सोमवार, 26 जनवरी 2026

सूरतगढ़ में केवल 1 नेता. रामप्रताप कासनिया. चित्र रिपोर्ट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 जनवरी 2026.

महाराणा प्रताप चौक पर पट्टों की मांग को लेकर चल रहा धरणा पूर्वराज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया के जबानी कोशिश करने के आश्वासन पर 25 जनवरी को उठा दिया गया। रामप्रताप कासनिया को लगातार दो दिन आग्रह करके धरणा स्थल पर लाया गया। कासनिया को साफा पहनाकर सम्मान दिया गया। पहले संघर्ष करने वाली समिति के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी व पदाधिकारी ने भाषण दिए। कासनिया ने डीएलबी जयपुर में पट्टों के लिए प्रयास कर दिलाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन पर धरणा उठाया गया। इससे पूर्व कांग्रेस और भाजपा के नेता प्रशासन से पट्टे देने का आग्रह कर चुके थे लेकिन बात सिरे नहीं चढी थी। अब कासनिया के केवल आश्वासन पर ही धरणा उठाने से कासनिया सबसे अधिक पावर वाले अपने आप ही घोषित हो गये। जो नेता इसी धरणा मंच पर कासनिया को कोस रहे थे उनमें से ही कुछ कासनिया को माल्यार्पण कर रहे थे। कांग्रेस और भाजपा नेताओं में रामप्रताप कासनिया सब पर भारी रहे। चित्र देखें माल्यार्पण और मौजूदगी किन किन की रही।


















०0०


यह ब्लॉग खोजें