बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

सूरतगढ़:गढ के नजदीक मंदिरों से घिरे प्राचीन ढाब"सूरत सागर का जीर्णोद्धार होगा




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 28 फरवरी 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा एक बार फिर से प्रयास में हैं की धार्मिक क्षेत्र गढ के नजदीक प्राचीन ढाब का जीर्णोद्धार किया जाए जो सन् 2022 में प्रयासों के बावजूद नहीं हो सका था।

27 फरवरी 2024 को अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा, रुडको के अधीक्षण अभियंता श्री बैरवा, पालिका के एईएन मेजरसिंह और कनिष्ठ अभियंता दल ने ढाब का निरीक्षण किया। गणेश मंदिर के पास जहां गणगौर मेला लगता है और प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। गणेश चतुर्थी पर पूजन होता है। उसका तखमीना तैयार किया जाने के और निविदाएं आमंत्रित के निर्देश अध्यक्ष ने दिए। अध्यक्ष ने कहा कि पुराने तखमीने में जो कमियां रही वे दूर की जाकर अधिक लागत का तखमीना तैयार किया जा सकता है।०0०








मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

सूरतगढ़ "विजन प्लस "में मोतियाबिंद आप्रेशन कराए. करणीदानसिंह राजपूत




सूरतगढ़ के ही " विजन प्लस "आंखों के हस्पताल में बाईं आंख के मोतियाबिंद का आपरेशन 25 फरवरी 2024 को कराया। अति आधुनिक बूंद बूंद पद्धति दर्द रहित केवल दो मिनट का समय लगा।

💐 डा.ब्रह्मजोतसिंह ने अति आधुनिक पद्धति से आपरेशन किया। पूर्ण स्वस्थ हूं। आंख की जांच पहले राष्ट्रपति अवार्ड, गोल्ड मेडलिस्ट ओप्टम सर्वेश शर्मा ने करली थी।

👍 इस बार आपरेशन वाली बाईं आंख ढक कर कुछ कार्य घर स्थित कार्यालय से शुरू कर दिये हैं। राजनीतिक सामाजिक लेख टिप्पणी सरकारी समाचार आदि जो जनता में पहुचने ही चाहिए।

 👌दाईं आंख का मोतियाबिंद का आपरेशन 24 दिसंबर 2023 को इसी हस्पताल में कराया था। 31 दिसंबर को राजस्थानी के केन्द्रीय साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त मनोज कुमार स्वामी ,केबीके न्यूज चैनल के संचालक के साथ राजस्थानी कार्यक्रम धोरों के गांवों में रिकॉर्ड करने निकल पड़े थे।

👍 चिकित्सक विश्राम की सलाह का पालन और दवाओं का सेवन भी चल रहा है ः

* सूरतगढ़ में विभिन्न नेत्र चिकित्सा सुविधा मिलना सोभाग्य है। 

 *** मेरे समाचार लेख स्थाई रूप से देश विदेश में हर समय देखे पढे जाते हैं। मेरी वेबसाइट 

www.karnipressindia.com है। यहां एक से अधिक समाचार और अन्य सामग्री संपूर्ण देख सकते हैं।

फेसबुक पर

karnidansinghrajput के अकाउंट पर देख सकते हैं। 

अनेक ग्रुप्स में भी होते हैं वहां तय एक दो दिन बाद हट जाते हैं। मेरे करणी ग्रुप भी हैं जिनसे हजारोंं पाठक जुड़े हैं।

💐शुभकामनाओं सहित.

* करणीदानसिंह राजपूत,

आयु 79 में.

पत्रकारिता के 60 वर्ष.,( राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ (राजस्थान)

94143 81356

****** 









रविवार, 25 फ़रवरी 2024

सूरतगढ़ नगरपालिका में कर्मचारी फर्जीवाड़ा:सरकारी आदेश लीर लीर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत .

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग का स्पष्ट आदेश था कि सफाई कर्मचारी अपने मूल कार्य पर रहेंगे अन्य कार्य पर उनसे ड्युटी नहीं ली जाएगी। लेकिन सूरतगढ़ नगरपालिका में विभागीय नियुक्त और अन्य सफाई कर्मचारियों को अन्यत्र काम पर लगाया हुआ है। बार बार की शिकायत और मीडिया में आने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन अपने को सुधार नहीं रहा है और यह सुधार सस्पेंशन के बाद ही सरकार का आदेश समझ में आता है। स्थानीय नेताओं की और अपनी मर्जी से सफाई कर्मचारियों को कार्यालय में लगाया हुआ है। फर्जीवाड़े की औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर सस्पेंशन की कार्यवाही से स्थानीय नेता बचा लेंगे या नहीं। यह जानकारी प्रशासन को अपने स्तर पर ले लेनी चाहिए। यदि सस्पेंड होने का भय नहीं हो,नौकरी की भी परवाह नहीं हो तो सरकार के आदेश को रौंदे रखना लीर लीर करना खुद की समझदारी हो सकती है। लेकिन सच्च यही साबित होगा कि फंसने पर  स्थानीय नेता कभी बचाते नहीं है। औचक निरीक्षण में यह भ्रम दूर होगा। एक बार सस्पेंड हुए तो फिर महीने बीत जाएंगे इस बुरे हालात में। बस!इंतजार करें सूरतगढ़ में ऐसे औचक निरीक्षण का।👍 नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी की जिम्मेदारी होती है सरकारी आदेश की पालना करना।


*यह घटना सोचने और शिक्षा देने वाली.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया और निवाई में अनियमितताएं मिलने पर छात्रावास अधीक्षक को किया सस्पेंड कर दिया। निवाई में छात्रावास में 4 अवैध रहते मिले और तत्काल ही सस्पेंशन।

25 फरवरी 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356.

*******








शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

"पीएम मोदी के मिशन" को पलीता:सूरतगढ़ नगरपालिका स्टोर में लाखों के थैले बंद.



* करणीदानसिंह राजपूत *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को नगरपालिका मंडल सूरतगढ़ और यहां के अधिशासी अधिकारियों ने पलीता लगाया और लाखों रूपयों के धैले लोगों में बांटने के बजाय स्टोर में बंद करके रखवा दिए। इस राजनीति में किसका दिमाग काम कर रहा था यह तो अधिकारिक जांच में ही सामने आ पाएगा। स्टोर के स्टाक रजिस्टर में कितने थैले हैं और असल में कितने हैं इसकी जांच से पहले अब इनका वितरण किया जाना भी घोटाला होगा। अब इनकी गणना पहला काम है क्योंकि इन थैलों में से कभी थैले वितरण हुए हों ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ न कोई अभियान ही चला।


* ये किसने कितनी संख्या में कितनी राशि में कब सप्लाई किए? उस समय अधिशासी अधिकारी कौन था और उसके बाद कितने आए जिन्होंने स्टोर में बंद रहने दिए? स्टोरकीपर की भूमिका भी दोषमुक्त नहीं मानी जा सकती। भ्रष्टाचार मिशन में बेहद बदनाम इस नगरपालिका में अधिकारियों को पीएम के मिशन को चलाने की फुर्सत नहीं थी।

* थैलों पर स्वच्छ भारत और गांधी चश्मा छपा है। प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश छपा है। नगरपालिका मंडल सूरतगढ़ छपा है। 

भारत सरकार ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया था और महीनों पहले ही यह अधिसूचना जारी करदी थी। जन जागरण के लिए व्यापक प्रचार किया गया और इसकी तैयारी भी हर स्तर पर की गई थी। नगरपालिका सूरतगढ़ में भी तैयारियां हुई। इन तैयारियों में ये थैले भी वितरण किए जाने धे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को पलीता लगा दिया। मोदी की योजना को पलीता लगाना मामूली बात नहीं है। अब जांच में ही खुलासा होगा और उसमें कोई भी जांच अधिकारी लीपापोती नहीं कर पाएगा। दो पार्षदों हरीश दाधीच और राजीव चौहान की पकड़ में यह गड़बड़ी आई और उन्होंने इन थैलों के वितरण की मांग ईओ से की लेकिन उन्होंने भी इस पत्र पर तुरंत गौर करने लायक नहीं  समझा।

23 फरवरी 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356.

********





०0०








गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

कन्हैयालाल सोनगरा सूरतगढ़ के अतिरिक्त जिलाकलेक्टर



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 फरवरी 2024.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की आज जारी हुई स्थानांतरण सूची के अनुसार कन्हैयालाल सोनगरा सूरतगढ़ के अतिरिक्त जिलाकलेक्टर स्थानांतरित हुए हैं। सोनगरा को उपनिवेशन उप आयुक्त बीकानेर से यहां स्थानांतरित किया गया है।

सन् 1970 में जन्में सोनगरा का गृह स्थान बीकानेर है। प्रशासनिक कार्यों का बड़ा अनुभव है।०0०

*****





मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

भावुक हुए पालिका अध्यक्ष कालवा:ईओ पूजा शर्मा से सीखेंगे.पूजा का कार्यग्रहण



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 फरवरी 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा छह माह बाद बहाल होने पर आज ही अपनी कुर्सी पर आए तब स्वागत के नारे और गुलदस्ते भेंट हो रहे थे। आज ही अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया था। वे अनूपगढ़ से स्थानांतरित होकर यहां आई। पूजा शर्मा कालवा जी के कक्ष में आईं तब स्वागत का दौर चल रहा था। दोनों ने एक दूजे का स्वागत किया। लाजवाब क्षण थे।

ओमप्रकाश कालवा बहुत भावुक हो उठे और पूजा शर्मा को गुलदस्ता भेंट करते हुए बोले" आपसे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।" भाजपा नेता एडवोकेट पूनम शर्मा भी इस भावुकतापूर्ण क्षणों में मौजूद थी।०0०

०0०









पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की बहाली स्वागत:कासनिया व कालवा के चैलेंज


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 जनवरी 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष पद से कांग्रेस राज में निलंबित ओमप्रकाश कालवा की भाजपा राज में बहाली पर आज नगरपालिका में खुशियों भरे माहौल में पूर्व राज्य मंत्री रामप्रताप कासनिया और ओमप्रकाश कालवा के मीडिया के समक्ष बड़े अतिक्रमणकारियों, भूमाफियाओं और पट्टों के दलालों पर बड़े कटु और तीखे बयान थे। कांग्रेस राज में जो अपनी चला रहे थे उनका नाम नहीं लिया लेकिन कालवा ने कहा कि उनके हाथ बांध कर काम करवाए जाते रहे बड़े अत्याचार किए वैसा अब नहीं होगा। 

* पहला बयान वर्तमान में भाजपा के मुखिया फर्ज निभा रहे पूर्व राज्य मंत्री रामप्रताप कासनिया ने दिया जिसकी पावर कुछ दिनों में असली दिखाई देने लगेगी।

कासनिया ने कहा" वर्तमान सरकार ( भाजपा) ने पिछली सरकार( कांग्रेस) के अन्याय पूर्ण फैसले को बदल कर न्याय का फैसला लागू किया है। बड़े लोगों के कब्जे टूटने चाहिए।गरीबों की झुग्गी झोंपड़ियों को उजड़ने नहीं देंगे।भूमाफिया को कब्जा नहीं करने देंगे।"

* ओमप्रकाश कालवा ने कहा" राजस्थान के मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री, पूर्व राज्य मंत्री कासनियाजी का आभारी हूं जिन्होंने कांग्रेस द्वारा मुझे प्रताड़ित करने की सभी रिपोर्ट्स लेकर पद पर बहाल किया।कासनिया जी ने जो उम्मीद जताई है और भाजपा सरकार की जो नीति है उस पर चलने की पूरी कोशिश करूंगा। भू माफिया को पनपने नहीं दूंगा और गरीबों की झुग्गी झोपड़ी को उजाड़ने का काम नहीं होगा। लोकसभा चुनाव सिर पर है आचार संहिता लगने वाली है, दो माह का बहुत कम समय बचा है जिसमें सरकार की नीतियों के तहत काम करेंगे। अभियान में पट्टों का काम बाकी रहा है उसे भी निपटाया जाएगा। किसी दलाल को पैसे देकर खुद को न ठगाएं। उसकी सूचना दें। यदि कोई पार्षद भी पट्टे बनवाने के पैसे मांगे तो मुझे,कासनिया जी को शिकायत करें। मीडिया बंधु को भी बता सकते हैं, मीडिया वाले भी इसी शहर के नागरिक हैं। पिछली बार मेरे हाथ बांध कर काम करवाए जाते रहे लेकिन इस बार ऐसी स्थिति नहीं आएगी। पिछली बार कमियां त्रुटियां रही है वे अब नहीं होंगी।"

💐 ओमप्रकाश कालवा का बहाल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं,पार्षदों,अनेक नागरिकों की ओर से पुष्प भेंट स्वागत हुआ जो करीब डेढ घंटे तक चला।


👍 बड़ों के कब्जे टूटेंगे की घोषणा की शहर में गर्मागर्म चर्चा शुरू है। लोग अपने अपने कयास लगा रहे हैं कि जेसीबी किस ओर कहां चलेगी?घोषणा हुई है तो जेसीबी का चलना तो जरूर होगा।०0०

******






सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

ओम कालवा की वापसी:कासनिया का गेम तो अब शुरू हुआ है.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

कांग्रेस राज में पूर्व विधायक गंगाजल मील से हुई तनातनी के कारण कांग्रेस से भाजपा में घुसे नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को निलंबित कराया गया जिसे भाजपा राज में बहाल कर दिया गया। कांग्रेस राज में निलंबित कराया तो न्यायिक जांच शुरू कराकर उस काल के 5 महीनों में भी पूरी क्यों नहीं कराई गई? परिणाम में कुछ निकलने वाला नहीं था इसलिए निलंबन में लटका कर छोड़ दिया गया था? इसका जवाब कांग्रेस ही दे सकती है लेकिन कांग्रेस की नाव के अपने आपको एकमात्र खेवनहार समझने वाले मील अब कांग्रेस में नहीं हैं तब मील के कांग्रेस से निर्वासन काल में जवाब कौन दे?

* असल में विधानसभा चुनाव 2023 में सूरतगढ़ से हनुमान मील को टिकट नहीं मिलना और कांग्रेस के टिकट पर डूंगरराम गेदर के जीतने से बदलाव हो गया। मील की पहली हार टिकट नहीं मिलना। मील की दूसरी हार भाजपा के कासनिया का समर्थन करना। यह कासनिया के आगे अपनी राजनीति का आत्मसमर्पण करने जैसा रहा। अब मील फिलहाल लुप्त से हो गये हैं और जल्दी से राजनीति में लौटना और कुछ कर पाना मुश्किल है। मील के ग्रुप और सलाहकार भी फिलहाल कुछ कर पाने का छोड़ बोल पाने की हालत में भी नजर नहीं आते।

* कासनिया विधानसभा चुनाव में पराजित हुए लेकिन इसकी गुलगांठ जैसी राजनीति का गेम अब शुरू हुआ है। गुलगांठ खोलने की सूझबूझ हरेक में नहीं होती और कासनिया को समझ पाना ही मुश्किल है। हरेक के पास ऐसी दिल में दाब कर रखने की चतुरता नहीं है। 

* मील पंचायत समिति संभाल पाते हैं या नहीं? अब आगे का गेम वहां ही होगा जहां हजारी मील प्रधान हैं। अभी पंचायत समिति का तो एक कागज ही नहीं खुला है। लोकसभा चुनाव ऐन सिर पर हैं इसलिए यह समय टल जाए लेकिन बहुत समय तक पंचायत समिति को सुरक्षित बस्ते में रख पाना मील के लिए असंभव सा होगा। 

* नगरपालिका और पंचायत समिति भाजपा की थी और भाजपा यहां वापस पूरी ताकत से आने का गेम शुरू कर चुकी है। 

** नगरपालिका में ओमप्रकाश कालवा की यह वापसी साधारण नहीं है। ओमप्रकाश कालवा की नीतियां कार्यशैली बदली हुई सख्त नजर आए तो समझ लेना चाहिए कि गेम शुरू होने का पक्का सबूत है। 

👍 लोग सड़कें खुली अतिक्रमण मुक्त साफ सुथरी ठोकरें मुक्त,नाले नालियां साफ और रात को गलियां रोशनी दार चाहते हैं। * कागज पर समय से काम और कितने दबे हैं वे भी निकलें।

👍 जनता के लिए मिलने का भी समय हो। हर वक्त पार्षद और कोई न कोई मीडिया वाला बैठा हो तो पीड़ित अपनी बात चैयरमैन और ईओ को कैसे बताएगा? ०0०

******




ओमप्रकाश कालवा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बहाल:कासनिया की जीत

 

० करणीदानसिंह राजपूत ०

 सूरतगढ़ 19 फरवरी 2024.

 नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को पुन: बहाल किया गया है।

ओमप्रकाश कालवा को 24 जुलाई 2023 को सीवरेज के एक तकनीकी गलती से हुए भुगतान पर निलंबित किया गया था, न्यायिक जांच करने के लिए सस्पेंड किया गया था।

ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में थे भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद में उनका सस्पेंशन करवाए जाने का कारण मील से नाराजगी होना भी था।

 ओमप्रकाश कालवा ने आरोप भी लगाया था कि मील के कार्य नहीं करने के कारण उनसे रंजिशवश कार्यवाही हुई।

भाजपा के पूर्व विधायक पूर्व राज्य मंत्री राम प्रताप कासनिया लगातार इस प्रयास में थे कि ओमप्रकाश कालवा की बहाली हो। रामप्रताप कासनिया ही ओमप्रकाश कालवा को भारतीय जनता पार्टी के अंदर लाए थे। भाजपा में प्रवेश करने के बाद से गंगाजल मील ग्रुप कालवा के विरुद्ध हुआ था। 



👍 ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्ष पद पर बहाली रामप्रताप कासनिया की बड़ी जीत मानी जा रही है।०0०







सरकारी पाइप लाईन पर अवैध कनेक्शन हटाए जाएंगे:कानूनी कार्यवाही भी होगी

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 18 फ़रवरी 2024.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर के शासन सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में सम्पूर्ण राजस्थान में गांवों शहरों में विभागीय पाइप लाइन राइजिंग मैन एवं जल वितरण पाइप लाइन पर किए गए अवैध जल संबंध को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता श्री मोहन लाल अरोड़ा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के निवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा जल वितरण पाइप लाइन पर अवैध जल संबंध किया हुआ है तो वह 28 फरवरी 2024 तक राज्य आज्ञा 31-03-2017 की धारा 19 के अंतर्गत अवैध जल पर नियमानुसार 1100 रूपये एक मुश्त तथा कम से कम 30 हजार लीटर औसत मासिक उपभोग के आधार पर एक वर्ष के जल उपभोग की पांच गुना राशि जमा कराकर नियमित करवाए। 28 फरवरी से बाद अभियान के दौरान यदि अवैध जल संबंध पाया जाता है तो जल संबंध काटने के साथ साथ उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इसकी समस्त जिम्मेवारी अवैध जल संबंध करने वाले व्यक्ति की रहेगी।०0०

******









यह ब्लॉग खोजें