सूरतगढ़.उपजिला चिकित्सालय: कासनिया की मांग थी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 फरवरी 2025.
राज्य सरकार ने संशोधित बजट में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सालयों को क्रमोन्नत किया है। यह घोषणा आज की गई। इस घोषणा में सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है।
पूर्व मंत्री रामप्रताप कासनियां ने बजट पूर्व सुझावों में यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग की थी। कासनिया व अन्य सामाजिक संस्थाएं काफी समय से यह मांग कर रहे थे जो अब पूरी स्वीकार हुई है।
* जिला प्रमुख कविता रेगर ने भी बजट पूर्व सुझाव में सूरतगढ़ सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग की थी।
उप जिला चिकित्सालय बनने से चिकित्सा सुविधाओं की वृद्धि होगी। अधिक बैड होंगे। अधिक चिकित्सक एवं अधिक स्टाफ होगा।
०0०