सूरतगढ़. आवासन मंडल कालोनी अतिक्रमण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 जुलाई 2025.
आवासन मंडल पुरानी कालोनी में आवासों के आगे सड़क हक भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने बाबत आज नगरपालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा से बात हुई। अतिक्रमणों से हर समय दुर्घटना का खतरा बना है जिसमें जानलेवा हालात भी हो सकते हैं। अधिशाषी अधिकारी से कहा गया कि सभी अतिक्रमण कारियों की सूची बनाई जाए और अतिक्रमण का मलबा सामान जब्त किया जाए व समस्त खर्च भी वसूला जाए। करीब डेढ सौ से अधिक अतिक्रमण हैं। अधिशासी अधिकारी से एक बार फिर कहा गया है कि मौके का निरीक्षण करें देखें कि वहां अतिक्रमण से किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। अधिशासी अधिकारी ने मानसून बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का कहा लेकिन अधिकारियों को सूचना का कार्य इसी सप्ताह में होगा।
* अधिशाषी अधिकारी को आज मौखिक रूप से याद दिलाया गया है रजिस्ट्री नोटिस प्रशासन को इसी सप्ताह में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री,स्वायत्त शासन निदेशक, उपनिदेशक बीकानेर, कमिश्नर, जिलाकलेक्टर और एडीएम सूरतगढ़ को भी फिर से सूचित किया जाएगा। नगरपालिका प्रशासन अपनी ड्युटी नहीं कर रहा जिसके कारण अतिक्रमण बढते जा रहे हैं। मुख्य शिकायत सीएमओ में की हुई है जिसके उत्तर भी सही नहीं भेजे गए।०0०
०0०