सूरतगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की गंगानगर चौकी ने मील के थर्मल टी पोईंट पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 15 पर बनाए गए विशाल होटल एवं रेस्टोंरेंट का रिकार्ड राजस्व तहसील से लेकर जाँच शुरू कर दी है।
कृषि भूमि पर होटल अवैध रूप से बनाए जाने की शिकायत है। कृषि भूमि का भू उपयोग परिवर्तन कराना था लेकिन मील के सत्ता में होने के वक्त बिना नियम पूरे किए होटल बनाया गया। राजस्व विभाग का कोई अधिकारी पटवारी,तहसीलदार,उपखंड अधिकारी आदि ने खबरें छपती रहने के बावजूद वहां देखने की और जाँच करने की आवश्यकता नहीं समझी। इसकी शिकायत विभिन्न स्तरों पर हुई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में इसकी शिकायत वरिष्ठ वकील स.हरचंदसिंह सिद्धु की ओर की गई थी। इस शिकायत पर रिकार्ड लिया गया है व प्राईमरी स्तर पर जाँच शुरू की गई है।
इस जांच में शिकायत प्रमाणित होने व सरकार को राजस्व की हानि पहुंचने का साबित होने पर मुकद्दमा दर्ज हो सकता है।