलावा ब्राह्मण समुदाय के इतर समुदायों के गणमान्य,राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता,व्यवसायी आदि अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।

अमरीदेवी और भीमराज तावणिया दोनों ही धर्म को मानने वाले रहे।खासकर हरद्वार तीर्थ करना प्रमुख रहा जहां बीसियों बार गए।

यह ब्लॉग खोजें