बुधवार, 31 अगस्त 2022

नोपा राम स्वामी की सेवानिवृत्ति: नगरपालिका सूरतगढ़ में सेवाओं की सराहना

 

करणी दान सिंह राजपूत 

सूरतगढ़ 31 अगस्त 2022.

नगर पालिका सूरतगढ़ के ए आर आई श्री नोपाराम स्वामी आज 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए।

 अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह सहित समस्त स्टाफ ने नोपाराम स्वामी की सेवाओं की प्रशंसा की। 




अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह और स्टाफ उन्हें घर तक छोड़ कर के आए। 



नोपाराम स्वामी सूरतगढ़ के रहने वाले हैं। नगर पालिका में सभी से मिलनसार और कार्य करने में अग्रणी रहे।०0०

*****


सूरतगढ़ सहित अनेक स्टेशनों पर पावरफुल चेहरा पहचान कैमरे लगेंगे

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 31 अगस्त 2022.

सहायक सुरक्षा आयुक्त  घनश्याम मीणा (रेलवे सुरक्षा बल उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल) ने बताया कि बीकानेर मंडल में सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्टेशनों पर पावरफुल चेहरा पहचान 

कैमरे लगेंगे जिसमें सूरतगढ़ भी है। 

मीणा ने बताया कि कोई अपराधी व्यक्ति है और उसका चेहरा कम्प्यूटर में लोड कर दिया जाएगा। वह व्यक्ति रेल प्लेटफार्म पर जहां जहां जाएगा उसकी गतिविधियों को कैमरा कैच करता रहेगा। इससे स्टेशनों पर आपराधिक गतिविधियां रूकेंगी।

बातचीत मे यह स्थिति सामने आई कि ये पावरफुल FRC देश भर में सात सौ से अधिक स्टेशनों पर लगेंगे।

घनश्याम मीणा से सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन की हर समय सुरक्षा और यात्री सहायता डेस्क के बारे में बातचीत हुई।

रेलवे जिला श्री गंगानगर संयुक्त संघर्ष विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर, करणीदानसिंह राजपूत,रेंवतराम सोनगरा,पींकु मुद्गल ने सहायक सुरक्षा आयुक्त  घनश्याम मीणा से बातचीत की। 

मीणा ने यात्री सहायता डेस्क के बारे में बताया कि इसके लिए जितना स्टाफ चाहिए उतना अभी नहीं है। जब स्थानांतरण समय होगा तब अधिक स्टाफ की नियुक्ति करवाई जाएगी और  यह मार्च 2023 के बाद ही संभव हो सकेगा।०0०





गुरुवार, 25 अगस्त 2022

वसुंधरा हॉस्पिटल सूरतगढ़ में 'एक दिन बेटियों' के नाम समारोह का रंग:

 

 

पूर्वपालिकाध्यक्ष बनवारीलाल ओमसाबनिया रोहतास पर रेप केस चलेगा:HC में रिट खारिज

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

25 अगस्त 2022.


राजस्थान उच्च न्यायालय में अनुसूचित जाति की महिला से बलात्कार करने के आरोप में बनवारी लाल ओम साबनिया और सिपाही रोहतास बलात्कार प्रकरण में बनवारीलाल मेघवाल पूर्व चैयरमैन नपा सूरतगढ एवं रोहताश कांस्टेबल की याचिका माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने 9 वर्ष बाद खारिज कर दी। 

माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति श्री पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने इस मामले में दिनांक 23-8-2022 को बहस सुनकर निर्णय आरक्षित कर लिया था जिस पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने आज 25 अगस्त 2022 को फैसला सुनाया।

 माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस प्रकरण में सूरतगढ एसीजेएम न्यायालय के अभियुक्तगण के विरूद्व प्रसंज्ञान के निर्णय को उचित ठहराया।

 राजस्थान उच्च न्यायालय ने कहा कि अवर न्यायालय ने सम्यक रूप से केस को विचार में लिया तथा सकारण आदेश पारित किया जिसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

 माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के इस निर्णय से अभियुक्तगण बनवारीलाल मेघवाल रोहताश व ओमसाबनिया आदि के विरूद्व अदालती कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है।


उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में अदालत के आदेश से बनवारीलाल मेघवाल, रोहताश कांस्टेबल, ओमप्रकाश साबनिया के विरूद्व पुलिस थाना सिटी सूरतगढ में 10 अक्टूबर 2010 को अनुसूचित जाति की एक महिला से बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था।


घरों में झाड़ू पोंछा करने वाली महिला रोहतास सिपाही के क्वार्टर  में काम करती थी।वहां पर चाकू की नोक पर तीनों ने एक-एक करके बलात्कार किया। धमकी के कारण डरी महिला कुछ साल चुप रहने को मजबूर रही और बाद में अदालत की शरण में गई। महिला प्रेग्नेंट हो गई। उसे दवा दी गई जिससे ब्लीडिंग हो गई।


 मुल्जिमान  के प्रभावशाली होने के कारण मुल्जिमान के प्रभाव में आकर पुलिस ने एफआर प्रस्तुत कर दी थी। जिसमें बाद में एसीजेएम कोर्ट सूरतगढ ने मुल्जिमानों के विरूद्व प्रसंज्ञान लिया था जिसे अभियुक्तगण ने महिला उत्पीड़न कोर्ट श्रीगंगानगर में चुनौती जिसमें महिला उत्पीड़न कोर्ट श्रीगंगानगर ने अवर न्यायालय को पुनः सुनवाई कर आदेश पारित करने का निर्देश दिया था। जिस पर एसीजेएम कोर्ट सूरतगढ ने पुनः सुनवाई कर मुल्जिमानों के विरूद्व प्रसंज्ञान ले लिया था जिसके विरूद्व मुल्जिमानों ने पुनः पहले महिला उत्पीडन कोर्ट श्रीगंगानगर में रिवीजन  पेश की जिसे महिला उत्पीड़न कोर्ट ने खारिज कर दिया इसके बाद मुल्जिमान ने माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की जिसमें काफी समय से स्थगन आदेश के कारण अवर न्यायालय में कार्यवाही रूकी हुई थी। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अब मुल्जिमानों की याचिका खारिज होने के बाद मुल्जिमानों के विरूद्व अदालत में सुनवाई शुरू होगी।

सूरतगढ़ में पीड़िता की ओर से वरिष्ठ एडवोकेट सरदार हरचंद सिंह सिद्धु ने पैरवी की थी। यह प्रकरण करणी प्रेस इंडिया और ब्लास्ट की आवाज में लगातार प्रकाशित होता रहा था।०0०









                                     

नगरपालिका से पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन नाम हटाने पर नरेंद्र घिंटाला ने रोष प्रगट किया

  1.  






* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 अगस्त 2022.नगरपालिका सूरतगढ़ में कांग्रेस बाहुल्य ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड प्रशासन के विरुद्ध भाजपा का पहला जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन 24 अगस्त 2022 को  हुआ।


प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र घिंटाला ने नगरपालिका भवन पर से 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन' नाम हटाए जाने पर 

अपना विरोध प्रगट किया।

घिंटाला ने  तुरंत ही 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन' नाम पुनः लिखाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता एक बार बिना नाम वाले नये बोर्ड को तुरंत हटाने की मांग पर अड़ गए लेकिन ईओ विजय प्रताप सिंह द्वारा बोर्ड पर नाम पुनः लिखाए जाने आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हो गया।

विदित रहे कि नगरपालिका के भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन का उद्घाटन 9 अप्रैल 1998 में तत्कालीन मंत्री भंवरलाल शर्मा ने समारोह में किया था। जुलाई 2022 में यह मालुम हुआ की पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन नाम नहीं है। 

यहां पुराने और नये नाम पट्ट के फोटो प्रदर्शित हैं।०0०

*********













बुधवार, 24 अगस्त 2022

नगरपालिका पर विधायक रामप्रताप कासनिया की अगुवाई में जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन

 

* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 24 अगस्त 2022.

नगरपालिका सूरतगढ़ में कांग्रेस बाहुल्य ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड प्रशासन के विरुद्ध भाजपा का पहला जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन हुआ और सुधार के लिए केवल 5 दिन का समय अधिशासी अधिकारी को दिया।

यह चेतावनी भरा प्रदर्शन विधायक रामप्रताप कासनिया के नेतृत्व में किया गया जिसमें भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता पहली बार एकजुट अधिक संख्या में उपस्थित थे।












भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका का घेराव किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

विधायक रामप्रताप कासनिया ने नगरपालिका प्रशासन पर जड़े संगीन आरोप लगाए कि यह प्रशासन गरीब विरोधी है। 


विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया ने कहां कि नगरपालिका क्षेत्र में बहुत से सड़कों की हालत खराब है। टूटी सड़कों पर लोगों का चलना भी दूभर हो गया है।

 उन्होंने कहा कि शहर में बने ऊंचे सीवरेज चेम्बरों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।  कासनिया नें आरोप लगाया कि नगरपालिका क्षेत्र में भू माफिया द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं। नगरपालिका द्वारा इन्हे नहीं हटाया जा रहा है, लेकिन गरीबों द्वारा अगर सर छुपाने के लिए झोपड़ी भी बनाई जाती है तो पालिका प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंच जाता है और गरीब का आशियाना बिखेर देता है।


विधायक कासनिया ने कहा कि इंदिरा सर्किल से लेकर हनुमान जी के मंदिर तक नेशनल हाईवे पर करोड़ों की भूमि पर माफियाओं ने कब्जे कर लिए हैं। लेकिन पालिका प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

बाद में मीडिया से बातचीत करते  हुए विधायक कासनिया ने सीवरेज में डेढ़ करोड़ के घोटाले का मामला भी उठाया।


भाजपा नगरमंडल की ओर से अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शहर की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत करने, सीवरेज के ऊपर उठे मेनहोल को दुरुस्त करने, वार्ड नंबर 2 में बने महिला हेल्थ सेंटर को शुरू करने, विभिन्न वार्डों में बने सामुदायिक भवनों की मरम्मत करवाने व शहर के वार्डों में भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमणो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांगे थी।भाजपा की ओर से ज्ञापन की मांगों पर कार्रवाई करने के लिए 5 दिन की चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा  आंदोलन किया जाएगा।


विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया के अलावा पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष आरती शर्मा, भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला, शरण पाल सिंह मान, सुभाष गुप्ता,अशोक आसेरी,नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री लालचंद शर्मा, किसान मोर्चा के विष्णु तरड़, प्रेम सिंह राठौड़, किशन स्वामी,पार्षद हरीश दाधीच, विक्रम चौहान राजेन्द्र ताखर,संजय अग्रवाल

सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी दौरान ढाब क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने ईओ विजय प्रताप को ढाब की सफाई को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। विरोध को देखते हुए ईओ विजय प्रताप अपने कक्ष में घुस गये।

 भाजपा कार्यकर्ता भी नारेबाज़ी करते हुए ईओ के कक्ष में भी घुस गए। यहां पर ढाब क्षेत्र की महिलाओं ने ईओ के साथ फिर जमकर तकरार की और ढाब की सफाई की मांग की। वहीं वार्ड 39 से पार्षद हरीश दाधीच नें भी ईओ विजय प्रताप पर कांग्रेस व भाजपा पार्षदों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। पार्षद दाधीच ने स्वयं के पैसों से खरीदी हुई स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने का आरोप लगाया। इस पर ईओ विजय प्रताप ने जल्द ही लाइट लगाने का आश्वासन दिया। ०0०






राजस्थान:जलभराव से फसल खराबे की सूचना 72 घण्टे में बीमा कंपनी को देना जरूरी

 




* विशेष समाचार: करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर/जयपुर, 24 अगस्त 2022.

राज्य में हो रही बरसात से जलभराव के कारण फसल खराब होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत नुकसान की भरपाई के लिए 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना जरूरी है।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। खरीफ 2022 में बीमित फसल को जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है। किसान फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्रा भरकर सूचना दे सकते हैं। परन्तु किसान द्वारा घटना घटने के 72 घण्टे में संबंधित बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है।
कृषि मंत्राी ने राज्य में कार्यरत बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाडमेर, झुन्झुनू, करौली एवं उदयपुर जिले के किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर सूचना दे सकते हैं। इसी प्रकार चूरू, भीलवाडा, राजसमन्द, दौसा, झालावाड, श्रीगंगानगर एवं अलवर जिले के किसान एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002091111, बांसवाडा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ के काश्तकार रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18001024088 तथा बूंदी, डुंगरपुर एवं जोधपुर के किसान फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002664141 पर सूचना दे सकते हैं। इसी तरह अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा के किसान बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002095959, जैसलमेर, सीकर एवं टोंक के किसान एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के नंबर 18002660700 तथा बीकानेर, चितौड़गढ़ एवं सिरोही के काश्तकार यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर सूचित कर सकते हैं।०0०
--------




सूरतगढ़ नगरपालिका कार्यालय पर 24 अगस्त को भाजपा का जोरदार प्रदर्शन होगा।

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 24 अगस्त 2022.


नगर पालिका मैं घोर अनियमितता और शहर की नगर पालिका से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी  की ओर से बुधवार को नगर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन पर पहुंचने और भाग लेने का कहा है। यह प्रदर्शन सुबह 11-30 पर शुरू होगा।

नगर पालिका की समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे पिछले 7 दिनों से जन संघर्ष समिति की ओर से  अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। 

 👍 नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है और अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा है। आरोप है कि जनता की समस्याओं पर सुनवाई नहीं हो रही शहर में भयानक गंदगी फैली हुई है। सड़कें टूटी हुई हैं नालियां साफ नहीं हो रही नागरिकों को पट्टों के मामले में चक्कर कटवाए जा रहे हैं। आम जनता कांग्रेस के बोर्ड के कुशासन से परेशान हैं। 

नगर की अनेक समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन होगा।

नगर पालिका मैं अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के नेतृत्व में कार्य नहीं होने का आरोप कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेसी पार्षद भी अनेक बार लगा चुके हैं और धरने भी लगा चुके हैं। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया नगरपालिका के पार्षद बसंतकुमार बोहरा, मोहम्मद फारुख ,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल आदि ने लिखित आरोप अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर अनेक बार लगाए हैं। बनवारीलाल ने तो सीवरेज संबंधी एक करोड़ 48 लाख के गलत भुगतान करने पर अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और ईओ विजयप्रताप सिंह के विरुद्ध अदालत में मुकदमा भी कराया है जिस पर पुलिस में केस दर्ज होकर अनुसंधान हो रहा है।०0०

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

भ्रष्टाचारियों पर दया नहीं करें, सजा दिलवाएंः एसीबी महानिदेशक बी.एल.सोनी

 




* करणीदानसिंह राजपूत *


भ्रष्टाचार से मिलकर लड़ना होगा

रंजिशवश कोई भला नागरिक न फंसेः महानिदेशक एसीबी


श्रीगंगानगर, 23 अगस्त 2022.


राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री बी.एल.सोनी ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिये आमजन को आगे आना होगा तथा हम सभी मिलकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करना है तथा इस बात का भी ध्यान रखना है कि रंजिशवश कोई भला नागरिक न फंसे।

महानिदेशक श्री सोनी मंगलवार को अनाज मंडी गंगानगर के ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभाहॉल में आयोजित जन जागरूकता अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचारियों पर दया नहीं करनी चाहिए, सजा दिलवानी चाहिए। कुछ लोग सजा की बात आने पर उन्हें बापड़ा (बेचारा) समझ लेते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने ब्यूरो की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान का सपना साकार करने के लिए सहयोग मांगा। 


एसीबी रेंज बीकानेर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, श्रीगंगानगर चौकी के प्रभारी भूपेंद्र सोनी एवं वेदप्रकाश लखोटिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा एवं कच्चा आढ़तिया संघ के संरक्षक हनुमान गोयल भी मंच पर थे।

अपने पैंतीस मिनट के सम्बोधन में महानिदेशक सोनी ने कहा कि सरकारी कर्मियों को तनख्वाह मिलती है, सरकार साधन भी देती है, इसके बाद भी कुछ जने भ्रष्टाचार करते हैं। ऐसों को सजा मिलनी ही चाहिए। जनता की जागरुकता को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना बड़ी देश सेवा है। 

पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने भी भ्रष्टाचार को देश के विकास में बाधक बताया और सभी से सहयोग की अपील की। 

प्रमुख समाज सेवी जयदीप बिहाणी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मुहिम की सराहना करते हुए कई सुझाव दिए। 

उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने कहा कि जनता की जागरुकता से ही अपेक्षित परिणाम मिल पाएंगे। 

ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा ने आभार जताया, सचिव विनय जिन्दल से स्वागत किया। 

मदनलाल सोनी एवं राजकुमार जैन ने संयोजन किया। 

महानिदेशक ने उपस्थित नागरिकों के सवालों के जवाब भी दिए।



कार्यक्रम में महानिदेशक सोनी का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया। सबसे पहले ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उन्हें राजस्थानी साफा पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट किया। संयुक्त व्यापार मंडल, मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार सभा ट्रस्ट, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, बार एसोसिएशन, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति, लायन्स क्लब श्रीगंगानगर, रोटरी क्लब श्रीगंगानगर सिटी, मारवाड़ी युवा मंच, रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, न्यू धान मंडी मजदूर संघ, एकता मंच, किन्नू क्लब, महावीर किसान सेवा केंद्र, बी. आर. फाउण्डेशन ट्रस्ट, श्रीजगदम्बा अंध एवं मूक-बधिर विद्यालय, श्री हनुमान मंदिर एल ब्लॉक, फोटोग्राफर एसोसिएशन, नीलकंठ लंगर समिति, श्रीअमरनाथ लंगर सेवा समिति आदि ने भी महानिदेशक सोनी का स्मृति चिन्ह, बुके आदि के माध्यम से अभिनन्दन किया। ट्रेडर्स एसोसिएशन के खचाखच भरे सभागार में बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान, मजदूर, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी आदि मौजूद थे। ०0०

---------







वसुंधरा के खास पूर्व भाजपा अध्यक्ष परनामी की देवी सिंह भाटी से भेंट का राज है

 


* करणीदानसिंह राजपूत


भाजपा में बयानबाजी और शतरंजी चालों के चलते वसुंधरा के अत्यंत खास भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी का बीकानेर आकर देवी सिंह भाटी से गुप्त रूप से मिलना वार्ता करना राजनीति का बड़ा आश्चर्य है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अंदरखाने कोई बड़ी बात है। देवी सिंह भाटी श्री कोलायत से सात बार विधायक और भैरोंसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री काल में मंत्री भी रह चुके हैं। राजनीति में ताकतवर माने जाने वाले देवीसिंह भाटी अर्जुन राम मेघवाल को टिकट दिए जाने का विरोध करने वाले प्रमुख नेता रहे और मेघवाल को टिकट मिलने पर भाजपा छोड़ दी थी। मेघवाल का विरोध भी किया था। परनामी का बीकानेर आकर भेंट करना महत्वपूर्ण है और राजस्थान भाजपा की राजनीति में कुछ खास होने वाला है लेकिन वह सब अभी पर्दे के पीछे है। देवीसिंह भाटी को भाजपा में पुनः शामिल कर भाजपा की ताकत बढाने का प्रयास हो सकता है। 


यह भेंट वार्ता बीकानेर से 20-25 किलोमीटर दूर भाटी के फार्म हाउस मधुबन पर हुई। अशोक परनामी के साथ पूर्व मंत्री यूनस खान पूर्व मंत्री राजपाल सिंह पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया भी शामिल थे। ये सभी वसुंधरा राजे के नजदीकी समझे जाते हैं।


 यह बातचीत 18 अगस्त को हुई और बड़ी गोपनीय रही। अखबार वालों को भी यह 

 समाचार तीसरे चौथे दिन रविवार को मिला। 

पूर्वमंत्री देवी सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी में नहीं है। भाजपा में थे तब बड़ी खींचतान रही इसलिए यह भेंट वार्ता आश्चर्य जनक मानी जा रही है। देवीसिंह भाटी को भाजपा में वापस लेने की मांग भी नेता करने लगे हैं।

इससे राजनैतिक गर्माहट आई है। यह संभावना की जा रही है कि वसुंधरा राजे का बीकानेर में संभागीय स्तर का बहुत बड़ा सम्मेलन कराया जाएगा। कुछ दिनों में यह स्थिति सामने आएगी। वसुंधरा राजे का दौरा राजनीतिक तूफान खड़ा करेगा। वसुंधरा राजे को राजस्थान की राजनीति से अलग थलग करने की चालों को बीकानेर संभाग का बड़ा कार्यक्रम शतरंजी मात देने वाला होगा। जनता और राजनीति करने वाले मानते हैं कि वसुंधरा राजे की पावर का और कोई नेता राजस्थान में भाजपा के पास नहीं है। लोगों का जोरदार शब्दों में कहना है कि वसुंधरा ही  2023 में भाजपा की सरकार बना सकती है।०0०

23 अगस्त 2022.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356

*******







सोमवार, 22 अगस्त 2022

राजस्थान:उ.मा.विद्यालय ना पेयजल न टायलेट: लड़कियां टिब्बों की ओट में लघुशंका जाती हैं

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


राजस्थान में शिक्षा पर हर सरकार हवाई बातें करती रही है लेकिन स्कूलों की असाधारण हालात सामने आते रहते हैं।

 उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी न हो और  टॉयलेट की सुविधा न हो लड़कियों को स्कूल से दूर रेत के टिब्बों की ओट में जाकर लघुशंका करनी पड़ती हो तो शर्मनाक असाधारण स्थिति सामने आती है।

 शिक्षा विभाग की विडंबना यह है कि विभाग के अधिकारी न निरीक्षण करते हैं और न सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हैं।सूचनाओं को रद्दी की टोकरी में डालते रहते हैं।

 एक असाधारण स्थिति श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड के गांव सिंगरासर में बने उच्च माध्यमिक विद्यालय की है जहां करीब ढाई सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी घरों से लेकर पहुंचते हैं टॉयलेट के लिए स्कूल से दूर जाना पड़ता है। स्कूल के कोई चार दिवारी नहीं है। शिक्षक स्टाफ भी पूरा नहीं है और कोई सुनवाई भी नहीं है। स्कूल में करीब 50% छात्राएं हैं जिन्हें लघु शंका होने पर स्कूल से दूर रेतीले टिब्बों में जाना पड़ता है। इस स्थिति को क्या कहा जाए? स्कूल में दो साल पहले टायलेट बनना शुरू हुआ और तब से रुका पड़ा है। सरपंच अर्जुन राम गोदारा व ग्रामीण लोगों के बयान भी हैं की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कहते रहे हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होती। 

 यह गंभीर स्टोरी दर्दनाक कथा आंखें खोल देने वाली है जो राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर संस्करण में 22 अगस्त 2022 को संवाददाता मनीराम गोदारा की छपी है। राजियासर में रहने वाले मनीराम गोदारा इस स्कूल की दयनीय दशा को देखने के लिए कई बार गए और आखिर यह स्टोरी तैयार होकर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हुई। 

सूरतगढ़ तहसील टिब्बा क्षेत्र का अधिकांश भाग है सिंगरासर गांव तहसील के सिरे पर पड़ता है और सड़क मार्ग से अर्जुन सर होते हुए घूम कर के जाना पड़ता है इसलिए इस गांव की सुध लेने और स्कूल की सुध लेने के लिए  अधिकारी नहीं जाते व कोई नेता भी नहीं जाते हैं। यदि गांव दूर हो तो क्या वहां कोई अधिकारी कभी वहां जाएगा नहीं?

पिछले दो बार से तो कहना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने जाते रहे हैं 2013 से 18 तक राजेंद्र सिंह भादू और 2018 से 2023 तक के लिए चुने हुए रामप्रताप कासनिया। इनके अलावा कॉन्ग्रेस बसपा आम आदमी पार्टी और अनेक समाजसेवियों और भावी चुनाव के लिए नेताओं की कमी नहीं है।

टिकटों के प्रयास में लगे हुए लोगों के शुभकामना संदेश छपते रहते हैं।नेताओं के होते हुए भी गांव के स्कूलों की बड़ी दयनीय हालत है और कोई भी नेता यह दावा नहीं कर सकता कि वह एक दो सालों में चार पांच स्कूलों में कभी गया हो। सब सोशल मीडिया पर समाचार देना चाहते हैं या कहीं एक-दो घंटे का धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं।

 प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का राज है। सूरतगढ़ में कांग्रेस के विधायक गंगाजल मील 2008 से 2013 तक रहे वे अब शहर के नगर पालिका में तो यदा-कदा चेहरा दिखाते हैं लेकिन गांव में घूमना उनके बस की बात नहीं है। 2013 के चुनाव में गंगाजल मील पराजित हुए। दो हजार अट्ठारह में उनके भतीजे हनुमान मील ने चुनाव लड़ा लेकिन वे भी पराजित हो गए।  वर्तमान में विधायक भाजपा के रामप्रताप कासनिया हैं और  पंचायत समिति में प्रधान हजारीराम मील हैं जो गंगाजल मील के सग्गे भाई हैं। 

अब कांग्रेस की बागडोर सांभे हुए तो गंगाजल मील ही है लेकिन कहीं असाधारण स्थिति हो तो कुछ जिम्मेदारी उनकी भी बनती है।

* दो चार दिन में मालुम हो जाएगा कि किन अधिकारियों और नेताओं की आंखें खुली और वे हालात देखने स्कूल पहुंचे।०0०




22 अगस्त 2022.

* करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356.

**********








 

यह ब्लॉग खोजें