वरिष्ठ पत्रकारों का मिलन और पत्रकारिता पर चर्चा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकारों गोविंद गोयल करणीदानसिंह राजपूत और मनोजकुमार स्वामी की भेंट और फिर जमकर हुई पत्रकारिता पर चर्चा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित के कक्ष में 17 जनवरी 2025 को यह भेंट हुई। चर्चा में पुरोहित भी शामिल हुए। चर्चा के बिंदु अनेक रहे। उन बिंदुओं पर भविष्य में लिखने की कोशिश रहेगी।
मुख्य बिंदु रहा कि हम वरिष्ठ अभी भी कुछ विशेष मिला तो सीखते हैं सीखने की कोशिश करते हैं, जो पत्रकारिता में नये हैं, पुराने भी हैं सभी को यह सोच अपनानी चाहिए। इससे पत्रकार और पत्रकारिता दोंनो ही सुदृढ़ होगें।
इस भेंट का एक फोटो यहां दिया जा रहा है जिसमें बाएं से गोविंद गोयल करणीदानसिंह राजपूत मनोजकुमार स्वामी और रामकुमार पुरोहित हैं।०0०