गुरुवार, 16 मई 2024

ईओ पंप हाऊस जमीन का पट्टा फाईल तालाबंद सुरक्षित करे.



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 16 मई 2024.

नगर पालिका पंप हाउस की जमीन का फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाए जाने की फाईल को तालाबंद आलमारी में  सुरक्षित रखना ईओ पूजा शर्मा की जिम्मेदारी है ताकि उसे गायब व नष्ट होने से बचाया जा सके। ईओ का शुक्रवार 17 मई को पहला काम हो कि फाईल कागजातों पर हर पेज पर नम्बरिंग हो और उसके साथ ही सुरक्षा के लिए आलमारी में तालाबंद रखी जाए।

फाईल उच्च स्तरीय जांच पर या फिर मुकदमा हो तो अनुसंधान अधिकारी के लिए ताले से बाहर निकाली जाए। सूरतगढ़ नगरपालिका के इतिहास में यह बड़ा भ्रष्टाचार है और वर्तमान ईओ की जिम्मेदारी है।

👍 यह मामला पालिका की जांच कमेटी में पट्टा निरस्तीकरण से खत्म नहीं हो सकता क्योंकि यह त्रुटि नहीं फ्राड है जो मोनिका के आवेदन हस्ताक्षर से शुरू हुआ। इसमें जांच समिति किसी को भी क्लीन चिट नहीं दे सकती। 




* मामला गंभीर है नगरपालिका की संपत्ति का है और निकट भविष्य में मुकदमा होने की भी पूरी संभावनाएं हैं।

👍 भाजपा सरकार में उजागर हुए इस मामले में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया पर आरोप है कि उन्होंने पट्टा बनाया इसलिए फाईल को सुरक्षित रखना ईओ की बड़ी जिम्मेदारी है।



* पंप हाउस की जमीन का पट्टा बनाए जाने का भ्रष्टाचार, दस्तावेजों की कूट रचना, नियम विरुद्ध कार्यवाही स्पष्ट हो जाने के बावजूद पालिका के पार्षदों ने मौन धारण कर रखा है। केवल एक महिला भाजपा पार्षद यासमीन सिद्दिकी ने लिखित में शिकायत की है।  नगर पालिका की संपत्ति को बचाना रख रखाव करना सब पार्षदों की जिम्मेदारी है मगर यह इसलिए चुप है कि दोस्ताना संबंध निभाए जा सकें और हो सके तो इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों को लाभ लेने वालों को बचाने की कोशिश हो सके। 


* सितंबर 2022 में पंप हाऊस की जमीन पर अतिक्रमण का मामला जोरशोर से उठा, हंगामा हुआ। नगरपालिका संपत्ति के बोर्ड लगे और इतना होने के बावजूद मोनिका पत्नी राजेश अरोड़ा और पालिका स्टाफ का दुस्साहस है कि उन्होंने यह फर्जीवाड़ा कर लिया। 

* परसराम भाटिया इस पट्टा प्रकरण में स्वयं को बचाने के लिए राजनीति में ओमप्रकाश कालवा की बहाली को चैलेंज करने में रुख बदल चुप्पी रख सकता है। इस पट्टा प्रकरण में मजबूरी में समझौता होगा या मुकदमा?

०0०

*******




बड़े होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण: खाद्य नमूना लेना अभियान शुरु

 




हनुमानगढ़ 15 म ई 2024.


 आयुक्त महोदय,  इकबाल खांन (खाद्य सुरक्षा) एवं औषधि नियत्रक विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार हनुमानगढ़ जिले में डॉ. नवनीत शर्मा, अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़ के नेतृत्व में जिले में आवंटित अभियान के अनुरूप बड़े होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट के निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण का विशेष अभियान 14.05.2024 से 16.05.2024 तक संचालित किया जा रहा है। 

अभियान के प्रथम दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रफीक मोहम्मद व श्री संदीप कुमार सिसोदिया द्वारा नोहर से मैसर्स प्रदीप छोले भटूरे से सब्जी का, भादरा से मैसर्स फौजी दा ढाबा से दही, मैसर्स अशोका होटल से मिक्स दूध, मैसर्स श्री कृष्णा भोजनालय से दही, मैसर्स न्यू बी0डी0एस सांवरियाँ रिसोर्ट से पनीर, मैसर्स ग्रीन वेली बार/होटल से ग्रेवी, मैसर्स होटल मोती पैलेस से गेंहू का आटा, मैसर्स बिश्नोई होटल से पनीर, रावतसर से मैसर्स युवराज होटल एवं रेस्टोरेंट से दही, मैसर्स बतरा होटल एण्ड फूॅड प्लाजा से पनीर के नमूने लेकर जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर में भिजवाए गए है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप आगामी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।०0०






बुधवार, 15 मई 2024

पंप हाऊस जमीन का पट्टा बना दिया:नेता पार्टियां शर्मनाक चुप्पी पर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 मई 2024.

नगर पालिका पंप हाउस की जमीन का फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाए जाने का भ्रष्टाचार मामूली नहीं है कि इस कार्यवाही में हाथ काले करने वालों को क्लीन चिट मिल जाए। 

यह मामला पालिका की जांच कमेटी में भी खत्म नहीं हो सकता। इसमें किसी को क्लीन चिट दी जा सकने की हर कार्यवाही सदस्यों को भी खतरे में डाल सकती है। नगरपालिका के किस नियम से कमेटी का गठन किया गया है यह अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी है।

* मामला गंभीर है नगरपालिका की संपत्ति का है और निकट भविष्य में मुकदमा होने की भी पूरी संभावनाएं हैं,सो यह मामला ईओ खुद को देखना चाहिए था।

* पंप हाउस की जमीन का पट्टा बनाए जाने का भ्रष्टाचार, दस्तावेजों की कूट रचना, नियम विरुद्ध कार्यवाही स्पष्ट हो जाने के बावजूद पालिका के पार्षदों ने मौन धारण कर रखा है। केवल एक महिला भाजपा पार्षद यासमीन सिद्दिकी ने लिखित में शिकायत की है।  नगर पालिका की संपत्ति को बचाना रख रखाव करना सब पार्षदों की जिम्मेदारी है मगर यह इसलिए चुप है कि दोस्ताना संबंध निभाए जा सकें और हो सके तो इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों को लाभ लेने वालों को बचाने की कोशिश हो सके। इस प्रकार की कोशिश चाहे जो करली जाए लेकिन यह मामला नगरपालिका में चल रही राजनीति से पुलिस मुकदमा निश्चित ही बनेगा। 

* सितंबर 2022 में पंप हाऊस की जमीन पर अतिक्रमण का मामला जोरशोर से उठा, हंगामा हुआ। नगरपालिका संपत्ति के बोर्ड लगे और इतना होने के बावजूद मोनिका पत्नी राजेश अरोड़ा और पालिका स्टाफ का दुस्साहस है कि उन्होंने यह फर्जीवाड़ा कर लिया।  आश्चर्य और शर्मनाक यह है कि इस फर्जीवाड़े पर विधायक,पूर्व विधायकों, नेताओं और राजनीतिक दलों ने विरोध नहीं किया और किसी ने लिखित में मुकदमा कराने का नहीं लिखा। हालांकि यह मामला दबने वाला नहीं रहा है मगर  सभी के चेहरों से पर्दे हटे हैं।

👍👍 नगरपालिका के निलंबित अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा (भाजपा)और परसराम भाटिया पार्षद( कांंग्रेस) में परस्पर जबरदस्त विवाद और कानूनी लड़ाईयां चल रही है, ऐसे हालात में यह पट्टा कांड भी मुकदमा शिकायत आदि से अलग नहीं रह पाएगा। उक्त पट्टा परसराम भाटिया के कार्यवाहक अध्यक्षता काल में बनाए जाने का आरोप है।०0०

0०

ओमप्रकाश कालवा की HC डबल बैंच में रिट: बहाली आदेश के स्टे के विरुद्ध रिट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 मई 2024.

नगरपालिका सूरतगढ़ के निलंबित अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंशन से बहाल करने के आदेश को उच्च न्यायालय ने स्थगित कर दिया था। कालवा ने उक्त स्थगन आदेश के विरुद्ध डबल बैंच में रिट लगा दी है। कालवा की रिट 13 मई को पेश हुई। परसराम भाटिया की ओर से 14 मई केविएट लगाई गई है। संभव है 16 मई को रिट पर विचार हो।

* राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज के रोके हुए 1करोड़ 60 लाख के भुगतान पर न्यायिक जांच के लिए 24 जुलाई 2023 को सस्पेंड किया गया। 6 माह से अधिक समय बीत जाने पर ओमप्रकाश कालवा को न्यायिक जांच के चलते हुए बीच में 19 फरवरी 2024 को बहाल किया गया।

👍 इस बहाली आदेश के विरुद्ध चार पार्षदों

 परसराम भाटिया,बसंत कुमार बोहरा, मोहम्मद फारुख और श्रीमती तुलसी आसवानी ने

 राजस्थान उच्च न्यायालय में एक रिट पिटीशन

दाखिल की।

👍 उक्त रिट पर  पर  विनीत कुमार माथुर की अदालत ने सुनवाई और बहस के बाद 7 मई को आदेश सुरक्षित रखा जो आज 10 मई 2024 को सुनाया गया। 

* फैसले में निर्वाचित प्रतिनिधि ओमप्रकाश कालवा को बहाल करने के आदेश 19 फरवरी 2024 को स्थगित किया गया।

**न्यायिक जांच  (सीवरेज घोटाले भुगतान की) के लिए निर्देशित किया गया कि जांच तेजी से पूरी की जाए।

*** हाई कोर्ट ने फाइनल ऑर्डर के लिए 2 अगस्त 2024 की तारीख सूची बद्ध का आदेश दिया।

👍 उच्च न्यायालय ने बहाली आदेश को स्टे किया लेकिन कुछ पत्रकारों, अखबारों ने आदेश निरस्त करने की गलत खबर दी*०0०

*****









मंगलवार, 14 मई 2024

पालिका के पंप हाऊस की भूमि का पट्टा बनाना आपराधिक कृत्य:मुकदमा होना संभव.

 

👍 जमीन हड़पने का आपराधिक मामला*

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 14 मई 2024.

राठी स्कूल से निकले बाईपास रोड पर नगरपालिका के पंप हाऊस की भूमि का पट्टा बनवाना और  बनाया जाना आपराधिक कृत्य है। इस मामले में पट्टा बनवाने और बनाने वालों ने दस्तावेज फर्जी तैयार किए। 

👍 किसी को मालुम न हो सके इसलिए नगरपालिका पंप हाऊस संपत्ति के बोर्ड पर काले छींटे मार दिए जिससे लिखा पढा न जा सके। पंप हाऊस की दीवार पर लिखे को सफेद पोत दिया। पंप हाऊस की भीतरी दीवार तोड़ कर शामिल किया। यह धारा 69 के तहत पट्टा मोनिका पत्नी  राजेश कुमार अरोड़ा के नाम पर करोड़पति ने बनवाया। इस धारा में पट्टा जारी होने और आगे के खरीदारों के नामों की कड़़ियों को जोड़कर पहले के दस्तावेज जमा करवा कर

आखिरी खरीदार के नाम से नया पट्टा दिया जाता है। मूल जमीन 1750 वर्गफीट थी। इस भूमि के साथ मोनिका पत्नी राजेश की ओर से अतिरिक्त भूमि 1545 वर्गफीट ( पंप की भूमि) जोड़ दी गई जो कुल 3295 वर्गफीट बनाई गई।यह अतिरिक्त भूमि मोनिका के पास कहां से कैसे आई? आरोप है कि नगरपालिका के स्टाफ की मिलीभगत और रिश्वत भ्रष्टाचार के बिना यह घोटाला संभव नहीं। लाखों रूपये का खेल हुआ और गुपचुप तरीके से यह जमीन दे दी गई। इसकी कीमत की कोई रसीद कटने खांचा भूमि मांगने,स्वीकृत होने का रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। खरीदार की ओर से खुलासा नहीं हुआ है। तो क्या यह अतिरिक्त भूमी मुफ्त में ही जोड़ दी गई? सारा मामला आपराधिक कृत्य नजर आ रहा है जो मुकदमा और अनुसंधान से ही असलियत सामने लाएगा।










👍 यह पट्टा डीएलबी द्वारा नियुक्त अध्यक्ष परसराम भाटिया के कार्यकाल में बनाया गया। यह घोटाला कुछ पत्रकारों के सामने आया और उजागर हो गया अन्यथा यह जालसाजी का मामला दबा हुआ रह जाता।

👍👍 नगरपालिका के निलंबित अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा (भाजपा)और परसराम भाटिया पार्षद( कांंग्रेस) में परस्पर जबरदस्त विवाद और कानूनी लड़ाईयां चल रही है, ऐसे हालात में यह पट्टा कांड भी मुकदमा शिकायत आदि से अलग नहीं रह पाएगा। ०0०


******





 

सोमवार, 13 मई 2024

एडीएम एसडीएम कार्यालय व निवास के पास सफाई व्यवस्था:शहर के हालात कौन देखे?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 मई 2024.

इलाके के बड़े अधिकारियों एडीएम एसडीएम कार्यालय व निवास के पास ही सफाई व्यवस्था पर बुरा हाल हो और नगरपालिका प्रशासन को सख्त नोटिस नहीं हो तो हालात बीमारियां फैलाने वाले होते हैं। बीमारियां फैलाने वाले रोगाणु कर्मचारी और अधिकारी में भेद नहीं करते।







प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय और निवास से 100 फुट की दूरी पर पटवार कार्यालय व कर्मचारी निवास है जहां यह बुरे हालात है। नगरपालिका प्रशासन ईओ सफाई निरीक्षक आदि तो शहर का निरीक्षण करते नहीं।०0० 

* इसका वीडियो मेरे फेसबुक एकाउंट karnidansinghrajput पर चल रहा है।*









पालिका के पंप हाऊस की लाखों की जमीन का पट्टा:पार्षद ने ईओ से कार्यवाही की मांग की.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 मई 2024.

राठी स्कूल से निकले बाईपास रोड पर नगरपालिका के पंप हाऊस की भूमि पर पट्टा बनाये जाने के मामले में भाजपा पार्षद यासमीन सिद्दिकी ने ईओ पूजा शर्मा को कार्यवाही के लिए आज अनेक सवाल उठाते हुए ज्ञापन सौंपा। यह पट्टा मोनिका पत्नी राजेश कुमार के नाम से परसराम भाटिया के अध्यक्षता काल में बनाया गया। परसराम भाटिया कांग्रेस के सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद हैं। अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के निलंबन काल में परसराम भाटिया को 120 दिन के लिए अध्यक्ष बनाया गया था।

०0०






 

रविवार, 12 मई 2024

कुर्सी पर कौन बैठेगा?कालवा या और?भूकंप-भाटिया का पंप पट्टा कांड

 

* करणीदानसिंह राजपूत  *

सूरतगढ़ 12 मई 2024.

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा ओमप्रकाश कालवा के सस्पेंशन के बाद पद पर बहाल किए जाने के आदेश को 10 मई को  स्थगित करने के बाद जनता के दिमागी घोड़े दौड़ रहे हैं कि चैयरमैन की कुर्सी पर कौन बैठेगा? इसी बीच नगरपालिका के पंप की भूमि का परसराम भाटिया का  एक पट्टा कांड का भूकंप आ गया। अभी दोनों की चर्चा हो रही है।

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद नगरपालिका में अध्यक्ष नियुक्ति से पहले ही ओमप्रकाश कालवा की डबल बैंच में अपील दाखिल होने की संभावना अधिक है। 

👍 कालवा ने बातचीत में कहा कि कानूनी सलाह के बाद शीघ्र ही अपील की जाएगी। कालवा ने कहा कि सीवरेज के मामले में उनको टारगेट बनाया हुआ है क्योंकि वे पद पर मौजूदा थे सो पद निशाने पर रहा। कालवा ने  कहा पूर्व पालिका अध्यक्ष बनवारीलाल पर्दे के पीछे खेल कर रहा है जबकि सीवरेज घोटाला बनवारीलाल लाल के अध्यक्षता काल में शुरू हुआ और उनके समय की सीवरेज कहां है और क्या उपयोग हो रही है? इसको कोई देखना नहीं चाहता लेकिन कभी जांच बनवारी काल से ही शुरु होगी।


 ((कालवा ने पहले एक पत्रकार वार्ता में भी बनवारीलाल पर सीवरेज निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उक्त वार्ता नगरपालिका चेयरमैन कक्ष में हुई थी। 

*बनवारीलाल के बाद असल में तो काजल छाबड़ा के अध्यक्षता काल में ही चर्चित घोटाला हुआ और आरोप भी लगे।अखबारों में भी छपे। विधायक रामप्रताप कासनिया ने विधानसभा में जुलाई 2019 में यह मामला उठाया। कासनिया ने एक पत्रकार वार्ता में इसका बड़ा खुलासा भी किया। (कासनिया ने कहा कि इस मामले में वे एसीबी के अधिकारी दीनेश एन.एम.से मिले। अधिकारी ने तब कहा कि यह तो प्रमाणित ही है और इसमें तो पनिशमेंट( सजा) निश्चित है। कासनिया ने कहा कि लुगाई ( काजल छाबड़ा) मर (फंस)जाएगी यह सोच कर एसीबी को नहीं दे पाए। कासनिया के विधानसभा में सीवरेज घोटाले पर बोलने के महीनों बाद निर्वाचित होकर 2 दिसंबर 2019 को कालवा पद पर आए।

* काजल के समय फर्जी दस्तावेज से घोटाला करने का मालुम हो गया और पेमेंट रोक लिया लेकिन फर्जी डोक्युमेंट आदि पर कार्यवाही दबा कर रखदी गई।

*15 मार्च 2020 को वह रोका हुआ पेमेंट रोकने वाले अधिकारी ने भुगतान करने की स्वीकृति देदी और भुगतान हो गया। जिसमें कालवा का अध्यक्ष काल था।यह विवरण पहले अनेक बार आ चुका है।-ले०))


* कालवा ने बातचीत में कहा कि बहाली आदेश को स्थगित किए जाने के आदेश पर डबल बैंच के समक्ष अपील की जाएगी। न्याय मिलेगा और परिणाम भी आएगा। कालवा ने परसराम भाटिया काल में पालिका के पंप की भूमि का पट्टा बनाने पर टिप्पणी की कि भाटिया के अनेक पट्टे हैं,जांच में जांच में खेल ओपन हो जाएंगे।


(👍लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होंगे और उसके बाद आचार संहिता हटेगी। ये दिन अनुमानित 25 से अधिक हो सकते हैं।इसके बाद ही कोई कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हो सकेगा। यदि ऐसा होता है तो भाजपा का ही होगा और उसमें पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया की सिफारिश ही चलेगी।)


* कालवा के सस्पेंशन से बहाल किए जाने के आदेश 19 फरवरी 2024 को राजस्थान उच्च न्यायालय ने 10 मई को स्थगित करते हुए आगामी तारीख 2 अगस्त 2024 दी थी। 

बहाली आदेश को परसराम भाटिया सहित 4 पार्षदों ने चुनौती दी थी।उच्च न्यायालय के  निर्णय के विरुद्ध कालवा ने डबल बैंच में अपील की घोषणा की थी जिसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच अचानक भूकंप आया।  * परसराम भाटिया के अध्यक्षता काल में नगरपालिका के पंप हाऊस भूमि का पट्टा मोनिका पत्नी राजेश कुमार के नाम बनाए जाने का मामला गर्माया है। इस पर परसराम भाटिया के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की तैयारी चल रही है। वर्तमान अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा को मालुम हो जाने के बावजूद उनकी ओर से अधिकारिक रूप में कोई कार्यवाही नहीं होना भी गंभीर है जबकि पद की जिम्मेदारी सरकार को तुरंत सूचना देने की तो है।

* सोमवार 13 मई को  इस पट्टा कांड पर शिकायतें  भी होने की तैयारियां चल रही है। शनिवार रविवार को कालवा समर्थक कुछ पार्षद इसकी तैयारियां में थे। * कांग्रेस राज में ओमप्रकाश कालवा के सस्पेंशन  काल में परसराम भाटिया को दो बार में  कुल 120 दिन के लिए 24 जुलाई 2023 को अध्यक्ष नियुक्त किया उक्त अवधि 25 नवंबर को पूरी हुई थी। आरोप है कि इस काल अवधि में परसराम ने राठी स्कूल के पास के बाईपास वाले नगरपालिका के  पंप हाऊस  की सड़क किनारे की कीमती जमीन का पट्टा बना दिया। परसराम भाटिया के द्वारा कुछ और पट्टों पर भी आरोप लग रहे हैं। 

👍 नगरपालिका का यह बोर्ड काल राजनीति भ्रष्टाचार के एक दूसरे पर आरोप और शिकायतों में फंसा रहा। लोकसभा चुनाव आचार संहिता हटने के बाद करीब 4 महीने का ही समय मिल पाएगा। उक्त समय में क्या हो पाएगा और कौन अध्यक्षता करेगा? यह कुछ दिनों में स्पष्ट हो पाएगा।

आरोप प्रत्यारोप और कानूनी दावपेंच में ही राजनीति करने वाले नगरपालिका में ही उलझे रहेंगे। शहर के मुद्दे समस्याएं आदि पर कोई काम होने की आशा उम्मीद दिखाई नहीं दे रही।ऐसे हालात हैं।

 ०0०











शुक्रवार, 10 मई 2024

अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा का बहाली आदेश HC द्वारा स्थगित,जांच शीघ्र पूर्ण का निर्देश.

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 मई 2024.

राजस्थान उच्च न्यायालय ने नगरपालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सस्पेंशन से बहाल करने के आदेश को स्थगित कर दिया है। कालवा इस स्थगन आदेश पर डबल बैंच में अपील करेंगे।

* राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज के रोके हुए 1करोड़ 60 लाख के भुगतान पर न्यायिक जांच के लिए 24 जुलाई 2023 को सस्पेंड किया गया। 6 माह से अधिक समय बीत जाने पर ओमप्रकाश कालवा को न्यायिक जांच के चलते हुए बीच में 19 फरवरी 2024 को बहाल किया गया।

👍 इस बहाली आदेश के विरुद्ध चार पार्षदों

 परसराम भाटिया,बसंत कुमार बोहरा, मोहम्मद फारुख और श्रीमती तुलसी आसवानी ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक रिट पिटीशन

दाखिल की।

👍 उक्त रिट पर  पर  विनीत कुमार माथुर की अदालत ने सुनवाई और बहस के बाद 7 मई को आदेश सुरक्षित रखा जो आज 10 मई 2024 को सुनाया गया।

* निर्वाचित प्रतिनिधि ओमप्रकाश कालवा को बहाल करने के आदेश 19 फरवरी 2024 को स्थगित किया है।

**न्यायिक जांच  सीवरेज घोटाले भुगतान की निर्देशित किया है कि यह जांच तेजी से पूरी की जाए।

*** हाई कोर्ट ने फाइनल ऑर्डर के लिए 2 अगस्त 2024 की तारीख दी है।





👌 ओमप्रकाश कालवा ने कहा है कि उच्च न्यायालय के इस स्थगन आदेश के विरुद्ध हाई कोर्ट की डबल बेंच में अपील करेंगे।०0०








यह ब्लॉग खोजें