स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की स्थानीय शाखा की ओर से 1 जुलाई 2016 को डाक्टर्स डे मनाया गया। आइएएम के पूर्व अध्यक्ष भारतरत्न डा.बी.सी.राय की सेवाओं को याद किया गया। उनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है।
समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजेन्द्र छाबड़ा को विशिष्ट सेवाओं के लिए ढसम्मानित किया गया। डा.के.एल.बंसल व डा.एस.के.सियाग ने डा.छाबड़ा को सम्मान प्रतीक भेंट किया। डा.विजय बेनीवाल व डा.इन्द्र चुघ ने उपहार भेंट कर डा.छाबड़ा को सम्मानित किया। आइएमए की अध्यक्ष श्रीमती डा.नरेश चुघ व सचिव श्रीमती डा.अमिता शर्मा ने डा.राजेन्द्र छाबड़ा व श्रीमती निम्मी छाबड़ा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।