सूरतगढ़:'खबर पोलिटिक्स' वैब चैनल कार्यालय का शुभारंभ 21 जुलाई को.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 20 जुलाई 2024.
खबर पोलिटिक्स वैब चैनल के कार्यालय का शुभारंभ रविवार 21 जुलाई 2024 को राजनैतिक सामाजिक पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच में होगा। इलाके के समाचारों में सूरतगढ़ सिरमौर होगा। खबर पोलिटिक्स समाचारों और टिप्पणियों में खुलकर खेलेगा खुद राजनीति नहीं करेगा लेकिन इससे राजनेताओं और राजनीति की गतिविधियों में निश्चय ही बढोतरी होगी। समाचारों का संपादन और खोज वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जैन(पटावरी)के द्वारा होगा। पिछले कुछ वर्षों से 'खबर पोलिटिक्स' में राजेंद्र जैन ही लेखक और टिप्पणीकार के रूप में हरदिन हलचल मचाते रहे हैं। इस शानदार अवसर पर मेरी शुभकामनाएं.
💐 करणीदानसिंह राजपूत.
पत्रकार,
(राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
******