शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

गैस प्लांट मौके पर लोग बंद करवाएंगे.सूरतगढ़ में चेतावनी.





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 28 फरवरी 2025.

नगरपालिका आबादी क्षेत्र में बिना स्वीकृति अवैध बनाए जा रहे रिलायंस सीएनजी गैस प्लांट के निर्माण को बंद करवाने के लिए 11 फरवरी को प्लांट घेराव के बाद आज सूरतगढ़ बचाओ समिति के द्वारा चेतावनी दी गई है। 

* उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ को ज्ञापन दिया गया जिसमें चेतावनी दी गई है कि प्रशासन गैस प्लांट निर्माण को रुकवा नहीं रहा है। प्लांट से शहर को खतरा है इसलिए लोग ही प्लांट पर मौके पर पहूंच कर बंद करवाएंगे।०0०

*****

यह ब्लॉग खोजें