सूरतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया पर मुकदमा:पूरा मामला पढें. पालिका पंप हाउस जमीन का पट्टा बनाने का मामला.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जुलाई 2024.
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष परसराम भाटिया के विरुद्ध नगर पालिका के पंप हाउस की जमीन का पट्टा मोनिका पत्नी राजेश कुमार के नाम से और लाखों रूपये की भूमि निशुल्क दे दिए जाने का मुकदमा नंबर 387 दिनांक 19 जुलाई 2024 को न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है।
* मीडिया में यह मामला बहुत उछाला, सोशल मीडिया में भी खूब चला और अब जबानी जमा खर्च नहीं मुकदमा हो गया है,इसलिए सच्च सामने आएगा।
* पुलिस जांच में सब सामने आएगा कि इस घोटाले में कौन-कौन अभियुक्त है और नगर पालिका को कितना बड़ा लाखों रुपए का नुकसान हुआ है?
👍 मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420 467 468 471 120 बी 409 166 167 188 में दर्ज हुआ है।
इसमें परसराम भाटिया पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, शैलेंद्र गोदारा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी, सुशील सिहाग तत्कालीन सहायक अभियंता, मनप्रीत कौर तत्कालीन लेखाकार का नाम है और जांच में जो भी अभियुक्त पाए जाएं वे शामिल होंगे।
*लाभ लेने वाले को वाले को भी मुकदमे से अलग नहीं किया जा सकता। मोनिका ने इसका लाभ उठाया है पुलिस जांच में यह सब असलियत सामने आएगी।
*अदालत में मुकदमा कराने का इस्तगासा शब्बीर सिद्दीकी उर्फ रिंकू सिद्दीकी की ओर से एडवोकेट विष्णु शर्मा ने पेश किया था।
👍 पार्षदों सुरेश बिश्नोई वार्ड नं 8, सरला नायक वार्ड नं 13,राजीव प्रताप सिंह वार्ड नं 34,यासमीन सिद्दिकी वार्ड नं 38 और सुरेश कुमार वार्ड नं 12 ने ईओ श्रीमती पूजा को पंप जमीनपट्टा की जांच की मांग का पत्र सौंपा था।
इनसे पहले पार्षद यासमीन सिद्दिकी ने भी जांच के लिए ईओ को पत्र सौंपा था।
* राजनैतिक लोगों के भ्रष्टाचार के मामले अधिक पढने की उत्सुकता रहती है इसलिए संपूर्ण मुकदमा यहां दे रहे हैं।