रविवार, 30 जुलाई 2023

पट्टे बंटवाना परसराम भाटिया और हनुमान मील तुरंत शुरू करे:लोग दुखड़े भूल सकें.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 30 जुलाई 2023.

नगरपालिका के कार्यकारी अध्यक्ष परसराम भाटिया ने 29 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद दिया प्रेस को पहला बयान दिया जो बड़ा महत्वपूर्ण था जिसके लिए सारा शहर महीनों से बाट जोह रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की बड़ी कार्य योजना है। पट्टे बनाने और बांटने का कार्य जनहित का बड़ा काम है। परसराम भाटिया ने यह बयान दिया कि पट्टे वितरित होंगे। भाटिया के बयान के समय पूर्व विधायक गंगाजल मील पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल भी मौजूद थे। 

अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने के बाद अध्यक्ष के हस्ताक्षर ही होने हैं। 400 से अधिक नियमन वाली फाईलें अधूरी पड़ी है। यह कार्य हर हालत में 2 माह यानि अगस्त सितंबर में होना चाहिए। हनुमान मील की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। मील परिवार ने तो घोषणा कर रखी है की कांग्रेस की टिकट मील परिवार में हनुमान मील ही आवेदक होगा। 


 कच्ची बस्तियों के 400 से अधिक पट्टों पर अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर बाकी है।उन फाईलों पर अभियंता के हस्ताक्षर होने के बाद महीनों पहले कीमतें भी वसूली जा चुकी है। 

👍 कच्ची बस्ती अतिक्रमण नियमन फाईलें महेंद्र कुमार,69 वाली फाईलें मोनू शर्मा व गगन,फ्रीहोल्ड वाली फाईलें दीपक कुमार तैयार करते हैं जो उत्साहित कर तेजी से और फाईलें भी तैयार करवाई जा सकती है।

* सितंबर के बाद तो चुनाव की भागदौड़ तेज हो जाती है इसलिए अगस्त सितंबर में यह कार्य निपट जाना चाहिए।

** साफ सफाई के लिए संपूर्ण सफाई कर्मचारियों को व्यवस्थित और निरीक्षण जरूरी है। इसमें पूरा शहर पीड़ित है। 

*** रात की रोशनी।

**** खुले घूमते सांड.

👍 अब पूर्व विधायक गंगाजल मील,हनुमान मील,हेतराम मील,परसराम भाटिया और बनवारीलाल मेघवाल कुछ खास करके दिखाएं ताकि लोग दुखड़े भूल सकें।

30 जुलाई 2023.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*******









स्वागत:जिलाध्यक्ष स.शरणपालसिंह मान का सूरतगढ़ में भाजपा द्वारा शानदार स्वागत.

 


* करणीदानसिंह राजपूत * 

भारतीय जनता पार्टी श्रीगंगानगर के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष स. शरणपालसिंह मान का अपनी ही धरती सूरतगढ़ में शानदार स्वागत किया गया। सूरतगढ़ निवासी जिला उपाध्यक्ष मान को हाल ही में जिलाध्यक्ष बनाया गया। भाजपा और संघ में पचीस से अधिक सालों से सक्रिय रहे हैं।



 स्वागत समारोह में सांसद निहाल चंद मेघवाल,विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्षों में आरती शर्मा, काजल छाबड़ा, ओमप्रकाश कालवा,पूर्व पंचायत समिति प्रधानों में चंदुराम लेघा व बिरमा नायक ने समारोह में स्वागत किया। सुभाष गुप्ता,नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल व जयप्रकाश सरावगी ने भाग लिया। मंच संयोजन लालचंद शर्मा ने किया। मान को एक विशाल माला भी पहनाई गई।










* भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा तो स्वागत के लिए गुलाब पुष्पों की माला लाए और उसी को पहना कर स्वागत किया। 

* समाजसेवी भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता ईंजीनियर रमेशचंद्र माथुर हर कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले इस कार्यक्रम में भी हाजिर रहे। नरेन्द्र घिंटाला, राहुल लेघा,मोहन पूनिया, राकेश बिश्नोई भी मौजूद रहे।

* पुराने कार्यकर्ताओं में एडवोकेट एन.डी.सेतिया,किशनलाल मूंधड़िया, पूनमचंद तावणिया,पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष किशन भार्गव,चन्द्र प्रकाश जनवेजा,पूरण कवातड़ा,सुनील छाबड़ा, स.उजागर सिंह,अमरकुमार अग्रवाल,आदि भी मौजूद रहे। एडवोकेट पूनमशर्मा भी शामिल हुई। पार्षदों ने भी भाग लिया।

* सूरतगढ़ से जिलाध्यक्ष पद पर शरणपालसिंह की तीसरी नियुक्ति है। अशोक नागपाल भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। मानकसर के स्व.राजाराम कड़वासरा बिश्नोई उस समय जिलाध्यक्ष रहज थ जब श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ अलग जिला नहीं था।

* जानकीदासवाला से रामेश्वर सिंह सिसोदिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। रामेश्वर सिंह ने संघ के कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी से दंड( लाठी) चलाना सीखे थे। मोदी 16 साल के थे। हेडगेवार की उपस्थिति में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम था। रामेश्वर सिंह उस समय मोदी जी से बड़े करीब 20 साल के थे ( कभी अलग से उस कार्यक्रम को लिखूंगा)। ०0०



  

शनिवार, 29 जुलाई 2023

सूरतगढ़:परसराम भाटिया ने कार्यकारी अध्यक्ष भार ग्रहण किया.मील परिवार, गेधर उपस्थित रहे.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

नगर पालिका सूरतगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष परसराम भाटिया ने आज शाम को कार्यभार ग्रहण किया। 

 * परसराम भाटिया ने प्रथम बयान में शहर की समस्याओं से निपटने के साथ ही सरकारी योजनाओं को लागू करने में प्राथमिकता रखने का कहा।

 भाटिया ने कहा कि नगरपालिका द्वारा काफी संख्या में पट्टे तैयार पड़े हैं उन्हें वार्ड वाइज शिविर लगाकर वितरित किया जाएगा।

 भाटिया ने कहा कि शहर में पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या है आज भी पानी वर्षा के कारण हर और भरा हुआ है। इस समस्या से भी निपटा जाएगा। भाटिया ने कहा कि सरकार की जो योजनाएं हैं उन को लागू करने में प्राथमिकता दी जाएगी।

*  परसराम भाटिया ने आज शाम को 5:15 बजे कार्यभार ग्रहण के हस्ताक्षर किए। 

** कार्यक्रम में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डुंगरराम गेधर विशेष रूप से शामिल हुए।

पूर्व विधायक गंगाजल मील पंचायत समिति निदेशक हेतराम मील और कांग्रेस नेता हनुमान मील उपस्थित थे। ओमप्रकाश के विरुद्ध कार्यवाही करवाने में हजारीराम मील सक्रिय रहे।

सीवरेज का मुद्दा उठाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल भी उपस्थित थे। बनवारी लाल मेघवाल को यह खुशी थी कि सीवरेज के मामले में ओमप्रकाश कालवा अध्यक्ष पद और सदस्यता से सस्पेंड किए गए।

 परसराम भाटिया की पत्नी कृष्णा भाटिया भी उपस्थित रही जो पूर्व में नगरपालिका अध्यक्ष रह चुकी।

* भारी वर्षा और नगरपालिका के आगे करीबन 2 फुट पानी दूर तक भरे होने के बावजूद नगर पालिका भवन में परिसर में भारी भीड़ थी। 

लोग उत्साहित थे। परसराम भाटिया संघर्षशील पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल को बधाइयां दी जा रही थी।

 पूर्व विधायक गंगाजल मील हेतराम मील और हनुमान मील को लोग घेरे हुए थे और बधाइयां देने में एक दूसरे से आगे बढ़ रहे थे। 

संपूर्ण नगर पालिका परिसर में आनंद का माहौल देखा गया। कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा पार्षद शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। राजेंद्र उपाध्याय भी विशेष रूप से उपस्थित थे जिनका संकल्प पूरा हुआ कि ओमप्रकाश कालवा को अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा। उपाध्याय ने इस अवसर पर गुलाल लगाकर खुशी प्रगट की। धर्मदास सिंधी ने बधाई दी।

















* ओमप्रकाश कालवा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन करने वाले विभिन्न संगठनों के समाजसेवी लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे वे सभी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे। अमित कल्याणा ने ओमप्रकाश कालवा हटाओ धरना चलाया था। कल्याणा ने भी परसराम भाटिया और बनवारीलाल मेघवाल को मालाएं पहना बधाईयां दी। संघर्ष करने वाले लीलाधर फौजी, नरेन्द्र शर्मा, दुलाराम डूडी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, राजाराम गोदारा भी उपस्थित थे। अम्बेडकर संगठन के राकेश राठी ने परसराम को माल्यार्पण कर बधाई दी। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल डेलु ने बधाईयां दी। सेवानिवृत्त ईओ पृथ्वीराज जाखड़ ने बधाई दी।

ओमप्रकाश कालवा कांग्रेस में थे तब उनके विरुद्ध शिकायतें आने लगी। सीवरेज में फर्जी भुगतान बड़ा मुद्दा उठ गया। मील इन शिकायतों से ओमप्रकाश से नाराज हुए कि मील की बदनामी हो रही है। गंगाजल मील ने ही ओमप्रकाश कालवा को अध्यक्ष बनाया था। मील की नाराजगी के कारण ओमप्रकाश कालवा ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। कांग्रेस वाले इस खुशी में भी थे कि भाजपा का ओमप्रकाश कालवा निलंबित हुआ है।

* ओमप्रकाश कालवा के विरुद्ध न्यायिक जाच होगी उधर एक पुलिस मुकदमा भी सीवरेज का है।०0०







कार्यकारी पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया शाम 5 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 29 जुलाई 2023.

नगरपालिका कार्यकारी अध्यक्ष परसराम भाटिया  29 जुलाई की शाम पांच बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे। कार्यभार ग्रहण करते समय पूर्व, विधायक गंगाजल मील,कांग्रेस के पदाधिकारी,पार्षद आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

डीएलबी ने सीवरेज घोटाले की न्मयायिक जांच के लिए ओमप्रकाश कालवा को 24 जुलाई को सस्पेंड करने के बाद 28 जुलाई को परसराम भाटिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के आदेश जारी किए थे। ०0०






परसराम भाटिया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त; नगरपालिका सूरतगढ़.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जुलाई 2023.
नगरपालिका मंडल सूरतगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य पार्षद परसराम भाटिया को नियुक्त कर दिया गया। सीएमओ की स्वीकृति के बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने परसराम भाटिया के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश 60 दिन के लिए है या नये आदेश तक। 29 जुलाई  शाम सवा पांच बजे 
कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सीवरेज घोटाले में न्यायिक जांच के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को डीएलबी ने 24 जुलाई 2023 को अध्यक्ष पद एवं सदस्यता से निलंबित कर दिया था।

ओमप्रकाश कालवा पर सीवरेज का

1,45,57,144/- का भुगतान कर देने का नगर पालिका के सार्वजनिक कोष को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है।

** यह आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर( जिला मजिस्ट्रेट) ने जांच करवाई और वह  रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। जिलाकलेक्टर की रिपोर्ट में भुगतान बिल का सत्यापन करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह,लेखापाल सुनील, दो अभियंताओं को दोषी माना गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। सीवरेज निर्माण ठेकेदार कं मोटी कार्लो से भुगतान की गई रकम वसूल करने का लिखा गया।
 
जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की अनुशंसा के  बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज की जांच रिपोर्ट पर जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। नोटिस का जवाब देने पर रोक नहीं लगी। उच्च न्यायालय ने डीएलबी को भी कार्यवाही जारी रहने पर कोई रोक नहीं लगाई। डीएलबी को यह निर्देश दिए की कार्यवाही का जो निष्कर्ष निकले वह 26 मई तक पेश किया जाए। उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया तब नयी तारीख 29 मई दी गई थी।इस पर भी सुनवाई का नंबर नहीं आया। 13और 14 जुलाई को ओमप्रकाश कालवा
की रिट पर सुनवाई हुई। उसका निर्णय 21 जुलाई को सुनाया गया। डीएलबी ने 24 जुलाई को ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंड कर दिया।
पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल ने पुलिस में भी एक मुकदमा सीवरेज घोटाले का कर रखा है।
जब भुगतान किया गया उस समय ओमप्रकाश कालवा कांग्रेस में थे। कांग्रेस के ही बनवारीलाल ने और परसराम भाटिया ने यह मामला सार्वजनिक रूप से उठाया और महीनों तक संघर्ष किया। अमित कल्याणा ने सुभाष चौक पर ओमप्रकाश कालवा को हटाने की मांग को लेकर  धरना दिया जो 93 दिनों तक चला।
ओमप्रकाश कालवा ने 24 फरवरी 2023 को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
* सूरतगढ़ की राजनीति में इससे काफी उलटफेर होगा। पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील भी ओमप्रकाश कालवा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ओमप्रकाश कालवा को पद से निलंबित कराने के लिए सक्रिय हो गये थे।०0०
0०








यह ब्लॉग खोजें