सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

ओमप्रकाश कालवा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बहाल:कासनिया की जीत

 

० करणीदानसिंह राजपूत ०

 सूरतगढ़ 19 फरवरी 2024.

 नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को पुन: बहाल किया गया है।

ओमप्रकाश कालवा को 24 जुलाई 2023 को सीवरेज के एक तकनीकी गलती से हुए भुगतान पर निलंबित किया गया था, न्यायिक जांच करने के लिए सस्पेंड किया गया था।

ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में थे भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद में उनका सस्पेंशन करवाए जाने का कारण मील से नाराजगी होना भी था।

 ओमप्रकाश कालवा ने आरोप भी लगाया था कि मील के कार्य नहीं करने के कारण उनसे रंजिशवश कार्यवाही हुई।

भाजपा के पूर्व विधायक पूर्व राज्य मंत्री राम प्रताप कासनिया लगातार इस प्रयास में थे कि ओमप्रकाश कालवा की बहाली हो। रामप्रताप कासनिया ही ओमप्रकाश कालवा को भारतीय जनता पार्टी के अंदर लाए थे। भाजपा में प्रवेश करने के बाद से गंगाजल मील ग्रुप कालवा के विरुद्ध हुआ था। 



👍 ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्ष पद पर बहाली रामप्रताप कासनिया की बड़ी जीत मानी जा रही है।०0०







यह ब्लॉग खोजें