शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़. सरकारी कार्यालयों में अपना राज.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


👍 कार्यालयों में साहब का इंतजार * लोग परेशान*

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार राज्य में सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति को लेकर सख्ती के चाहे जैसे दावे करें मगर सूरतगढ़ के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों का अपना राज चल रहा है। 

* अधिकारी समय पर कार्यालयों में हाजिर नहीं होते। जिनके सरकारी आवास कार्यालयों के 10-20 मीटर दूर हैं वे भी एक दो घंटे घरों में रहते हैं और लोग उनका इंतजार करते रहते हैं। यह अपना राज ऐसा भी है कि कुछ तो पांच दिन के सप्ताह में एक दो दिन ही कार्यालय में आते हैं और अपने घर से ही कार्य करते हैं, जिसमें केवल कुछ फाईलें निपटाने का काम होता है तथा निरीक्षण नहीं होता। आश्चर्य जनक यह है कि कुछ अधिकारी कर्मचारी तो लंच( दोपहर भोजनावकाश) भी दो तीन घंटे का करते हैं। कार्यालय से जाने के बाद 4 बजे वापस आते हैं और मर्जी हुई तो नहीं भी आते। 

* जहां कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे हैं वे सच्च बता देंगे।

* लैंडलाइन फोन से अधिकारिक बात हो तो मालुम पड़ जाएगा कि कितने अधिकारी कार्यालयों में हैं और कितने अनुपस्थित हैं?

* प्रशासनिक सुधार विभाग की छापेमारी कार्यवाही निरीक्षण यहां जरूरी है। 28 फरवरी 2025.

०0०





******

गैस प्लांट मौके पर लोग बंद करवाएंगे.सूरतगढ़ में चेतावनी.





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 28 फरवरी 2025.

नगरपालिका आबादी क्षेत्र में बिना स्वीकृति अवैध बनाए जा रहे रिलायंस सीएनजी गैस प्लांट के निर्माण को बंद करवाने के लिए 11 फरवरी को प्लांट घेराव के बाद आज सूरतगढ़ बचाओ समिति के द्वारा चेतावनी दी गई है। 

* उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ को ज्ञापन दिया गया जिसमें चेतावनी दी गई है कि प्रशासन गैस प्लांट निर्माण को रुकवा नहीं रहा है। प्लांट से शहर को खतरा है इसलिए लोग ही प्लांट पर मौके पर पहूंच कर बंद करवाएंगे।०0०

*****

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़.उपजिला चिकित्सालय: कासनिया की मांग थी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 फरवरी 2025.

राज्य सरकार ने संशोधित बजट में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया है। यह घोषणा आज की गई। इस घोषणा में सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।

पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनियां ने बजट पूर्व सुझावों में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग की थी। कासनिया व अन्य सामाजिक संस्थाएं काफी समय से यह मांग कर रहे थे जो अब पूरी स्वीकार हुई है।

* जिला प्रमुख कविता रेगर ने भी बजट पूर्व सुझाव में सूरतगढ़ सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग की थी।

 उप जिला चिकित्सालय बनने से चिकित्सा सुविधाओं की वृद्धि होगी। अधिक बैड होंगे। अधिक चिकित्सक एवं अधिक स्टाफ होगा। 


०0०





श्रीगंगानगर जिला ध्वनि प्रतिबंधात्मक आदेश लागू.(दंड गिरफ्तारी हो सकती है)

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 25 फरवरी 2025.

जिला श्रीगंगानगर में वर्ष 2025 में सीबीएसई/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं महाविद्यालयों की परीक्षायें होने जा रही हैं। छात्र शान्तिपूर्वक अध्ययन कर अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें, इसके लिये वातावरण कोलाहल मुक्त रखा जाना आवश्यक है। इसके तहत परीक्षा के मद्देनजर वातावरण कोलाहल मुक्त रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट की ओर से ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंजू ने राजस्थान ध्वनि नियंत्रण (नोयसेंस कंट्रोल) अधिनियम 1963 की धारा 5 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है। आदेशानुसार जिला श्रीगंगानगर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों (जिसमें कोलाहल उत्पन्न हो) का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त अधिनियम में पूर्व में ही प्रतिबंधित है।

शादी समारोह, सामाजिक समारोह में रातभर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजते रहते हैं, जो कतई उचित नहीं है, इसे रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णत बंद रखा जाये तथा उक्त उपरांत धीमी गति में, अनुमत डेसीबल की तीव्रता तक ही ध्वनि विस्तारकों का उपयोग हो। धार्मिक स्थलों पर भजन, कीर्तन, आरती, प्रवचन इत्यादि प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किये जाये। कानून में अनुमत ध्वनि तीव्रता के अनुसार ही स्पीकर, ध्वनि विस्तारक सौम्य ध्वनि के साथ बजाया जाये।

मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारों में क्रमशः आरती, भजन एवं शब्द कीर्तन के समय एवं शादी विवाह में निकासी व ढुकाव आदि कार्यक्रमों में प्रतिबंध लागू नहीं होगा, परन्तु धीमी गति से ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। डीजे का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

अत्यन्त विशेष परिस्थितियों में ध्वनि प्रसारण यंत्रों की इजाजत देने हेतु संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अधिकृत रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन अथवा उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार द्वारा राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 की धारा 6 के अंतर्गत कार्यवाही एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत दण्डित कराने की कार्यवाही की जावेगी। उक्त आदेश जारी दिनांक से आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा।०0०




--------


गैस प्लांट:उपखंड कार्यालय पर 28 को विरोध.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 फरवरी 2025.

आबादी में बिना et स्वीकृति के बनाए जा रहे रिलायंस गैस प्लांट का विरोध निरंतर जारी है। प्रशासन ने 11 फरवरी को घेराव के समय सात दिन में कागजात दिखलाने के लिए स्थानीय निर्माता को पाबंद किया था लेकिन कागजात संबंधित कोई सूचना नहीं है। सूरतगढ़ बचाओ समिति ने आरोप लगाया है कि यह प्रशासन की मिलीभगत से निर्माण हो रहा है। समिति के संयोजक परसराम भाटिया ने संघर्ष शील लोगों को 28 फरवरी को 11बजे उपखंड कार्यालय पर पहुंचने का आह्वान किया है। ०0०




अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने स्व.जोधाराम कालवा को श्रद्धांजलि दी.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 फरवरी 2025.

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक यहां नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा  के निवास पहुंचे और उनके पिता जोधाराम कालवा के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री नायक ने स्व.जोधाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्व.जोधाराम कालवा के जीवन की जानकारी ली। ओम प्रकाश कालवा के पुत्र कमल कालवा ने श्री नायक को बताया कि दादाजी के निधन पर पुरानी रीत को छोड़कर एक पहल की है कि मृत्यु भोज नहीं किया और इस पर लगने वाली राशि समाजोपयोगी कार्य में लगाई जाएगी। इसके अलावा ओढावणी आदि की रीत भी छोड़ी। 

श्री नायक ने कहा कि अपना कोई उम्र में कितना भी बड़ा हो,उसके निधन पर दुख तो होता ही है। उन्होंने पुरानी रीत छोड़ नयी समाजोपयोगी रीत शुरू करना समाज को नयी दिशा देना बताते हुए सराहना की। 





विदित रहे कि ओमप्रकाश कालवा के पिता जोधाराम जी का 14 फरवरी को निधन हो गया था। बारहवां 25 फरवरी को हो गया था लेकिन आज भी दिन भर दूरस्थ स्थानों से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शाम तक यह कार्य चलता रहा। ओमप्रकाश कालवा परिवार शाम को रेल से हरिद्वार रवाना हुए जहां 27 फरवरी को विभिन्न संस्कार पूर्ण कर शाम को रवाना होकर 28 फरवरी सुबह सूरतगढ़ लौटेंगे।०0०





बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़ :प्लेटफार्म पर महीनों से टायलेट सुविधा नहीं.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 फरवरी 2025.

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डीवीजन का अमृत योजना में नया रूप दिए जा रहे स्टेशन सूरतगढ़ पर अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही से संयुक्त प्लेटफार्म नं 2-3 पर महीनों से टायलेट सुविधा नहीं है।  प्लेटफार्म नं 2-3 पर  ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को टायलेट सुविधा की जरूरत होने पर परेशान होना पड़ता है। विशेषकर महिलाएं कहां कितनी दूर जाएं। 

* प्लेटफार्म 2-3 पर जो पहले टायलेट था उसको तोड़कर नया रूप दिया जाने वाला निर्माण चींटी चाल से भी धीमी चाल से बनाया जा रहा है। अधिकारियों की अनदेखी से निरीक्षण नहीं होने से ठेकेदार पर कोई नियंत्रण नहीं है। रेलवे को पहले विकल्प रूप में अस्थायी निर्माण कर यहां सुविधा रखनी चाहिए थी।

* अभी भी अनुमान नहीं है कि यह निर्माण कब पूरा होगा? ०0०






सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़ स्टेशन:ऐसे तो आग भड़क सकती है

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 फरवरी 2025.

रेलवे स्टेशन का अमृत योजना में नया रूप देने में सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं। ठेकेदार ने मशीन चलाने के लिए सोकेट में सीधे तार लगा रखे हैं। स्पार्क हो सकता है। आग लग सकती है। यह प्लेटफॉर्म नं 1 पर हो रहा है। ये साकेट तो मोबाईल आदि की बैटरी चार्ज करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए है। ठेकेदार यहां से  बिजली उपयोग नहीं कर सकता।०0०







सूरतगढ़:सड़क तोड़ता यह रिसाव किसका है?

 

सूरतगढ़ 24 फरवरी 2025.

एसडीएम कोर्ट के पीछे रेलवे चारदीवारी के पास की इस सड़क पानी रिसाव से टूट रही है। देखने से लगता है कि यह सड़क 15-20 दिन से टूटने लगी थी। यह रिसाव किससे हो रहा है?०0०







शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

इतनी मत पियो कि खुशियां मौत बन जाए.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

शादी ब्याह हो या कोई समारोह हो उनमें पीने से क्या सच्च में खुशियां बढ जाती है? यह प्रश्न  साधारण सा है मगर यह मौजमस्ती किधर ले जा रही है इसका अनुमान कोई भी लगा नहीं रहा है।   लेख का शीर्षक ही बता रहा है कि ये खुशियां कुछ घंटों की या एक दो दिनों की जब धीरे धीरे लत बन जाती है और मौत नजदीक होती है तब केवल परिवार वाले ही ईलाज कराते हैं और भगवान से जीवन बचाने की प्रार्थना करते हैं। कोई मित्र कोई सग्गा संबंधी रिश्तेदार पूछता नहीं और सहायता भी नहीं करता। वह समय डाक्टर कहता कि इसमें कुछ बचा ही नहीं है कि उपचार किया जा सके। घर में सेवा करलो दो चार दिन जितने दिन सांस है। यकृत खराब से खराब फिर भी शराब। शादी ब्याह समारोह की या फिर मित्र मंडली की,रिश्तेदारी की मस्ती की मुफ्त की शराब जब पैग से बोतल बन जाती है यदा कदा से रोजाना की आदत बन जाती है, जब लोग कहने लगते हैं कि यार ये तो टैंक है। कोई ड्रम कहते हैं। बस ये शब्द पीने वाले के मन में खुशियां भरते कि कितना पापुलर हो गया और एक दिन यह पापुलर्टी  मौत को लाकर खड़ा कर देती हैं। 


 पद और पैसे की पावर काम नहीं आती। शराब से खराब हुआ लीवर ठीक नहीं हो पाता। बड़े से बड़ा शहर बड़े से बड़ा  चिकित्सक भी बचा नहीं पाता।

*अनेक लोग शराब पीने को पिलाने को रुतबा समझने लगते हैं। * अधिकांश व्यवसाय करने वाले,ठेका पद्धति से काम करने वालों के मन में यह बात बैठी हुई है कि दारू साथ में बैठ कर पीने से काम बन जाता है। 

शराब पीना पिलाना एक बड़प्पन बनता जा रहा है और तेजी से मौत का आंकड़ा भी बढ रहा है। किसी से बातचीत करें तो अधिकांश से उत्तर मिलता है कि वे सस्ती नहीं पीते, महंगी अंग्रेजी विदेशी पीते हैं। दारू तो दारू ही होती है चाहे किसी ब्रांड की हो उससे यकृत को तो नुकसान पहुंचता ही है। 

👌 दारू पीना दारू से आवभगत करना कराना हो सकता है पीने वाले को खुश करता हो लेकिन यह खुशी है तो मौत का पहला कदम। बस! किसी का यकृत जल्दी तो किसी का देरी से खराब होता है लेकिन पीड़ादायक बहुत दर्दनाक मौत होती है।०0०

22 फरवरी 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

* पत्रकारिता 61 वां वर्ष.

स्वतंत्र पत्रकार( राजस्थान सरकार से आजीवन मान्यता) सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356.

*******






बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

सूरतगढ़:अंधड़ से टूटा कीकर.रेलवे द्वितीय द्वार.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 19 फरवरी 2025.

सूरतगढ़ इलाके में अपरान्ह 3-50 बजे के करीब तेज अंधड़ आया। रेलवे स्टेशन के द्वितीय द्वार पर कीकर का पेड़ धराशायी हो गया जो

पहले अंधड़ों तूफानों से बचता रहा था। यह पेड़ द्वार की आधी सड़क तक गिरा है। यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता है। इधर पूरी रोशनी भी नहीं रहती।०0०






मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

गैस प्लांट शहर में बनाने का कोई पत्र नहीं.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 फरवरी 2025.

रिलायंस गैस प्लांट सूरतगढ़ सिटी में लगाए जाने संबंधी कोई कागजात राजस्थान और केन्द्र सरकार का निर्माता कं प्रतिनिधि के पास नहीं है। यदि ऐसा कोई भी पत्र राजस्थान व केंद्र सरकार का होता तो अब तक सामने आता, उसके लिए सात दिन का समय देने की जरूरत नहीं होती। 

* सूरतगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य एवं नगरपालिका के पूर्व अधिशासी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़ ने पिछली बैठक में यह घोटाला सदस्यों के सामने रखा। जाखड़ ने कागज दिखाते हुए ऊजागर किया कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि का कन्वर्जन ( भू उपयोग रूपांतरण) की छूट है,लेकिन यह सूरतगढ़ शहरी आबादी में लगाया जा रहा है जिसका कोई पत्र नहीं है।

* एसडीएम ने 11 फरवरी 2025 को जन घेराव के समय निर्माता प्रतिनिधि को सात दिन में कोई स्वीकृति है तो वे कागजात दिखाने का  और तब तक काम बंद रखने का निर्देश दिया था। वह अवधि बीत गई। हालांकि मौके पर निर्माण कार्य बंल नहीं किया गया। मौके का निरीक्षण और काम बंद रखवाने की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की थी। नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा और एसडीएम संदीपकुमार काकड़ जो नगरपालिका के प्रशासक भी हैं की जिम्मेदारी बनती है। 

* नेट साईट "करणी प्रेस इंडिया" में  यह प्रकरण सबसे पहले 26 मई 2024 को जनता के सामने लाया गया जब भूमि समतलीकरण का काम हो रहा था और आबादी में लोग डर रहे थे कि आखिर यहां बन क्या रहा है? निर्माता ने वहां कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया था। 

** अब लोग इस प्लांट को शहर में आबादी के बीच लगाने का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन एसडीएम ईओ इसे बंद नहीं करवा रहे। यह मामला जिला कलेक्टर डा.मंजू की जानकारी में भी है। प्रशासन की लापरवाही भरी गैर जिम्मेदाराना ढील से शहर में शांतिपूर्ण वातावरण में अशांति भड़केगी जिसकी अधिकारियों को अभी चिंता नहीं है। 

* यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि प्लांट शुरू होने से आसपास की कालोनियों में भूखंडों की कीमतें बढ जाएंगी लेकिन यह असलियत नहीं बताई जा रही कि खतरे में जीवन होगा और कीमतें कोई खरीदार ही नहीं होगा। कोई बसना ही नहीं चाहेगा।

👍 अभी संघर्ष समिति में परिवर्तन की भी जरूरत है और जुझारू अध्यक्ष संयोजक हो जो प्रशासन पर दबाव डाले और संघर्ष लगातार प्रतिदिन चले।यह लोगों की भावना चर्चा में आ रही है। 

👌 राज्य में सत्ताधारी भाजपा के लिए सूरतगढ़ में चुप्पी पर बड़ा संकट आफत आने वाली हालत है जो आगे नगरपालिका चुनाव को प्रभावित कर सकती है।  ०0० 

०0० 







सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

भाजपा नेता गंगाजल मील का निधन.राजनैतिक सफर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 17 फरवरी 2025.

सूरतगढ़ की राजनीति और कार्यों में जिस पापुलर नाम के लेने से हलचल मची रहती थी,उन गंगाजल मील पूर्व विधायक का आज करीब 82 साल की उम्र में हृदयाघात से निधन हो गया। मूल रूप से सूरतगढ़ तहसील के निरवाना ग्राम के निवासी मील पुलिस विभाग में रहे। बाद में वाईन व्यवसाय में रहे। राजनीति में सन् 2003 में पीलीबंगा से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वहां भाजपा टिकट के दावेदार निर्दलीय प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया से पराजित हुए। उसके बाद 2008 में भाजपा के वसुंधरा राजे राज पर आरोप लगाया और भाजपा छोड़ दी तथा कांग्रेस जोईन की। यहां भाग्य बदला। कांग्रेस की टिकट पर सूरतगढ़ विधानसभा सीट 2008 में जीती। यहां रामप्रताप कासनिया भाजपा को हराया। सन् 2013 में पुनः कांग्रेस टिकट पर सूरतगढ़ से दुबारा चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा के राजेंद्र सिंह भादू से हार गये। इसके बाद 2018 में मील परिवार के हनुमान मील कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन भाजपा के रामप्रताप कासनिया से हार गये। सन् 2023 में सूरतगढ़ से कांग्रेस की टिकट हनुमान मील के बजाय डुंगरराम गेदर को मिली। इससे नाराजगी हुई। गंगाजल मील ने कांग्रेस को त्याग दिया और रामप्रताप कासनिया भाजपा टिकट का साथ दिया। हालांकि मील के इस सहयोग से भी कासनिया जीत नहीं पाए। गंगाजल मील ने भाजपा में प्रवेश किया। गंगाजल मील की अपनी नीति रही। भाजपा में काम करने कराने का अपना अलग राजनैतिक तरीका है जिसमें मील कितने चल पाए यह भविष्य में कभी समीक्षा होगी।

* गंगाजल मील इस उम्र में भी निधन से पहले तक अपनी चला रहे थे। उनके निधन से सूरतगढ़ की राजनीति का एक महत्वपूर्ण चैप्टर बंद हो गया।०0०






रविवार, 16 फ़रवरी 2025

गैस प्लांट का विरोध:माटी से उपजे नेता राकेश बिश्नोई की चेतावनी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 फरवरी 2025.

माटी से उपजे जुझारू नेता राकेश बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि हमें कोई कागज वागज नहीं देखने,सूरतगढ़ के बीच में किसी भी सूरत में गैस प्लांट को नहीं बनने देंगे जिससे शहर की आबादी को खतरा हो। सूरतगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की संघर्ष तैयारी की बैठक 15 फरवरी को हुई जिसमें राकेश बिश्नोई ने अपना रोष भरी घोषणा की। बिश्नोई जब आक्रोश प्रगट करते हैं तो अपनी भी परवाह नहीं करते। सिंगरासर एटा माईनर की मांग को लेकर पुलिस घेरे की परवाह न करते हुए कानौर हैड पर चढकर गिरफ्तारी देने वाले माटी से पैदा हुए नेता के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले राकेश बिश्नोई ने जन हित के लिए मुकदमों की परवाह नहीं की। ताजा मामला किसानों को फसल मुआवजा बीमें की बैठक का है जिसमें ये भिड़ने को तैयार हुए तब बीमा कं अधिकारियों ने बीमा क्लेम देना स्वीकार किया। बैठक में अन्य नेता भी थे लेकिन उस दिन भी चुनौती राकेश ने ही दी थी जिसका विडिओ बहुत पापुलर हुआ। 

👍 विदित रहे कि नगरपालिका की स्वीकृति के बिना आबादी भूमि वार्ड नं 38 में रिलायंस का यह गैस प्लांट अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। 

* सूरतगढ़ के एसडीएम जो नगरपालिका के प्रशासक भी हैं और  ईओ पूजा शर्मा की जिम्मेदारी निर्माण रुकवाने की है लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई। बार बार मांग हो रही है कि इस अवैध निर्माण हो रहे प्लांट को तार रस्सी से घेरे बंद कर सीज कर सील मोहर किया जाए। किसी भी कर्मी को भीतर न घुसने दिया जाए। बिजली पानी के कनेक्शन काटे जाएं। लोगों का कहना है कि कंपनी लगाना चाहती है तो आबादी से दूर लगाए।

* प्लांट को बंद कराने में प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रहा और बढ रहे विरोध में शहर में कोई घटना घट गई शांति भंग हुई तो प्रथम रूप में ईओ पूजा शर्मा, प्रशासक संदीप काकड़ सीधे रूप में जिम्मेदार होंगे और पहली कार्यवाही इनके विरुद्ध ही होगी। इसके बाद कहीं जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक पर जवाब तलबी होगी कि ये क्या कर रहे थे?०0०

****









यह ब्लॉग खोजें