रेलवे का अतिक्रमण हटाने का मांगपत्र एसडीएम को.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जनवरी 2026.
रेल विकास संघर्ष समिति व शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज उपखंड अधिकारी व नगर पालिका प्रशासक भारत जयप्रकाश मीना से मिला और रेलवे द्वारा स्थानीय नगर पालिका की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने की मांग की। पूर्व सूचना के तहत आज शहर के नागरिक व संघर्ष समिति के पदाधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय के आगे एकत्रित हुए। उपखंड मजिस्ट्रेट को बताया कि रेलवे द्वारा काफी वर्षों से नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है।रेलवे द्वारा बिना सूचना के रोके गये आम रास्ते के प्रकरण में तहसीलदार सूरतगढ़ व नगर पालिका की जो रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट को सबमिट की गई उसमें स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिस दीवार को बनाया गया उस दीवार से रेलवे की तरफ 100 फीट से भी ज्यादा जगह रेलवे द्वारा अनाधिकृत रूप से खसरा नंबर 160 जो कि राजस्व रिकॉर्ड में आबादी भूमि के नाम से दर्ज है, दाब रखी है।
उपखंड प्रशासन को अवगत करवाया गया कि रेलवे का अतिक्रमण हटवाया जाए तथा मांग की गई की रेलवे से उक्त भूमि का बाजार की रेट पर तथा जो निर्माण किए गए उनके साइज के हिसाब से आज तक का किराया वसूल किया जाए। शहर की करोड़ों रुपए की भूमि है तथा इससे नगर पालिका की आय होगी। भूमि सार्वजनिक कार्य के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।
संयोजक रमेश चंद्र माथुर अध्यक्ष मास्टर रामप्रताप वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब राम स्वामी भंवर बारिया दुलाराम डूडी मुरलीधर पारीक अशोक मखीजा राहुल शर्मा धर्मवीर सैनी सुशील जैन किशन लाल सिंधी उमेश मुद्गल प्रेम कुमार सिंधी ललित किशोर शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।०0०