बुधवार, 24 जुलाई 2024

अग्निशमन की लीडिंग फायरमेन सुप्रभा की ड्युटी और हाजिरी में गड़बड़ी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 जुलाई 2024. नगरपालिका के अग्निशमन कार्यालय में लीडिंग फायरमेन पद पर श्रीमती सुप्रभा है।लेकिन पिछले चार पांच सालों से श्रीमती सुप्रभा अपने मूल पद पर उपस्थित नहीं है तो हाजिरी कैसे कहां लग रही है और वेतन कैसे दिया जा रहा है? नगरपालिका सूरतगढ़ में सरकारी आदेश निर्देश को रद्दी में और सब कुछ अधिशासी अधिकारी की मनमर्ज़ी से होता है। सरकारी नौकरी को मजाक बना रखा है।

* कभी अग्नि की बड़ी घटना हो जाए तब यह प्रशिक्षित लीडिंग फायरमेन सुप्रभा उस कार्य पर नहीं होगी। उस समय के नुकसान का कोई अनुमान लगाएगा।

** सुप्रभा को नगरपालिका कार्यालय में भूमि शाखा में लगाया हुआ है। इस कार्य का कोई प्रशिक्षण नहीं है इसलिए यहां भी जो कर रही है वह गलत सलत हो रहा है। 

*** अधिशासी अधिकारी और लीडिंग फायरमेन से जवाब मांग कर एक्शन लिया जाना चाहिए और विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए। लीडिंग फायरमेन कब से अपने मूल पद पर कार्य नहीं कर रही है? यहां से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए ताकि इस स्थान पर आने वाला अग्नि शमन में कार्य कर सके।०0०  





यह ब्लॉग खोजें