जातीय आधारित यूजीसी नियम का विरोध. वापस की मांग.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जनवरी 2026.
जाती है आधार के नए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम के विरुद्ध सूरतगढ़ में आक्रोश फैल रहा है आज शहर के गणमान्य नागरिकों की ओर से उपखंड अधिकारी के मार्फत भारत के राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भेजा गया है जिसमें लिखा गया है कि इस नियम को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा विरोध के अंदर आंदोलन होंगे। उमेश मुद्गल, मुरलीधर पारीक,अशोक मखीजा,शेरसिंह, सुशील आदि सहित अनेक जन मांग पत्र देने में आगे रहे।०0०