शुक्रवार, 31 मई 2024
सूरतगढ़:निकम्मे ठेकेदार कं को काली सूची में डाला जाए.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 31 मई 2024.
नगर पालिका में ठेका लेकर काम शुरू नहीं करने या काम अधूरा छोड़ देने वाले गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही और काली सूची में डालने की मांग हुई है।
पार्षदों व प्रतिनिधियों ने अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा को सख्त कार्रवाई करने का मांग पत्र सौंपा है।
*18 पार्षदों ने लिखित में आरोप लगाया गया है कि श्रीगंगानगर के कुछ ठेकेदार ठेका लेते हैं और उसके बाद में काम अधूरा छोड़ देते हैं या फिर काम शुरू ही नहीं करते। इनकी जांच की जाय,सख्त वैधानिक कार्रवाई और इन कंपनियों को काली सूची में डाल दिया जाए।
* आरोप लगाया गया कि ठेकेदार कं के काम नहीं करने के कारण शहर का विकास कार्य रुका पड़ा है। अधिशासी अधिकारी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
* ज्ञापन में कुछ ठेकेदार कंपनियों के नाम भी लिखे हैं जिनमें ठेकेदार मनीष कुमार छाबड़ा, छाबड़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी,भूमिका बिल्डर्स,जय दुर्गा बिल्डर्स, मुंशी राम कंस्ट्रक्शन कंपनी, नियति कंस्ट्रक्शन कंपनी,ईगल कंस्ट्रक्शन कंपनी और इसके अलावा कुछ और कंपनियां भी है।आरोप में कहा गया है कि कई कंपनियों का मालिक एक ही ठेकेदार है जो काम लेता है और फिर करता नहीं है।
* पत्र में लिखा गया है कि एक वर्ष से नाले नालिया सड़कें पुलिया आदि के निर्माण कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।
ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में श्रीमती संतोष गिरी वार्ड 22, विजय सिंह ताखर वार्ड 20, कलावती छिपा वार्ड 21,सरला नायक वार्ड 13, भारत भूषण वार्ड 23, भागीरथ नायक वार्ड 4, ओम प्रकाश अठवाल वार्ड 32, सुनील सैनी वार्ड 42,सुरेश कुमार वार्ड 12, राजीव प्रताप सिंह वार्ड 34,यासमीन सिद्दीकी वार्ड 38, महेंद्र गोदारा वार्ड 17,कमला वार्ड 40 रोहतास कुमार वार्ड 45,जसराम टाक वार्ड 16 मोहम्मद फारूक, लखविंदर सिंह वार्ड 18, संदीप कुमार वार्ड 41हैं.०0०
****
गुरुवार, 30 मई 2024
श्रीगंगानगर एमपी सीट की 8 विधानसभा सीटों की मतगणना टेबल/राऊंड.व्यवस्था
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 30 मई 2024.
लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान गंगानगर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभाओं के मतों की गणना 4 जून को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। मतों की गणना को लेकर टेबलों का निर्धारण किया गया है।
जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि
👍सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना न्यू हॉल जियोग्राफी ब्लॉक में होगी। ईवीएम के मतों की गणना के लिये 14 टेबल तथा 17 राउंड में मतगणना होगी।
👍श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र की गणना रूम नम्बर ए-10 में सात टेबल एवं रूम नम्बर ए-11 में सात टेबल होगी तथा क्रमशः 15 व 16 राउंड में मतों की गणना होगी।
👍 श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना रूम नम्बर ए-8 में सात टेबल व रूम नम्बर ए-9 में सात टेबल तथा 18-18 राउंड में होगी।
👍 सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना जूलॉजी लैब द्वितीय साईंस ब्लॉक में सात टेबल तथा रूम नम्बर एस-3 साईंस ब्लॉक में भी सात टेबल पर 19-19 राउंड में होगी।
👍रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना मेन हॉल में 14 टेबल पर 20 राउंड में,
👍संगरिया विधानसभा क्षेत्र की रूम नम्बर 7 लॉ कॉलेज में 14 टेबल पर 17 राउंड में मतों की गणना होगी।
👍 हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र मतों की गणना रूम नम्बर 10 विधि महाविद्यालय में 5 टेबल पर 19 राउंड व रूम नम्बर 11 में 9 टेबल पर 20 राउंड में होगी।
👍पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना लाईब्रेरी हॉल डॉ. अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में 14 टेबल पर 21 राउंड में होगी।
👌पोस्टल बैलेट के लिये 27 टेबल तथा एक-एक राउंड में मतों की गणना होगी। इसी प्रकार ईटीपीबीएस के लिये आठ टेबल का निर्धारण किया गया है।
----------
लोकसभा आम चुनाव 2024
मतगणना को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकबंधु ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रम 4 जून 2024 को मतगणना कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर विकास न्यास के सचिव श्री कैलाशचन्द्र शर्मा नोडल अधिकारी होंगे, वे मतगणना सम्पन्न होने के पश्चात संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 01-गंगानगर की आठों विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, संगरिया, हनुमागनढ़ व पीलीबंगा की ईवीएम एवं अन्य चुनाव संबंधी महत्वपुर्ण दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से स्ट्रॉंग रूम में सील करवाने की मॉनिटरिंग करेंगे। कार्य पूर्ण होने के पश्चात आरओ को पालना रिपोर्ट से अवगत करवायेंगे।
-----------
लोकसभा आम चुनाव 2024
मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से संबंधित कार्यों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से संबंधित समस्त प्रकार के कार्यों के निस्पादन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकबंधु ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतगणना स्थल डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय विधि महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरों से संबंधित समस्त प्रकार के कार्यों के निस्पादन हेतु संयुक्त निदेशक डीओआईटी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रभारी अधिकारी, सामान्य व्यवस्था मतगणना एवं आवास प्रकोष्ठ के साथ समन्वय करते हुए मतगणना दिवस 4 जून से एक दिन पूर्व से मतगणना संबंधी कार्य समाप्ति तक सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, निर्बाध रूप से कैमरों की पॉवर सप्लाई/बैकअप, मरम्मत/प्रतिस्थापन इत्यादि से संबंधित पर्यवेक्षण के कार्य निस्पादित करेंगे। आवश्यक होने पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था एवं मतगणना संबंधी चुनाव प्रक्रिया समाप्ति पश्चात सीसीटीवी हटाने के कार्य को भी सम्पादित करवाया जायेगा।०0०
--------
मोदी को नहीं मिला:वंदे भारत ट्रेन और अमृत स्टेशन योजना का वोट.चर्चाएं आम.
* करणीदानसिंह राजपूत *
रेलवे में इन्कलाब लाने का वंदे भारत ट्रेन चलाने का खूब प्रचार हो रहा है,आधुनिक सड़कों का निर्माण और प्रचार हो रहा है लेकिन इनका लाभ साधारण व्यक्ति नहीं अमीर लेगा। कारें तेज और तेज अमीर ही दौड़ाएगा।
साधारण व्यक्ति के लिए वंदे भारत ट्रेन नहीं है। यह पैसे वालों के लिए सुविधा है। गरीब साधारण व्यक्ति तो अपने आसपास की यात्रा भी बड़ी मुश्किल से कर पाता है जिसके लिए साधारण यात्री गाड़ी की संख्या नहीं बढाई जा रही। वंदे भारत ट्रेन चलाने वालों अभी तो भारत रेल के मामले में ईंजन और कोचों के हुक जोड़ने को भी आधुनिक ऑटोमेटिक स्वचालित प्रणाली नहीं बना पाया। इस कपंलिंग कही जाने वाले काम को रेलकर्मी हाथों से करते हैं। जब यह हुक जोड़ने की कार्यवाही होती है तब दो रेलकर्मी ईंजन और कोच के बीच में रेल पटरी के मध्य में खतरनाक स्थिति में होते हैं। जापान में हुक जोड़ने की स्वचालित प्रणाली है। वहां पटरियों के बीच में रेल कर्मचारियों को खतरे में खड़ा होकर कपलिंग नहीं करना पड़ता। यह प्रणाली जापान से रिक्वेस्ट पर मिल जाती।
मोदी जी ने 300 अमृत स्टेशन की योजना बनाई जिनका खूब प्रचार किया गया। करोड़ों अरबों रूपयों का खेल। नया रूप देने के लिए पुराने भवनों को आंशिक तोड़ कर सुंदर रूप दिया जाने के पीछे बहुत बड़ा खेल हो रहा है। अमृत स्टेशन निर्माण को सामग्री को देखलें मौके पर। भारत में हजारों स्टेशन हैं जहां पर गाड़ी के इंतजार में यात्रियों को बैठने तक की सुविधा नहीं है। शैड नहीं है। पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा। शौच स्थान में तो प्रवेश ही नहीं कर पाते। स्टेशन भवन मरम्मत मांगते हैं।
कर्मचारियों के पर्याप्त आवास नहीं है और जहां कुछ आवास हैं उनके पास भयानक गंदगी है और महीनों तक सफाई नहीं होती।
300 अमृत स्टेशनों की योजना का लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ लेने का भुलभुलैया था लेकिन उक्त वोट लाभ मोदी जी को मिल नहीं पाया। लोग आकर्षित नहीं हुए प्रभावित नहीं हुए।लोगों की बोलचाल से जो बातें सामने आ रही हैं उनसे ऐसा लग रहा है। यह योजना वोटों के रूप में बदली नहीं जा सकी।
अमृत योजना का शुभारंभ रेल मंत्री ने नहीं मोदी जी ने किया था। हर स्टेशन पर विशाल पर्दे पर आमंत्रित लोगों को यह सब दिखाया गया। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले तक अमृत स्टेशन पर मोदी जी के मुफ्त अनाज देने के होर्डिंग लगे थे। प्लेटफार्म पर चंद्रमा विक्टरी के विज्ञापन लगे थे। अमृत योजना का अमृत लोगों ने चखा नहीं और वोट लाभ मोदी के नाम पर मिला नहीं।
०0०
30 मई 2024. हिंदी पत्रकारिता दिवस.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकारिता 60 वर्ष,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
*******
अच्छा लगे तो अपनी भाषा में अनुवाद कर शेयर करें। प्रकाशित करें.शुभकामनाएं.
*******
मोदी है तो मुमकिन है! न बिजली है न पानी है.फिर भी मुमकिन का नारा है.
* करणीदानसिंह राजपूत *
भारत सरकार के प्रधानमंत्री पद पर 10 साल तक सभी मंत्रियों की झंडी अकेले दिखाते रहे नरेंद्र मोदी ने जीवन की रोजाना की 2 आवश्यकताओं बिजली और पानी के मामले में देश को कोई मजबूती नहीं दी। गर्मियों में बिजली पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। शहरों की आवाज तो फिर भी उठ जाती है लेकिन गांवों की बुरी हालत को दबा दिया जाता है।
मोदी है तो मुमकिन है! न बिजली है न पानी है,फिर भी मुमकिन का नारा है। इस बेशर्मी वाली हालत पर भी सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के नेता इतराते हैं। मोदी है तो मुमकिन है का नारा लगाते हैं। अनेक का जवाब होता है कि इतने बड़े देश में एकदम से कैसे व्यवस्था सुधर जाए या निर्माण हो जाए? देश बड़ा विशाल है तो संसाधन भी तो अधिक हैं।
* दस साल कम भी नहीं होते। वैसे 10 सालों में मित्र कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए बीएसएनएल की जो हालत की गई है वह संपूर्ण देश देख रहा है और मजबूरी में प्राईवेट कं की सिम ले रहा है। बीएसएनएल को न संसाधन न स्टाफ। अरबों रूपयों की संपत्ति उपकरण हर शहर व कस्बों में नष्ट हो रहे हैं। कहना उचित होगा की जानबूझकर मोदी सरकार नष्ट करवा रही है। अनेक सार्वजनिक संस्थानों को बंद करवा दिया गया है। फिर भी मोदी है तो मुमकिन है। प्रजातंत्र है जब राज जाएगा तब लोग जवाब मांगेंगे। अभी तो ईडी सीबीआई से डरा रखा है। ०0०
30 मई 2024. हिंदी पत्रकारिता दिवस.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकारिता 60 वर्ष,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*******
पसंद आए तो अपनी भाषा में अनुवाद कर शेयर करें। प्रकाशित करें। शुभकामनाएं।
*****
मंगलवार, 28 मई 2024
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी वार्षिक सत्यापन इन तरीकों से करवाएं
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 27 मई। वर्ष 2024 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं।
ई-मित्र केन्द्र अथवा ई-मित्र कियोस्क-बॉयोमैट्रिक के माध्यम से, एन्ड्राइड मोबाइल एप्प (राजस्थान सोशल पेंशन ़ आधार फसआरडी ) फेस रिकाग्निशन अथवा बॉयोमैट्रिक (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rajsspmob.rajsspmob) and https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd एवं संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा लाभार्थी के आधार से जुडे़ मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवाया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि कुछ पेंशनर्स द्वारा बताए गये विकल्प के उपरान्त भी स्वयं का वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है क्योंकि उनके बॉयोमैट्रिक (उगलियों के निशान) नहीं आ पा रहे हैं, उनका चेहरा आधार पोर्टल के माध्यम से सत्यापित नहीं हो पा रहा है अथवा उनके आधार के साथ मोबाइल नहीं जुडा हुआ है, ओटीपी प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें/प्रकरण नियमित रूप से प्राप्त हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में पेंशन पोर्टल पर विकल्प के रूप में एक नया प्रावधान उपलब्ध करवाया गया है। ऐसे पेंशनर को संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के कार्यालय में स्वयं के दस्तावेजों यथा पीपीओ, जनाधार, आधार आदि के साथ व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। उनके दस्तावेजों की जांच के आधार पर संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा। वार्षिक सत्यापन के समय स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा एक घोषणा का चयन करना होगा, जिसमें उल्लेखित होगा कि ‘‘मैने पेंशनर के दस्तावेजों को व्यक्तिशः जांच लिया है एवं पेंशनर मेरे समक्ष व्यक्तिशः उपस्थित हुआ है।‘‘
पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए इस नए प्रावधान के संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से निवेदन है कि इस संबंध में समस्त स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों को सूचित करवाते हुए उनके द्वारा इस प्रकार के पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के कार्य को समयबद्ध रूप से करवाना सुनिश्चित करावें।०0०
------------