रविवार, 31 मार्च 2019

शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब बुढा जोहङ में नशामुक्ति कार्यशाला

श्रीगंगानगर, 31 मार्च 2019.

 जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार 29-3-2019 को शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब बुढा जोहङ मे पुलिस थाना मुकलावा के माध्यम से पुलिस चौकी 32 एमएल द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया। 




        मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ0 रविकान्त गोयल ने नशे से बिमारियो की जड़ बताते हुए कहा कि नशा व्यक्ति से धन दौलत, स्वास्थय, प्रतिष्ठा, खुशियां व समृद्धि छिनकर बदले मे पीड़ा, दुखः दर्द, अपमान, अवनति व अभाव प्रधान करता है तथा रोगी बना देता है व दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर कर देता है। डॉ0 गोयल ने नशे के दुष्प्रभावो की विस्तृत जानकारी देते हुए नशो से स्वयं बचने,बचाने, नशा छोड़ने व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जारकारी देते हुए उपस्थित जन समुह को नशा न करने की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलंटियर श्री इन्द्र मोहन जुनेजा ने अपने संबोधन मे नाम सुमारी नानका चडी रहे दिन रात की व्याख्या करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने संसारिक नशों को त्यागकर केवल ईश्वर के नाम का ही सिमरण करने की प्रेरणा प्रदान की है। श्री जुनेजा ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इसमे मिल रही सफलताओ पर प्रकाश डाला।

         कार्यक्रम मे प्रधान श्री जसवन्त सिंह  समरा ने उपस्थित जन समुह से नशा न करने, नशा करने वालों का नशा छुड़वाने तथा महिलाओं  को आगे आकर अपने अपने घर को नशा मुक्त करने का आह् वान किया। 

         कार्यक्रम मे मैनेजर श्री तरसेम सिह, मुख्य ग्रंथी श्री भुपेन्द्र सिह, श्री गुरमेल सिह, मास्टर श्री हाकम सिह, श्री बलराज सिह, श्री सरदुल सिह, श्री दर्शन सिह व पुलिस चौकी 32 एमएल इंचार्ज श्री बलवंत सिह, श्री संत फतेह सिह, श्री चन्नणसिहं मिशनरी कालेड बुढा जोहङ मास्टर श्री हाकम सिह मौजी व श्री दलजीत सिह कलेर पब्लिक स्कुल बुढाजोहङ, बी.आर शिक्षण संस्थान 32 एमएल के विद्यार्थियों व शिक्षकों  ने भाग लिया। 

--------------



शनिवार, 30 मार्च 2019

राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर, 30 मार्च 2019.

 जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के समस्त नागरिको को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं दी। उन्होने आमजन से आव्हान किया कि आगामी 6 मई को मतदान दिवस के दिन समस्त मतदाता घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचें। लोकतंत्रा के इस महापर्व में मतदान कर भागीदार बने। उन्होन कहा कि लोकतंत्रा की मजबूती शत प्रतिशत मतदान से है। उन्होने राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों, शिक्षण संस्थाओं तथा परिजनों को बधाई दी। 

    पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने लोकसभा आम चुनाव में बढचढ कर भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि एक-एक वोट लोकतांत्रिक प्रणाली में महत्वपूर्ण होता है। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में शनिवार को इंदिरा वाटिका में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, न्यायिक अधिकारी श्री सुनील रिणवा, न्यायिक अधिकारी श्रीमती सुषमा पारीक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।  कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। रंगोली में राजस्थान की संस्कृति की झलक के साथ-साथ मतदान करने का संदेश दिखाई दिया। 

    कार्यक्रम में ड्रीम्स एण्ड होप्स, किडस कैम्पस कांवेंट, आरती मोन्टेसरी, आत्म बल्लभ जैन स्क्ूल, जगदम्बा मूक बधिर विद्यालय, एनीमा डांस एकेडमी, सिल्वर स्टेप्स ग्रुप, सत्य लक्ष्य यूरो वर्ल्ड, नोजगे पब्लिक स्कूल, दधिमती बीएड कॉलेज, गिरधारी लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, जुबिन नर्सिंंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी,  वही पर लियाकत अली एण्ड पार्टी ने गीत के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। संगीत शिक्षक श्री जगननाथ ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया। 

    कार्यक्रम में मैराथन दौड के विजेताओं को प्रमाण पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, नगर परिषद के पेरोकार श्री प्रेम चुघ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

-----------





शुक्रवार, 29 मार्च 2019

डूंगरराम गेदर का कांग्रेस प्रवेश बाद सूरतगढ़ पहुचने पर स्वागत: मील व कई नहीं आए:बसपा के लोग मौजूद थे.

*प्रस्तुति- करणीदानसिंह राजपूत ०

** डूंगरराम गेदर का पहला बयान-पार्टी का सिपाही बनकर कार्य करूंगा **

^^ स्वागत के बाद खुद के निजी कार्यालय में गए गेदर^^


सूरतगढ 29/03/2019.

 डूंगरराम गेदर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जयपुर से सूरतगढ़ पहुंचे।  इंदिरा सर्किल पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ गेदर का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और काँग्रेस पार्टी में शामिल होने की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में मील नहीं पहुंचे और उनके नजदीकी पार्टी पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बलराम वर्मा मौजूद रहे व स्वागत में भाषण भी दिया।




 बसपा के अनेक लोग जो गेदर को आदर्श मानते हैं,कार्यक्रम में शामिल हुए। ऐसे संकेत हैं कि वे भी निकट भविष्य में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इसका संकेत यह है कि उन्होंने गेदर को कांग्रेस प्रवेश पर बधाई दी व फूल मालाएं पहना कर खुशी जताई। पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील इस कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए। गेदर भी कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक कार्यालय नहीं जाकर खुद के कार्यालय पहुंचे। सूरतगढ़ कांग्रेस की राजनीति में गेदर के प्रवेश से हलचल मची है।

 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गेदर ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे जी ने मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल करके जो विश्वास मुझ में दिखाया है मैं उनके विश्वास को कायम रखते हुए इमानदारी से कांग्रेस पार्टी का सिपाही बनकर कार्य करूंगा। 

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करके टारगेट 25 को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। 

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलराम वर्मा, राकेश बिश्नोई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभूदान गेदर, बीरमाना सरपंच संतोष जालप, हनुमानगढ़ कृषि उपज मंडी के चेयरमैन रामेश्वर चांवरिया, खेतपाल वर्मा, भागीरथ गेदर, पवन सोनी, जगदीश विश्नोई, बलवन्त विश्नोई ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और डूंगरराम गेदर को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हाजी दारे खाँ, सुभाष सुथार, सहीराम नायक, मनोहर नायक, पूर्व सरपंच काशीराम मेघवंशी, हरलाल मेघवाल, मांगीलाल विश्नोई, पार्षद पति मोहन वर्मा, सरपंच आशकरण जालप, सरपंच भजनलाल जालंधरा, कालूराम बैगड़, शिव प्रेम तेहरपुरिया आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।


जयपुर से सूरतगढ आने पर रास्ते में डूंगरगढ़, बीकानेर, लूणकरणसर, अर्जुनसर, राजियासर, बिलधवाल हैंड आदि जगह जगह पर गेदर के प्रशंसकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।









मंगलवार, 26 मार्च 2019

डूंगरराम गेदर को कांग्रेस के जहरीले सांप ने डस ही लिया:- करणीदानसिंह राजपूत.शीघ्रातिशीघ्र टिप्पणी


डूंगरराम गेदर बहुजन समाज के नेता, बहुजन समाज की टिकट पर सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले, अपनी रैलियों में खुद और मंचों पर अन्य नेता कहा करते थे के भाजपा और कांग्रेस हरियाले नाग हैं जो छुपे हुए रहते हैं और मौका पाकर डस लेते हैं। यह भी कहा जाता था कि भाजपा और कांग्रेस एक सांप नाथ है तो दूसरा नागनाथ है। जनता को सचेत करने के लिए आवाहन किया करते थे। बचाव के लिए नारे लगाया करते थे,लेकिन आश्चर्य है कि डूंगरराम गेदर कांग्रेस की बांबी में खुद चले गए और कहना चाहिए कि अपनी राजनैतिक मौत खुद ने बुलाई। इसे आत्महत्या भी कह सकते हैं। 

डूंगरराम गेदर बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता कहे जाते रहे हैं। बसपा की हर मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं को आवान किया करते थे के ब स पा पा ही उनकी मां है और वह आजीवन कुंवारे रहते हुए  बसपा की सेवा ही करते रहेंगे, पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सदा आगे रहेंगे। यह आश्चर्य है कि वे हजारों लोगों को नारों के भरोसे छोड़ कर अचानक कांग्रेस की बांबी में चले गए।

चर्चाएं काफी समय से थी कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं लेकिन हमेशा वे इस बात का सवाल का खंडन करते रहे और इस प्रकार की सूचनाओं को अफवाह बताते रहे।

आज 26 मार्च 2019 को जब वे कांग्रेस की बांबी में गए तब तक बहुजन समाज के बड़े-बड़े कार्यकर्ताओं को सूरतगढ़ के बसपि पदाधिकारियों तक को भुलावे में रखा गया। उनको मालूम नहीं था कि डूंगरराम गेदर उनका साथ छोड़ कर कांग्रेस में जाने का इरादा कर चुके हैं। इनमें से अनेक वे कार्यकर्ता हैं जो अपना कामकाज छोड़ कर डूगर राम को कंधों पर ढोते रहे थे। इन कार्यकर्ताओं के बल पर ही वे ऊंचे पहुंचे और पहचान बनी।

बहन मायावती शून्य हो गई और राहुल हिमालय समान दिखाई देने लगे।


आज तक डूंगरराम गेदर अपने लिए बहुजन समाज पार्टी के लिए डंके की चोट पर वोट मांगा करते थे इलाके में मसीहा के नाम पर लोग उन्हें एक प्रकार से पूजा करते थे,लेकिन अब स्थिति बदली हुई रहेगी।अब बसपा के इस नेता को कांग्रेस के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने होंगे। चाहे डूंगरराम गेदर कुछ भी सोचे अपने भविष्य की उज्जवल बनाने के लिए उन्होंने जो कदम उठाया है वह खुद चाहे सोचते रहे लेकिन उनकी स्थिति कांग्रेस में नंबर वन नहीं रहेगी। वह कांग्रेस के नेताओं के समक्ष इलाके के नेताओं के समक्ष अब दूसरे तीसरे नंबर के नेता के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर पाएंगे। आगे क्या स्थिति रहती है लेकिन वर्तमान में वे पीछे रहेंगे। आज कांग्रेस जरूर खुश होगी कि आगामी चुनाव के लिए एक फाचर खत्म हुई, मगर यह सोच सही नहीं हो सकती,अगले विधानसभा चुनाव में भी बसपा का प्रत्याशी कोई तो खड़ा होगा ही।( इस सारे घटनाक्रम को दिलासे के लिए यह मान लिया जाएगा कि राजनीति मेंं स्थाई रूप मेंं कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं होता)







घनश्याम तिवाड़ी तिवाड़ी ने थामा कांग्रेस का हाथ, भाजपा के दो नेता भी जुड़े;


 12 निर्दलीय विधायकों ने किया समर्थन

26, मार्च 2019.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी मेंभारत वाहिनी पार्टी के प्रमुख व पूर्व भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में शामिल हो गए।उनके साथ भाजपा नेता रह चुके सुरेंद्र गोयल (पूर्व केबिनेट मंत्री) औरजनार्दन गहलोत (पूर्व केबिनेट मंत्री) भी कांग्रेस से जुड़े।

इसके अलावा 12 निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस का समर्थन किया है। राहुल  जयपुर मेंकार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।

इस दौरान तिवाड़ी ने कहाकि लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। इसलिए वह कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं। वे कई बारविधानसभा के सदस्य भी रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और भारत वाहिनी पार्टी से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

तिवाड़ी ने कहा कि जिन सिंद्धांतों के साथ भाजपा में और भारत वाहिनी पार्टी में काम किया। उन्हीं सिद्धांतों पर आगे भी कायम रहूंगा। अभी वे कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। आगेभारत वाहिनी के कांग्रेस में विलय की प्रक्रिया होगी।


घनश्याम तिवाड़ी का राजनैतिक सफर


घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा में कई अहम पदों पर काम किया है। राजस्थान की 7वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे। तिवाड़ी 1980 में पहली बार सीकर से विधायक बने। इसके बाद 1985 से 1989 तक पुन: विधानसभा क्षेत्र सीकर से विधायक रहे। 1993 से 1998 तक विधानसभा क्षेत्र चौमूं से विधायक बने। वह जुलाई 1998 से नवम्बर 1998 तक भैरोंसिंह शेखावत सरकार में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं। दिसम्बर, 2003 से 2007 तक वसुंधरा राजे सरकार में प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विधि एवं न्याय, संसदीय मामले, भाषाई अल्पसंख्यक, पुस्तकालय एवं भाषा मंत्री रहे। दिसम्बर 2007 से वर्ष 2008 तक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और विधि एवं न्याय मंत्री के पद पर रहे।


इन विधायकों ने दिया कांग्रेस को समर्थन

तिवाड़ी के साथ ही 12 निर्दलीय विधायकों ने भीकांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की जिनमें राजकुमार गौड़,रमीला खडिया,कांतिलाल मीणा, रामकेश मीणा,लक्ष्मण मीणा,संयम लोढा,बाबूलाल नागर,आलोक बेनीवाल, बलजीत यादव,सुरेश टांक,खुशवीर सिंह जोझावर,महादेव सिंह खंडेला हैं।

रविवार, 24 मार्च 2019

मनोज कुमार स्वामी के राजस्थानी कहानी संग्रह 'मनगत' का विमोचन:बीकानेर मेंं समारोह

  

^^^ करणीदानसिंह राजपूत ^^^

मनगत की कहानियां प्रतिरोध की कहानियां है- मधु आचार्य 'आशावादी'

सूरतगढ़ 24-3-2019. राजस्थानी कहानी संग्रह मनगत का विमोचन समारोह गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति व सरस्वती काव्य कला एंव संस्कृति संस्थान बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित हुआ।

समारोह की अध्यक्षता नांवा से राजस्थानी के आशु कवि पं.  राधेश्याम शर्मा ने की। मुख्य अतिथि केन्द्रीय साहित्य अकादेमी के राजस्थानी परामर्श मंडल सलाहकार वरिष्ठ साहित्यकार डा. मधु आचार्य आशावादी थे। 

मुख्य वक्ता के रूप मे भवानी शंकर व्यास विनोद ने राजस्थानी कहानी पर अपना विचार रखते हुए कहा कि कहानी वो होती है जो आने वाले कल की आहट को सुन ले।  उन्होंने कहा कि औरत को केवल घर में बंद रहने वाली बच्चे जनने वाली मशीन मानने वालों की सोच को बदलना होगा। स्त्री पूर्णतया एक सांस्कृतिक इकाई है और उस नारी के पत्नि मां, प्रेयसी सभी रूप को मनगत कहानी संग्रह में बखूबी उठाया गया है। आठवें दशक से राजस्थानी कहानी में परिर्वतन होना शुरू हुआ और उस दृष्टि से मनोजकुमार स्वामी एक कहानीकार के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। 

मुख्य अतिथि केन्द्रीय साहित्य अकादेमी समन्वयक डा. मधु आर्चाय आशावादी ने  कहा कि मनगत की कहानियां प्रतिरोध की कहानियां है, लेकिन उसके बावजूद इन कहानियां को पढ़कर पाठक को ऐसा ऐहसाश होगा जैसा तपती लू में ठण्डे पवन के झौंके से होता है। उन्होंने कहा कि अकादेमी स्तर पर पहले चाहे कुछ भी होता रहा है उनका प्रयास रहेगा कि साहित्य अकादेमी को जनता तक ले जाया जाए।

वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कहानी संग्रह पर पत्र वाचन किया।

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी, समालोचक डा नीरज दईया,  राजेंद्र जोशी और  हरीश बी. शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व अपने विचार रखे।

लेखक मनोजकुमार स्वामी ने अपनी रचना प्रक्रिया पर विचार रखे।

विमोचन समारोह का संयोजन आकाशवाणी बीकानेर के वरिष्ठ उदघोषक प्रमोद शर्मा ने किया। 

आयोजन में साहित्यकार डा. कृष्णलाल बिश्नोई, मइनुदीन कोहरी, व्यंगकार बुलाकी शर्मा, शायर इरसाद अजीज, अशदअली अशद, योगेन्द्रसिंह भाटी, डा. तुलसी राम मोदी, रामेश्वरलाल सोनी, मुकेश रामावत, कैलाश जनागल, प्रशांत जैन, किशनलाल स्वामी, अरविंद उभा आदि ने समारोह में भाग लिया।

  





सोमवार, 18 मार्च 2019

मनोहर पर्रिकर के निधन के 2 घंटे बाद कांग्रेस ने पेश की सरकार बनाने की दावेदारी,

18 मार्च 2019.

मनोहर पर्रिकर के निधन के करीब 2 घंटे बाद गोवा कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। चिट्टी में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। चिट्ठी में सभी पार्टियों के विधायकों की संख्या का लेखा जोखा दिया गया है और मनोहर पर्रिकर के निधन का दुख मनाते हुए कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही है।


कांग्रेस सबसे बड़ा दल: 


40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ा दल है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस चिट्ठी की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। चिट्ठी में दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस ने बताया है कि कांग्रेस के पास 14 विधायक, भाजपा के पास 11 विधायक, गोवा फॉर्वर्ड के पास 3 विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, एनसीपी के 1, और 3 निर्दलीय विधायक हैं।



पहले भी पेश की थी दावेदारी:


इससे पहले 16 मार्च को भी कांग्रेस की तरफ से दावेदारी पेश की गई थी। कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखी थी। कांग्रेस ने चिट्ठी में लिखा था कि विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद से विधानसभा में भाजपा के 13 विधायक हैं। ऐसे में पार्टी का बहुमत खत्म हो चुका है। जो पार्टी अल्पमत में है उसको सरकार में रहने का कोई हक नहीं है। ऐसे में मौजूदा सरकार को बर्खास्त कर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए।

 

मनोहर पर्रिकर के निधन के 2 घंटे बाद पेश की दावेदारी: दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्वीट के मुताबिक मनोहर पर्रिकर के निधन के दो घंटे बाद भी गोवा कांग्रेस ने सरकार बनाने की दावेदारी पेश की है। बग्गा के ट्वीट की गई चिट्टी में रात 10:25 मिनट पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 


शुक्रवार, 15 मार्च 2019

साध्वी पूर्णप्रज्ञा के सानिध्य में संक्रांति पर्व मनाया गया:सूरतगढ़ में मनाया

* प्रस्तुति- करणीदानसिंह राजपूत *

श्री विजय वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्री मद नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज की आज्ञानुवतिनी  शिष्या साध्वी श्री पूर्ण प्रज्ञा श्री जी ठाना 4 के सानिध्य में सूरतगढ़ में माहेश्वरी धर्मशाला में संक्रांति महोत्सव संपन्न हुआ।

साध्वी श्री जी ने मंगलाचरण से प्रोग्राम शुरू किया एवं गुरुदेव श्री विजय वल्लभ सूरी महाराज  की मूर्ति के आगे दीप प्रज्वलित किया गया।

साध्वी श्री जी ने प्रवचन दिया कि संक्रांति का महत्व तभी है जब हम अपने जीवन में क्रांति लेकर आते हैं अन्यथा संक्रांति मनाना व्यर्थ है 

सूरतगढ़ श्री आत्म वल्लभ तरुणी महिला मंडल, कन्या मंडल, बाल मंडल, गंगानगर महिला मंडल, तथा एसएस जैन स्कूल के बच्चों ने गुरु भक्ति में गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रस्तावित नवनिर्मित आत्म वल्लभ जैन भवन के सहयोग कर्ता परिवारों को सम्मानित किया गया।

सक्रांति महोत्सव गंगानगर ऐलनाबाद पीलीबंगा तलवाड़ा सिरसा किशन पुरा रामपुरा तथा लूणकरणसर से भी गुरु भक्त पधारे। 

ँश्री संघ अध्यक्ष ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट किया तथा श्री संघ के तथा बाहर से पधारे हुए मेहमानों ने  धर्मिक वात्सल्य का लाभ भी लिया।















गुरुवार, 14 मार्च 2019

महावीर इन्टरनेशनल सूरतगढ़ एवं आयुर्वेद विभाग के अर्श भगन्दर शिविर में 87 रोगियों की शल्यचिकित्सा

 चौपड़ा धर्मशाला, सूरतगढ़ में दिनांक 10 मार्च, 2019 से जारी निःशुल्क अर्श, भगन्दर शल्य चिकित्सा शिविर में आज आयुर्वेद विभाग बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया व विभिन्न व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ एवं संस्था के प्रयासों की सराहना की एवं संस्था अध्यक्ष वीर नत्थूराम कलवासिया को इस प्रकार के शिविरों में यथासम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।

 शिविर संयोजक चन्द्र सिंह चौधरी व प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह राठौड़ के अनुसार शिविर में आज 14-3-2019 तक शल्य चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश चेचु, चिकित्सक डॉ. सीमा चौहान एवं डॉ. राजेश कनवारिया द्वारा 172 रोगियों की जांच कर ऑपरेशन योग्य 87 रोगियों के सफल ऑपरेशन किये गये।

 नर्सिंग स्टाफ सोहनलाल ढ़ाका, सरस्वती, ब्रह्मानन्द शर्मा के सहयोग से ऑपरेशन के पश्चात् सभी रोगियों की प्रतिदिन मरहम पट्टी की जा रही है व उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शिविर समाप्ति के दिन इन्हें दवायें एवं उचित परामर्श देकर छुट्टी दे दी जायेगी। परियोजना निदेशक वीर विजय सावनसुखा व वीर ओमप्रकाश कारगवाल के अनुसार संस्था सदस्यों व समाजसेवी रमेश चन्द्र माथुर तथा तुषार कामरा के नेतृत्व में सूरतगढ़ ओपन रोवर क्रू के रोवर्स द्वारा शिविर में भर्ती रोगियों को चिकित्सकीय मार्गदर्शन अनुसार चाय, नाश्ता व भोजन आदि की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। शिविर का समापन समारोह 17 मार्च, रविवार को चौपड़ा धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। यह शिविर 19 मार्च को सम्पन्न होगा।




मंगलवार, 12 मार्च 2019

श्रीगंगानगर लोकसभा: 8 विधानसभाओं में कितने मतदाता: लोकसभा चुनाव 2019.

श्रीगंगानगर- हनुमान गढ 12 मार्च 2019.

लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद श्रीगंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं में 13 लाख 79 हजार 482 मतदाता है। 22 फरवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद अब भी मतदाता सूचियों में नाम जोडने व हटाने का कार्य किया जा रहा है। 

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा में 220261, गंगानगर में 224983, करणपुर में 226045, सूरतगढ में 231891, रायसिंहनगर में 247827 तथा अनूपगढ विधानसभा में 228475 मतदाता है।

 इसी प्रकार हनुमानगढ से प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया विधानसभा में 233090, हनुमानगढ विधानसभा में 273561 तथा पीलीबंगा विधानसभा में 272444 मतदाता है।


रविवार, 10 मार्च 2019

श्रीआत्म बल्लभ जैन भवन की आधारशिला रखी गई:पुराने भवन को हटाया नया बनाया जाएगा।

* करणीदानसिंह राजपूत *

 श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से आत्म वल्लभ जैन भवन की आधारशिला साध्वी पूर्ण प्रज्ञा महाराज के सानिध्य में 10 मार्च को मंत्रोचार और विधि विधान के साथ रखी गई।

 श्री पार्श्वनाथ भगवान मूर्तिपूजक श्वेतांबर संघ के पदाधिकारियों, जैन समुदाय के परिवारों ने विभिन्न कार्यों का कराने का लाभ प्राप्त किया।श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि भूमि पूजन का लाभ पूनमचंद चोपड़ा परिवार तथा भूमि खनन का लाभ माणकचंद अशोक डागा परिवार ने लिया।शिलान्यास कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य दीवान जी डागा,पूनम चंद जी चोपड़ा,केसरी चंद जी डागा, होशियार मल जी डागा, मदन लाल डागा, मालचंद बांठिया,मुकेश डागा, तेजकरण बोरड, चंद्रेश गोलछा,मालचंद पटावरी, इंद्रा देवी सेठिया,सुशील सेठिया आदि ने एक-एक ईंट लगाकर इसका लाभ प्राप्त किया।








यह ब्लॉग खोजें