शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

रामप्रताप कासनिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ हैं खासमखास.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 जुलाई 2024.पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया ने राजस्थान भाजपा के नये प्रदेशाध्यक्ष बनाये गए मदन राठौड़ को

बधाई एवं शुभकामनाएं  दी। कासनिया और राठौड़ परिचय में एकदम खास हैं। मदन राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर कासनिया बहुत प्रसन्न हैं कि इससे प्रदेश में भाजपा और अधिक मजबूत होगी। कासनिया ने मदन राठौड़ को भेजे बधाई संदेश में अपनी भावना प्रगट की है कि,आपकी शालीनता,कार्यकुशलता व आपके  संगठन कौशल से राजस्थान में पार्टी ओर अधिक मजबूत बनेगी।

कासनिया ने इस नियुक्ति को खास मानते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रगट किया है।




* कासनिया और मदन राठौड़ आपस में हैं खासमखास। भाजपा कार्यालय जयपुर में पूर्व के एक कार्यक्रम पर आपस में हाथ मिलाते हालचाल पूछते कुछ खास छायाचित्र यहां दे रहे हैं।उक्त अवसर पर प्रधान रही बिरमा नायक और ओमप्रकाश कालवा भी उपस्थित थे।०0०

****






यह ब्लॉग खोजें