* करणीदानसिंह राजपूत.
सूरतगढ़. 13 अक्टूबर 2025.
नगरपालिका शिविर पर कांग्रेस ने धरणा लगाया है और बात में दम है। विधायक डुंगरराम गेदर ने धरणे पर कहा कि पिछली सरकार ने दिसंबर 2021 तक के अतिक्रमण का नियमन करने और पट्टे दिए जाने का आदेश दिया था ताकि गरीब अल्प आय मजदूर पेशा परिवारों को छत नसीब हो सके। इसमें कांग्रेस भाजपा पार्टियों का नहीं गरीब का काम हो जाने का था। अब सरकार सन् 2004 की सर्वे सूची में नाम होना ही मान रही है जिससे पट्टे नहीं बन रहे। इसके अलावा वार्ड 3 और 26 के पट्टे देने की मांग है।
👍 धरणे पर विधायक डुंगरराम गेदर,पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादु,ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, एडवोकेट वेद वर्मा,नगेंद्र सिंह शेखावत व अन्य उपस्थित थे।०0०
०0०