* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 25 अगस्त 2022.नगरपालिका सूरतगढ़ में कांग्रेस बाहुल्य ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड प्रशासन के विरुद्ध भाजपा का पहला जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन 24 अगस्त 2022 को हुआ।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र घिंटाला ने नगरपालिका भवन पर से 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन' नाम हटाए जाने पर
अपना विरोध प्रगट किया।
घिंटाला ने तुरंत ही 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन' नाम पुनः लिखाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता एक बार बिना नाम वाले नये बोर्ड को तुरंत हटाने की मांग पर अड़ गए लेकिन ईओ विजय प्रताप सिंह द्वारा बोर्ड पर नाम पुनः लिखाए जाने आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हो गया।
विदित रहे कि नगरपालिका के भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन का उद्घाटन 9 अप्रैल 1998 में तत्कालीन मंत्री भंवरलाल शर्मा ने समारोह में किया था। जुलाई 2022 में यह मालुम हुआ की पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन नाम नहीं है।
यहां पुराने और नये नाम पट्ट के फोटो प्रदर्शित हैं।०0०
*********