मंगलवार, 27 जनवरी 2026

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम.


* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 25 जनवरी 2026.

 गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को एसडी बिहाणी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।





इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने कत्थक द्वारा सरस्वती वंदना और सरस्वती आराधना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके, बैसाखी मेला थीम पर नृत्य, हम हैं चेम्पियन, राजस्थानी लोकगीत, हम हैं हिन्दुस्तानी, तराना नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता पर कार्यक्रम, पधारो म्हारे देस और पंजाबी लोक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थितजनों ने तालियां बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, श्रीगंगानगर एसडीएम श्री नयन गौतम, सीडीईओ श्री गिरजेशकान्त शर्मा, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री दीपक कुक्कड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, श्री सुखमन जोहल, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे। मंच संचालन श्री भारत सिडाना, श्री अमृत लाल, श्रीमती मीनाक्षी आहूजा ने किया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।०0०







यह ब्लॉग खोजें