शनिवार, 30 जुलाई 2016

प्रदेश शराब मुक्त होगा तभी विकास की गति पर होगा ।



जोधपुर 29-7-2016
     सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की अगुआ जस्टिस फाॅर छाबडा जी संगठन सयोजंक  शराब बंदी आंदोलन जन जागृति अभियान के तहत पुरे प्रदेश में धुआंधार जन जागृति अभियान पर निकली पुनम अंकुर छाबडा आंधी तुफानो को चिरती आज जोधपुर पहुची।
  
  जिला कलेक्टर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते कहा जब प्रदेश में शराब बंदी होगी तभी प्रदेश विकास के पथ पर गतिमान होगा परि प्रदेश सरकार को समाजिक सरोकार के कामो से शायद कोई लेना देना नहीं ।
प्रदेश शराब के बढते प्रचलन से बिमारु प्रदेश की और अग्रसर है पर सरकार मंत्रीयो के घरो पर पेंटिग बनाने मे वय्सत है ।
इस अवसर पर सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा कि सरकार का आम जन के प्रती उदासीन रवैया,सरकार का शराब के प्रती लगाव प्रदेश को ग्रत मे डुबो रहा है ।
जोधपुर कि सभा में गरिमा राजपुरोहित के नेतृत्व में  संगीता बेनीवाल(देहात जिलाध्यक्ष काग्रेस ),मनीषा पंवार  (जिलाध्यक्ष शहर काग्रेस ),रेखा लोहिया, कुंती देवडा,दिव्या चौधरी(महासचिव),पारस गुजर  (जिलाध्यक्ष एन एस यु आई),अभय राज जी,भरत जाझडा,एडवोकेट पुखराज जी जैन, समाज सेवी कानराज जी मुहनोत,समाज सेवी सोहन जी मेहता ने समाजिक सरोकार के इस मुद्दे पर सहयोग का आश्वासन दिया।
बाद में सभी के साथ जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम शराब बंदी का ज्ञापन सोप कर जस्टिस फाॅर छाबडा ने अवैध शराब के व्यापार पर लगाम कसने का  आग्रह किया तो जिला कलेक्टर महोदय ने आबकारी आयुक्त को तुरंत बुला कर शिघ्र कारवाई के निर्देश दिए और बहन पुनम अंकुर छाबडा को विशवास दिया कि नियमो कि  पुर्ण पालना कि जाएगी ।
संगठन प्रधान प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित ने सभी का समाजिक सरोकार के इस नेक काम मे दलगत राजनिति से उपर उठकर सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया

रविवार, 24 जुलाई 2016

कैलाशपर्वत पर आशीर्वाद मुद्रा में शिव /प्रतिमा का लोकार्पण:पूर्व विधायक सिद्धु ने किया:


डा.एच.एस.कंग/यूएसए निवासी / ने प्रतिमा अपने परिवारजनों की स्मृति में भेंट की गई।
सूरतगढ़। कल्याण भूमि में कैलाश पर्वत पर आशीर्वाद  मुद्रा में विराजित भगवान शिव की प्र्र्र्रतिमा का लोकार्पण 24 जुलाई 2016 को पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु ने पूजन एवं आरती करके किया।
यह प्रतिमा कंवरजीत कंग । गोगी। पुत्रवधु स्व.सरदार इन्द्रसिंह कंग । आरपीएस । एवं सरदारनी प्रीतपाल कौर कंग की स्मृति में गोगी के पति डा.एच.एस.कंग निवासी यूएसए की ओर से भेंट की गई। पूर्व विधायक हरचंदसिंह सिद्धु एच.एस.कंग के बहनोई हैं।
इसका पूजन व लोकार्पण कार्य विधिविधान से पंडित रामेश्वरदयाल तिवाड़ी ने कराया। 


पुतले फूंकने में कभी सूरतगढ़ का बाजार फुंक जाएगा


-जब आग भड़कती है तब सावधानियां काम नहीं आती-
महाराणा प्रताप चौक व सुभाष चौक प्रमुख बाजार है जहां पर दुकानों में कई करोड़ का सामान है तथा पुतले जलाने वालों का एक पैसा संपत्ति नहीं:

शनिवार, 23 जुलाई 2016

सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फाॅर छाबड़ा टीम के प्रधान प्रवक्ता का तुफानी दौरा


सुरतगढ ।
        सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम की संयोजिका पूनम अंकुर छाबड़ा के निर्देश पर श्री गंगानगर हनुमानगढ दौरे पर निकले संगठन के प्रधान प्रवक्ता भैरु सिंह राजपुरोहित का तुफानी दौरा जारी ।
   सुरतगढ में श्री डुगर राम जी गेदर ,श्री श्रवण राम जी ,लाल सिंह ,औम सिंह ,जसविंदर सिंह गिल के साथ हुई सार्थक चर्चा और सभी ने किया साथ निभाने का वादा तो माणकसर में युवा साथियों ने जस्टिस फाॅर छाबडा जी संगठन की सदस्यता ग्रहण कर आंदोलन मे जी जान से सहयोग करने का लिया प्रण । 

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

नोखा के समाज सेवीयो ने सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन छाबडा टीम को समर्थन


नोखा 20-7-2016.
      सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन की अगुआ जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम सयोजिंका पुनम अंकुर छाबडा (पुत्रवधु शहीद स्व श्री गुरशरण जी छाबडा पूर्व विधायक) आज नोखा पहुची तो हनुमान जी मंदिर में आयोजित समारोह में जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम अध्यक्ष बलराम जाखड देसलसर के नेतृत्व में सुरेश सुराणा , पवन गौड , वंदना समदडीया ने स्वागत किया वहीं ,समाज सेवी सुरेन्द्र भट्ड सहित नोखा शहर के प्रबुद्ध बंधुओं ने पुनम अंकुर छाबडा को पुष्पगुच्छ भेट कर अभिनंदन किया , पुनम अंकुर छाबडा के संग आए संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवाडी , सीकर प्रभारी मुकेश जागीड , देवेन्द्र सिंह का भी माल्याअर्पण  कर स्वागत किया गया ।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

गोपालसर/सूरतगढ पंचायत समिति/ में रात्रि चैपाल आयोजित


श्रीगंगानगर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री पी.सी. किशन ने पंचायत समिति सूरतगढ की ग्राम पंचायत गोपालसर के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को रात्रि चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का अधिक से अधिक समाधान करने के निर्देश दिये।

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

राजस्थान में भाजपा सरकार के हालात पंजाब से ज्यादा खराब:


राजस्थान में रोजी रोटी और महिलाओं की इज्जत पर खतरा:
वसुंधरा राजे को कोई परवाह नहीं:भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बयान अध्यक्ष:

रविवार, 17 जुलाई 2016

ईओ भंवरलाल सोनी की सर्विस को बाबूसिंह खीची ने चैलेंज किया था:


अनूपगढ़ नगरपालिका में दी गई सर्विस पर एतराज उठाया था।
बाबूसिंह खीची ने 2010 में मुख्यमंत्री को पत्र लिख बर्खास्त करने की मांग की थी:
क्या लिखा था खीची ने पत्र की फोटो देखें:


गंगाजल मील ने वसुंधराराजे पर गंभीर आरोप लगाते हुए 2008 में भाजपा छोड़ी:त्यागपत्र देखें:



- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़। कांग्रेसी नेता गंगाजल मील ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भाजपा नेताओं को दर किनार किए जाने,भ्रष्टाचार में लिप्त होने, ललित मोदी को सहयोग देने उसकी बात मानने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए 29 जून 2008 को अपना त्यागपत्र ओम प्रकाश माथुर को भेजा था। सूरतगढ़ में पत्रकार वार्ता आयोजित कर त्यागपत्र की प्रति पत्रकारों को दी गई थी। 

पुनखर गांव में आजादी के बाद आज तक शराब ठेका नहीं खुलने दिया गया


सरपंच संघ ने थानागाजी ने जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम को समर्थन दिया 
मालाखेडा (अलवर) 15~7~2016
   सम्पूर्ण शराब बंदी आंदोलन जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम की सयोजंक पुनम अंकुर छाबडा (पुत्रवधू स्व श्री गुरशरण जी छाबडा शराब बंदी आंदोलन के अग्रदूत ) पहुची मालाखेडा तो भान्डोडी गांव में जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम के महासचिव महावीर चौधरी ने और गांव कि सरपंच ने स्वागत किया ।
   वही सरपंच संघ थानागाजी ने शराब बंदी आंदोलन को समाजिक सरोकार का आंदोलन बताते हुए पूर्ण समर्थन कि घोषणा की और कहा कि सरपंच संघ पूर्ण शराब बंदी करने वाली ग्राम पंचायत को विशेष पंचायत घोषित करवाएगी ।


अनाया बिटिया प्यारी बिटिया:लोरी


अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
सबकी प्यारी राजदुलारी
ऐ ऐ करती हाथ नचाती
गोदी में चढऩे को इतराती।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
चीकू चूहे की पूंछ पकड़ती
चीकू उछले तो डर जाती
माँ की छाती से चिप जाती।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
स्यानी स्यानी प्यारी प्यारी
दादी जै जै करना सिखलाती
दादा संग लिपट जाती।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
मामा बड़के छोटे आए
रंग बिरंगे खिलौने लाए
कभी प्यार करे कभी मारे।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
मम्मी पापा बात करें
दूध पिलाएं शहद चटाएं
गोदी लेकर लोरी गाएं।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
चाचा चाची की दुलारी
तस्वीरें देख मुस्काती
पकड़  फाडऩे को लपकती।
अनाया बिटिया प्यारी बिटिया
कभी पापा कभी मम्मी
गोदी में ले ले थपकाते
धीमी धीमी लोरी सुनाते।
- करणीदानसिंह राजपूत.
सूरतगढ़
94143 81356.
----------------------

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

रिलायंस पंप को हटाने का नोटिस भाजपा राज में जारी हुआ:सवा साल में हटा तो नहीं:


सूरतगढ़। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सूरतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में आई जमीन पर पूर्व विधायक गंगाजल मील के पुत्र महेन्द्र मील का पंप है जिसे लोकायुक्त के आदेश से हुई जाँच में उक्त जमीन पर गलत होना पाया गया। पंप को हटाए जाने के आदेश भाजपा राज में सन् 2015 अप्रेल में हुए। आदेश संभागीय आयुक्त के कार्यालय से जारी हुए। जिला कलक्टर से होते हुए पहुंचे। सूरतगढ़ में भाजपा के विधायक राजेन्द्रसिंह भादू का राज शुरू हो चुका था। मील के पंप को हटाए जाने का आदेश मालिक तक नहीं पहुंचा या पहुंचाया नहीं गया। एक साल बाद सन् 2016 में अप्रेल में ही फिर चर्चा में पंप आया। अखबारों में खबरें फोटो छपी। एक अखबार पत्रिका में तहसीलदार जी का बयान छपा कि ऐटा सिंगरासर माइनर आँदोलन में व्यस्त हैं। उसी में एक तारीख भी छपी थी कि फलां दिन को वह पत्रावली पढेंगे। उस दिन के बाद आजतक कोई कार्यवाही होने की खबर ही नहीं है। भाजपा के राज में जारी हुआ नोटिस पहुंचे या नहीं पहुंचे मामूली बात नहीं मानी जानी चाहिए जबकि विधायक भी भाजपा के होंं।  गंगाजल मील ने भाजपा छोड़ी थी तब वसुंधराराजे के राज पर और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए छोड़ी थी। उसके बाद में कांग्रेस की टिकट पर 2008 में चुनाव लड़ा व जीत गए थे।
अब अचरज वाली बात यह है कि भाजपा के राज में नोटिस जारी हो और वह पंप हटाने के बजाए 1 साल तक नोटिस तामील हो जाने की भी खबर न हो तब क्या माना जाना चाहिए?


गुरुवार, 14 जुलाई 2016

बलात्कार में आरोपित से सरकारी स्कूलों में बच्चे बच्चियों को बैग बंटवाए: तिरंगा फहरवाया:


सूरतगढ़:
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह में एक सरकारी स्कूल में बलात्कार के मुकद्दमें में आरोपित से राष्ट्रीय ध्यज तिरंगा फहरवाया गया व बच्चों को मिठाई तथा पुरस्कार बंटवाए गए। यह समाचार  पत्रिका में उक्त स्कूल की खबर में छपा। आरोपित व्यक्ति का नाम एवं एक पार्षद का नाम जिन्होंने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया। स्कूल प्रधान व स्टाफ ने ऐसे व्यक्ति को तिरंगा फहराने के लिए क्यों आमंत्रित किया?
अब 4 जुलाई को बलात्कार के मुकद्दमें में आरोपित व्यक्ति के सानिध्य में पांच सरकारी स्कूल के बच्चे बच्चियों को स्कूली बैग व कॉपियां बंटवाई गई। उस व्यक्ति के नाम सहित यह समाचार 5 व 6 जुलाई के अखबारों में छपा।


भंवरलाल सोनी निलंबित:रिश्वत मामलों में मुकद्दमा चलाने की स्वीकृति:

 
सूरतगढ़ हनुमानगढ़ नगरपालिकाओं में ईओ पदों पर रहे
- खास खबर -

बुधवार, 13 जुलाई 2016

एसडीएम रामचन्द्र पोटलिया रिश्वत मामले में महत्वपूर्ण हलफनामा सामने आया:


एसीबी शिकायतकर्ता गोधाराम के इकरारनामें मुखत्यारनामें हलफनामें दस्तावेजों का देने वाले मालिक से सत्यापन कर लेता तो फर्जी एनकाडंटर जैसी भयानक भूल या गलती नहीं होती: एसडीएम जैसे बड़े अधिकारी को रिश्वत में फंसने की सोच ने एसीबी को सही चलने नहीं दिया:
भूमि मालिक दलीपसिंह ने अदालत सरकार व एसीबी को हलफनामें से शिकायत की है जिसमें गोधाराम को झूठा बतलाया है:
स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत -

सोमवार, 11 जुलाई 2016

मंत्री से हटा अधमरा कर,कान में फूंक देते हैं कि क्या बोलना है:


मार खाया हुआ बोलता है - मैं पार्टी का सच्चा सेवक सिपाही हूं:
कमाल की होती है राजनीति चाहे पार्टी कोई भी हो:
- करणीदानसिंह राजपूत -
तिरंगे झंडे हाथ के पंजे वाली कांग्रेस हो चाहे दुरंगे झंडे कमल वालीकमल भाजपा हो या कोई अन्य पार्टी हो। नेता व कार्यकर्ता मारना होता है तब सभी के एक ही प्रकार की नीति होती है। मानो सभी ने एक दूसरे का संविधान पढ़ कर इस प्रकार के मामलों में एक ही नीति बनाई हो। पाटी्र नेता गजब की मार से अधमरा कर छोड़ते हैं और इस हालत में पहुंचाने से पहले किसी खास से कान में फूंक भी मरवा देते हैं कि आगे क्या क्या बोलना है और मीडिया के आगे क्या बोलना है।

रविवार, 10 जुलाई 2016

एसडीएम पोटलिया पर रिश्वत के आरोप व शिकायती दस्तावजों में गड़बडियां: शिकायती गोधाराम की जाँच जरूरी:


एसडीएम पोटलिया को रिश्वत के जाल में फंसाने के कुचक्र की परतें खुलने लगी:
रिश्वत का आरोप लगाने वाले गोधाराम की असलीयत सामने आने लगी: गोधाराम की जाँच भी जरूरी:
- करणीदानसिंह राजपूत -

सवाल.1-दलीप की कब्जेशुदा जमीन के आवंटन से पहले ही गोधाराम ने अपने पक्ष में कागजात कैसे और क्यों बनवा लिए?

शनिवार, 9 जुलाई 2016

भ्रष्ठ जननेताओं से लगाव:अधिकारियों से ईमानदारी की उम्मीद:



साधु संत महात्मा सच्च बोलने पर लगाते हैं रोक तो कैसे रूकेगा भ्रष्टाचार? 

जय हो- आजाद हिन्दुस्तान:


- करणीदानसिंह राजपूत -

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

घनश्याम तिवाड़ी के वसुंधरा सरकार व भाजपा पर सीधे हमले से प्रदेश भर में हलचल:


भाजपा राज में अराजकता व दुराचार के बढ़ते मामले शर्मनाक:
मंत्रियों पर सीएम की सुपर सलाहकार समिति हावी:मंत्री स्वतंत्र निर्णय लेने में लाचार:

निहालचंद को कंधों पर उठायाःमंत्री पद जाने के बाद पहुंचेः


मंत्री मंडल में स्थान देना पीएम का विशेषाधिकारःनिहालचंद=

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

सांसद निहालचंद पर यौनशोषण आरोप:17आरोपितों में अन्य कौन हैं?


मुकद्दमें का विवरण: आरोपितों के नाम:
- स्पेशल रिपोर्ट -

श्रीगंगानगर से भाजपा के सांसद निहालचंद मेघवाल को भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्री मंडल में राज्यमंत्री लिए जाने के बाद से ही बवाल मचा था और एक यौन शोषण आरोप में इस्तीफा लिए जाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। उस समय तो मेघवाल से इस्तीफा नहीं लिया गया मगर मोदी मंत्री मंडल के 5 जुलाई के विस्तार में मेघवाल से इस्तीफा मांग लिया गया।
मंत्री परिषद से हट जाने के बाद अभी भी सांसद निहालचंद मेघवाल की मुकद्में की समस्या कायम हैं तथा अदालत के नए निर्णय से एक बार फिर तूफान मच गया है। 


निहालचंद दुराचार मामला:दोनों पक्ष पुन: बहस करें व साक्ष्य दें: ताजा खबर:


पीडि़ता की पुन:विचार याचिका पर 6 जुलाई को एडीजे कोर्ट का फैसला:

शराब पीने वालों को न वोट देंगे न बेटी देंगे का आह्वान


राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर को शराबमुक्त करने का आह्वान:

बुधवार, 6 जुलाई 2016

निहालचंद को मंत्री बनाये जाने वाले दिन से लोग खुश क्यों नहीं थे?


आखिर क्या कारण था जिससे लोग कह रहे थे कि गलत को बना दिया:
उस दिन तो काम वाली कोई बात ही नहीं थी,फिर क्यों सही नहीं मान रहे थे निहाल का राज्यमंत्री बनाया जाना?
केन्द्रीय बजट में राजस्थान से भेदभाव तो तीस चालीस से सालों होता रहा है:

मंगलवार, 5 जुलाई 2016

लोककुंवरी रो स्वयंवर - कहाणी -


- करणीदानसिंह राजपूत-
लोककुंवरी रो स्वयंवर फेरूं मंड ग्यो। लोककुंवरी घणी फूठरी। गरीब अमीर सगळा रो दिल ललचावै। दो घड़ी रो साथ मिल जावै जकौ भी बतौ। ओ साथ तो पांच सालां रो। जै लोककुंवरी चुन लेवे तो फेर तकदीर रो कांइ कहणो। सगळे इलाके मांय डंको बाजै। आपणै सहर रो राजा भी मूंछ मरोड़ त्यार। लारलै पन्द्रह सालां सूं कसरत करण लाग रया हा पण पार नीं पड़ी। कीं न कीं कमी रह जावंती अर बारातियां री भीड़ कोई दूजो ले भागतो। लोककुंवरी कोई दूजो परणीज जातो जणा सकल कोयला खदान रै मजूर जैड़ी हो जावंती। काळी कुट। हार री मार राजा रै इसी पड़ती कै कई दिनां तक कोठी मांय दुबक जावतो।


गुरशरण छाबडा के नारों की रैली नशा मुक्ति सम्मेलन कडवासरो की ढाणी गोटन



जस्टिस फारॅ छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन
गोटन 5-7-2016.
आज संगठन सयोजंक पुनम अंकुर छाबडा  नागौर जिले के गोटन कस्बे के गांव कडवासरो की ढाणी मे अटल सेवा केन्द्र में आयोजित नशा मुक्ति सम्मेलन में पहुची ।
       दिनेश कडवासरा द्वारा आयोजित समारोह में सरपंच कस्तुरी राम जी कडवासरा ने पुनम छाबडा को शाॅल औढाकर वही अंकुर छाबडा , विष्णु तिवाडी ,मुकेश जागीड , भोलाराम , पण्डित विमल प्रकाश,देवेंद्र कुमार  , गोपाल जोशी , भैरु सिंह राजपुरोहित का साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
    अटल सेवा केन्द्र में आयोजित सम्मेलन में ग्राम पंचायत स्तर पर संरपच महोदय ने ग्राम पंचायत को पूर्ण शराब मुक्त करने का संकल्प लिया
   वहीं पूनम अंकुर छाबडा ने समबोधित करते कहा कि जब गाँव गाँव ढाणी ढाणी में शराब बंदी के पक्ष में आम जन जागरुक होगा तभी प्रदेश शराब मुक्त होगा क्योकि इस शराब के चलते पुरे प्रदेश की स्थिति बहुत खराब हो रही है आज ना घर ना बहार बहन बेटी सुरक्षित हैं , सडक हादसों कि सख्या में रोज शराब के कारण इजाफा हो रहा है आये दिन घरो के चिराग बुझ रहै है और सरकार मुक बनी बैठी पर अब प्रदेश की जनता चुप नहीं रहेगी और जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम आम जन के साथ मिलकर प्रदेश मुख्यालय पर बडा आंदोलन करेगे और सरकार को शराब बंदी के लिए ज्ञापन देगे ।
      जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम का गठन कर दिनेश कडवासरा को गोटन अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
     बाद में एक वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ ने " शहीद गुरशरण जी छाबडा" अमर रहै के नारों के साथ शराब बंदी के पक्ष में गांव में जागृति का प्रयास किया । सभा का संचालन पण्डित विमल प्रकाश पारिक ने किया और अंकुर छाबडा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

साईकिल सांसद बने मंत्री:अर्जुन को मिली बत्तीवाली कार:


बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल मोदी मंत्री परिषद में राज्यमंत्री बनाए गए:
- करणीदानसिंह राजपूत -
लोकप्रियता के धनी बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को साईकिल वाले सांसद के रूप में ख्याति प्राप्त हैं। तेल बचाने की मुहिम में अर्जुनराम संसद भवन साईकिल से आवागमन करते रहे हैं।
राजस्थान सरकार में कुशल प्रशासनिक अधिकारी रहे अर्जुनराम जन जन में लोकप्रिय हैं तथा सभी इनको अपना खास सांसद प्रतिनिधि मानते हैं। कोई भी सीधे मिल सकता है अपनी बात कह सकता है।


राजस्थानी भासा रा हेताळू अर्जुनराम सूं है घणी आस:


अर्जुनराम केन्द्र सरकार मांय बण्या राज्यमंत्री:
- करणीदानसिंह राजपूत -
भारत सरकार मांय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रे मंत्री परिषद मांय बीकानेर रा सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी सामल हो ग्या है। राज्य मंत्री बणाईज्या है। अर्जुनराम राजस्थान सरकार मांय कुशल अधिकारी हा अर अब जनता रै दिलां मांय राज करणिया जननेता है। आपरै स्वभाव नै जणो जणो सरावै। लोकसभा मांय आपरी उपस्थिति सगळा सूं बती रैयी जकै सूं आपनै सम्मानित कर्यौ ग्यौ।


रविवार, 3 जुलाई 2016

एसडीएम पोटलिया को रिश्वत में फंसाने की गहरी साजिश फाइलें बोल रही हैं



पूरी फाइल में अलग रिकार्ड जिसके आधार आवंटन हो गया व एसीबी को दिए अलग दस्तावेज:
गोधाराम ने एसीबी में मुकद्दमा किया उसमें जो दस्तावेज दिए वे आवंटन फाइल में नहीं है और शामिल होते तो भूमि आवंटन ही नहीं हो पाती:
आवंटियों को भूमि का लाभ मिला उनकी तरफ से रिश्वत का आरोप नहीं: स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत - 

शनिवार, 2 जुलाई 2016

गधे की लात से गधा नहीं मरता-पुरानी कहावत की कहानी


-करणीदानसिंह राजपूत
जहां देखो एक ही चर्चा। गधों की आपसी दुलत्तियों की। जिसके मन में आए वैसे ही चटखारों से सुनाए। चुप चुप रहने वालों की मौज बन गई। गधे लड़े क्यों और लड़ते लड़ते सड़क पर क्यों आ गए?
इससे पहले यह पुरानी कहावत भी मजेदार है। किसी ने गधों की लड़ाई देखी होगी और खूब दुलत्तियां चलती हुई देखी होंगी। किसी भी गधे का कुछ भी नहीं बिगड़ा होगा तब यह कहावत बना डाली होगी कि गधे की लात से गधा नहीं मरता। 


डाक्टर्स डे पर मुस्कुराते सूरतगढ़ के डाक्टर्स:


स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत -

स्वामी अग्निवेश जी ने जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी मुहिम को दिया समर्थन ।

दिल्ली 1-7-2016.
      महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुयायी और प्रख्यात वक्ता स्वामी अग्निवेश जी ने स्व श्री गुरशरण जी छाबडा कि शहादत को नमन करते हुए कहा कि गुरशरण जी जेसे महामना धरती पर बिरले ही होते हैं जिन्होंने अपना सब कुछ समाज हित में नयोछावर कर दीया और प्रदेश शराब मुक्त हो संस्कार वान समाज की स्थापना हो इसी प्रयास में अपनी शहादत दे दी , दुनिया इस महामना को युगों युगों तक याद रखेगी और उन्हीं के पद चिन्हों का अनुसरण करते उनके पुत्र अंकुर छाबडा , पुत्रवधु पुनम अंकुर छाबडा जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन के तहत उनके अधुरे मिशन को पुरा करने मे लगे हैं समाजिक सरोकार के इस नेक काम मे हम सदैव साथ है और प्रदेश सरकार से मांग करते है कि प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बना कर आदरणीय गुरशरण जी के साथ हुए समझौते को लागू करे अन्यथा प्रदेश में बडा आंदोलन होगा और सरकार को मजबुरन शराब बंद करनी होगी ।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

एसीबी टीमें एसडीएम पोटलिया की संपत्ति की जाँच में लगी हैं:


घुमा फिरा कर अखबारों में वही न्यूज दोहराई जा रही है:
-स्पेशल न्यूज -
सूरतगढ़ 1 जुलाई 2016.
एसडीएम रामचन्द्र पोटलिया द्वारा रिश्वत लेने से इन्कार किए गए एक पुराने प्रकरण में एसीबी टीमें जुटी हुई हैं। पहले अखबारों में छपा कि एक फर्म से दूसरी फर्म में तीन लाख रूपए जमा होने की तस्दीक हो गई है। वह क्लियर हो गया कि फर्म मां ब्रह्माणी ट्रेडिंग कं जैतसर में कोई रूपया जमा नहीं है, चाहे जो छपता रहे या बताया जाता रहे। इसका कोई खंडन स्पष्टीकरण कुछ भी पत्रकारों ने जानने की कोशिश नहीं की।
25 जून को छापों में जो दस्तावेज मिले उनके अलावा कोई नया रिकार्ड नहीं मिला।
पोटलिया की पत्नी, पिता प्रभुराम व पुत्र के नाम से संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। लेकिन जो अफवाहें चल रही है कि पोटलिया अरबपति है,सो ऐसा कोई चमत्कार कहीं नहीं पकड़ा गया। जो संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं ,उनकी जाँच भी आसान नहीं है। सालों लग जाते हैं मालूम करने में कि आय से कितनी संपत्ति ज्यादा है। यह जाँच बहुत पेचीदगी से भरी होती है।
एसडीएम रामचन्द्र पोटलिया के सरकारी निवास सूरतगढ़ में जो संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं उनमें जिसके नाम से खरीद फरोख्त हुई है,उनके नाम पर नोटिस जारी होंगे और उनके जवाब क्या आऐंगे? इसमें काफी वक्त लगेगा। अभी तक जो संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं,वह अरबों वाली बात प्रमाणित नहीं करते। लोगों ने ऐसे प्रचारित किया मानों पोटलिया सारे दिन केवल नोट लेने में ही लगा रहता था और हर रोज पाँच दस लाख रूपए आ जाते थे। दूसरे शब्दों में पोटलिया पर नोटों की वर्षा हो रही थी। अभी दो दिन से अखबारों में चौथई पेज तक के समाचार छपे हैं उनका सार केवल मात्र पांच दस पंक्तियों में ही निकलता है और वे पांच दस पंक्तियां संबंधित न्यूज में ही लगी हुई होती हैं।

नितिश के प्रोत्साहन से जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन को नई दिशा मिलेगी



Newdelhi 30 June 2016.
जस्टिस फाॅर छाबडा जी टीम सयोजंक पुनम अंकुर छाबडा & अंकुर छाबडा, भारतिय किसान युनियन अध्यक्ष बहन सविता चौधरी  आज मिले बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश  कुमार जी से ।
      श्री नितिश कुमार जी ने पूर्व विधायक और शराब बंदी आंदोलन की प्रदेश मे अलख जगाने वाले महामना स्व श्री गुरशरण जी कि शहादत को याद किया, नेक और पावन काम के लिए पूनम अंकुर छाबड़ा को बधाई दी और बताया कि
जब से बिहार में शराब बंदी हुई है प्रदेश का अपराधिक आंकडा गिर रहा है और प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है। माननीय श्री नितीश कुमार जी ने जिस प्रकार से शराब बंदी की मुहीम को छेड़ा है वो काबिले तारीफ है। बड़े भाईसाहब श्री संतोष भारतीय जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया। राजस्थान प्रदेश में भी पुर्ण शराब बंदी होनी चाहिए ।
   पुनम अंकुर छाबडा ने जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन की पुरी जानकारी श्री नितिश कुमार जी को बताई और सहयोग मार्गदर्शन का आग्रह किया और बिहार के मुख्य मंत्री श्री नितिश कुमार जी के आशीर्वाद और प्रोत्साहन से जस्टिस फाॅर छाबडा जी आंदोलन को नई दिशा मिलेगी और अब टीम दुगुने जोश से शराब बंदी आंदोलन के लिए समर्पित रुप से काम करेगी 
नितिश  के  प्रोत्साहन से जस्टिस फाॅर छाबडा जी शराब बंदी आंदोलन को नई दिशा मिलेगी 

सूरतगढ़ में दलित नाबालिग बालिका से चौधरी द्वारा बलात्कार का सनसनीखेज मामला


चौधरी को 164 के बयान के बाद भी बचाया:नहीं लगाया पोक्सो व एसीएससी एक्ट:
सूरतगढ़ सदर थाना व पुलिस उपअधीक्षक पर आरोप:एसपी को शिकायत:
पीडि़ता का पिता वरिष्ठ वकील पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु को साथ लेकर एसपी से मिला व लिखित शिकायत की।
- स्पेशल न्यूज -  

यह ब्लॉग खोजें