सूरतगढ़ "विजन प्लस "में मोतियाबिंद आप्रेशन कराए. करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़ के ही " विजन प्लस "आंखों के हस्पताल में बाईं आंख के मोतियाबिंद का आपरेशन 25 फरवरी 2024 को कराया। अति आधुनिक बूंद बूंद पद्धति दर्द रहित केवल दो मिनट का समय लगा।
💐 डा.ब्रह्मजोतसिंह ने अति आधुनिक पद्धति से आपरेशन किया। पूर्ण स्वस्थ हूं। आंख की जांच पहले राष्ट्रपति अवार्ड, गोल्ड मेडलिस्ट ओप्टम सर्वेश शर्मा ने करली थी।
👍 इस बार आपरेशन वाली बाईं आंख ढक कर कुछ कार्य घर स्थित कार्यालय से शुरू कर दिये हैं। राजनीतिक सामाजिक लेख टिप्पणी सरकारी समाचार आदि जो जनता में पहुचने ही चाहिए।
👌दाईं आंख का मोतियाबिंद का आपरेशन 24 दिसंबर 2023 को इसी हस्पताल में कराया था। 31 दिसंबर को राजस्थानी के केन्द्रीय साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त मनोज कुमार स्वामी ,केबीके न्यूज चैनल के संचालक के साथ राजस्थानी कार्यक्रम धोरों के गांवों में रिकॉर्ड करने निकल पड़े थे।
👍 चिकित्सक विश्राम की सलाह का पालन और दवाओं का सेवन भी चल रहा है ः
* सूरतगढ़ में विभिन्न नेत्र चिकित्सा सुविधा मिलना सोभाग्य है।
*** मेरे समाचार लेख स्थाई रूप से देश विदेश में हर समय देखे पढे जाते हैं। मेरी वेबसाइट
www.karnipressindia.com है। यहां एक से अधिक समाचार और अन्य सामग्री संपूर्ण देख सकते हैं।
फेसबुक पर
karnidansinghrajput के अकाउंट पर देख सकते हैं।
अनेक ग्रुप्स में भी होते हैं वहां तय एक दो दिन बाद हट जाते हैं। मेरे करणी ग्रुप भी हैं जिनसे हजारोंं पाठक जुड़े हैं।
💐शुभकामनाओं सहित.
* करणीदानसिंह राजपूत,
आयु 79 में.
पत्रकारिता के 60 वर्ष.,( राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ (राजस्थान)
94143 81356
******