रविवार, 15 सितंबर 2024

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा मोदी की चिंताजनक सिरदर्दी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री पद से दो दिन बाद त्यागपत्र देने की घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लिए भारी चिंताजनक सिरदर्दी पैदा कर दी है। 

* दो दिन पर गौर करें कि इस अवधि में केजरीवाल क्या करने वाले हैं? यह दो दिन ही ऐसी घोषणा है जिसने  भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चिंता में तो डाला ही है बल्कि सोचने के टिप्पणी करने के काम पर लगा दिया है और संपूर्ण मीडिया जगत अखबार हो या चैनल सब पर छा गये हैं। प्रायः इस प्रकार की घोषणाएं करके बयान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं और पार्टियों को उलझाते रहे हैं। लेकिन इस बार यह तुरुप का इक्का केजरीवाल ने चल दिया। केजरीवाल को दो दिन बाद सीएम पद से त्यागपत्र देना था तो वे दो दिन बाद यह घोषणा कर सकते थे लेकिन दो दिन पहले करके उन्होंने अपनी पापुलर्टी की धाक जमा ली वहीं अपनी आम आदमी पार्टी को  बहुत बड़ा राजनैतिक लाभ हरियाणा विधानसभा चुनाव के मौके पर पहुंचा दिया।

* केजरीवाल ने सिद्ध कर दिया कि वे राजनीति के खिलाड़ी हैं। अब दो दिन और उसके बाद दिल्ली के नये मुख्यमंत्री चयन व शपथग्रहण तक तो मीडिया में सर्वाधिक समय इनको ही मिलेगा। इस कार्यवाही से आम आदमी पार्टी में स्फूर्ति आ आई है और हरियाणा में तो अत्यधिक उत्साह पैदा हो गया है।०0०

15 सितंबर 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकारिता 60 वर्ष,

सूरतगढ ( राजस्थान )

94143 81356

******

* अच्छा लगा हो राजनैतिक सामयिक लेख तो शेयर करें। अनुवाद करें। प्रकाशित करें। अधिक लोगों तक पहंचाएं।

********







कालवा अजगर है या दोमुंहा या सांस पीवना सांप है?अजब गजब कार्यप्रणाली.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


* विरोधियों को खत्म कर नाम मिटाता जा रहा *


नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की राजनीति और कार्यप्रणाली से लगता है कि अपने विरोधियों को अजब गजब तरीकों से तड़पा तड़पा कर हटाता जा रहा है।कुछ के तो नाम ही गायब हो गये हैं। अजगर है निगल रहा है। दो मुंहा है जो डस रहा है और मालुम पड़े तब तक नाम ओझल। सांस पीवणा भी कहा जा सकता है। नगरपालिका में अनेक की धूम खत्म करदी। चरचे यह भी हैं कि नगरपालिका में ठेके लेने वाले पत्रकारों को भी निपटा दिया है। यह भी सुना जा रहा है कि विरोध में डंका बजाने वालों 120 दिन के अध्यक्ष बने परसराम भाटिया और पूर्वपालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल पर मुकदमें भी दूसरों से करवा दिए और खुद खुला का खुला रहा। मुकदमें वे ही लड़ते रहेंगे जिन्होंने किये हैं। 

परसराम भाटिया और बनवारीलाल मेघवाल भाजपा के इस अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को कानून से शिकायतों से पटखनी देने पर पूरा जोर लगाए हुए हैं लेकिन कानूनी दांवपेंच से कालवा निलंबित होकर दो बार पद पर बहाल होकर आ गया। परसराम भाटिया और बनवारीलाल मेघवाल और भी दो चार लोग चाहते हैं कि कालवा की चैक जारी करने और योजनाएं बनाने आदि की पावर पर रोक लग जाए। यदि ऐसा होता है तो सवाल उठता है कि कालवा क्या खोएगा? उसके घर से तो कुछ जाने वाला नहीं। नगरपालिका बोर्ड का कार्यकाल तो नवंबर तक है। चुनाव होते हैं तो अक्टूबर में आदर्श आचार संहिता लगने तक का ही कार्यकाल होगा। अब इतने समय में कोई योजना आदि बनाई जाना संभव नहीं और फिलहाल कोई योजना जैसा समाचार भी नहीं है। यदि चुनाव टलते हैं और मई 2025 में होने का सुन रहे हैं तब नवंबर के अंतिम सप्ताह में सरकार नगरपालिका पर प्रशासक नियुक्त कर देगी। मतलब यह है कि अब ओमप्रकाश कालवा केवल ढाई महीने का अध्यक्ष है। यदि सरकार से कुछ नहीं होता है तो फिर इन ढाई महीनों में कालवा क्या करता है, यह देखना है। जो पट्टे बचे हैं उनको बांटना और सड़कें बिजली गंदगी की समस्याएं हैं उनका समाधान करने को दिनरात एक करना चाहिए।०0०

15 सितंबर 2024.

********





गायत्री माता मंदिर के पीछे सड़क कहां बने

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग नं 62 के पश्चिम ओर बना गायत्री माता मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार यह मंदिर पीछे बनाई जाने वाली सड़क के मुद्दे पर चर्चा में है। मंदिर का पट्टा बना हुआ है। मंदिर का कोई ट्रस्ट और समिति बनाई हुई नहीं है। श्रीलीलाधर जी का कहना है कि समिति बनी हुई है और रजिस्ट्री है।


 * मंदिर पर किसी का भी निजी मालिकाना हक नहीं है और हो भी नहीं सकता।

मंदिर की निश्चित जमीन भूखंड का आकार लंबाई चौड़ाई पट्टे में लिखी हुई है और उससे अधिक जमीन पर कोई दावा किया नहीं जा सकता। मंदिर के भूखंड का जो नाप पट्टे में है वह नाप निशान खूंटियां गाड़ कर या निशान लगा कर सड़क का निर्माण शुरू कराना नगरपालिका प्रशासन का काम है। मंदिर के नाम पर या निजी हक जताते हुए कोई सड़क निर्माण में बाधा डालता है तो सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले से निपटने का प्रशासनिक व पुलिस सहयोग को लेना नगरपालिका प्रशासन का दायित्व है।०0० 

शनिवार, 14 सितंबर 2024

श्रीगंगानगर में 19 को जनसुनवाई,जिला सतर्कता समिति की बैठक


श्रीगंगानगर, 14 सितम्बर 2024.
राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिला स्तर पर आमजन की परिवेदनाओं के संबंध में जनसुनवाई और जिला सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में 19 सितम्बर 2024 गुरूवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर के वीसी कक्ष में रखी गई है। जनसुनवाई में परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र, सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।o0o
----------







महिला पार्षदों के कक्ष में जर्दा फांकते नशेड़ी पुरूष

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

नगरपालिका में महिला पार्षदों के एसी कक्ष के आरामदायक सोफों पर जर्दा फांकते धूम्रपान करते पार्षदों ठेकेदारों और बाहरी लोगों का जमावड़ा हर वक्त लगा रहता है। राजकीय अवकाश के दिनों में और निश्चित अवकाश दिनों शनिवार रविवार को भी इस एसी कक्ष में ठंडे वातावरण का आनंद लेते रहते हैं। जर्दा फांकते धूम्रपान करते पार्षदों और बाहरी लोगों के जमावड़े में एक भी महिला पार्षद प्रवेश नहीं कर पाती,तो बैठना तो एकदम असंभव है।

शासन द्वारा सप्ताह 6 दिन के बजाय 5 दिन का इसलिए भी रखा गया था कि बिजली पानी व अन्य हर खर्च को बचाया जा सके।  सूरतगढ में नगरपालिका कार्यालय के कुछ कमरों के ताले बिना किसी काम के अवकाश के दिनों में जर्दा फांकने को खुले रहते हैं।०0०

*******





शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

केजरीवाल को जेल में डाल हौसला तोड़ने की कोशिश बेकार. केजरीवाल बयान.

  


* करणीदानसिंह राजपूत *

दिल्ली में तेज बारिश के बावजूद  अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और नेता तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद थे। 

* केजरीवाल ने कहा कि जेल में डाल कर हौसला तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन मेरा हौसला बढा है। 

* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह मौजूद थे।

 *जेल के बाहर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाकर एक-दूसरे में जोश भर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल का स्वागत करने तिहाड़ जेल पहुंचे आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल रिहा होने जा रहे हैं, अब आप को कोई नहीं रोक सकता। अगर आप फैसले को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि पूरा केस ही खत्म हो गया है। भाजपा की पोल खुल गई है और वह एक्सपोज हो चुकी है। सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। सभी खुश हैं कि भारत में लोकतंत्र की रक्षा हुई है।'०0०

******








केजरीवाल की जमानत पर शर्तों का चौकीदार

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

13 सितंबर 2024.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर 2024 को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी। यह मामला प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दायर किया गया था। केजरीवाल को 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा।इसके अलावा शर्तें लगाई गई है।

👍 केजरीवाल "कार्यालय नहीं जाएंगे, न फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक टिप्प्णी पर भी रोक रहेगी।सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत के साथ यह शर्त लगाई कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे और ट्रायल कोर्ट में उपस्थित रहेंगे​। 

*केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद 

आप की नेता अतिशी ने कहा, 'सत्यमेव जयते', जबकि पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, "सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं. अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आज़ाद करने का फैसला सुना दिया है."


दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया थी, "सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले."


दिल्ली आबकारी नीति में जुड़े कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं.


पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था.


आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दे दी थी लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया.

दिल्ली सरकार के 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. हालांकि अब इस नीति को रद्द किया जा चुका है.

कथित शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोपों में मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया था।

पिछले महीने 9 अगस्त को आम आदमी पार्टी में दूसरे नंबर के नेता सिसोदिया ज़मानत पर बाहर आ गए. वो 530 दिनों तक जेल में बंद रहे।

सिसोदिया के अलावा इस मामले में अभियुक्त रहे संजय सिंह, के कविता को ज़मानत मिल चुकी है।०0०

******








गुरुवार, 12 सितंबर 2024

सूरतगढ:सत्यम शिवम सुंदरम का रामदेव मेला भंडारा शुरू

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 12 सितंबर 2024.

सत्यम शिवम सुंदरम सेवा समिति

द्वारा बाबा रामदेव जाल मंदिर पर मेले पर बाबा के दर्शन पूजन धोक लगाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन आज भादवा सुदी नवमी से शुरू कर दिया है। भंडारे का शुभारंभ गुरुवार को बाबा रामदेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन  में बाबा के पूजन और जोत आरती से किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा,  पूर्व पार्षद परमजीत सिंह बेदी,समाजसेवी वली मोहम्मद,पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बाबा की आरती जोत की। 






इस अवसर पर  संस्था के देवेंद्र शर्मा, राजेन्द्र सिखवाल, महेन्द्र सिंह जाटव,चमकौर सिंह,कश्मीर सिंह ओड, राकेश कुमार गौतम, लीलाधर चौधरी आदि मौजूद थे। यह भंडारा (लंगर) लगातार दो दिन गुरुवार शुक्रवार चलेगा।०0०

******






संसार सदा तरोताज़ा रहे:निरंकारी पौधारोपण में पूजा छाबड़ा





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ/ जयपुर 12 सितंबर 2024.

संसार को सदा तरोताज़ा रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने  के संकल्प को पूरा करने के लिए संत निरंकारी मिशन ने जयपुर की  रेलवे कॉलोनी के पार्क में पेड़ पौधे लगाए।


हर्षित वातावरण में चले कार्यक्रम के बीच रेलवे के उच्च अधिकारी गण व सन्त निरंकारी मिशन के प्रमुख महात्माओं द्वारा पौधारोपण किया गया। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा ने पौधारोपण किया और कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित भी किया। विभिन्न विचारों के साथ इस कार्यक्रम के लिए नरेंद्र गजुवा जी को बधाई व शुभकामनाएं दी।०0०

*****




मंगलवार, 10 सितंबर 2024

कांग्रेस का दफ्तर शहर में हो.विधायक केंद्र दूर है.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 10 सितंबर 2024.

लोगों की आवाज़ है कि कांग्रेस पार्टी नगर पालिका चुनाव जोरशोर ताकत से लड़ना चाहती है तो उसे अपना दफ्तर शहर के बीच में किसी स्थान पर शीघ्र ही खोल लेना चाहिए।

 * रामदेव मंदिर रोड पर जन सेवा केंद्र सही मायने में विधायक डूंगर राम गेदर का कार्यालय, जनसुनवाई केंद्र और निवास है।  जनसेवा केंद्र में वे लोग ही पहुंचते हैं जिनको विधायक डूंगर राम गेदर से कोई काम करवाना होता है समस्या रखनी होती है या फिर केवल मिलना होता है। 👍 कांग्रेस पार्टी के जुड़े हुए सभी लोग और कार्यकर्ता शहर से बाहर एक दो किलोमीटर दूर विधायक के निवास पर कम पहुंच पाते हैं। ऐसे भी होंगे जो वहां पहुंचना नहीं चाहते। घरों में दफ्तर होते हैं तब ऐसी स्थिति हर पार्टी में आना स्वाभाविक होती है। कोई भी बात शहर की  शहर अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष को ही बतानी और सुनानी हो तो भी बड़े के रूप में विधायक मौजूद रहते हैं।अनेक बातें कार्यकर्ता विधायक को नहीं कहना चाहते वे शहरी अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को सुनाना बातचीत करना पसंद करते हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में सुनने वाला और सुनाने वाला दोनों संतुष्ट होंगे क्योंकि वहां पर पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष मौजूद होंगे जिनके पास शहर की विभिन्न समस्याओं को सुनने का भरपूर समय भी होगा। 

*अभी लोगों में चर्चा है कि विधायक गेदर का जनसेवा केंद्र दूर पड़ता है। सामान्य रूप से कोई पैदल नहीं चल सकता तो उस एक व्यक्ति के आने-जाने के लिए टेंपो खर्च के रूप में ₹40 लग जाते हैं और किसी को चार-पांच को साथ ले जाना हो तो आने और जाने में ₹200 का खर्चा निश्चित रूप से हो जाता है। इस स्थिति से लोग निरंतर जूझ रहे हैं। शहर में आवाज भी उठ रही है कि कांग्रेस का कार्यालय शहर के बीच के अंदर स्थापित होना चाहिए ताकि वहां पर लोग पहुंच सकें और अपनी बात कह सकें। अनेक बातें हैं जो केवल कांग्रेस पदाधिकारी को ही बतानी जरूरी होती है। हर बात विधायक के आगे रखने की आवश्यकता नहीं है। उस स्थिति में कांग्रेस का शहर का दफ्तर ही काम में आ सकेगा। लोगों की यह आवाज़ विचार जन सेवा केंद्र खुलने के बाद ही शुरू हो गये थे और महीने पर महीने बीते चले गए। अब विधायकी को 1 साल होने वाला है इसलिए कांग्रेस पार्टी को विचार करके शहर की अच्छी सी जगह के अंदर दफ्तर खोलना चाहिए, जहां जनता की पहुंच अधिक से अधिक हो सकती है। 

* कांग्रेस पार्टी में जब गंगाजल मील थे तब आवासन मंडल के पास और उसके बाद  2008 से पहले अपने घर में ही सारी कुछ व्यवस्था कर रखी थी। लेकिन जब शहर के अंदर मुख्य आवास बनाया तब उन्होंने जनता की स्थिति को समझते हुए अपने घर में बैठक तो रखी लेकिन जब पार्टी से संबंधित बैठक कार्यक्रम होते तो वह पास के अंदर एक स्थान पर रखी जाती थी जहां ब्लॉक कांग्रेस का दफ्तर स्थापित था।

हालांकि उसका कंट्रोल खर्चा सब गंगाजल मील की ओर से किया जाता था।

*अब शहर में कांग्रेस कार्यालय की आवश्यकता लोगों को महसूस हो रही है। नगर पालिका चुनाव करीब 2 महीने बाद नवंबर में होने वाले हैं अक्टूबर में आचार संहिता लगने की उम्मीद है। जो लोग चुनाव में खड़ा होना चाहते हैं वे निरंतर राजनीतिक दलों के संपर्क में रहना चाहते हैं।  भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी का अधिक महत्व है। इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस को अपना कार्यालय शहर के बीच में खोलने की आवश्यकता है। बहुत से कार्यकर्ता जो कांग्रेस पार्टी से संबंधित है वे गेदर के जनसेवा केंद्र में नहीं गये लेकिन कांग्रेस के कार्यालय में पहुंचने के इच्छुक हैं। जो भी हो भाजपा से कड़ी टक्कर लेनी है तो कांग्रेस को लोगों के अनुसार व्यवस्था करनी होगी।०0०

******






ग्रेफ व एनसीसी के विद्यार्थियों का संवाद: सूरतगढ गुरुशरण राज.महाविद्यालय.




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 9 सितंबर 2024.

स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी इकाई व 101 सड़क निर्माण इकाई ग्रेफ सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी कैडेट को मिलने वाली वरीयता व चयन प्रक्रिया संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

राजकीय महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी राजनसिंह ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.जयंत मल्होत्रा ने करते हुए कहा कि  राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट की अपनी पहचान होती है। राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेट का योगदान महत्वपूर्ण है।

जागरूकता अभियान के मुख्य वक्ता ग्रेफ के सीनियर सुपरवाइजर एडमिन रविंद्र कुमार ने ग्रेफ में राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट की चयन प्रक्रिया व वरीयता सहित विभिन्न प्रकल्पों के बारे में बताया तथा कैडेट के सवालों व  जिज्ञासाओं के जवाब दिए। 

*इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. गुरजीत बाजवा,डॉ.अन्तर्यामी कौशिक,डॉ.सुनील पूनिया, डॉ. महबूब खान, विनोद कुमार, लक्ष्मीनारायण पारीक, डॉ.गौरीशंकर निमिवाळ,पवन ओझा,वीरेंद्र कुमार सहित कैडेट की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय एनसीसी के प्रभारी राजन सिंह ने अतिथियों,समस्त स्टाफ व कैडेट का आभार जताया।०0०

(राजनसिंह,

सहायक आचार्य व प्रभारी 

राष्ट्रीय कैडेट कोर ,स्व.श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय,

सूरतगढ़ 7230995693

******








सोमवार, 9 सितंबर 2024

गूंगा बहरा लूला लंगड़ा बनना है तो फूल पार्टी में पहुंच जा!

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

फूल पार्टी किसी के प्राण नहीं लेती मारती नहीं। बस,गूंगा बहरा लूला लंगड़ा बनाती है,यह भी स्वयं को अपने आप बनाना और प्रमाणित करना होता है। इसका नाम है स्व अनुशासन! राजनीति में कुछ बनने की ईच्छा है तो फूल पार्टी में पहुंच कर सदस्य बन जाना चाहिए।

जो सदस्य बनता है उसे अनुशासन में रहना पड़ता है। यही अनुशासन है 

अनुशासन का कोई लिखित पाठ नहीं है। बड़े जो चाहें वैसे करते रहें। जो बड़े हैं वे और ऊंचे बैठे बड़े का कहना मानते हुए आशीर्वाद लिए हुए होते हैं। बड़ा जैसा चाहे वैसे

गूंगा बहरा लूला लंगड़ा बन कर रहें। ये जो बड़े होते हैं प्रदेशों की राजधानियों से देश की राजधानी दिल्ली तक कड़ी के रूप में हैं। बड़े प्यारे बोलते हैं मिश्री से भी अधिक मधुरता होती है। नाम के साथ जी लगाकर बात करते हैं। 

एक बात का ध्यान रखना होता है कि सुनते रहो हां भरते रहो लेकिन कभी भी जिज्ञासा के लिए भी प्रश्न नहीं पूछना। प्रश्न पूछ लिया उस दिन आंख की किरकिरी बन जाते हैं। सम्मेलन स्थानीय हो तो भी उसमें बाहर से आने वाले का उपदेश सुनना है। यहां भी प्रश्न नहीं करना। संचालन कर्ता कहेगा जरूर कि कोई प्रश्न पूछना है तो पूछ लें। प्रश्न पूछने के लिए एक दो होते हैं जो सकारात्मक उत्तर वाला प्रश्न पूछते हैं। पार्टी की सदस्यता ली है तो सभा सम्मेलन बैठक का संचालन देखें।पंक्ति में बिठाते हैं लेकिन आसपास बैठे से बात नहीं करने का निर्देश होता है। एक छूट भी होती है। बड़े को मालाएं पहनाने पुष्प गुच्छ भेंट की मनाही नहीं होती। सालों तक यह कार्य करते रहें चर्चा में तो रहेंगे ही।

गूंगे बहरे बने रहें। दूसरी पार्टियों से जो पहुंचे पटके पहने स्वागत की तस्वींरें सोशल मीडिया पर देकर खुश हुए। मालुम नहीं कहां गुम हो गये। एक को दूसरे से पछाड़ करवा देते हैं। जैसे पर्ची खुलवाते हैं और खोलने वाला ही गूंगा बहरा लूला लंगड़ा बन जाता है। कुछ भी कर नहीं पाता। अच्छे खासे न जाने कितने हर जगह बहरे गूंगे लूले लंगडे़ बने बैठे हैं। ०0०

9 सितंबर 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकारिता 60 वर्ष.

सूरतगढ ( राजस्थान ) 

94143 81356.

******






यह ब्लॉग खोजें