* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ विधानसभा सीट सन् 2028 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की संभावना बढी है। अभी तक यह सीट सामान्य रही। नगरपालिका अध्यक्ष अनुसूचित जाति के लिए पिछले चुनाव में आरक्षित था। पंचायत समिति प्रधान पद भी वर्तमान से पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। बिरमा देवी नायक प्रधान रही। सूरतगढ़ की राजनीति ही बदल जाएगी। अपने को कदावर नेता नेतियां मानने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ेगी। अभी भीतर भीतर यह चिंता करीब 6 माह से चल रही है।
👌 सूरतगढ़ सीट चार चुनावों 2008,2013,2018 और 2023 में सामान्य सीट रह चुकी है।
👌 भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टियों में प्रमुख टक्कर होती रही है इसलिए इन पार्टियों में अभी से तैयारी हो कि कौन प्रत्याशी हो सकता है। इन पार्टियों में अभी कौन जनता के बीच कुछ काम करने वाला है, चर्चित है, तो उसके भाग्य खुल सकेंगे। नये नेता भी जन्म ले सकते हैं।०0०
०0०