सूरतगढ़:गढ के नजदीक मंदिरों से घिरे प्राचीन ढाब"सूरत सागर का जीर्णोद्धार होगा
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 फरवरी 2024.
नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा एक बार फिर से प्रयास में हैं की धार्मिक क्षेत्र गढ के नजदीक प्राचीन ढाब का जीर्णोद्धार किया जाए जो सन् 2022 में प्रयासों के बावजूद नहीं हो सका था।
27 फरवरी 2024 को अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा, रुडको के अधीक्षण अभियंता श्री बैरवा, पालिका के एईएन मेजरसिंह और कनिष्ठ अभियंता दल ने ढाब का निरीक्षण किया। गणेश मंदिर के पास जहां गणगौर मेला लगता है और प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। गणेश चतुर्थी पर पूजन होता है। उसका तखमीना तैयार किया जाने के और निविदाएं आमंत्रित के निर्देश अध्यक्ष ने दिए। अध्यक्ष ने कहा कि पुराने तखमीने में जो कमियां रही वे दूर की जाकर अधिक लागत का तखमीना तैयार किया जा सकता है।०0०