मंगलवार, 30 अगस्त 2016

पुलिस थाना सूरतगढ सदर नि:शुल्क नशामुक्ति शिविर सरदारपुरा बीका


सूरतगढ , 30 अगस्त2016.
 जिला पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को रा.आ.उ.मा.वि. सरदारपुरा बीका में पुलिस थाना सूरतगढ सदर द्वारा नि:शुल्क नशामुक्ति शिविर व जन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सोमवार, 29 अगस्त 2016

नोहर पत्रकार सम्मेलन:सच्च लिखने का आह्वान:सरकारी नीतियों का विरोध:राजस्थानी सामग्री का आह्वान:





 पत्रकारों की पेंशन बंद करने पर सरकार की आलोचना:
- करणीदानसिंह राजपूत -
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के प्रसिद्ध नोहर कस्बे में 28 अगस्त 2016.को बीकानेर संभाग के पत्रकारों का सम्मेलन कई मुद्दों की चर्चा और आह्वान किए जाने के कारण आगे की योजनाओं के बनाने व संघर्ष का मार्ग तय किए जाने में महत्वपूर्ण यादगार में रहेगा। इस सम्मेलन में सच्च लिखे जाने का आह्वान किया गया और यहां तक कहा गया कि कितना भी कड़वा लिखना पड़े सच्च लिखें व सच्च दें। साप्ताहिको पाक्षिकों व लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन  बंद कर जिस तरह से कुचले जाने की कार्य पद्धति चल रही है उस पर भी पत्रकारों ने एकजुट होने का आह्वान किया। 
 
यह भी कहा गया कि जो सरकार पत्रकारों को कुचलने पर आमादा रहती है वह दुबारा सत्ता में नहीं आती। पत्रकारों से यह भी आह्वान किया गया कि वे राजस्थानी भासा की मान्यता में साथ दें व अपने अखबारों में इंटरनेट की सामग्री भरने के बजाय राजस्थानी भासा की सामग्री देकर पाठकों तक पहुंचाएं।
 ये मुद्दे पढऩे में साधारण लग सकते हैं लेकिन पत्रकारिता जगत को मजबूती प्रदान करने वाले हैं। 

शनिवार, 27 अगस्त 2016

ढाणी पर हमला:ब्याने वाली गाय की पीट पीट कर हत्या: जन्माष्टमी के दिन मुकद्दमा:


मामला एसपी गंगानगर की नोलेज में: 8 के विरूद्ध गोवंशीय धारा में मुकद्मा दर्ज: सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र की घटना:
निरवाणा की रोही आरडी 207 के कुलवंतसिंह रायसिख के खेत पर कब्जा करने की नीयत से लोग घुसे:

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

वसुन्धरा हॉस्पीटल में ‘एक दिन बेटियों के नाम समारोह

 
‘रंग भरो, चित्रकला एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताएं
सूरतगढ 25 अगस्त 2016.
महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ व वसुन्धरा हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 अगस्त, 2016 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ‘एक दिन बेटियों के नाम’ का आयोजन वसुन्धरा हॉस्पीटल परिसर में किया गया।

बुधवार, 24 अगस्त 2016

एसडीएम को एसीबी में फंसाने वाले गोधाराम मानेवाला पर अदालत में इस्तगासा:


जमीन के मालिक दलीपसिंह मानेवाला ने मुखत्यारनामा व इकरारनामा फर्जी बताया:

भैंसड़ा के पहाड़ पर जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की पर्यावरण व् शराबबंदी पर चर्चा



भरतपुर24-8-2016
भरतपुर में बाबा हरिबोल दास जी 46 दिन से अनशन पर थे और उन्होंने पूनम अंकुर छाबड़ा व् पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर के आग्रह पर अनशन त्याग दिया और वँहा तय किया था की भैंसड़ा के पहाड़ पर एक सामाजिक संगठनो की मीटिंग रखि जायेगी उसी वादे के तहत जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन पहाड़ी पर पहुँचा।

रविवार, 21 अगस्त 2016

नशा मुक्त गांव , नशा मुक्त हो समाज - पूनम छाबडा



पूनम अंकुर छाबडा का  बालेरा बाडमेर में हुआ भव्य स्वागत
बाडमेर 21-8-2016.
       डेजर्ट पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक रात्रिकालिन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचने पर सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन " जस्टिस फाॅर छाबडा जी " सयोजंक पूनम अंकुर छाबडा का शाला प्रबंधक श्रवण सिंह के नेतृत्व में गांव के सभी युवाओं ने ढोल नगाड़ों की गुंज के साथ राजस्थानी परम्परा अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष सिवाणा प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित , विशिष्ट अतिथि मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित , कॉग्रेस नेत्री शम्मा बानो, भाजपा नेता दिनेश सिंह कालुडी , जिला शिक्षा अधिकारी का भी भव्य स्वागत किया गया ।

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

जो कहूंगा सच्च कहुंगा...सूरतगढ़ में वसुंधरा नेे किया रेल ओवर ब्रिज का लोकार्पण:


मंत्रियों,सांसद,विधायक आदि के विशिष्ट अतिथ्य में हुआ था लोकर्पाण:
विधायक राजेन्द्रसिंह भादू और पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा तो झूठ बोलते नहीं और राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झूठ क्यों बोलेंगी?
सारे सच्चे हों सच्च बोलने देखने लिखने वाली पार्टी भाजपा से संबंधित हों तब सूचनापट्ट झूठ क्यों होगा?
बस- इस समारोह की फोटो राजेन्द्रसिंह भादू और पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा कोई भी उपलब्ध करादें:


बुधवार, 17 अगस्त 2016

गडकरी और श्रीमती राजे ने 9 योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण





सूरतगढ़ 17-8-2016. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को सूरतगढ़ में कुल 2105.30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. 

पूनम का बीकानेर बालेरा बाडमेर पचपदरा सरवडी पुरोहितान में शराब बंदी आंदोलन

 
 सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन के तहत जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम सयोजंक पूनम अंकुर छाबडा , संगठन प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित , मिडिया प्रभारी रामस्वरूप भाटी के नेतृत्व में बीकानेर मे जन जागृति अभियान के रुप में रामपुरा बस्ती में घर घर शराब बंदी के लिए प्रेरित किया बीकानेर जिलाध्यक्ष हसन रज्जा के साथ टीम ने प्रचार कर आम जन को नशे से दुर रहने का आग्रह किया।

सोमवार, 15 अगस्त 2016

शहीद गुरूशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर स्वतंत्रता दिवस पर माल्यार्पण:


राजकीय चिकित्सालय  सूरतगढ़ के आगे लगी है आदमकद प्रतिमा:
- करणीदानसिंह राजपूत -

सूरतगढ़ 15 अगस्त 2016.
राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और सशक्त लोकपाल की मांग पर आमरण अनशन में शहीद हुए पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा की आदमकद प्रतिमा पर स्वतंत्रता दिवस पर शराबबंदी आँदोलन के समर्थकों ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गुरूशरण छाबड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। गुरूशरण छाबड़ा आपातकाल में 1975 में जेल में बंद थे। जेल में भी उन्होंने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1975 से आमरण अनशन शुरू किया और सरकार को उनकी मांग मान कर गिरफ्तार किए गए लोगों को राजनैतिक बंदी दर्जा दिया गया। उन्होंने किसान आँदोलन 1969 में भी गिरफ्तारी दी। आपातकाल के बाद सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गए। वे अनेक आँदोलनों में सक्रिय रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर माला पहनाने वालों में श्याम मोदी, डूंगरराम गेदर, अमित कल्याणा,डा.टी.एल.अरोड़ा,गोपाल सिंधी,शीतल सिडाना,किशनलाल पारीक,ओम राजपुरोहित,मदन औझा,लक्ष्मण शर्मा,ताराचंद मुंजाल,गंगाजल जाखड़,प्रभुदान गेदर,बलराम कुक्कड़वाल,महावीर भोजक, श्रीमती राजेश सिडाना,मलकीत बराड़,मिल्खराज डिम्मी,हरबंश छाबड़ा,रतन पारीक,ललित शर्मा,सतेन्द्र,श्याम सुंदर सारड़ा,विकास अरोड़ा,काठपाल,पप्पू धानक,प्रेमसिंह ओड,मनोज गौरीसरिया,गणेश ढुकिया व सखी मोहम्मद सहित अनेक लोग थे। नागरिक संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने स्वाधीनता दिवस पर गुरूशरण छाबड़ा चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाईयां बांटी।



=======================
7 डेज फील फैशन- पर चलें खरीदारी
करने:चलो...आकर्षक शर्ट व जींस लाए.
23 करनाणी धर्मशाला सूरतगढ़।
%%%%%%::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::%%%%

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

पाकिस्तानी नेटवर्क श्रीगंगानगर जिले के अंदर तक-पाकिस्तानी सिम प्रतिबंध

 भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर पट्टी में प्रतिबंध
 

श्रीगंगानगर, 12 अगस्त। श्रीगंगानगर जिले से लगने वाले पाकिस्तान बोर्डर के नजदीक पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 3-4 किलोमीटर तक आ रहा है, जिससे पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला कलक्टर व मजिस्ट्रेट श्री पी.सी.किशन ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है कि श्रीगंगानगर जिले के किसी भी क्षेत्र जहा से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नही करेगा तथा न ही किसी व्यक्ति को उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। ये आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावशील होंगे।

गुरुवार, 11 अगस्त 2016

शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फाॅर छाबड़ा जी और सर्व धर्म संसद मिलकर करेगा का ।


  जयपुर 11-8-2016.
सम्पूर्ण शराब बंदी के लिए आंदोलनरत पूर्व विधायक स्व श्री गुरशरण जी छाबडा के सपने को लेकर गठीत संगठन
" जस्टिस फाॅर छाबडा जी" और " सर्व धर्म संसद "
अब मिलकर देश प्रदेश को पूर्ण शराब मुक्त करने के लिए आंदोलन करेगा ।

रविवार, 7 अगस्त 2016

सूरतगढ़ के पूर्व तहसीलदार हर्षवर्धनसिंह राठौड़ का एसीबी कोर्ट श्रीगंगानर में चालान:


हर्षवर्धनसिंह वर्तमान में एसडीएम हैं तथा निलंबित हैं: पटवारी धर्मेन्द्र यादव भी चालान में शामिल:
वन विभाग की जमीन पर श्रीबिजयनगर निवासी इन्द्रजीत सिंह बिलंदी का नामांतरण कर दिया था:
- विशेष समाचार-

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

ये राजे ये मोदी कल न होंगे,पत्रकार रहेंगे पत्रकारिता रहेगी: करणीदानसिंह राजपूत:


विज्ञापन बंद करना आपातकाल जैसा:राजस्थान पत्रिका में गुलाब कोठारी का मुखपृष्ठ लेख:
 
- करणीदानसिंह राजपूत -
देश भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने की तैयारियों की बैठकें चल रही है और इसी दौरान स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से ठीक 11 दिन पूर्व आज 4 अगस्त को राजस्थान पत्रिका के मुखपृष्ठ पर विज्ञापन बंद कर आपातकाल जैसे हालात पैदा किए जाने का सारगर्भित लेख छपा है। 

मुख्यमंत्री ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया


सूरतगढ़ 3 अगस्त2016.
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विधायक राजेन्द्र भादू द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका 'दो साल विकास बेमिसाल' का विमोचन किया। इस पुस्तिका में 2 साल में सूरतगढ़ क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है। 


बुधवार, 3 अगस्त 2016

पूनम अंकुर छाबडा ने सम्पूर्ण शराब बंदी के लिए वैकेया नायडू को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन किया सुपुर्द ।



दिल्ली 3~8~2016
       सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन के अग्रदूत पूर्व विधायक स्व. श्री गुरशरण जी छाबडा साहब की शराब बंदी के लिए आमरण अनशन के दौरान शहादत के बाद आंदोलन को लगातार अपने अथक प्रयासों से रात दिन आम जन मे जन जागृति कर प्रदेश को शराब मुक्त करने के उद्देश्य से आंदोलन को आगे बढा रही उनकी पुत्रवधू
   पूनम अंकुर छाबडा (सयोजंक जस्टिस फाॅर छाबडा जी) ने भारत सरकार के शहरी विकास आवास एवं सुचना प्रसारण मंत्री
      श्री वैकेया नायडू को देश एवं प्रदेश को शराब मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया

श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 8 बीजीडी में कलक्टर की रात्रि चैपाल आयोजित


श्रीगंगानगर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर श्री पी.सी. किशन ने पंचायत समिति श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 8 बीजीडी के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को रात्रि चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की अधिक से अधिक समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिये।

यह ब्लॉग खोजें