* करणीदानसिंह राजपूत *
* आप की डायरी आपने ही लिखी।अब पढ़ने में शर्म कैसी? साढे 4 साल में जो काम किए वह आपने खुद ने ही अपनी डायरी में लिखे खुद को ही पढ़नी है। सन् 2018 के चुनाव में जीते या हारे,सत्ता में रहे या बाहर रहे। चाहे चुनाव नहीं लड़ा लेकिन अब 2023 का चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं। राजनीति करते रहे तो जनता के काम भी कराए होंगे। दूसरों से रिपोर्ट क्यों लिखाई जाए या आशा की जाए। अपनी खुद की रिपोर्ट है पढें और छपवा कर बंटवा भी दें। कोई तोड़ मरोड़ नहीं कर सके। सर्वे कं की रिपोर्ट पर विवाद मगर अपनी डायरी पर तो कोई विवाद नहीं।
👍 जन समस्याओं के कामों को कराने में सदा हाजिर रहे होंगे। साधारण से कार्य निश्चित रूप से आपकी डायरी भरी होगी।
1* शहर गांव की सफाई व्यवस्था। गंदगी कचरे पर कब क्या किया? नगरपालिका ग्राम पंचायत को तो लिखा होगा। प्रतिलिपि होगी रिकॉर्ड में।
सफाई हुई या नहीं हुई? कचरे के ढेर नालियां जाम हैं या साफ?
2* सड़कों पर आठ दस फुट के अतिक्रमण रुकवाए होंगे ताकि आम लोग आराम से चल सकें। सब्जी मंडी में महिलाएं लड़कियां वृद्ध बिना टकराए खरीदारी कर सकें।
3* टूटी सड़कें लगती ठोकरों पर किया काम।
4* स्ट्रीट लाइट पर काम।
5* सीवरेज जहां है वहां का काम।
6* पट्टे बनवाने कितने लोगों असहाय विधवाओं वृद्धों के साथ गये। उनके काम करवाए।
7* नगरपालिका पंचायत में किसी का काम करवाया हो। परिवार कार्ड बनवाने या वृद्धावस्था पेंशन आदि का काम।
8* पेय जल वितरण पर सही रूप में पानी मिला होगा।
9*सार्वजनिक महापुरुषों के नाम पार्कों पर हरियाली होने गंदगी गंदा पानी पर काम। पार्क दर्शनीय घूमने टहलने वाले बनवाऐ होंगे।
10* पार्कों पर किसी का अतिक्रमण नहीं होने दिया होगा। अतिक्रमण हटवाए होंगे।
11* चिकित्सालयों में सब ठीक ठाक रहे। किया होगा दिन रात काम।
12* संभाला होगा आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सालय।
13*नशे पर और नशे से होने वाली मौतों पर तो काम जरूर किया होगा। छात्रों में बढ रहे नशे को रोकने के लिए पीजी हास्टलों पर पुलिस कार्य पर नजर रखी होगी।
14* अतिक्रमण और कालोनियों के फर्जी वाड़े पर काम । बोले होंगे। प्रशासन को लिखा भी होगा। गरीबों के टूटते घरों पर बोले या चुपचाप देखते रहे।
15* तालाबों के अतिक्रमण पर आपका काम।
16* बिजली कट और टेक्नीशियन फील्ड स्टाफ दफ्तर में बाबु या कम्प्यूटर पर। चुप रहे या काम किया।
17* निजी शिक्षण संस्थाओं में फीस आदि पर कभी बोले।
18* शहर में घूमते निराश्रित पशु और गौवंश पर क्या किया?
19* बसों बस अड्डों,ग्रामीण बसों पर सुविधा के लिए कुछ बोले।
20* फसलों की सरकारी खरीद की समस्याओं पर क्या किया? फसलों पर मौसमी आपदाओं में किसानों के साथ या चुप्पी।
21* सिंचाई व्यवस्था पर काम।
22* विभागों में जनता के काम करवाए?
23* रेल किराए,वरिष्ठ नागरिकों की रियायती यात्रा शुरू कराने पर आपकी स्थिति।
24*रसोई गैस की कीमत पर आंदोलन संघर्ष।
25*अशुद्ध खाद्य सामग्री रुकवाने पर कार्य।
26* शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य से पढाई प्रभावित होने बाबत सरकार को लिखा। शिक्षकों के साथ खड़े हुए।
27* सार्वजनिक टायलेट महिला टायलेट पर कितना काम करवाया।
28* भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कभी किसी को रंगे हाथों पकड़वाने में पुलिस, एसीबी की मदद या उनको शिकायत की।
29* निर्माण कार्यों पर नजर रखी या गलत होने दिया।
30* और कोई कार्य किए हों। समाजसेवा के।
👍 समझ लें कि यह परीक्षा का परचा है। 25 प्रश्न के उत्तर जरूरी। हर प्रश्न के 4 अंक। यदि 75 से अधिक तो टिकट दावेदारी के हकदार।
* स्वयं की लिखी डायरी पढें अपने मित्रों समर्थकों को पढाएं। छपवा कर बंटवाएं। यह है सर्वे सही और कोई विवाद नहीं।
* काम ही नहीं किया होगा तो डायरी के पन्ने कोरा कागज होंगे। सर्वे कंपनियां जनता से पूछेंगी। वहां आपका काम बोलेगा नाम बोलेगा।
काम नहीं किया तो आप और आपके समर्थक सर्वे रिपोर्ट्स को झूठी बताते रहें। लेकिन सच्च तो आपकी डायरी है जो आपने स्वयं ने ही लिखी जो झूठी नहीं हो सकती।०0०
30 जून 2023.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
*****
प्रकाशन की अनुमति।
******
* करणी दान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जून 2023.
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से चुनाव संबंधी बी एल ओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और उपखंड अधिकारी के नोटिस का जवाब दिया गया। बीएलओ लगे हुए हर शिक्षक ने अपने अलग-अलग जवाब दिए और बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग उन्होंने लिखा है कि धारा 27 ए मैं स्पष्ट है कि यह बीएलओ का कार्य शैक्षणिक कार्य नहीं है। शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में ही लगाया जा सकता है। शिक्षकों ने कहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। पूरे राजस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों को बीएलओ पद से मुक्त करने की मांग के लिए आंदोलन छेड़ रखा है।०0०
* करणी दान सिंह राजपूत *
सूरतगढ़ विधानसभा सीट लगातार 2013 और 18 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से अब वर्तमान में 2023 के चुनाव के लिए जबरदस्त घमासान दोनों पार्टियों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में चर्चित हो रहा है।
सूरतगढ़ सीट पर सर्वे होने और उसमें इन नामों से पूछताछ हुई शहर और गांव में वे नाम भी चर्चा में आ रहे हैं।
* भारतीय जनता पार्टी में सीट के लिए जबरदस्त कशमकश है। प्रत्याशियों की संख्या संख्या सर्वाधिक है। भारतीय जनता पार्टी के जो नाम सर्वे में सुने जा रहे हैं जिनके नाम से सर्वे हुआ है।* उनमें वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,नए चेहरों में नरेंद्र घिंटाला, विजेंद्र सिंह,मोहन पूनिया पेपसिंह राठौड़, सुभाष गुप्ता और आरती शर्मा के नाम हैं।
कांग्रेस पार्टी में पहले चुनाव लड़ चुके हनुमान मील, पंचायत समिति के प्रधान हजारी राम मील, डूंगरराम गेदर, बलराम वर्मा और परमजीत सिंह रंधावा के नाम चर्चा में है जिन पर सर्वे हुआ है।
* बहुजन समाज पार्टी के केवल एक महेंद्रसिंह भादू का नाम से पूछा गया।
* एक और सर्वे में भाजपा के बहुत सीमित नाम आ रहे हैं। इनमें राजेंद्र सिंह भादू नए चेहरे में नरेंद्र घिंटाला और आरती शर्मा का नाम है। भारतीय जनता पार्टी के इन सर्वे में देखा जाए तो राजेंद्र सिंह भादू नरेंद्र घिंटाला आरती शर्मा का नाम हर एक में आ रहा है।
* लोगों ने सर्वे करने वालों को क्या बताया है यह भी कुछ कुछ मालूम पड़ रहा है। वर्तमान विधायक को पसंद किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है इस पर व्यापक पूछताछ हुई है। लोगों ने नए चेहरे नए नाम की पसंद अधिक बताई है।
👍 भारतीय जनता पार्टी में अधिक कशमकश चल रही है जिसमें राजेंद्र भादू,नरेन्द्र घिंटाला और आरती शर्मा को अधिक बताया गया है। इन तीनों में भी राजेंद्र भादू और नरेन्द्र घिंटाला के नाम प्रमुखता में सुने गये हैं।
👍 कांग्रेस पार्टी में जनता के बीच यह माना जा रहा है कि हनुमान मील को टिकट फिर से मिलेगी। पार्टियों में अमूमन एक हार पर टिकट काटी नहीं जाती। लेकिन डुंगरराम गेदर का नाम जन चर्चा में अधिक हो रहा है।
👍 राजस्थान में टिकटें किन को देनी है और नहीं देनी है इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय भाजपा और कांग्रेस में नहीं हुआ है।
👍👍 चुनाव तक सर्वे में और नामों पर भी पूछताछ हो सकती है।
👍👍👍 भाजपा और कांग्रेस में अनेक टिकटार्थी हैं जिनके नाम हैं मगर उनके नाम से पूछा नहीं गया। चुनाव तक सर्वे पूछताछ और अधिक गंभीर होगी। ०0०
****
* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान में 19 जिलों की घोषणा होने के बाद चल रहे आंदोलन व मांगो से कुछ और जिलों की घोषणा की संभावना की राजनीतिक हलचल तेज है। सूरतगढ़ के जिला बनाने के चांस अधिक हैं।
सूरतगढ़ को जिला बनाने का दबाव सर्वाधिक है। शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा यह प्रतिनिधि के रूप में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोमवार 26 जून को भेंट कर वार्तालाप के लिए मांग हुई है। गुरुशरण छाबड़ा के पुत्र पूजा छाबड़ा के पति गौरव छाबड़ा ने प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री से बात करते हुए आग्रह किया है कि सहमति पत्र के अनुसार बातचीत करने का समय निर्धारित किया जाए। पूजा छाबड़ा के जिला बनने तक अन्न त्याग और भीषण गर्मी में गांवों में भ्रमण किए जाने की संपूर्ण स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।सूचना है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री देवाराम को नोट करवाया गया है। मुख्यमंत्री के पास में इन दिनों व्यस्तता के कारण समय नहीं है।
पूजा छाबड़ा के आमरण अनशन 21 मार्च शुरू से स्थगित कराने के दिन 3 अप्रैल को सहमति लिखित में हुई थी। उसके बाद में निरंतर प्रयास हो रहे हैं। पूजा छाबड़ा और प्रतिनिधिमंडल 3 मई को सीएमओ में आरती डोगरा से मिलकर सारी बात और सत्य रख चुके हैं। शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने 2 मई को जिला जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष श्री राम लुभाया से बात करके और संपूर्ण तथ्य सहित एक मांग पत्र दिया था उस मांग पत्र को यहां प्रस्तुत कर रहे हैं। इसके साथ काफी रिकॉर्ड भी पत्र के साथ प्रस्तुत किया गया था।
पूजा छाबड़ा ने सूरतगढ़ को जिला घोषित कराने के लिए दबाव बना रखा है। पूजा का सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग रथ गांवों में पहुंच रहा है तथा पूजा के भाषण हो रहे हैं। यह रथ एक जून से गांवों में पहुंच रहा है।
👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के आंदोलन को 28 जून को 100 दिन पूर्ण होंगे। अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने 28 जून को 11 बजे उपखंड कार्यालय पर पहुंचने की अपील लोगों से की है। यह धरना महाराणा प्रताप चौक पर चल रहा है। पहले आमरण अनशन से शुरू हुआ था।
👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ क्रांति कारी समिति का धरना नरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है।
विभिन्न रूपों में सरकार पर दबाव दिया जा रहा है। सूरतगढ़ के जिला बनाए जाने के चांस सर्वाधिक है और हलचल की सूचना है।०0०
*****
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जून 2023.
मानव सेवा समिति की बैठक में पद सृजन हेतु समर्पित पदाधिकारियों का चयन सामूहिक सहमति से किया गया।
* डॉक्टर जितेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष, संजीव मदान महासचिव व मीडिया प्रभारी, विनोद जाखड़ उपाध्यक्ष, देवेन्द्र नारायण शर्मा सह-सचिव और रामचंद्र पेंसिया कोषाध्यक्ष चुने गये। यह चयन आगामी सत्र 2023-24-25 के लिए किया गया।
मीटिंग में गत वर्ष के प्रकल्पों की जानकारी सचिव अजय जैन ने दी। कोषाध्यक्ष श्री शिवम मुंजाल ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। संस्थापक देव चंद दैया ने सभी का विशेष आभार प्रकट किया और अध्यक्ष श्री अशोक मखीजा ने पधारे सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संरक्षक अशोक नागपाल, मनोहर लाल कवातडा, परसराम भाटिया, परमजीत सिंह बेदी, सुभाष चंद्र गुप्ता और बाबुलाल रेगर, पृथ्वीराज जाखड़, मोहन लाल सोनी, श्रीमति शशि मूंदड़ा,कृष्ण कुमार इंदोलिया, डाक्टर दीपक वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।०0०
******
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जून 2023.
एपेक्स क्लब सूरतगढ़ एवं उम्मीद बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में 25 जून को एपेक्स कम्युनिटी हॉल में कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ विशाल छाबड़ा के अनुसार इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाले स्तन एवं बच्चेदानी मुंह (सर्वाइकल) कैंसर के प्रति जागरूक करना थाl
आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर सेंटर, बीकानेर के हेमाटो ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. पंकज टांटिया ने महिलाओं में आमतौर पर स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर होने से पहले लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दीl
स्व स्तन परीक्षण के बारे में भी जानकारी दी एवं स्व परीक्षण किट भी निशुल्क वितरित की गई। सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया गया तथा बच्चों में इस टीकाकरण को लगाने के प्रति जोर दिया l
क्लब अध्यक्ष एपे डॉ राहुल छाबड़ा द्वारा पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया गयाl
संस्था द्वारा अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम के अंत में समय रहते बराबर इलाज लेकर इस बीमारी से निजात पाने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया गयाl।
कार्यक्रम के आयोजन में एपे राजेंद्र बाबू मिश्रा, एपे आनंद जैन, एपे अशोक धमीजा, एपे डॉ टी एल अरोड़ा,एपे डॉ के एल बंसल, एपे राजाराम बिनावरा, एपे मनोहर शर्मा, एपे सुरेंद्र चोपड़ा, एपे डॉ सुमित सियाग, एपे गिरधारी शर्मा,एपे गौरव शर्मा, रमेश माथुर एवं सूरतगढ़ की अन्य संस्थाओं का सहयोग रहा।०0०
******
* करणीदानसिंह राजपूत *
छब्बीस जून को हर साल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह माना जा सकता है कि सामाजिक संस्थाओ समुदायों और देशों की सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का अंत हो सकता है।
👍नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के होने का मालुम पड़े और आसपास कोई गतिविधि होती हो तो सामाजिक सेवा मानते हुए
पुलिस को चुपचाप सूचना अवश्य दें और आवश्यक समझें तो पुलिस अधिकारी से भेंट कर गुप्त रूप से बताएं,लेकिन यह कर्तव्य निभाएं जरूर।
* यह एक संयुक्त राष्ट्र अवलोकन है , जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। इस दिन महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहता है नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ वकालत करना।
यह 1989 से प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता रहा है।
* 26 जून की तारीख गुआंग्डोंग के हुमेन में लिन ज़ेक्सू के अफीम व्यापार को खत्म करने की याद दिलाती है।
*यह घटना 25 जून 1839 को चीन में प्रथम अफीम युद्ध के कुछ दिन पहले हुई थी।
* संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अवलोकन की स्थापना की।
*26 जून 1987 को वियना में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यह सिफारिश की गई थी कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मनाने के लिए एक वार्षिक दिवस मनाया जाना चाहिए।
*अवैध तस्करी के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सक्रिय अभियान के बावजूद, दोनों का फलना-फूलना जारी है।
*संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट में कहा गया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से होने वाला राजस्व 300 बिलियन डॉलर है।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अभियान, रैलियां और पोस्टर बनाना समुदाय को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने में शामिल करने के सबसे आम तरीके हैं।
इस दिन वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के आँकड़ों पर भी चर्चा की जाती है ताकि सरकारों को तथ्यों और व्यावहारिक समाधान प्रदान किए जा सकें कि मुद्दों को कैसे दूर किया जाए।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग से प्रभावित लोगों को साक्ष्य-आधारित रोकथाम, उपचार और देखभाल की पेशकश भी की जाती है।
समुदायों और सरकारों के प्रयासों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के अंत की कल्पना की जा सकती है।
* 26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग व तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर कुछ सहयोग हम भी करें ताकि हमारे आसपास का जीवन स्वस्थ रह सके।०0०
********
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जून 2023.
श्रीगंगानगर जिला मनरेगा लोकपाल अनिल धानुका ने 25 जून को ग्राम पंचायत 1 पीएस व ग्राम पंचायत 20 बी बी में मनरेगा कार्यों एवं सामाजिक अंकेक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में 1 पीएस में ग्राम विकास अधिकारी राजीव शर्मा मौके पर अनुपस्थित पाए गए। मस्टरोल में कांट छांट पाई गई, जी आर पी व बी आर पी उपस्थिति रजिस्टर नहीं पाया गया व निरीक्षण पंजिका भी नही पाई गई, स्टॉक रजिस्टर पूर्ण रूप से तैयार नहीं था।
निरीक्षण के दौरान जी आर पी व बी आर पी ने बताया कि कार्यालय की तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है। परिसंपत्ति एम बी और वर्क रजिस्टर नहीं दिया है व आने जाने के लिए किसी भी प्रकार के साधन की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से पी एम ए वाई, मनरेगा आदि भौतिक सत्यापन करने में दिक्कत आती है। पंचायत द्वारा 19/06/23 तक का रिकॉर्ड पूरा नहीं दिया गया है और अन्य रिकॉर्ड व दस्तावेज भी समय पर उपलब्ध नहीं करवाते है।
पूर्ण तर्क सुनवाई के बाद लोकपाल अनिल धानूका ने एलडीसी महेंद्र पाल को पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध करवाने व टीम का पूर्ण सहयोग करने के लिए पाबंद किया व 15 दिन के अंदर पूर्ण रिकॉर्ड व दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए भी पाबंद किया व निरीक्षण के दौरान पाई गई सामान्य कमियों को दुरुस्त करने के लिए ग्राम पंचायत के LDC को निर्देशित किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत में रिकॉर्ड संधारण को लेकर ग्राम विकास अधिकारी एवम् कनिष्ठ सहायक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए ।लोकपाल ने मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर नरेगा श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की तथा उपस्थिति का मेट के पास मौके पर मौजूद मस्टरोल से मिलान किया नरेगा श्रमिकों द्वारा किया जा रहा कार्य संतोषजनक पाया गया तथा मेट के पास मौके पर फर्स्ट एड किट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए फर्स्ट एड किट हमेशा अपने पास रखने के लिए निर्देशित किया।०0०