सोमवार, 29 मार्च 2021
गुरुवार, 25 मार्च 2021
सूरतगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार सेखसरिया और कार्यकारिणी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 मार्च 2021.
सूरतगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश कुमार सेखसरिया और कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
व्यापार मंडल में उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद सिंगला,सचिव मनोज सोमानी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र साईं,सह सचिव दीपक कुमार चुने गए।
निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश सरावगी ने 24 मार्च 2021 को यह घोषणा की। सरावगी ने बताया कि सभी पदों पर एक एक नामांकन ही था इसलिए मतदान आदि की आवश्यकता नहीं हुई।
👌 व्यापारियों ने सर्वसम्मति का मानस बना लिया था इसलिए सभी पदों पर एक एक ही नामांकन हुआ।
महेशकुमार सेखसरिया ने कहा है कि व्यापारियों के हित में व्यापारियों के साथ रहते कार्य करेंगे।
महेशकुमार सेखसरिया वर्तमान में कल्याण भूमि प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं। पूर्व में भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष और श्री गौशाला सूरतगढ़ के अध्यक्ष रह चुके हैं। समाजसेवा में लोकप्रिय व्यक्ति हैं।
वर्तमान अध्यक्ष दीपक भाटिया और कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक है। यह कार्यकारिणी भी लोकप्रिय रही है। 00
********
बुधवार, 24 मार्च 2021
शहीद दिवस पर भगतसिंह क्लब के रक्तदान शिविर में बहुत उत्साह रहा- पूरी रिपोर्ट
* करणीदानसिंह राजपूत *
23 मार्च 2021.
शहीद दिवस भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस 23 मार्च पर भगत सिंह क्लब सूरतगढ़ की ओर से अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में अच्छे उत्साह की प्रेरणा से 215 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षक प्रवीण भाटिया,डॉक्टर हरविंदर कौर होम्योपैथी चिकित्सालय प्रभारी, व भरत भादू ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के संजय बैद, समाजसेवी रमेशचंद्र माथुर,सूरतगढ़ सिटी थाना के थाना अधिकारी सीआई रामकुमार लेघा, एसआई धर्मेंद्र सिंह, भरत भादू भीम नोखवाल सूर्य ढाका मानवेंद्र सिंह शिव वर्मा मुकुल चौधरी आदि ने भाग लिया। शहीद भगत सिंह डिफेंस एकेडमी एवरग्रीन डिफेंस एकेडमी सूरतगढ़ का भी इसमें सहयोग रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के गुरशिंदर सिंह,विकि तावनिया,हरमन पिलानिया,कमलेश शर्मा,सागर स्वामी,प्रमोद राजपूत आदि बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।00
************************************
(वैवाहिक विज्ञापन)
--------------------------------------
^ वधू चाहिए. राजपूत.^
* बैस गोत्र राजपूत 48 वर्षीय स्मार्ट अविवाहित के लिए वधू चाहिए। हनुमानगढ़ गंगानगर जिले के आसपास की हो तो प्राथमिकता। पिता सेवानिवृत्त। माता पिता सहित छोटा पूर्ण शाकाहारी परिवार। हनुमानगढ़ में डेकोरेशन का व्यवसाय.
संपर्क- 9414381356.
************************************
************************************
^ राजपूत मांगलिक वधु चाहिए ^
*पड़िहार राजपूत मांगलिक युवक 22 वर्षीय,12 वीं उतीर्ण आगे अध्ययनरत के लिए मांगलिक वधु चाहिए. स्वयं का मकान,पुराने यूपी बेस्ड,बीकानेर वासी।
संपर्क- 94132 32660
***********************************
मंगलवार, 23 मार्च 2021
💐 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान संपूर्ण भारत का सम्मान होगा* आह्वान- करणीदानसिंह राजपूत.
शहीदों और क्रांतिकारियों की
कुर्बानियों पर सरकार और
आपके शब्द भाषण मौखिक कागजी
जरूरत पर बहाते मगरमच्छी आंसू।
मोदी जी मैं तुम्हारा एक बड़ा
समर्थक तो हो सकता हूं पर
चापलूस नहीं हो सकता।
क्योंकि चापलूस प्रशंसा करता है
लेकिन वह सच्च नहीं बता सकता।
इंदिरा के आपातकाल का विरोधी
सब कुछ नहीं तो बहुत कुछ कुर्बान
करने वाला मैं इतना तो समझता हूं
आपके भाषण आंसू सच्चे होते तो
आपातकाल के क्रांतिकारियों का
मौखिक कागजी नहीं सच्चा सम्मान होता।
भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की शहादत
के इस महान दिवस पर एक सवाल है
मोदी जी आपसे और आपकी सरकार से,
आपातकाल के लोकतंत्र सेनानियों पर
सच्च कब बोलोगे जो इतिहास बने।
आपातकाल के क्रातिकारियों का
एक एक शब्द सच्चा इतिहास है
सम्मान रोके रखना बड़प्पन नहीं
सम्मान प्रदान करना महानता होगा
यही संपूर्ण भारत का सम्मान होगा।
- 23 मार्च 2021.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,चं
आपातकाल जेलयात्री.
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356.
*******
गुरुवार, 18 मार्च 2021
राजस्थानी मोट्यार परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित - राजस्थानी भाषा आंदोलन को गति मिलेगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 18 मार्च 2021.
राजस्थानी भाषा आंदोलन को गति देने की दृष्टि से राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष शिवदान सिंह जोलावास ने प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की घोषणा की है । जोलावास के अनुसार
*कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेहता जयपुर ,
*प्रदेश महामंत्री प्रह्लाद सिंह झोरड़ा नागौर , *उपाध्यक्ष जगदीश मेघवाल जोधपुर,महेश चारण झुंझुनू , सुमन शेखावत बीकानेर, अमरीश वर्धन जयपुर,डाःहरिराम बिश्नोई बीकानेर,
* प्रदेश सह सचिव मगराज मेघवाल बाड़मेर , प्रशांत जैन बीकानेर,हरप्रीत सिंह कोटा , कानाराम सिंघल जालौर , अनुज गोदारा हनुमानगढ़।
^ प्रदेश महिला मोर्चा^
प्रभारी के रूप में सीमा राठौड़ झुंझुनू ,
सह प्रभारी तरनीजा मोहन राठौड़ जोधपुर
* सोशल मीडिया प्रभारी महावीर मूंड चूरु, सोशल मीडिया सह प्रभारी भाव्यांश मेवाड़ उदयपुर, नवल शर्मा श्रीगंगानगर, कुलदीप सिंह राजपुरोहित चूरू।
* बीकानेर संभाग अध्यक्ष भारत दान चारण बीकानेर,
महामंत्री रघुवीर मेव हनुमानगढ़,
* उदयपुर संभाग अध्यक्ष राहुल सिंह भाटी।
उदयपुर,महामंत्री दत्तात्रेय मेहता डूंगरपुर।
^ अजमेर संभाग अध्यक्ष अजय मीणा अजमेर।
* जयपुर संभाग अध्यक्ष सांवरमल कुमावत दौसा।
* भरतपुर संभाग अध्यक्ष पंकज सिंह जाट भरतपुर,महामंत्री रोहित ललावत सवाई माधोपुर।
* जोधपुर संभाग अध्यक्ष योगेश सुथार जोधपुर ।
* प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता भवानी सिंह टापरवाड़ा अजमेर,सह प्रवक्ता विनोद सारस्वत बीकानेर।
* प्रदेश संयोजक व संरक्षक के रूप में मनोज कुमार स्वामी सूरतगढ़ को नियुक्त किया है ।
यह कार्यकारिणी शिवदान सिंह जॊलावास, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार स्वामी और संरक्षक मनोजकुमार स्वामी ने विचार-विमर्श कर घोषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि इससे राजस्थानी भाषा की मान्यता के आंदोलन को नई गति मिलेगी।
मोट्यार परिषद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में राजस्थान के सभी 33 जिलों से 133 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थानी भाषा को प्रदेश की राजभाषा घोषित करने,प्राथमिक शिक्षा में लागू करने का सर्वसम्मति से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेज दिया है । इन दिनों लगातार बढ़ रही भाषा की गतिविधियों से भाषा प्रेमियों में काफी उत्साह का संचार हुआ है । साथ ही राजस्थान विधान सभा तथा संसद में मामला उठाए जाने से मांग करने वाले जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करने का सिलसिला भी जारी है।00
रविवार, 14 मार्च 2021
सूरतगढ़ में एडीएम तहसीलदार और राजियासर नायबतहसीलदार पद बहुत समय से खाली.रिपोर्ट
* इन 3 पदों का बहुत समय से खाली रहने से सरकार की आलोचना भी हो रही है*
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में प्रशासनिक राजस्व कार्य अधिकारियों के नहीं होने से सभी कार्य और सरकारी योजनाओं पर विकास ठप है।
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग हो रही है लेकिन हालात उपखंड जैसे भी नहीं बचे हैं। सरकार का महत्वपूर्ण विभाग राजस्व प्रशासन माना जाता है जो उच्चाधिकारियों और सचिवालय स्तर की लापरवाही से सूना छोड़ दिया गया है।
* राजनीतिक व्यावसायिक और प्रशासनिक सहित अनेक क्षेत्रों में सूरतगढ़ महत्वपूर्ण स्थान रखता है। श्री गंगानगर जिले का ऐसा महत्वपूर्ण क्षेत्र और कोई नहीं है लेकिन फिर भी यहां का राजस्व प्रशासन पूरा ही अनदेखी का शिकार हो रहा है।
सूरतगढ़ में तीन महत्वपूर्ण पद काफी समय से रिक्त पड़े हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर, राजस्व तहसीलदार और टिब्बा क्षेत्र में जनता को सुविधा देने वाला उप तहसील राजियासर का नायब तहसीलदार पद खाली है।
जिला कलेक्टर श्री गंगानगर, संभागीय आयुक्त, प्रभारी सचिव किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है। इससे आम लोगों के सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकारी योजनाएं भी प्रभावित हो रही है। जिला कलेक्टर हर हफ्ते जिला मुख्यालय पर बैठक करते हैं। जिलाकलेक्टर की ही प्रथम ड्यूटी होती है कि सरकार को सूचित करें।
1- सूरतगढ़ में एडीएम अतिरिक्त जिला कलेक्टर का पद पहले 18 महीने तक रिक्त पड़ा रहा। श्रीगंगानगर के जिला मुख्यालय से एक एडीएम सप्ताह में एक दिन आते और जाते। ऐसे में क्या और कितना काम होता रहा उसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। केवल गिनती के कागजात निकले।
अठारह महीनों की शून्यता के बाद अशोक कुमार मीणा को यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया गया। वे कुछ महीनों तक रहे और उसके बाद उनका स्थानांतरण श्रीगंगानगर कर दिया गया,तब से यह पद लावारिस हालत में छोड़ा गया है। अब जिला मुख्यालय के एक एडीएम को यहां का कार्य सौंपा हुआ है। वे मुख्यालय पर काम करें या सूरतगढ़ आएं?
2- राजस्व तहसीलदार का पद यहां करीब 2 साल से खाली पड़ा है। नायब तहसीलदार कार्य प्रभारी तहसीलदार बने हुए हैं। इतने काल/ समय तक से पद खाली होना आश्चर्यजनक है।
3- सूरतगढ़ टिब्बा क्षेत्र में राजियासर उप तहसील बनाई गई। पहले उसका कार्यालय नहीं था और सूरतगढ़ से ही काम होता रहा। कार्यालय बना तो कुछ समय ही नायबतहसीलदार की ड्यूटी रही। कोई स्थाईत्व नहीं हो पाया जिससे इलाके की ग्रामीण जनता को पूरा लाभ मिल पाता। अब वहां काफी समय से नायब तहसीलदार का पद खाली पड़ा है और काम ठप हैं। सूरतगढ़ में ये तीनों पद बहुत ही महत्वपूर्ण है।
पूर्व विधायक सरदार हरचंद सिंह सिद्धू ने 13 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक महत्वपूर्ण पत्र भिजवाया है जिसमें तीनों पदों को अविलंब भरने की मांग है। यह पत्र 13 मार्च को मेल से मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। अब देखना है कि उच्च स्तरीय कार्रवाई के बाद इन 3 पदों पर कितनी जल्दी नियुक्ति हो पाती हैं। 00
दि. 14 मार्च 2021.
* करणीदानसिंह राजपूत
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़. राजस्थान।
94143 81356.
******
गुरुवार, 11 मार्च 2021
सिगरेट पीने और तंबाकू चबाने से कैसे होता है जीवन कम-धुआं भी करता है बीमार-इसे जरूर पढें.
* करणीदानसिंह राजपूत*
हनुमानगढ़ 10 मार्च 2021.
धूम्रपान है बहुत खतरनाक।
शरीर के लिए खतरनाक है, क्योंकि यह शरीर को आंतरिक रूप से खोखला बना देता है। शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे फेफड़े, हार्ट, कोशिकाओं को प्रभावित करता है। कई जानलेवा बीमारी कैंसर, हार्ट फेल्योर, फेफड़ा संक्रमण को जन्म देता है। एंजाइटी के अलावा मानसिक बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं। धूम्रपान करने वालों को तो नुकसान होता ही है, उनके आसपास रहने वाले (पैसिव स्मोकिंग) को भी सिगरेट का धुआं बीमार बना देता है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने ‘धूम्रपान निषेध दिवस पर आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाने के दौरान कही। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा भी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि कुछ लोग यह सोच कर सिगरेट पीते हैं कि उन्हें इससे फ्रेश महसूस होता है, लेकिन एक सिगरेट पीने से जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं। इसके अलावा एक सिगरेट में चार हजार से अधिक ऐसे केमिकल्स होते हैं, जिससे कैंसर फैलता है। दुनिया में हर छह सेकेंड में एक मौत तंबाकू सेवन के कारण होती है। तंबाकू में कई केमिकल होते हैं, जिनमें निकोटिन प्रमुख है। निकोटिन हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। 70 लाख से ज्यादा लोग दुनियाभर में हर साल तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर व अन्य बीमारियों का शिकार होकर दम तोड़ देते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने कहा कि धूम्रपान तो खतरनाक है ही, लेकिन जो धूम्रपान करने वालों के आसपास जो रहते हैं, उनको भी बहुत खतरा होता है। इससे फेफड़ा प्रभावित होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इस कारण अस्थमा व सीओपीडी की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में धूम्रपान से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। धूम्रपान छोड़ें और स्वस्थ जीवन जीयें।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि हर साल मार्च माह के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है। वर्ष 1984 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को घ्मोकिंग छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। लोग सिगरेट जैसी खतरनाक चीज को अपनी जिंदगी से दूर करें और स्वस्थ जीवन जीयें। 10 लाख से ज्यादा लोग हर साल भारत में धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से मरते हैं। वहीं 2,00,000 से ज्यादा लोग तंबाकू चबाने या इसके अलग-अलग रूपों में सेवन करने से मृत्यु हो जाती है। तंबाकू व धूम्रपान करने वालों की संख्या ज्यादा होने से मुंह व फेफड़ा का कैंसर होने की संभावना सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि जिले में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा गाइडलाइन के अनुसार तम्बाकू विक्रय करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर चालान संबंधी कार्रवाई की जा रही है।
जिला समन्वयक निपेन शर्मा ने बताया कि धूम्रपान से पुरुष व महिलाओं के प्रजनन क्षमता में कमी आती है। जहां पुरुष के शुक्राणुओं और कोशिकाओं की संख्या को नुकसान पहुंचता है, वहीं महिलाओं द्वारा धूम्रपान करने से गर्भस्राव या जन्म देने वाले बच्चे में स्वास्थ्य समस्याएं होने की अधिक संभावना होती है। लगातार सिगरेट पीने से फेफड़े के कैंसर की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। सिगरेट में निकोटीन और अन्य जहरीले रसायन हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देते हैं। इसकी वजह से स्ट्रोक पैरालिसिस, आंशिक अंधापन, बोलने की शक्ति और यहां तक कि मौत का कारण भी हो सकती है। धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों में स्ट्रोक होने की संभावना तीन गुना अधिक होती है।
आज की रैली में एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं ने जिला कलक्ट्रेट परिसर से विभिन्न स्थानों से होते हुए वापिस स्वास्थ्य भवन पहुंची, जहां उन्हें जलपान दिया गया। आज कार्यक्रम में त्रिलोक शर्मा एवं सीएमएचओ कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित थे। 00
************************************
(वैवाहिक विज्ञापन)
--------------------------------------
^ वधू चाहिए. राजपूत.^
* बैस गोत्र राजपूत 48 वर्षीय स्मार्ट अविवाहित के लिए वधू चाहिए। हनुमानगढ़ गंगानगर जिले के आसपास की हो तो प्राथमिकता। पिता सेवानिवृत्त। माता पिता सहित छोटा पूर्ण शाकाहारी परिवार। हनुमानगढ़ में डेकोरेशन का व्यवसाय.
संपर्क- 9414381356.
************************************
************************************
^ राजपूत मांगलिक वधु चाहिए ^
*पड़िहार राजपूत मांगलिक युवक 22 वर्षीय,12 वीं उतीर्ण आगे अध्ययनरत के लिए मांगलिक वधु चाहिए. स्वयं का मकान,पुराने यूपी बेस्ड,बीकानेर वासी।
संपर्क- 94132 32660
***********************************
मंगलवार, 9 मार्च 2021
👌 भारत सरकार का आजादी का अमृत महोत्सव और आपातकाल लोकतंत्र सेनानियों का दयनीय जीवन*
* करणीदानसिंह राजपूत *
आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार पूरे
देश में मनाने जा रही है। यह महोत्सव आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है। यह 12 मार्च 2021 से देशभर में शुरू होगा और 75 सप्ताह तक यानी 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव पर आयोजन के लिए प्रत्येक राज्य में और प्रत्येक जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस 75 सप्ताह तक चलने वाले महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही, युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को जोड़ना है और इस आयोजन को आन्दोलन का रूप देना है।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक 8 मार्च 2021 को आयोजित हुई। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पैनल को संबोधित किया। राज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राजनेताओं, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, मीडिया प्रमुखों,आध्यात्मिक नेताओं, कलाकारों तथा फिल्मों से जुड़े व्यक्तियों, खिलाड़ियों तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों के विख्यात व्यक्तियों सहित राष्ट्रीय समिति के विभिन्न सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।
राष्ट्रीय समिति के जिन सदस्यों ने बैठक में इनपुट तथा सुझाव दिये, उनमें पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा, श्री नवीन पटनायक, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती मीरा कुमार, श्रीमती सुमित्रा महाजन, श्री जे.पी. नड्डा, मौलाना वहीदुद्दीन खान शामिल थे।
* समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को “आजादी का अमृत महोत्सव” की योजना बनाने तथा इसके आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने महोत्सव के क्षेत्र को और विस्तारित करने के लिए अपने सुझाव तथा इनपुट दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी और अधिक बैठकें होंगी तथा आज प्राप्त हुए सुझावों एवं इनपुटों पर विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश धूमधाम और उत्साह के साथ आजादी के 75 वर्ष का समारोह मनाएगा, जो ऐतिहासिक प्रकृति, गौरव और इस अवसर के महत्व के अनुकूल होगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से प्राप्त होने वाले नए विचारों तथा विविध सोचों की सराहना की। उन्होंने आजादी के 75 वर्ष के महोत्सव को भारत के लोगों को समर्पित किया।
** प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष का समारोह एक ऐसा समारोह होना चाहिए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम की भावना, शहीदों को श्रद्धांजलि तथा भारत के निर्माण के उनके संकल्प का अनुभव किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समारोह को सनातन भारत के गौरव की झलकियों तथा आधुनिक भारत की चमक को भी साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समारोह को संतों की आध्यात्मिकता की रोशनी तथा हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और ताकत को भी परिलक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विश्व के सामने इन 75 वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित करेगा तथा अगले 25 वर्षों के लिए हमारे लिए संकल्प करने की एक रूपरेखा भी प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी संकल्प बिना समारोह के सफल नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कोई संकल्प समारोह का रूप ले लेता है तो लाखों लोगों की प्रतिज्ञा और ऊर्जा उसमें जुड़ जाती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों का समारोह 130 करोड़ भारतीयों की भागीदारी के साथ किया जाना है तथा लोगों की यह भागीदारी इस समारोह के मूल में है। इस समारोह में 130 करोड़ देशवासियों की अनुभूतियां, सुझाव तथा सपने शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि 75 वर्षों के समारोह के लिए पांच स्तंभों का निर्णय किया गया है। ये हैं- स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कदम तथा 75 पर संकल्प। इन सभी को 130 करोड़ भारतीयों के विचारों तथा भावनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।
*** प्रधानमंत्री ने कम ज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने तथा लोगों को उनकी कहानियों के बारे में भी बताने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश का हर कोना देश के बेटों और बेटियों की शहादत से भरा हुआ है और उनकी कहानियां देश के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत होंगी। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक वर्ग के योगदान को सामने लाना है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो पीढ़ियों से देश के लिए बहुत महान कार्य कर रहे हैं, उनके योगदान, विचार तथा सोच को राष्ट्रीय प्रयासों के साथ समेकित किये जाने की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक समारोह स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरे करने, ऐसी ऊंचाई पर भारत को पहुंचाने, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी, को लेकर है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश ऐसी चीजें अर्जित कर रहा है, जिसके बारे में कुछ वर्ष पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था। उन्होंने कहा कि यह समारोह भारत के ऐतिहासिक गौरव के अनुरूप होगा।
लोकतंत्र सेनानियों, देश की आजादी के बाद लोकतंत्र इतिहास में आपातकाल लगाया तब देश की आजादी, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए अपने परिवार व्यावसाय,नौकरियों को छोड़ कर लाखों लोग निकल पड़े। दमनचक्र में पिसे। वे देश के साथ खड़े थे लेकिन उनके साथ कौन खड़ा है? न सरकार, न कोई नेता न कोई संगठन साथ दे रहा है। प्रधानमंत्री गृहमंत्री के यहां से तो 7 सालों में एक पत्र का उत्तर तक नहीं आया। उनकी और सरकार की ईच्छा क्या है? इसका संकेत तक नहीं मिला।
आपातकाल 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक का यह क्रांतिकारी इतिहास में और महोत्सव में शामिल होने से रह जाएगा। जब हमारी सरकार ही आपातकाल और आपातकाल के लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को दूर रखेगी तो अन्य कौन सहेजेगा? आपातकाल के लोककतंत्र रक्षकों की वृद्धावस्था है और 60 वर्ष से ऊपर 75,80,85 और अधिक उम्र में पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह व अन्य प्रमुख जन एक एक अंश से परिचित हैं और उनकी चुप्पी सभी को पीड़ित कर रही है। यह पीड़ा अपने कहे जाने वाले राज में हो तो अधिक महसूस होती है, आपातकाल के अत्याचारों से अधिक महसूस होती है।
* भारत सरकार जिन दलों के संगठन से बनी है उसमें भाजपा सबसे बड़ा दल है। इस बड़े दल के प्रमुख और अन्य नेताओं को नैतिक दायित्व भूलना नहीं चाहिए। आपातकाल में लोकतंत्र को बचाने वालों में माना जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से अलग अलग विचारधारा होते हुए भी 36 या 38 संगठनों ने अपनी आहुतियां दी थी। भाजपा के अलावा भी संगठन हैं उनके नेताओं को भी इस बारे में आगे आना चाहिए। अनुनय, विनय,प्रार्थना, आग्रह पिछले 7 सालों में बहुत हो चुके हैं।
अब पढ कर चुप रहने का समय नहीं है। जो सेनानी करें वे ही आगे बढें और सत्ता के हर भागीदार को बतादें कि जो नुकसान होगा वह सभी को भोगना होगा।
भारत सरकार निर्णय लेने तक पहुंचे ऐसा कार्य सभी करें।
9 मार्च 2021.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार, आपातकाल जेलयात्री,
(55 सालों से पत्रकारिता)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356.
--------
जो शेयर कर सकें,किसी अखबार में प्रकाशित करवा सकें,अनुवाद आदि। वे तुरंत करें। जिनको लेखक का फोटो चाहिए वे वाट्सएप मैसेज करें)
करणीदानसिंह राजपूत.
****
गुरुवार, 4 मार्च 2021
रेलमंत्री ने पत्रकार भीम शर्मा को उ.प.रेल क्षेत्रीय उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य बनाया।
* करणीदानसिंह राजपूत *
जेडआरयूसीसी में सदस्य मनोनीत
रेलमंत्री पीयूष गोयल का जताया आभार
सूरतगढ़ 4 मार्च 2021.
वरिष्ठ पत्रकार श्री भीम शर्मा श्रीगंगानगर को एक बार पुनः उत्तर पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) का सदस्य मनोनीत किया गया हैं।
इनका मनोनयन रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपने ’’पर्सनल इंटरेस्ट‘‘ कोटे के अंतर्गत किया हैं।
श्री भीम शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक (सा.) व जेडआरयूसीसी के सचिव लेफ्टिनेंट शशिकिरण ने पत्रों के माध्यम से दी हैं।
इस कमेटी का कार्यकाल एक फरबरी 2021 से 31 जनवरी 2023 तक रहेगा। ज्ञात रहे कि श्री भीम शर्मा इससे पूर्व भी इस कमेटी के सदस्य रह चुके हैं।
अपने मनोनयन पर श्री शर्मा ने रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार जताते हुए कहा हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं उसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगें। 00
सोमवार, 1 मार्च 2021
* सारा देश तुम्हारा फिर भी, रो रहे तुम भीतर भीतर- काव्य करणीदानसिंह राजपूत.
- सारा देश तुम्हारा फिर भी,
रो रहे तुम भीतर भीतर-
* गैस पेट्रोल की बढती कीमतें
और बढे रेल किराए से
रो तुम भी रहे हो और
तुम्हारे परिवार भी।
* लोग बाहर रो रहे हैं।
तुम और तुम्हारे परिवार
छुप छुप कर भीतर रो रहे हैं।
तुम बाहर निकलने से पहले
आंसू पोंछ कर मुंह धोकर
चाहे निकलने लगे हो।
* मगर मुखड़े की हालत से
असलियत छिप नहीं सकती।
* मुस्कुराते मुखड़े के बजाय
उतरा मलीन थोबड़ा
नजर आने लगा है।
* लोग आडाना अंबाना चाहे
नहीं बने।
मुंह तो पहचानना अच्छे से
आता है।
* इसमें सभी माहिर
फस्ट डिवीजन हैं।
कोई यह डिग्री छुपाता भी
नहीं है।
* गैस पेट्रोल की बढती कीमतें
और बढे रेल किराए से
रो तुम भी रहे हो और
तुम्हारे परिवार भी।
- सारा देश तुम्हारा फिर भी,
रो रहे तुम भीतर भीतर-
दि. 1 मार्च 2021.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
सूरतगढ़।
94143 81356.
........................