शनिवार, 20 जुलाई 2024

हरिद्वार से कांवड़ पर गंगाजल लेकर आएंगे ढाबां झल्लार के पड़पाटाधाम.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 20 जुलाई 2024.

ढांबा झल्लार के आस्था भरे  पड़पाटा धाम से तीन जने 19 जुलाई को तीन जने सुरेश जी सुथार  सचिव  पड़पाटा धाम, राधेश्याम जी निरबाण सदस्य, दिनेश जी निरबाण पड़पाटा धाम मंदिर पुजारी हरिद्वार को अध्यक्ष सेवाराम जी के नेतृत्व में रवाना हुए हैं जो कावड़  से गंगाजल लेकर पैदल लौटेंगे। ये श्रावण की अमावस्या तक  गगांजल लेकर आयेगें और अमावस्या को गगांजल से भोलेनाथ का अभिषेक  किया जायेगा।  इनके साथ कुछ अन्य सहायक रूप में भी संग रहेंगे जो साथ में रवाना हुए हैं। ०0०





 

यह ब्लॉग खोजें