सोमवार, 27 जनवरी 2025
रविवार, 26 जनवरी 2025
सूरतगढ़:गणतंत्र दिवस समारोह 26जनवरी 2025.रिपोर्ट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जनवरी 2025.
गणतन्त्र दिवस पर्व पर आयोजित समारोह देशभक्ति,नशा विरोधी आह्वान से शानदार जानदार रहा। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ ने ध्वजारोहण किया। संदीपकुमार काकड़ ने देशभक्ति, महान पुरूषों और नशे के विरूद्ध भाषण दिया। विधायक डुंगरराम गेदर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, संविधान, देशभक्ति, भ्रष्टाचार और नशे के विरूद्ध जोरदार भाषण दिया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में यह झलक मिली। नशे के विरूद्ध एक नाटिका प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत हुई। नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई गई। गीत नृत्य कविता आदि प्रस्तुत हुए। नवोदय विद्यालय का स्टूडेंट्स बैंड का सराहनीय कार्यक्रम रहा। विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया।
समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में विभिन्न विभागों के कर्मचारी, पुलिस जवान भी थे। पत्रकार नवलकिशोर भोजक को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। भगतसिंह एकेडमी के संचालक कोच सलीम को सम्मानित किया गया।
समारोह में महानरेगा जिला लोकपाल अनिल धानुका,प्रसिद्ध धावक अनेक पुरस्कार विजेता महेंद्र नागर,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी,पूर्व पार्षद, गणमान्य उपस्थित रहे।
👌 समारोह की अनेक प्रस्तुतियों के शानदार विडिओ मेरे फेसबुक karni ramsingh rajput पर देखे जा सकते हैं जो 10 से अधिक हैं।
* समारोह में ध्वजारोहण का एक छायाचित्र वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह राजपूत का शामिल है।०0०
*****
शनिवार, 25 जनवरी 2025
मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा-कविता-करणीदानसिंह राजपूत
कविता
मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा
- करणीदानसिंह राजपूत
मेरा तिरंगा आज भी ऊंचा
मेरे नाम की चतुर्दिक गूंज
मैं प्रगति की ओर निरंतर
आगे बढ़ता जा रहा
तुम्हारी ओछी सोच
मुझे गिराने की
मेरा नाम मिटाने की
तुम लेते रहो सपने
और एक दिन
तीर उल्टा जब खाओगे
नेस्तनाबूद हो जाओगे
तुमने कितनी बार टक्करें ली
हर बार मुंह की खाई
बेशर्मी तुम्हारे जेहन में
मात खाने को पागलपन का
कीड़ा तुम्हारे कुलबुलाने लगता है
सच, तम्हारे में अक्ल नहीं
मोल उधार भी तो मिलती नहीं
तुम्हारा जन्म हुआ बुद्धिहीन अवस्था में
और तुम भी तो
बुद्धि वाले पैदा नहीं कर पाए
नापाक तुम और नापाक इरादे
कच्चे कोठे से ढह जायेंगे
तुम्हे तो मरना है
आत्महत्या करके
मुझे छेड़ कर
यही तो कर रहे हो
नशे की खेप भेजना बंद करो
ड्रोन भेजना बंद करो
हमने आंखें तरेरी तब
संसार के नक्शे में नहीं रहोगे।
--------------------
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
( राजस्थान सरकार से अधिकृत मान्यता आजीवन)
विजयश्री करणीभवन, सूर्यवंशी स्कूल के पास,मिनी मार्केट.सूर्योदय नगरी.
सूरतगढ़ (राजस्थान)
94143 81356
------------------------------------------------------------
पाठकवृंद 13-8-2011 को यह कविता लिखी गई और ब्लॉग व फेस बुक पर डाली गई थी।
आज भी परिस्थितियां बदली नहीं है।अपडेट 14 अगस्त 2025.
आज भी परिस्थितियां बदली नहीं है।अपडेट 14 अगस्त 2025.
********************
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
गौरव बलाना के भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष बनने की खुशी में कार्यक्रम.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 24 जनवरी 2025.
भारतीय जनता पार्टी के नगरमंडल अध्यक्ष पद पर पुराने कार्यकर्ता गौरव बलाना के चयन होने पर महाराणा प्रताप चौक पर शाम को स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया के सानिध्य में गौरव बलाना ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कासनिया और बलाना का भी स्वागत एक विशाल पुष्प माला पहना कर किया गया।
* स्वागत कार्यक्रम में पटाखे बजाए गये।
* इस आनंदित अवसर पर तीन पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती काजल छाबड़ा एवं ओमप्रकाश कालवा शामिल हुए।
* कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता रेगर पूर्व प्रधान बिरमा नायक भी शामिल हुई।
* पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सरावगी,पूर्व पार्षदों हरीश दाधीच, राजीव चौहान,किशन भार्गव,सुनील छाबड़ा,पंचायत समिति डायरेक्टर पेपसिंह राठौड़, स.उजागर सिंह,अमरलाल अग्रवाल,पीतांबर दत्त शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुरलीधर पारीक,भरत पुरोहित, सुभाष सोनी, पूर्व पार्षद सत्यनारायण छींपा शामिल हुए।
०0०
गुरुवार, 23 जनवरी 2025
नहीं हुई 413 पत्रकारों की सरकारी मान्यता नवीनीकरण. *
राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने 413 पत्रकारों का अधिस्वीकरण का नवीनीकरण करण नहीं किया। मतलब उनकी सरकारी मान्यता वर्ष 2025-2026 की नहीं हुई।
*413 स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण का नवीनीकरण इस कारण से नहीं हो सका है कि उन्होंने बीते दो सालों में किसी समाचार पत्र में कुछ लिखा नहीं है या जो लिखा है उसकी कटिंग निश्चित की हुई संख्या में नवीनीकरण प्रपत्र के साथ संलग्न नहीं की जो अनिवार्य थी।
* सरकारें युट्युब ,फेसबुक आदि पर विडिओ रिकार्डिंग या न्यूज अपने किसी चैनल नाम से प्रसारित करने वालों को भी पत्रकार नहीं मानती। वेब साईट को भी केंद्र सरकार से स्वीकृत कराना होता है,तब पत्रकारिता में मान्य होती है।
** पत्रकारिता के प्रसंग में केंद्र व राज्य सरकारें सख्त हैं।
*** राजस्थान सरकार ने तो पत्रकारों की अधिस्वीकरण और अखबारों की विज्ञापन नीति को बहुत सख्त बना रखा है।
०0०
सूरतगढ़:गैस प्लांट के विरूद्ध 24 जनवरी को सर्वदलीय आम सभा होगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 जनवरु 2025.
शहर के बीच बिना स्वीकृति अवैध बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट के खतरे को समझते हुए इसका निर्माण रुकवाने के लिए जन जागरण होने लगा है।
* व्यापार मंडल कार्यालय मेंशुक्रवार 24 जनवरी को दिन में 12 बजे सभी राजनैतिक दलों, और आम जन की सभा आयोजित की गई है।
* नगरपालिका ने कार्य बंद का अंतिम नोटिस भी दे दिया लेकिन निर्माता निर्माण रोक नहीं रहा। लोगों को भ्रमित कर रहे हैं अच्छा है लाभदायक बता रहे हैं तो भी इसे शहर आबादी में से दूर बनाया जाए। कुछ लोग भ्रमित होंगे तब भी यह आबादी में शुरू नहीं हो सकता।
* इसे सीज किया जाने सील मोहर किया जाने,बिजली पानी कनेक्शन काटने की मांग हो चुकी है।
* कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया का आह्वान है सर्वदलीय सभा का।
* माकपा के मदन ओझा ने भी दिया बुलावा।
कांग्रेस और माकपा पहले ही प्रशासन को दे चुकी है चेतावनी. सूरतगढ़ आबादी में गैस प्लांट को बता चुके हैं खतरा। शहर से बाहर लगाए जाए गैस प्लांट। पास की कालोनियों से भी उठी आवाज।
* करणी प्रेस इंडिया ने मई 2024 में सबसे पहले सचित्र समाचार दिया। उसके बाद और समाचार लगातार दिए।०0०
बुधवार, 22 जनवरी 2025
सूरतगढ़:गंदा पानी पिला रहे अधिकारी.ADM,SDM एक्शन लें.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जनवरी 2025. शहर की सूर्योदय नगरी की लगभग आधी आबादी हजारों लोगों को गंदा पानी पिला रहे हैं अधिकारी। शहर के निरीक्षण की जिम्मेदारी है वे सभी अधिकारी कभी निरीक्षण को नहीं निकलते।
* शिवबाड़ी के पास उच्च जलाशय से पानी वितरण करने वाला वाल्व कक्ष और गंदा नाला एकमेक हैं। यह दुर्दशा कई महीनों से है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी निरीक्षण करें और मौके पर पीएचईडी और नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को बुलाए। आखिर इस दुर्दशा की जिम्मेदारी किसी की तो है। पूरा नाला टूटा हुआ फैला हुआ है और पानी रिसकर वाल्वकक्ष में भरता है। वाल्वकक्ष में गंदगी गंदा पानी भरा है जो पाईप लाईनों में पहुंचता है।
* इस स्थान से 50 फीट की दूरी पर पाईपलाईन में धुंआधार रिसाव सड़क को तोड़ रहा है।
** सहाबुद्दीन गौरी मौके पर पास की टाईल वाली सड़क भी दिखाते हैं जहां पांच सात जगह से पाईप लाईन में से पानी का रिसाव होता दिखाई देता है।
👌 आखिर कौन देखेगा? कौन सुनेगा? या यह गंदा पानी ही पीते रहना होगा।
👍 इसका विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट
Karni ramsingh rajput पर देख सकते हैं कि कितना बुरा हाल है।०0०
मंगलवार, 21 जनवरी 2025
रायांवाली में मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त:पुलिस मौजूदगी में होगा निर्माण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 जनवरी 2025.
सूरतगढ़ तहसील के रायांवाली गांव में मघाराम जाट के भूखंड का निर्माण में कोई शांति भंग नहीं कर सके की व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने तहसीलदार को मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मौका मजिस्ट्रेट के साथ राजियासर थाना पुलिस का जाब्ता भी रहेगा। उपखंड अधिकारी की ओर से पुलिस उप अधीक्षक सूरतगढ़ और पुलिस थाना राजियासर को भी सूचित कर दिया गया है। यह आदेश 20 जनवरी 2025 को दिया गया है। मघाराम से शंकरदास पुत्र मोहनदास का विवाद चल रहा है। मघा राम अपने पट्टे शुदा भूखंड पर निर्माण करना चाहता है। काफी समय से विवाद चल रहा है और मघाराम हर जगह केस जीतता रहा है। मघा राम के भूखंड निर्माण पर शांति रहे के लिए सरपंच कमलेश कंवर की ओर से विकास अधिकारी सूरतगढ़ को 14-10-2024 को पत्र लिखा गया। इसके बाद विकास अधिकारी पंचायत समिति की ओर से उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा गया।
* अब मौका मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में होगा भूखंड पर निर्माण।
०0०
शनिवार, 18 जनवरी 2025
घनश्याम शर्मा जी की बधाईयों से धन्य हुए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 18 जनवरी 2025.
भयानक शीत भरी हवा में शाम को घनश्याम जी शर्मा अपनी धर्मपत्नी सहित बधाई शुभकामनाएं देने और मिलने हमारे निवास विजयश्री करणी भवन पधारे।
आज दो खुशियों पर घनश्याम जी ने बधाइयां दी। मुझे राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से लाइफटाइम के लिए स्वतंत्र पत्रकार अधिस्वीकृति (मान्यत) प्रदान करना और छोटे पुत्र रविप्रताप सिंह का जन्मदिन होना। मुझे और पत्नी विनीता को बधाइयां देते रहे। जब भी दोनों आते हैं तब घंटे दो घंटे बातचीत होना साधारण सी बात होती है। अनेक विवरण आधार होते हैं।
घनश्याम जी आपातकाल में पंजाब की जेल में बंद रहे थे। भारत विकास परिषद के विभिन्न पदों पर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पुराने सेवक। सूरतगढ़ में बीकानेर रोड पर चिकित्सालय मोहल्ले में निवास है। भवन में पुत्र सर्वेश शर्मा ओप्टम( नेत्र सहायक) द्वारा संचालित 'विजन प्लस'आंखों का अस्पताल है और ऊपर घनश्याम जी का निवास।
💐 घनश्याम जी जब भी हमारे घर आए तो प्रसन्न और मिठाई साथ में लाए। ऐसे आनंद के क्षण और मित्र मिलन होता रहे।०0०
वरिष्ठ पत्रकारों का मिलन और पत्रकारिता पर चर्चा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकारों गोविंद गोयल करणीदानसिंह राजपूत और मनोजकुमार स्वामी की भेंट और फिर जमकर हुई पत्रकारिता पर चर्चा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित के कक्ष में 17 जनवरी 2025 को यह भेंट हुई। चर्चा में पुरोहित भी शामिल हुए। चर्चा के बिंदु अनेक रहे। उन बिंदुओं पर भविष्य में लिखने की कोशिश रहेगी।
मुख्य बिंदु रहा कि हम वरिष्ठ अभी भी कुछ विशेष मिला तो सीखते हैं सीखने की कोशिश करते हैं, जो पत्रकारिता में नये हैं, पुराने भी हैं सभी को यह सोच अपनानी चाहिए। इससे पत्रकार और पत्रकारिता दोंनो ही सुदृढ़ होगें।
इस भेंट का एक फोटो यहां दिया जा रहा है जिसमें बाएं से गोविंद गोयल करणीदानसिंह राजपूत मनोजकुमार स्वामी और रामकुमार पुरोहित हैं।०0०
गुरुवार, 16 जनवरी 2025
सूरतगढ़ गैस प्लांट हर लेगा चुप रहे नेताओं की जिंदगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में बिना मंजूरी के बनाये जा रहे रिलायंस गैस प्लांट की हलचल कुछ नेताओं कार्यकर्ताओं को पीवणे सांप की तरह चुपचाप सुला देगी कि वे चाहकर भी राजनीति में जिंदा नहीं हो सकेंगे जो इस ज्वालामुखी मुद्दे पर उठती आवाज के बावजूद सब जानकर पढकर देखकर चुप हैं। कोई भी हो किसी भी पार्टी का हो किसी संगठन का हो। जनता के बीच जो नहीं रहे वे खत्म हो गये। सूरतगढ़ में सबूत हैं। कोई खोजकर भी उनको ढूंढ नहीं सकता। कोई चाहे और अंदर घुस घुसकर देखे तो घरों में हो सकता है एक आध मरणासन्न हालत में अधमरी हालत में लाचारी हालत में पड़ा मिल जाए।
सूरतगढ़ के कई नेता और कई जनप्रतिनिधि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में कालकल्वित हो गए। उनकी चर्चा भी अब कोई करने को तैयार नहीं होता। नाम आते ही कह दिया टोक दिया जाता है कि उनकी फाईल ही दफ्तर दाखिल हो गई। रिकार्ड रूम वालों ने ही जला दी। तब उनको ढूंढने की कोशिश क्यों कर रहे हो?
* आबादी में अवैध बिना मंजूरी के बनाया जा रहा रिलायंस गैस प्लांट किसी एक राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं है। यह सत्ता और सत्ता विहीन का मुद्दा भी नहीं है। बल्कि यह जनता के ऊपर आने वाले खतरे का मुद्दा है और जो इसमें जनता से दूर होगा तो निश्चय ही राजनीतिक रूप में मर जाएगा।
16 जनवरी 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****
सूरतगढ़:बिना मंजूरी गैस प्लांट निर्माण:अब स्वीकृति असंभव.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 16 जनवरी 2025.
नगरपालिका की स्वीकृति बिना,कृषि भूमि का व्यावसायिक उपयोग रूपांतरण बिना आबादी के बीच नगरपालिका के वार्ड नं 38 में अवैध बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट को अब विरोध उठने के बीच स्वीकृति देकर कोई भी नौकरी को खतरे में डाल और कानूनी चक्करों में उलझना नहीं चाहेगा। नगरपालिका में तो कंपनी का कोई आवेदन तक नहीं है और नगरपालिका ने स्वीकृति हो तो पेश करने नहीं तो काम बंद करने का नोटिस दे दिया है। अभी तो भूमि संबंधी कई प्रक्रियाएं ही पूरी नहीं हुई हैं जो आवेदन के साथ नगरपालिका में प्रस्तुत करनी जरूरी होती है।
* अवैध निर्माण का विरोध और कार्य बंद कराने बिजली पानी कनेक्शन काटने तक की मांग विधायक स्तर से उठ चुकी है और जनता के लिए खतरा होने तथा जन आंदोलन की चेतावनी दी जा चुकी है तब ऐसी स्थिति में नगरपालिका से स्वीकृति नहीं मिल सकती और किसी भी स्तर से स्वीकृति देने का आधिकारिक आदेश भी नहीं हो सकता। ये सभी अब असंभव हो गये हैं। कोई भी अधिकारी इस जलती आग में खुद को क्यों झोंकेगा? प्लांट निर्माता अब भागदौड़ कर रहे हैं और अब आबादी नजर आए लेकिन इसमें अब कोई सुधार नहीं हो सकता और जनता की मांग ही पूरी करनी होगी कि प्लांट लगाना है तो आबादी क्षेत्र से दूर हो,जिसका सीधा सादा अर्थ यही होता है कि यहां आबादी में जनता अब आगे काम नहीं करने देगी। प्लांट का निर्माण यहां से हटाना ही पड़ेगा। जनता के विरोध और बिना स्वीकृति अवैध निर्माण को मुख्यमंत्री और सरकार भी छूट नहीं दे सकती।
* नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अब इसकी स्वीकृति क्यों देकर उलझेगी?उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ जो अब नगरपालिका प्रशासक भी है,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरतगढ़ जिलाकलेक्टर श्रीगंगानगर में से कोई भी अब स्वीकृति संबंधी आदेश निर्देश जारी कर खतरे में फंसना नहीं चाहेगा?
* अब लोगों का विरोध बढ रहा है।
* नगरपालिका क्षेत्र में बिना स्वीकृति के छोटे से निर्माण पर कार्यवाही हो जाती है और जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ दिया जाता है तब यहां इस बड़े बिना मंजूरी के निर्माण पर कार्यवाही नहीं की गई। जिलाकलेक्टर को स्वयं या स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरतगढ़ के माध्यम से फौरन जांच करवा कर जिम्मेदारी तय करनी होगी कि यह सब किसकी लापरवाही से हुआ जिसके लिए जनता विरोध में उठ रही है?
मंगलवार, 14 जनवरी 2025
अवैध गैस प्लांट को प्रशासन बंद कराए:विधायक द्वारा चेतावनी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 जनवरी 2025.
शहर में आबादी में बिना स्वीकृति के बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट को बंद कराने और बिजली पानी के कनेक्शन काटने अन्यथा जन आंदोलन होने की चेतावनी विधायक डुंगर राम गेदर ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए रोष प्रगट करते दी। गेदर ने कहा कि गैस प्लांट के बारे में कोई अधिकारी सही स्थिति बता नहीं रहा। नगरपालिका ईओ सही बता नहीं रही। जिलाकलेक्टर तक से बात हो गयी। उन्होंने कहा कि जयपुर जैसा अग्नि कांड होने के बाद तो सबक लेना चाहिए। पास में रेल पटरी है और खतरनाक सड़क मोड़ पर तीसियों दुर्घटनाओं सहित मौतें हो चुकी हैं।
गेदर ने उपखंड अधिकारी से ही कहा कि मौके पर जाकर बंद कराएं। जन हानि होने का खतरा है। लोग निरंतर प्लांट को बंद कराने की मांग कर रहे हैं। प्लांट को बंद नहीं कराया तो जन आंदोलन होगा और उससे फैली अशांति का जिम्मेदार प्रशासन होगा।
* उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ ने यह कहा कि प्लांट की नगरपालिका की ओर से दी हुई नहीं है। जमीन का भूपरिवर्तन भी नहीं हुआ है। वहां जाकर देखने की भी हां की। उपखंड अधिकारी ही वर्तमान में नगरपालिका पर प्रशासक नियुक्त है। उपखंड अधिकारी के समक्ष बलराम वर्मा, पूर्व उप प्रधान कृष्ण गोदारा ने भी प्लांट को आबादी में जनता के लिए खतरा बताया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू भी थे। भादू आज बोले नहीं और ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं थे।
गैस प्लांट बिना स्वीकृति के बनाया जा रहा है जिसका विरोध हो रहा है।
* कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते उपखंड कार्यालय परिसर में घुसे। परिसर में भी प्लांट बंद करने की नारेबाजी की।
०0०
रविवार, 12 जनवरी 2025
सूरतगढ़:एरीज दौड़ प्रतियोगिता:विशेष रपट. विवेकानंद जयंती.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 जनवरी 2025.
एरीज प्रोडक्शन के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में ''मोबाइल से कहीं दूर चलें और नशा एक अभिशाप" की थीम पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस 80 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 4 से 11 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन चरणों में सम्पन करवाई गई जो क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल और फाइनल में हुई।
इसमें प्रथम गौतम शर्मा, द्वितीय भवनेश एवं तृतीय वंश रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को भी उत्साह वर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक डूंगर राम गेदर,भाजपा नेता संदीप कासनिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ़ के अध्यक्ष परसराम भाटिया,सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार,एसीबीईईओ नरेश कुमार रिणवां, समाजसेवी सीताराम प्रजापत,डॉ.इंद्र चुघ ,डॉ. एस.के सिहाग,त्रिमूर्ति मार्किट के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी, एरीज प्रोडक्शन के आनंद बागोतिया व अमित पारीक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर सभी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
* विधायक डूंगर राम गेदर ने अपने संबोधन में किताबों को मित्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिस तरह भोजन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है ठीक उसी तरह से किताबें पढ़ने से दिमाग को ऊर्जा मिलती है।
* सदर थानाधिकारी सीआई कृष्ण कुमार ने नशे से दूर रहने और अच्छे भोजन की सलाह दी ताकि वृद्धावस्था तक शरीर स्वस्थ बना रहे।
* प्रशिक्षकों सलीम और भवानी ने भी विचार रखे।
* सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
* सहयोगी संस्थाओं और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
* सर्दी और सुबह तक चली बूंदाबादी के कारण कुछ अतिथि नहीं आए। गणमान्य भी कम आए। इन सभी विकट परिस्थितियों में भीशहर में पहली बार आयोजित यह कार्यक्रम शानदार रहा। दो पत्रकारों आनंद बागोतिया और अमित पारीक ने यह कार्यक्रम आयोजित कर पहल की। लोगों की सलाह विचार प्रगट हुए कि गर्मी में भी ऐसा आयोजन करवाया जाए।
इस प्रतियोगिता का सम्पन करवाने में शहीद भगत सिंह अकादमी के कोच सलीम व कोच भवानी और अखिल भारतीय डिफेन्स अकादमी के कोच मोहित सैन का विशेष सहयोग रहा।
* कार्यक्रम में शहर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के संचालक, शिक्षक व गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संयोजन साहित्यप्रेमी कवि गोष्ठियों के आयोजन कराने में अग्रणी यशपाल शर्मा ने किया।
* कार्यक्रम के कुछ विडिओ मेरे फेसबुक एकाउंट
Karni ramsingh rajput पर लगाए जा चुके हैं। वहां देख कर अपनी टिप्पणी भी कर सकते हैं। समाचार अच्छा लगे तो शेयर करें।
०0०
* करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकारिता 61 वां वर्ष,
( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****
शनिवार, 11 जनवरी 2025
दर्शन: करणी प्रेस इंडिया 23 लाख से पार: जनता की आवाज.
💐 पाठकों का बड़ा विश्वास 💐
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 11 जनवरी 2025.
💐 23 लाख से अधिक बार 'करणी प्रेस इंडिया' को देखकर पाठक और आगे बढ चुके हैं। यह ऊंचाई पार करना प्रसन्नता के साथ और आगे बढने की प्रेरणा देने वाली भी है।
👌जनता को जगाने और नेतृत्व करने वाले राजनेताओं राजनैतिक पार्टियों को जनहित के लिए सजग करने का निरंतर प्रयास करने,सच्च को सामने लाने, दबे पिछड़े हुए लोगों की आवाज को उठाने,समाज को जगाने वाले विचारों को सामने लाने में "करणी प्रेस इंडिया" पाठकों की पसंद में लगातार शिखर पर है। समाचारों और घटनाओं पर उच्च कोटि की समालोचना के लिए लोग इस ब्लॉग साइट पर भरोसा करते हुए देखते हैं।
*इस ब्लॉग साइट को सीधेे ही देेखने या इसके लिंक को फेस बुक मेरे नाम karnidansinghrajput पर देखने पढने में देश विदेश में पाठक निरंतर बढ रहे हैं। फेस बुक लिंक पर पढ कर तत्काल विचार प्रगट करने में पाठक गण भी आगे रहे हैं।
💐पाठक सीधे करणी प्रेस इंडिया देखते हैं तब एक साथ कई समाचार देख सकते हैं।
www.karnipressindia.com
*लिंक ग्रुपों में भी लगाए जाते हैं। अनेक महत्वपूर्ण स्तंभ है। महीनों और वर्षों से भी सामग्री पढी जा सकती है।
* राजनीतिज्ञ सत्ताधारी लोगों की सही स्थिति को जनता के सामने रखने की कोशिश रही है। राजनीति पर कम लिखा जा रहा है, कितने लोग लिखते हैं?
राजनेता धनबली और भ्रष्टाचारी सदा ही मीडिया को अपने विचारों से चलाना चाहते हैं। लेकिन हम इस ब्लॉग में लोगों के साथ रहते हुए सच्चाई को ही आगे लाने के प्रयास में रहे हैं। सामाजिक धार्मिक आर्थिक विषय शहरी व ग्रामीण,सरकारी व गैर सरकारी सभी में आगे रहने का प्रयास सदा सफल रहा है।
हमारे विचार,टिप्पणियां,लेख कहानियां,कविताएं आदि सामग्री सभी वर्गों द्वारा सराहे जाते रहे हैं।
हमारे पाठकों की आलोचनाओं समालोचनाओं और सलाह ने ही इस ब्लॉग को ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है।
व्यक्तियों के बजाय तथ्यों वाले कानून एवं नियमों को सर्वाेपरि मानते हुए आगे बढे हैं।
महिलाओं व लड़कियों के साथ अपराध बढ़े हैं इसलिए सावधान व सतर्क रहने की जागरूकता के लिए सच्चे समाचार रिपोर्ट की पोस्टों को लिखा जा रहा है।
* कन्याओं को बचाने का अभियान हो या नशा मुक्ति अभियान हो, रक्तदान हो,वृक्षारोपण हो,उनकी सामग्री देने में आगे रहे हैं।
सरकारों व प्रशासन ने सजगता के लिए जो कार्य योजनाएं लागू की,उनको हमने तुरंत जनता के पास पहुंचाया।
👌पाठकों का यह विश्वास ही विज्ञापन प्रचार का बड़ा आधार है।
पाठकों से आग्रह है कि करणी प्रेस इंडिया को देखते रहें व फोलोवर बनें।
💐सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं!💐
www.karnipressindia.com
Mail** karnidansinghrajput@gmail.com
^^^
11 जनवरी 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
61 वर्ष (1965-66) से लेखन व पत्रकारिता.
स्वतंत्र पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान) भारत.
91 94143 81356.
**
सीएमओ शिकायतों की कारवाई पर रवैया बदले.
* करणीदानसिंह राजपूत *
लोग परेशानी होने पर अधिकारियों विभागों की शिकायतें जनसुनवाई में और सीएमओ में पेश करते हैं लेकिन सीएमओ में कार्यवाही का तरीका गलत है। मुख्यमंत्री को शिकायत या अभाव बाबत कोई लिखता है तो वह मामूली नहीं होता।
* महत्वपूर्ण तथ्यात्मक प्रमाणित शिकायत को दूर करने एक्शन लेने सुधारने के बजाय संबंधित विभाग का अधिकारी, डीलिंग क्लर्क गलत झूठा,आधा,अलग ही जवाब दे देते हैं।
शिकायतकर्ता जवाब पर अपनी असंतुष्टि दर्ज कराता है। दूसरी बार फिर झूठा जवाब होने पर आगे वह शिकायत नहीं चलाई जाती। कहा जाता है कि नयी शिकायत दर्ज करवाएं। यह तरीका गलत है। झूठा जवाब देने वाले अधिकारी पर कार्यवाही नहीं होती जो कि होनी चाहिए।
* किसी भी स्तर पर शिकायत हो लेकिन बुरा हाल यह है कि हर जिले में सैंकड़ों मामले पैंडिंग पड़े हैं। ०0०
सदस्यता लें
संदेश (Atom)